बुधवार, 2 दिसंबर 2020

RAS GK DEC 2

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
1. उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सूर्यधार झील का किया लोकार्पण
2. RBI की डिक्शनरी में दो नए शब्द तकनीकी मंदी और नाउकास्टिंग जोड़े गए
3. एंटी-शिप मोड में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया
4. बेंगलुरु में ARTPARK स्थापित किया गया
5. सरकार ने एशियाई विकास बैंक के साथ 13 करोड़ 28 लाख अमेरिकी डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए
6. महाराष्ट्र सरकार ने कुष्ठ और तपेदिक से पीड़ित रोगियों का पता लगाने के लिए एक नया अभियान शुरू किया
7. यूएस-बेस्ड IEEE ने पुणे के GMRT को माइलस्टोन का दर्जा दिया
8. IAS अधिकारी वर्षा जोशी होंगी NDDB की नई अध्यक्ष
9. 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और 4 राज्यपालों ने रमेशजी के डाक टिकट का लोकार्पण किया
10. ईरान ने परमाणु कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए बिल पारित किया
11. उत्पल कुमार सिंह को नियुक्त किया गया लोकसभा का नया महासचिव
12. पुणे में बच्चों के लिए एक विशेष पुलिस स्‍टेशन की शुरूआत
13. BAFTA ब्रेकथ्रू इंडिया के एंबेसडर बने एआर रहमान
14. पवन ऊर्जा से चलने वाला दुनिया का पहला बड़ा मालवाहक जहाज,7000 कारें ले जाने में सक्षम
15. कांग्रेस नेता और अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर शिवसेना में शामिल
16. श्री अर्जुन मुंडा ने पहले वर्चुअल माध्यम से आयोजित आदि महोत्सव-मध्य प्रदेश का ई-शुभारम्भ किया
17. डाक विभाग ने सबरीमाला 'स्वामी प्रसादम’ को देश भर में भक्तों के घर तक पहुंचाने का निर्णय लिया
18. केंद्र सरकार ने बाजरे का समर्थन मूल्य 2150 रुपए घोषित किए
19. ADB ने जारी की ‘Future Of Regional Cooperation In Asia And The Pacific’ टाइटल नई बुक
20. अप्रैल से सितंबर में 15 फीसदी बढ़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, सिंगापुर 8.3 अरब डॉलर के निवेश के साथ सबसे बड़ा स्रोत
21. श्री धर्मेंद्र प्रधान ने देश में विश्व स्तरीय प्रीमियम ग्रेड पेट्रोल (ऑक्टेन 100) के उपयोग का शुभारंभ किया
22. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयू नदी पर ‘रामायण क्रूज सेवा’ जल्द ही शुरू की जाएगी
23. लुईस हैमिल्टन ने जीता बहरीन ग्रैंड प्रिक्स 2020 खिताब
24. सेनेगल को विश्व कप में जीत दिलाने वाले फुटबॉलर पापा बोउबा डोप का निधन
25. जापान के होन्शु द्वीप में एवियन इन्फ्लुएंजा की दस्तक
26. तेंदुए के बचाव और पुनर्वास के लिए गुजरात की पीपीपी परियोजना
27. असम के सिलचर से ‘पीकॉक सॉफ्ट-शेल्ड कछुआ’ को बचाया गया
28. बंगाल के दक्षिण-पश्चिम खाड़ी में चक्रवाती तूफान ‘बुरेवि’ : तमिलनाडु और केरल के लिए अलर्ट
29. 1 दिसंबर से हॉर्नबिल फेस्टिवल शुरू
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने किस राज्य में  सौंग बांध परियोजना के निर्माण को मंजूरी दी है -
हिमाचल प्रदेश
असम
अरुणाचल प्रदेश
उत्तराखंड
4
केंद्र ने बहुप्रतीक्षित 1,200 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाली सौंग बांध परियोजना को पर्यावरणीय स्वीकृति दे दी है जिसके बनने से देहरादून शहर और उसके उपनगरीय क्षेत्रों की 2050 तक की संभावित आबादी को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो जाएगी। 
भारत में कौन-सी फार्मास्युटिकल कंपनी हर साल रूस के स्पुतनिक V कोविड -19 वैक्सीन की 100 मिलियन से अधिक खुराक का निर्माण करेगी -
जेनटेक 
रनबेक्सी
हेटेरो
सिप्ला 
3
रशियन साव्रिन वेल्‍थ फंड, रसियन डायरेक्‍ट इंवेस्‍टमेंट फंड- आरडीआईएफ और भारतीय औषधि कंपनी हेटेरो ने कोविड-19 से निपटने के लिए भारत में हर साल स्पुतनिक वी वैक्सीन की 10 करोड़ से अधिक खुराक का उत्पादन करने पर सहमति व्यक्त की है। ये दोनों संगठन वैक्सीन का समर्थन और वैश्विक स्तर पर मार्केटिंग कर रहे हैं। इनकी 2021 के आरंभ में भारत में स्पुतनिक वी का उत्पादन शुरू करने की योजना है। इस वैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरणों का परीक्षण भारत में जारी है। औषधि निर्माता डॉक्‍टर रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड का कहना है कि मार्च 2021 के अंत तक परीक्षण सम्पन्न हो जाने की उम्मीद है।
कृषि मंत्रालय ने कितने राज्यों के लिए नाफेड के हनी एफपीओ (FPO) कार्यक्रम का अनावरण किया है -
चार
पांच
सात
दस
2
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 26 नवंबर 2020 को नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (नाफेड) के शहद किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) कार्यक्रम का उद्घाटन किया। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 10 हजार एफपीओ बनाने की केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत 5 राज्यों में मधुमक्खी पालकों/शहद संग्राहकों के 5 एफपीओ का शुभारंभ किया। ये एफपीओ मध्य प्रदेश में मुरैना, पश्चिम बंगाल में सुंदरबन, बिहार में पूर्वी चंपारण, राजस्थान में भरतपुर और उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले में नाफेड के सहयोग से बने हैं। इस अवसर पर श्री तोमर ने कहा कि 10 हजार नए कृषक उत्पादक संगठन बनने पर छोटे-मझौले किसानों के जीवन में बदलाव आएगा और इनकी आय काफी बढ़ेगी, वहीं मीठी क्रांति से दुनिया में भारत का महत्वपूर्ण स्थान बनेगा।
more question :  https://bit.ly/2JtluWD

#Rajasthan #Gk #Quiz
राजस्थान के वन्यजीव अभयारण्यों का दक्षिण से उत्तर की ओर सही क्रम पहचानिए -
जमवा रामगढ़ – सवाई मानसिंह – जवाहर सागर – भैसरोड़गढ़
जमवा रामगढ़ – जवाहर सागर – भैसरोड़गढ़ – सवाई मानसिंह
सवाई मानसिंह – जमवा रामगढ़ – भैसरोड़गढ़ – जवाहर सागर
भैसरोड़गढ़ – जवाहर सागर – सवाई मानसिंह – जमवा रामगढ़
4
राजस्थान में इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना की चरम सिंचाई क्षमता कितनी है -
14.10 लाख हैक्टेयर
15.17 लाख हैक्टेयर
16.10 लाख हैक्टेयर
19.63 लाख हैक्टेयर
4
मेजा बाँध का निर्माण राजस्थान की किस नदी पर किया गया है -
कोठारी
मानसी
खारी
पार्वती
1
वर्ष 2011 के भू-जल सर्वेक्षण के अनुसार राजस्थान में अपने भू-जल का 100 प्रतिशत से अधिक दोहन वाले सुपर क्रिटीकल डार्क जोन की संख्या कितनी है -
115
172
120
95
2
पंकक (स्लरी) राजस्थान के किन जिलों में पारिस्थितिकी तथा भूमि की उर्वरा शक्ति दोनों को अपूरणीय क्षति पहुँचा रही है -
राजसमंद एवं उदयपुर
अजमेर एवं चूरु
जालौर एवं बाड़मेर
नागौर एवं बीकानेर
1
इन्दिरा गाँधी नहर कमाण्ड क्षेत्र में भू-प्रदूषण का मूल कारण क्या है -
मिट्टी की लवणीयता व क्षारीयता
मिट्टी अपरदन
विगठित जलप्रवाह
प्रदूषित भू-जल
1
राजस्थान में कितने मृगवन हैं -
5
3
4
7
4
राजस्थान में महाराजा अग्रसेन सड़क मार्ग भाग है -
एक्सप्रेस वे का
मेगा हाइवे का
नेशनल हाइवे का
सुपर नेशनल हाइवे का
4
राजस्थान से गुजरने वाले निम्नलिखित राजमार्गों में से राज्य सीमा में सबसे कम लम्बाई वाला मार्ग कौन-सा है -
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 76
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 65
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11
3
राजस्थान में लिग्नाइट कोयला के प्रमुख जमाव कहाँ स्थित है -
पलाना, कपूरड़ी, सोनू
पलाना, आगूचा, मेड़ता
कपूरड़ी, मेड़ता, सोनू
कपूरड़ी, मेड़ता, पलाना
4
https://www.rajasthangyan.com

November 2020 Current Affairs
https://www.rajasthangyan.com/download

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

RAJ GK MAY 28

           राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान 1. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?   (A) राजपूताना (B) संयुक्त प्रान्त (C) मध्य ...