बुधवार, 2 दिसंबर 2020

RAS GK DEC 1

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
1. असम में ओरूणोदोई योजना 1 दिसंबर से शुरू होगी
2. कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बी एस येडियुरप्पा ने सरकारी कॉलेजों के लिए डिजिटल तकनीक पर आधारित शिक्षा प्रबन्‍धन व्‍यवस्‍था शुरू की
3. जो बाईडेन ने व्हाइट हाउस की प्रेस टीम में सभी महिलाओं को नियुक्त किया
4. विदेशमंत्री एस जयशंकर की संयुक्त अरब अमारात के प्रधानमंत्री अल मख्तूम से मुलाकात
5. आवासन और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरूपरब के अवसर पर प्रधानमंत्री और सिखों के साथ सरकार के विशेष संबंध नामक एक पुस्तक का विमोचन किया
6. प्रधानमंत्री ने कहा; प्रयागराज और वाराणसी के बीच उन्नत राजमार्ग से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुविधा मिलेगी, विकास को और बढ़ावा मिलेगा
7. केंद्र सरकार द्वारा कृषि सुधारों के लिए एक लाख करोड़ रुपये के कृषि अवसंरचना कोष की शुरूआत
8. इथियोपिया के अमेदेवर्क वेलेलेगन और यालेमजर्फ येहुआलॉ ने दिल्ली हाफ मैराथन में पुरूष और महिला खिताब अपने-अपने नाम किये
9. भारत-जापान साझेदारियों को मिला 2019 का ओईसीडी म्युचूअल एग्रीमेंट प्रक्रिया पुरस्कार
10. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी ने शुरू की ब्याज मुक्त ऋण योजना जगन्नाथ थोडु
11. साझी बौद्ध विरासत पर पहली एससीओ ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी शुरू हुई
12. यस बैंक ने POS टर्मिनलों के लिए लॉन्च किया ‘SMS Pay’ फीचर
13. UBS ने वित्त वर्ष-21 में भारत की जीडीपी -10.5% रहने का जताया अनुमान
14. IRDAI ने भारती एक्सा और ICICI लोम्बार्ड के विलय को दी मंजूरी
15. बांग्लादेश सरकार COVID 19 वैक्सीन की 30 मिलियन खुराक मुफ्त प्रदान करेगी
16. वन नेशन वन राशन कार्ड योजना अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में शुरू, 28 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश जुड़े
17. MeitY और IBM, AI & क्लाउड में CSC इकोसिस्टम के सदस्यों को अपस्किल करने में सहयोग करेंगे
18. विराट कोहली बने सबसे तेज 22,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी
19. ब्रिटिश अभिनेता डेविड प्रोव्स का निधन
20. राजस्थान भाजपा की विधायक किरण माहेश्वरी का निधन
21. दो आईटईीज आईआईटी गुवाहटी और आईआईटी बीएचयू ने पहली बार शुरू किया ज्वाइंट प्रोग्राम
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
सुमेलित किजिए
कंपनी शहर 
A. जायडस बायोटेक 1. हैदराबाद
B. सीरम इस्टीटयॅअ 2. अहमदाबाद
C. भारत बायोटेक 3. पूणे
A B C
2 3 1
1 2 3
3 1 2
इनमें से कोई नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस वैक्‍सीन के विकास और विनिर्माण में शामिल केंद्रों का दौरा करने के लिए तीन शहरों की यात्रा की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ज़ाइडस कैडिला द्वारा विकसित की जा रही स्वदेशी डीएनए आधारित वैक्सीन के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए अहमदाबाद का दौरा किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड के लिए वैक्सीन विकास और विनिर्माण प्रक्रिया की व्यक्तिगत समीक्षा करने के लिए अपनी तीन नगरों की यात्रा के तहत हैदराबाद में भारत बायोटेक सुविधा का दौरा किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने पुणे स्थित सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का दौरा किया और संस्थान के दल से बातचीत की। संस्थान ने प्रधानमंत्री को कोविड-19 के टीके के उत्पादन से संबंधित अपनी तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
फ़कीर चंद कोहली का 26 नवंबर, 2020 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, उन्होंने किस वैश्विक IT कंपनी की स्थापना का नेतृत्व किया था -
Infosys
Wipro
HCL
TCS
4
भारतीय सॉफ्टवेयर उद्योग के पितामह और टाटा कंसल्टेंसी सíवसेज के पहले सीईओ फकीर चंद कोहली का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 96 साल के थे। 2002 में उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था। यह पुरस्कार भारतीय सॉफ्टवेयर उद्योग में उनके योगदान के लिए दिया गया था। उनका जन्म पेशावर में 19 मार्च, 1924 को हुआ था। उन्होंने लाहौर के गवर्नमेंट कॉलेज फॉर मेन से बीए और बीएससी किया। आगे की पढ़ाई के लिए वह कनाडा के क्वीन यूनिवर्सटिी गए। वहां से उन्होंने 1948 में इलेक्टिकल इंजीनियरिंग में बीएससी (ऑनर्स) किया। पढ़ाई पूरी कर वह 1951 में भारत लौटे और टाटा इलेक्टिक कंपनियों के लिए काम करना शुरू कर दिया।
इनमें से कौन-सा देश वर्ष, 2020 के लिए फीफा की फाइनल रैंकिंग लिस्ट में सबसे ऊपर है -
इंग्लैंड
फ्रांस
ब्राजील
बेल्जियम
4
इन्डियन नेशनल टीम, FIFA की नवीनतम रैंकिंग में 104 वें स्थान पर पहुंच गई है। अक्टूबर 2020 की रैंकिंग में भारतीय टीम 108 वें स्थान पर थी। दो महीनों में, भारत सितंबर में 109 वें स्थान पर होने के बाद 5 स्थान आगे आ गया है। इस बीच, वैश्विक परिदृश्य पर, पहली छह टीम अपने स्थान पर बनी रहीं, यानी बेल्जियम के बाद फ्रांस, ब्राजील, इंग्लैंड, पुर्तगाल और स्पेन की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं है। अर्जेंटीना सातवें स्थान पर है, और उरुग्वे, आठवें स्थान पर है। इसके बाद मेक्सिको और इटली टॉप 10 में हैं।
more question : https://bit.ly/2JtluWD

#Rajasthan #GK
“राव जैतसी रो छन्द” के रचयिता है -
बीढू सूजा
कन्हैयालाल सेठिया
प्रताप सिंह
दुर्गादास
1
“ब्राह्मणी माता का मंदिर” स्थित है -
धौलपुर
उदयपुर
कोटा
बाराँ
4
प्रताप सिंह बारहठ को किस षड्यंत्र केस के तहत जेल भेजा गया -
बनारस षड्यंत्र
लाहौर षड्यंत्र
अलीपुर षड्यंत्र
मेरठ षड्यंत्र
1
मारवाड़ हितकारिणी सभा का गठन किसने किया -
जयनारायण व्यास
भूप सिंह
माणिक्य लाल वर्मा
सूरजमल
1
“परोपकारिणी सभा” की स्थापना हुई -
1893 ई.
1883 ई.
1895 ई.
1885 ई.
2
बृहत राजस्थान का महाराज प्रमुख किसे बनाया गया -
जसवन्त सिंह
उदयभान सिंह
भूपाल सिंह
भीम सिंह
3
उदयपुर में ‘हिन्दी विद्यापीठ’ की स्थापना किसने की -
जनार्दन राय नागर
घनश्याम दास
विजय सिंह
कृपाल सिंह
1
“जसमा ओडण”का सम्बंध किस नाट्य विद्या से है -
भवाई
गवरी
रम्मत
रासधारी
1
बीकानेर राज्य की ओर से मार्च 1818 में अंग्रेजों के साथ सहायक संधि पर हस्ताक्षर किसने किए -
दीनदयाल शर्मा
काशीनाथ ओझा
बद्रीप्रसाद शर्मा
तेजपाल माथुर
2
“जैन्टलमेन एग्रीमेन्ट” का सम्बन्ध रहा है -
जयपुर रियासत से
जोधपुर रियासत से
मेवाड़ रियासत से
झालवाड रियासत से
1
https://www.rajasthangyan.com

#Rajasthan #Gk
राजस्थान की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से जुड़े जिले हैं -
बाड़मेर – जैसलमेर – चूरु – हनुमानगढ़
गंगानगर – बीकानेर – जैसलमेर – बाड़मेर
बाड़मेर – जैसलमेर – जोधपुर – बीकानेर
बाड़मेर – जालौर – बीकानेर – गंगानगर
2
राजस्थान भू-क्षेत्र अरावली पर्वतमाला की लम्बाई लगभग कितनी है -
692 किलोमीटर
710 किलोमीटर
652 किलोमीटर
550 किलोमीटर
4
ऊपरमाल राजस्थान के किस भौतिक प्रदेश का हिस्सा है -
दक्षिणी पर्वतीय
दक्षिण-पूर्वी पठार
करौली पठार
नागौर पठार
2
राजस्थान में झीलों का पश्चिम से पूर्व की ओर सही क्रम पहचानिए -
पचपदरा – कायलाना – बालसमंद – राजसमंद
कायलाना – बालसमंद – राजसमंद – पचपदरा
राजसमंद – बालसमंद – कायलाना – पचपदरा
कायलाना – बालसमंद – पचपदरा – राजसमंद
1
राजस्थान भू-क्षेत्र में पूर्ण रूपेण बहने वाली सबसे लम्बी नदी कौन-सी है -
माही
बनास
चम्बल
लूनी
2
राजस्थान में औसत वार्षिक वर्षा की सर्वाधिक परिवर्तनशीलता आलेखित करने वाले जिले हैं -
अलवर, भरतपुर
अजमेर, टोंक
जैसलमेर, बाड़मेर
बाँसवाड़ा, डूँगरपुर
3
मिट्टी की लवणता एवं क्षारीयता का ठोस उपचार क्या है -
रॉक फॉस्फेट शोधन
यूरिया शोधन
जिप्सम शोधन
बेन्टोनाइट शोधन
3
राजस्थान के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भू-भाग पर वनों का विस्तार है (मार्च, 2011) -
9.49
9.55
10.21
7.68
2
राजस्थान का मुख्य सोयाबीन उत्पादक कृषि – जलवायु खण्ड है -
आर्द्र दक्षिणी मैदान
बाढ़ सम्भाव्य पूर्वी मैदान
आर्द्र दक्षिण – पूर्वी मैदान
अर्द्ध – शुष्क पूर्वी मैदान
3
राजस्थान में भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् द्वारा केन्द्रीय ऊँट अनुसन्धान संस्थान कहाँ स्थापित किया गया है -
कोलायत
जोड़-बीड़
सूरतगढ़
रामगढ़
2
https://www.rajasthangyan.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

RAJ GK MAY 28

           राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान 1. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?   (A) राजपूताना (B) संयुक्त प्रान्त (C) मध्य ...