Today's Current Affairs Added
1. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लखनऊ महानगर पालिका बॉण्ड को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया शुरू
2. देहरादून में उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए फाइव स्टार ग्रामीण डाक योजना शुरू
3. पेरिस समझौते के कार्यान्वयन के लिए एक उच्च-स्तरीय अंतर मंत्रालयीय समिति का गठन
4. केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने देश में विकसित पहले 100 ओकटेन प्रीमियम पेट्रोल का उद्घाटन किया
5. इंग्लैंड कोरोना टीके को इस्तेमाल की मंजूरी देने वाला पहला देश
6. मलेरिया को नियंत्रित करने में भारत ने उल्लेखनीय कार्य किया- विश्व स्वास्थ्य संगठन
7. कर्नाटक में नाबार्ड के लाभार्थियों को रियायती दरों पर वित्तीय सुविधा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
8. कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कचरे से चलने वाले 11 दशमलव पांच मेगावाट की क्षमता के बिजली संयंत्र की आधारशिला रखी
9. कोविड 19 के टीके-कोवैक्सीन के चिकित्सीय परीक्षण का तीसरा चरण बेंगलूरू में शुरू
10. आईएफएससीए को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ इंश्योरेंस सुपरवाइजर्स (आईएआईएस) की सदस्यता मिली
11. एडीबी और भारत ने पश्चिम बंगाल में सार्वजनिक वित्त सुधारों के सन्दर्भ में डिजिटल प्लेटफार्मों को बढ़ावा देने के लिए 50 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए
12. भारत में घूसखोरी की 39 फीसदी दर, एशियाई देशों में सबसे ज्यादा: सर्वे
13. QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021: शीर्ष 50 में 3 IIT; नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर अव्वल रहा
14. एचएएल ने इसरो को अब तक के सबसे बड़े क्रायोजेनिक प्रणोदक टैंक की आपूर्ति की
15. पश्चिम बंगाल ने बड़े पैमाने पर शुरू किया आपके ‘द्वारे सरकार’ अभियान
16. ले. जनरल राजीव चौधरी बने बीआरओ के महानिदेशक
17. संदीप कटारिया होंगे बाटा के नए वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी
18. हेक्सजेन, एएफसी इंडिया ने हाथ मिलाया, 1000 कृषि प्रौद्योगिकी स्टार्टअप को देंगे बढ़ावा
19. ऑस्ट्रेलियाः रेगिस्तान में नया टेलीस्कोप लगाकर 30 लाख गैलेक्सी की मैपिंग की
20. OECD ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की जीडीपी -9.9% रहने का जताया अनुमान
21. US एयर क्वालिटी इंडेक्स: लाहौर बना दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर
22. मेन्स चैम्पियंस लीग में पहली महिला रेफरी फ्रांस की स्टेफनी फ्रेपार्ट
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan
Today's Current Affairs Question Added
किस राज्य को लगातार छठे वर्ष देश में अंग दान में सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित किया गया है -
केरल
तमिलनाडु
आंध्र प्रदेश
कर्नाटक
2
तमिलनाडु को लगातार छठे वर्ष देश में अंग दान में सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया है। 27 नवम्बर को 11वां भारतीय अंग दान दिवस मनाया गया और नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आभासी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भाग लिया।तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर ने पुदुकोट्टै से इस कार्यक्रम में भाग लिया और स्वास्थ्य सचिव जे. राधाकृष्णन ने चेन्नई में चिकित्सा सेवा निदेशालय से भाग लिया।
किस राज्य ने एकमुश्त में बिजली बिल निपटान योजना 2020 शुरू की है -
गोवा
उत्तर प्रदेश
महाराष्ट्र
मध्य प्रदेश
1
गोवा के मुख्यमंत्री, प्रमोद सावंत ने 30 नवंबर, 2020 को अपने राज्य के सभी बिजली उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त निपटान योजना शुरू की है जिसके तहत कुल 18.3 करोड़ रुपये की छूट दी जायेगी। उन्होंने कहा कि बिजली के बिलों के भुगतान के लिए राज्य ने बिजली उपभोक्ताओं को छूट प्रदान करने का फैसला किया है क्योंकि लोगों को एक ऐसी योजना का पालन करने में आसानी होती है जो उन्हें किश्तों में अपने बिलों का भुगतान करने में सक्षम बनाती है। उन्होंने आगे यह कहा कि इस वर्ष अप्रैल और मई के महीने में कम बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं के बिल का 50 फीसदी शुल्क माफ़ कर दिया गया था। गोवा में पिछले दो महीने से बिजली विभाग के पास बढ़े हुए बिजली बिलों के संबंध में शिकायतें आ रही थीं जिससे विपक्षी दल वहां प्रदर्शन कर रहे थे।
अप्रैल-सितंबर 2020-21 में भारत के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) का सबसे बड़ा स्रोत देश कौन सा रहा -
ब्रिटेन
सिंगापुर
नीदरलैंड
मॉरीशस
2
भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान 15 फीसदी बढ़कर 30 अरब डॉलर हो गया। आधिकारिक आंकड़ों में यह पता चला। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-सितंबर 2019-20 के दौरान एफडीआई 26 अरब डॉलर रहा था। इस साल जुलाई में देश में 17.5 अरब डॉलर का एफडीआई आया था। इस दौरान सिंगापुर 8.3 अरब डॉलर के निवेश के साथ भारत में एफडीआई का सबसे बड़ा स्रोत बनकर उभरा। इसके बाद अमेरिका (7.12 अरब डॉलर), केमैन आइलैंड्स (2.1 अरब डॉलर), मॉरीशस (दो अरब डॉलर), नीदरलैंड (1.5 अरब डॉलर), ब्रिटेन (1.35 अरब डॉलर), फ्रांस (1.13 अरब डॉलर) और जापान (65.3 करोड़ डॉलर) का स्थान रहा। डीपीआईआईटी ने कहा कि विदेशी कंपनियों की आय के पुनर्निवेश को जोड़कर कुल एफडीआई करीब 40 अरब डॉलर रहा।
more question : https://bit.ly/2JtluWD
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें