रविवार, 6 दिसंबर 2020

RAS GK DEC 6

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
1. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आगरा मेट्रो रेल निर्माण कार्य का वर्चुअल माध्‍यम से 7 दिसंबर को उद्घाटन करेंगे
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 दिसंबर को नई दिल्ली में प्रस्तावित नए संसद भवन की आधारशिला रखेंगे
3. महाराष्‍ट्र वन्‍य जीव बोर्ड द्वारा राज्य के 10 क्षेत्रों को संरक्षित घोषित करने और चन्‍द्रपुर के कहलगांव को अभ्यारण्य की तरह विकसित करने का सुझाव स्वीकृत
4. अहमदाबाद की दवा निर्माता कंपनी जाइडस कैडिला को कोविड की दवा के तीसरे चरण के परीक्षण की मंजूरी मिली
5. ममता बनर्जी ने नेताजी की 125 वीं जयंती के उपलक्ष्य में "माजेरहाट ब्रिज" का नाम बदलकर किया "जय हिंद"
6. ओमान-भारत मैत्री संघ की औपचारिक शुरुआत
7. भाँग: मादक पदार्थों की सूची से बाहर
8. राजस्थान सरकार के वन विभाग ने अवैध शिकार से जुड़े मामले सामने आने के बाद रेड अलर्ट जारी किया
9. विश्व स्वास्थ्य संगठन को उम्मीद; 2021 की पहली तिमाही तक में विश्‍वभर में कोविड टीकों की पचास करोड़ खुराक उपलब्ध हो जायेगी
10. पूर्वी हिंद महासागर क्षेत्र में रूसी फेडरेशन नेवी और भारतीय नौसेना के बीच पैसेज अभ्यास (पासेक्स) का आयोजन किया गया
11. केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारणन ने डीआरआई की 63वीं वर्षगांठ समारोह का शुभारंभ किया
12. एक्सिस बैंक ने MSMEs के लिए लॉन्च किया 'एक्सिस बैंक रुपी बिजनेस क्रेडिट कार्ड'
13. जीएसटी कार्यान्वयन की कमी को पूरा करने के लिए सभी राज्यों ने चुना विकल्प-1
14. 2050 तक भारत में मलय विशालकाय गिलहरियों की संख्या में 90% तक की कमी हो सकती है
15. सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि प्रत्येक पुलिस स्टेशन में CCTV कैमरे लगाए जाएँ
16. डॉ. हर्ष वर्धन ने दूसरे कैंसर जिनोम एटलस (टीसीजीए) 2020 सम्मेलन का वर्चुअली उद्घाटन किया
17. अमेरिका ने चीन की सबसे बड़ी चिप निर्माता कंपनी को काली सूची में डाला
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Live test Result Out!
if you have any objection in Question and any suggestion regarding live test please WhatsApp @ 7014539391
https://www.rajasthangyan.com/live-test-result.jsp
you can practice 200+ other test here : https://www.rajasthangyan.com/exam
tomorrow This Test will available for practice. next patwar live test on next sunday.
thanks for participation ❤️

Today's Current Affairs Question Added
किस राज्य ने रामनगर जिले के बिदादी में 11.5 मेगावॉट के अपशिष्ट-से-ऊर्जा’ संयंत्र की नींव रखी है -
आंध्र प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ओडिशा
कर्नाटक
4
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कचरे से चलने वाले 11 दशमलव पांच मेगावाट की क्षमता के बिजली संयंत्र की आधारशिला रखी। राज्य में यह पहला बिजली संयंत्र होगा जो नगरपालिका के छह सौ टन कचरे को 11 दशमलव पांच मेगावाट ऊर्जा में परिवर्तित करने में सक्षम होगा। यह बिजली संयंत्र मौजूदा पावर ग्रिड में आठ करोड छह लाख यूनिट बिजली का उत्‍पादन करेगा। बेंगलुरु में प्रतिदिन पांच हजार टन कचरा निकलता है। यह बिजली संयंत्र 2022 तक बन कर तैयार हो जाएगा। इससे बेंगलूरू नगर निगम को 14 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष की बचत होगी।
महाराष्ट्र का पहला चाइल्ड फ्रेंडली (बालस्नेही) पुलिस स्टेशन का उद्घाटन किस शहर में किया गया -
मुंबई
पुणे
ठाणे
नासिक
2
राष्‍ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग के निर्देशों के अनुरूप पुणे में बच्चों के लिए एक विशेष पुलिस स्‍टेशन की शुरूआत की गई। यह पुलिस थाना बच्‍चों में चरित्र निर्माण का काम करेगा। बच्चों में भय को दूर करने के उद्देश्य से शुरू किया गया, बाल-सुलभ पुलिस स्टेशन उच्च मनोबल बढ़ाने की दिशा में काम करेगा। एक संदेश कि 'पुलिस लोगों के दुश्मन नहीं हैं, बल्कि दोस्त है' को इस अनोखे पुलिस स्टेशन के माध्यम से भी फैलाया जाएगा जो पुणे के लश्कर पुलिस स्टेशन के परिसर में शुरू किया गया है। बाल मित्र पुलिस स्टेशन किताबों और खिलौनों को रखता है और बच्चों के बीच चरित्र निर्माण की दिशा में भी काम करेगा।
किस देश ने ‘दास श्रम’ का हवाला देते हुए चीन से कपास के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है -
संयुक्त राज्य अमेरिका
यूनाइटेड किंगडम
ऑस्ट्रेलिया
रूस
1
अमेरिका ने चीन के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक शिनजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स (एक्सपीसीसी) से कपास और कपास उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है। अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा एजेंसी ने शिनजियांग क्षेत्र पर आर्थिक दबाव बढ़ाने के लिए “Withhold Release Order” जारी किया है। अमेरिका ने प्रतिबंध का कारण चीन द्वारा हिरासत में लिए गए उइगुर मुसलमानों से लिया जाने वाला ‘दास श्रम’ बताया है।
more question : https://bit.ly/2JtluWD

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

RAJ GK MAY 28

           राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान 1. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?   (A) राजपूताना (B) संयुक्त प्रान्त (C) मध्य ...