Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
1. रिजर्व बैंक ने रेपो दर चार प्रतिशत पर बरकरार रखी
2. उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु ने पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल की जयंती पर डाक टिकट जारी किया
3. अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ओबामा प्रशासन के दो वरिष्ठ अधिकारियों को कोरोना महामारी से निपटने में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी
4. चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों को अमरीका यात्रा के लिए 10 साल की बजाय केवल एक महीने के वीजा जारी किये जाएंगे
5. रोशनी नाडर ने कोटक की सबसे अमीर महिलाओं की रैंकिंग 2020 में किया टॉप
6. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 500 भारतीय कंपनियों की फॉर्च्यून रैंकिंग 2020 में किया टॉप
7. रंजीत सिंह दिसाले को लंदन की वर्के फाउंडेशन और यूनेस्को ने ग्लोबल शिक्षक पुरस्कार 2020 का विजेता घोषित किया
8. कोलोराडो की गीतांजलि राव को टाइम्स किड ऑफ द इयर चुना गया
9. बृहत बेंगलुरू महानगर पालिका ने कोविड-19 के बारे में ज़रूरी जानकारी देने के लिए अभियान शुरू किया
10. महाराष्ट्र कैबिनेट ने जाति-आधारित नामों वाली सभी आवासीय कॉलोनियों के नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी
11. अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्ट फेस्टिवल और कोणार्क महोत्सव 2020 का हुआ शुभारंभ
12. उच्चतम न्यायालय ने मास्क नहीं लगाने वालों से कोविड केंद्रों पर सामुदायिक सेवा कराने के आदेश पर रोक लगा दी
13. बेंगलुरू के भारतीय विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिकों के दल ने एक ऐसा उपकरण विकसित किया है जो कुछ मिनट में ही वाष्पीकरण की दर माप सकता है
14. करीब 80 देशों के राजदूतों और उच्चायुक्तों का एक दल इस महीने की नौ तारीख को हैदराबाद का दौरा करेगा
15. CSE द्वारा की गई जाँच से शहद में चीनी के सिरप की मिलावट के बारे में पता चला
16. कुलदीप हांडू को बनाया गया "फिट इंडिया" मूवमेंट का एम्बेसडर
17. इंग्लैंड के डेविड मलान ने T20 में हासिल की सबसे ज्यादा रेटिंग
18. लक्षद्वीप के प्रशासक दिनेश्वर शर्मा का निधन
19. एथलीट से अभिनेता बने रेफर जॉनसन का निधन
20. फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति वालेरी गिसकॉर्ड का निधन
21. पाकिस्तान के पूर्व पीएम जफरुल्लाह जमाली का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan
Today's Current Affairs Question Added
किस राज्य की कैबिनेट ने जाति-आधारित नामों वाली सभी आवासीय कॉलोनियों का नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है -
कर्नाटक
उत्तर प्रदेश
महाराष्ट्र
बिहार
3
महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के एक प्राथमिक स्कूल शिक्षक ने बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिये वर्ष 2020 का वैश्विक शिक्षक पुरस्कार जीता है। इसके लिए उन्हें दस लाख डॉलर मिलेंगे। पारीतेवाडी गांव के रणजीत सिंह डिसाले को यह पुरस्कार बालिका शिक्षा को बढावा देने और भारत में पाठ्य-पुस्तक में Q R कोड का इस्तेमाल शुरू करने के अनूठे प्रयासों के लिये दिया गया है। 32 वर्षीय शिक्षक को यह पुरस्कार विश्वभर से चुने गये दस प्रतिभागियों के बीच हुई प्रतियोगिता के बाद मिला है। वारकेय फाउंडेशन द्वारा शुरू किया गया यह पुरस्कार यूनेस्को के सहयोग से दिया जाता है। महाराष्ट्र में शोलापुर के शिक्षक रंजीत सिंह दिसाले ने कोरोना महामारी से बहुत पहले अपने छात्रों के लिए क्यूआर कोड डिजाइन बनाने शुरू कर दिए थे। रंजीत सिंह दिसाले को लंदन की वर्के फाउंडेशन और यूनेस्को ने ग्लोबल शिक्षक पुरस्कार 2020 का विजेता घोषित किया। शोलापुर जि़ले के पारितेवाडी के जि़ला परिषद स्कूल के शिक्षक 32 वर्षीय रंजीत सिंह दिसाले ने पुरस्कार राशि दस लाख डॉलर का आधा हिस्सा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले अन्य नौ शिक्षकों को देने की घोषणा की है जिससे वे अपने बेहतर काम को जारी रख सकें।
किस राज्य ने सरकारी योजनाओं के वितरण के लिए ‘द्वारे सरकार’ कार्यक्रम शुरू किया है -
असम
पश्चिम बंगाल
बिहार
झारखंड
2
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 11 राज्य-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने और इसका लाभ उठाने में मदद करने के लिए ‘द्वारे सरकार’ (दरवाजे पर सरकार) नामक एक बड़े अभियान का शुभारंभ किया है। अप्रैल-मई में होने वाले 2021 राज्य विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए दो महीने लंबे आउटरीच कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। यह अभियान 1 दिसंबर, 2020 से 30 जनवरी, 2020 तक चार चरणों में चलाया जाएगा, जिसमें नारा ‘jar jekhane darkar, asche apnar duare sarkar’ यानि जब आप चाहे तब सरकार आपके दरवाजे पर होगी। 11 योजनाओं के लाभार्थियों को इस उद्देश्य के लिए लगाए गए शिविरों में रखा जाएगा।
किस मंत्रालय ने ‘प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार के सिखों से खास रिश्ते’ शीर्षक से एक पुस्तिका जारी की है -
गृह मंत्रालय
शिक्षा मंत्रालय
सूचना और प्रसारण मंत्रालय
संसदीय कार्य मंत्रालय
3
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन और आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी के साथ एक पुस्तिका ‘पीएम मोदी और सिखों के साथ उनकी सरकार के विशेष संबंध’ का विमोचन किया। इस पुस्तक को तीन भाषाओं हिंदी, पंजाबी और अंग्रेजी में जारी किया गया।
more question : https://bit.ly/2JtluWD
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें