रविवार, 6 दिसंबर 2020

RAS GK DEC 4

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
1. मणिपुर के थोउबल जिले में नोंगपोक सेकमाई पुलिस थाने को वर्ष 2020 के लिए देश का सर्वश्रेष्ठ थाना चुना गया
2. न्यूजीलैंड ने की जलवायु आपातकाल की घोषणा
3. सिंगापुर ने ‘लैब निर्मित मांस’ की बिक्री को मंजूरी दी
4. ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स 2020: भारत रहा आतंकवाद से सबसे अधिक प्रभावित 8वां देश
5. ब्रिटिश पीएम जॉनसन हो सकते हैं गणतंत्र दिवस समारोह 2021 में मुख्य अतिथि
6. ओडिशा में मुसीबत में फंसे लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर 112 को मंजूरी
7. प्रकाश सिंह बादल ने किसान आंदोलन के समर्थन में अपना पद्म विभूषण पुरस्कार वापस किया
8. बांग्‍लादेश सरकार ने कॉक्‍स बाजार शरणार्थी शिविर से बड़ी संख्‍या में रोहिंग्‍याओं को भसान चार द्वीप में बनाये गये नये आश्रय स्‍थल पर भेजने का काम शुरू कर दिया
9. मातृभाषा में तकनीकी शिक्षा प्रदान करने हेतु रोडमैप तैयार करने के लिये एक कार्य दल का गठन
10. अरुणाचल प्रदेश के कीवी को जैविक प्रमाण पत्र
11. 40-Years with Abdul Kalam- Untold Stories नामक पुस्‍तक का विमोचन, ब्रह्मोस एयरोस्पेस के पूर्व प्रमुख डॉ. सिवाथानु पिल्लई ने यह पुस्‍तक लिखी है
12. MDH के मालिक 'महाशय' धर्मपाल गुलाटी का निधन
13. वर्चुअल नहीं सामान्य ही होगा ऑस्कर समारोह
14. टीआरए की ब्रांड्स ट्रस्ट रिपोर्ट : डेल दूसरे साल भी अव्वल
15. भोपाल गैस त्रासदी दुर्घटना में मारे गये लोगों की याद में भोपाल में एक स्‍मारक बनाया जायेगा
16. मेघालय के मुख्यमंत्री ने राज्य विकलांगता लोगो का अनावरण किया, मेघालय साइन बैंक ऐप लॉन्च किया
17. भारत और अमरीका ने बौद्धिक संपदा अधिकार के क्षेत्र में परस्‍पर सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए
18. संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा का दो दिन का विशेष अधिवेशन शुरू
19. महाराष्‍ट्र के कृषि मंत्री ने कहा-किसानों को मिट्टी की उर्वरता की जानकारी देने के लिए राज्‍य की प्रत्‍येक ग्राम पंचायत में उर्वरता सूचकांक बोर्ड गठित किया जाना चाहिए
20. कर्नाटक ने देश के सभी राज्यों में सबसे अधिक विदेशी निवेश हासिल किया
21. इंडो-यूएस काउंटर नारकोटिक्स वर्किंग ग्रुप (CNWG)
22. चीन ने तीन दशक बाद भारत से चावल का आयात शुरू किया
23. अमेरिका ने चीन से कपास आयात पर रोक लगाई
24. झारखंड के अलावा सभी राज्‍यों ने जीएसटी क्रियान्‍वयन में आ रही कमी को दूर करने के लिए विकल्‍प-1 को चुना
25. विराट कोहली बने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 12000 रन बनाने वाले खिलाड़ी
26. भारतवंशी माजू वर्गीज प्रेसिडेंशियल इनॉगरल कमेटी के लिए नामित
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
असम की ‘ओरुनोडोई’ (Orunodoi) योजना के तहत, लाभार्थियों को उनके बैंक खातों में प्रति माह कितनी राशि मिलेगी -
1500 रु
1150 रु
830 रु
700 रु
3
असम सरकार ओरूणोदोई योजना शुरू करेगी। इसके तहत राज्‍य के 18 लाख से अधिक परिवारों में से प्रत्‍येक के खाते में हर महीने कम से कम आठ सौ 30 रूपए जमा किए जाएंगे। राज्‍य के वित्‍तमंत्री हिमंता बिस्‍व सरमा ने बताया कि असम में लागू की जाने वाली इस प्रकार की यह अब तक की सबसे बड़ी योजना है। उन्‍होंने बताया कि इससे महिलाओं की स्थिति मजबूत होगी, क्‍योंकि यह राशि परिवार की महिला सदस्‍य के खाते में जमा की जाएगी। श्री सरमा ने बताया कि महीने के अंतिम सप्‍ताह में लाभार्थियों के खाते में यह धनराशि जमा की जाएगी।
सूर्यधार झील का हाल ही में किस राज्य में उद्घाटन किया गया -
हिमाचल प्रदेश
उत्तराखंड
असम
त्रिपुरा
2
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून के डोईवाला में सूर्यधार झील का लोकार्पण किया है। सूर्यधार झील 550 मीटर लंबी, 28 मीटर चौड़ी और 10 मीटर गहरी है और जिसकी क्षमता 77,000 क्यूबिक मीटर है। यह झील राज्य के 18-20 गांवों की पीने के पानी और सिंचाई की जरूरतों को पूरा करने के अलावा, इस क्षेत्र में जल संसाधनों को दुरुस्त करेगी और एक स्वस्थ इको-सिस्टम बनाने में मदद करेगी जो प्रवासी पक्षियों को आकर्षित करेगा। इसके अलावा राज्य सरकार ने अगले साल मकर संक्रांति या बसंत पंचमी के दिन झील में एक वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन करने की योजना भी तैयार की है।
हाल ही मे किस ऑयल कंपनी ने लग्जरी कार और बाइक के लिए एक्सपी 100 ऑक्टेन पेट्रोल लॉन्च किया है -
भारतीय पेट्रोलियम
हिंदुस्तान पेट्रोलियम
इंडियन ऑयल
रिलायंस
3
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 1 दिसंबर, 2020 को भारत का पहला 100 ऑक्टेन पेट्रोल लॉन्च किया है। इस लॉन्च के माध्यम से भारत को उन चुनिंदा देशों की लीग में शामिल होने में मदद मिलेगी जो बेहतर गुणवत्ता के लिए ऐसे ईंधन का उपयोग करते हैं। इससे पहले हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने हाल ही में ऑक्टेन 99 लॉन्च किया था। केन्‍द्रीय पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस और इस्‍पात मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से इसका उद्घाटन किया। XP100 प्रीमियम पेट्रोल अभी शुरुआत में IOC के चुनिंदा आउटलेट पर ही उपलब्ध होगा। यह पहले दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव, आगरा, जयपुर, लुधियाना, चंडीगढ़, पुणे, मुंबई और अहमदाबाद जैसे 10 शहरों में उपलब्ध होगा। ईंधन का निर्माण उत्तर प्रदेश में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की मथुरा रिफाइनरी द्वारा किया गया है।
more question : https://bit.ly/2JtluWD

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

RAJ GK MAY 28

           राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान 1. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?   (A) राजपूताना (B) संयुक्त प्रान्त (C) मध्य ...