Today's Current Affairs Added
1. चीन चांद पर झंडा फहराने वाला बना दुनिया का दूसरा देश
2. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भारत में तैयार कोविड वैक्सीन की आपातकालीन मंज़ूरी के लिए आवेदन किया
3. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगरा मेट्रो परियोजना निर्माण कार्य का उद्घाटन किया
4. प्रधानमंत्री मोदी इंडिया मोबाइल कांग्रेस को संबोधित करेंगे
5. जापान का क्षुद्रग्रह के सैंपल लाने का मिशन पूरा
6. दुनिया की निगरानी करेगा गाओफेन-14
7. ICUN विश्व विरासत आउटलुक रिपोर्ट 2020
8. अंतरिक्ष में पहली बार उगाई गई मूली की फसल
9. गैर-निवासी भारतीयों को मतदान का अधिकार
10. Pixxel इसरो के रॉकेट से लॉन्च करेगा रिमोट सेंसिंग उपग्रह
11. न्यायमूर्ति गीता मित्तल ने विधिक सेवा कार्यक्रम-इंसाफ की दस्तक की शुरुआत की
12. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित
13. पीएनबी ने ऋण मंजूरी में तेजी लाने के लिए लॉन्च किया 'LenS-The Lending Solution'
14. एडीबी ने बेंगलुरु में बिजली वितरण को उन्नत करने के लिए 190 मिलियन डॉलर के ऋण को दी मंजूरी
15. न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन ने की रिटायरमेंट की घोषणा
16. फाइबर ऑप्टिक्स के जनक नरिंदर सिंह कपानी का निधन
17. दिग्गज मराठी अभिनेता रवि पटवर्धन का निधन
18. दिग्गज बंगाली अभिनेता मनु मुखर्जी का निधन
19. वयोवृद्ध हिंदी लेखक मधुकर गंगाधर का निधन
20. लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री दिव्या भटनागर का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan
Today's Current Affairs Question Added
उस भारतीय-अमेरिकी बच्चे का नाम बताईये जिसे टाइम पत्रिका का पहला ‘किड ऑफ द ईयर’ से सामनित किया गया है -
मानसी जोशी
कविता कुमारी
सुमन राव
गीतांजलि राव
4
भारतीय मूल की अमरीकी बालिका गीतांजलि राव को टाइम्स मैगजीन ने पहली बार टाइम्स किड ऑफ द इयर चुना है। टाइम के लिये उनका साक्षात्कार एकेडमी अवार्ड विजेता हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने किया। उन्हें यह पुरस्कार प्रोद्योगिकी के इस्तेमाल कर दूषित पेयजल से लेकर अफीम की लत छुड़ाने और साइबर बुलिंग की समस्याओं से निपटने के लिए मिला है। 11 वर्ष की आयु में गीतांजली राव ने डिस्कवरी थ्री एम साइंटिस्ट चैलेंज जीता था और उन्हें अपने अनूठे प्रयासों के लिए फोर्ब्स ने थर्टी अंडर थर्टी सूची में शामिल किया था। उनका नवीनतम अविष्कार कृत्रिम बुद्धिमता प्रौद्योगिकी पर आधारित काइंडली नाम का एक ऐप है जिससे शुरुआती अवस्था में ही साइबर बुलिंग का पता लगाया जा सकता है। इसी क्रम में राव ने टेथीस नाम का एक अप्लीकेशन तैयार किया है जिसमें कार्बन नैनोट्यूब जी सहायता से पानी में सीसे की मिलावट की जांच की जा सकती है। कोलोराडो की 15 वर्षीय गीतांजलि को पांच हजार उम्मीदवारों में से चुना गया है।
‘ग्लोबल टीचर प्राइज’ 2020 से किसे सम्मानित किया गया है -
रणजीत सिंह डिसाले
शूजित पयने
विनीता गर्ग
निर्मला शाह
1
महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के एक प्राथमिक स्कूल शिक्षक ने बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिये वर्ष 2020 का वैश्विक शिक्षक पुरस्कार जीता है। इसके लिए उन्हें दस लाख डॉलर मिलेंगे। पारीतेवाडी गांव के रणजीत सिंह डिसाले को यह पुरस्कार बालिका शिक्षा को बढावा देने और भारत में पाठ्य-पुस्तक में Q R कोड का इस्तेमाल शुरू करने के अनूठे प्रयासों के लिये दिया गया है। 32 वर्षीय शिक्षक को यह पुरस्कार विश्वभर से चुने गये दस प्रतिभागियों के बीच हुई प्रतियोगिता के बाद मिला है। वारकेय फाउंडेशन द्वारा शुरू किया गया यह पुरस्कार यूनेस्को के सहयोग से दिया जाता है। महाराष्ट्र में शोलापुर के शिक्षक रंजीत सिंह दिसाले ने कोरोना महामारी से बहुत पहले अपने छात्रों के लिए क्यूआर कोड डिजाइन बनाने शुरू कर दिए थे। रंजीत सिंह दिसाले को लंदन की वर्के फाउंडेशन और यूनेस्को ने ग्लोबल शिक्षक पुरस्कार 2020 का विजेता घोषित किया। शोलापुर जि़ले के पारितेवाडी के जि़ला परिषद स्कूल के शिक्षक 32 वर्षीय रंजीत सिंह दिसाले ने पुरस्कार राशि दस लाख डॉलर का आधा हिस्सा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले अन्य नौ शिक्षकों को देने की घोषणा की है जिससे वे अपने बेहतर काम को जारी रख सकें।
शिपिंग मंत्रालय जल्द ही अयोध्या में किस नदी पर रामायण क्रूज सेवा शुरू करेगा -
बेतवा
सरयू
यमुना
सोन
2
अयोध्या में सरयू नदी पर 'रामायण क्रूज टूर' जल्द ही शुरू किया जाएगा। केन्द्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने आज क्रूज सेवा के कार्यान्वयन के लिए आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। यह उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयू नदी (घाघरा / राष्ट्रीय जलमार्ग -40) पर पहली लक्जरी क्रूज सेवा होगी। इसका उद्देश्य पवित्र सरयू नदी के प्रसिद्ध घाटों की यात्रा करते हुए श्रद्धालुओं को एक तरह की आध्यात्मिक यात्रा का अनुभव प्रदान करना है। क्रूज में पर्यावरण पर ’शून्य प्रभाव’ के लिए जैव शौचालय और हाइब्रिड इंजन प्रणाली है। पर्यटकों को 1-1.5 घंटे की अवधि के 'रामचरितमानस टूर' पर ले जाया जाएगा। यात्रा के दौरान गोस्वामी तुलसीदास के रामचरितमानस पर आधारित विशेष रूप से बनाई गई वीडियो फिल्म दिखाई जायेगी, जिसमें भगवान राम के जन्म से लेकर उनके राज्याभिषेक तक की कथा होगी। पूरी यात्रा में लगभग 15-16 किलोमीटर की दूरी तय की जायेगी। अयोध्या भगवान राम की जन्मभूमि है, जैसा महान भारतीय महाकाव्य रामायण में वर्णित है। यह हिंदुओं के लिए सात सबसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों (मोक्षदायिनी सप्त पुरी) में से पहला है।
more question : https://bit.ly/2JtluWD
भूमध्य रेखा पर स्थित देश
more tricks : https://www.rajasthangyan.com/tricks
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें