शनिवार, 9 जनवरी 2021

RAS GK JAN 8

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
1. प्रधानमंत्री ने वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के रेवाड़ी-मदार खंड को राष्ट्र को समर्पित किया
2. भुवनेश्वर में खुला देश का पहला फायर पार्क
3. अमेजन के मुखिया जेफ बेजोस ने 2020 में किया सबसे बड़ा दान
4. अमरीकी कांग्रेस ने अगले राष्‍ट्रपति के रूप में जो बाइडन और उपराष्‍ट्रपति के लिए कमला हैरिस के नामों की पुष्टि की
5. इजराइल: कोविड-19 के खिलाफ मॉडर्ना कंपनी की वैक्‍सीन के इस्‍तेमाल की मंजूरी
6. चीन के फैसले से निराश विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन
7. NAL के वैज्ञानिकों ने‘स्वस्थ वायु’ वेंटिलेटर बनाया
8. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सिविल सेक्रेटेरिएट में सतर्क नागरिक मोबाइल ऐप तथा विभागीय सतर्कता अधिकारी पोर्टल की शुरुआत की
9. करन बाजवा होंगे एशिया प्रशांत में गूगल क्लाउड के नए प्रमुख
10. कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री ने कृषि संजीवनी वैन का शुभारंभ किया
11. न्यायमूर्ति हिमा कोहली तेलंगाना उच्‍च न्‍यायालय की मुख्‍य न्‍यायाधीश बनी
12. श्री न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया को गौहाटी उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया
13. अरुप कुमार गोस्वामी बने आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के नए चीफ जस्टिस
14. 16वें वर्चुअल प्रवासी भारतीय दिवस अधिवेशन का आयोजन 9 जनवरी को
15. RBI ने 50 करोड़ रुपये से अधिक के NEFT, RTGS लेनदेन के लिए की लीगल एंटिटी आइडेंटिफ़ायर की शुरुआत
16. केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने दो दिवसीय वर्चुअल अंतर्राष्ट्रीय अखंड सम्मेलन ‘एडुकॉन- 2020’ का शुभारंभकिया
17. तेलंगाना देश का तीसरा राज्य बना जिसने शहरी निकाय सुधारों को लागू किया: उसे अतिरिक्त 2508 करोड़ रुपये कर्ज लेने की अनुमति मिली
18. विश्व बैंक ने FY 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 9.6% तक की गिरावट का जताया अनुमान
19. बिडेन ने जज मेरिक गारलैंड को चुना अटॉर्नी जनरल
20. SMCB, SFB के लिए लाइसेंस पाने वाला बना भारत का पहला अर्बन-कोऑपरेटिव बैंक
21. लेफ्टिनेंट जनरल शांतनु दयाल बने नए डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ
22. टाटा पावर ने MSME के लिए आसान और किफायती वित्तपोषण योजना शुरू करने के लिए सिडबी के साथ की साझेदारी
23. आर. कौशिक द्वारा भारत के दौरों पर लिखी गई पुस्तक 'इंडियाज 71-इयर टेस्ट: द जर्नी टू ट्रायम्फ इन ऑस्ट्रेलिया' का विमोचन
24. पुरुषों के टेस्ट मैच में मैच अधिकारी बनने वाली पहली महिला अंपायर बनी क्लेयर पोलोस्क
25. FSSAI ने जनवरी 2022 तक सभी तेलों और वसा में ट्रांस फैट की मात्रा 2% तक सीमित रखने का बनाया नियम
26. भारत सरकार ने दक्षिण एशिया ऊर्जा सुरक्षा के लिए उच्च स्तरीय समूह का किया गठन
27. मध्य प्रदेश सरकार ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की 'लॉन्च पैड योजना ’
28. अमरीका में राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प के समर्थकों के कैपिटल बिल्डिंग पर धावा बोलने के बाद हुई हिंसा में चार लोगों की मौत, वाशिंगटन डीसी में कर्फ्यू 
29. कारगिल में हुआ खेलो इंडिया आइस हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ
30. सबसे पुराने जीवित प्रथम श्रेणी के क्रिकेटर एलन बर्गेस का निधन
31. बॉंड गर्ल के नाम से मशहूर तान्या राबर्ट्स का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
द क्रानिकल ऑफ फिलैंथ्रॉफी की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2020 में दुनिया में सबसे ज्यादा दान किस व्यक्ति ने दिया है -
जेफ बेजोस
मार्क जुकरबर्ग
डेविड रॉक्स
बर्नार्ड मार्कस
1
द क्रानिकल ऑफ फिलैंथ्रॉफी ने सबसे बड़े दान की वार्षिक सूची जारी की है। पहले स्थान पर मौजूद अमेजन के मुखिया जेफ बेजोस ने वर्ष 2020 में जलवायु परिवर्तन से मुकाबले के लिए 10 अरब डॉलर (732.39 अरब रुपये) का दान किया है। फोर्ब्स पत्रिका ने बेजोस की संपति 188 अरब डॉलर (13,771 अरब रुपये) बताई है। सूची के मुताबिक, बेजोस ने 10 अरब डॉलर (732.36 अरब रुपये) दान किए हैं, जिसके जरिये अर्थ फंड को लांच किया गया है। यह संस्था गैर लाभकारी है। इस फंड के जरिये 16 समूहों को 79 करोड़ डॉलर (57.87 अरब रुपये) दिए गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया है जो केरल के कोच्चि को कर्नाटक के किस शहर से जोड़ेगी -
मंगलुरु
हुबली
बेलगाम
बेंगलुरु
1
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन राष्ट्र को समर्पित की। कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन ‘एक राष्ट्र-एक गैस ग्रिड’ स्थापित करने की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम है। 450 किलोमीटर लंबी इस गैस पाइपलाइन का निर्माण ‘गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड’ (GAIL) द्वारा किया गया है। तकरीबन 12 मिलियन मीट्रिक मानक घन मीटर प्रतिदिन परिवहन क्षमता वाली इस प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के माध्यम से कोच्चि स्थित तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) रीगैसीफिकेशन टर्मिनल से मंगलुरु में प्राकृतिक गैस ले जाई जाएगी। इस परियोजना की कुल लागत लगभग 3,000 करोड़ रुपए थी और इसके निर्माण के दौरान तकरीबन 1.2 मिलियन लोगों के लिये रोज़गार सृजित किया गया। इस प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के माध्यम से घरों के लिये पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) और परिवहन क्षेत्र के लिये संपीड़ित प्राकृतिक गैस (CNG) के रूप में पर्यावरण-अनुकूल एवं सस्ती ईंधन की आपूर्ति की जाएगी। साथ ही यह वाणिज्यिक एवं औद्योगिक इकाइयों को भी प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करेगा। इस तरह स्वच्छ ईंधन के उपयोग से वायु प्रदूषण को कम कर वायु गुणवत्ता में सुधार लाने में सहायता मिलेगी।
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने तेल और वसा में ट्रांस फैटी एसिड (TFA) की मात्रा 2021 के लिए कितने प्रतिशत रखी है -
2%
3%
4%
5%
2
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (Food Safety and Standards Authority of India) ने खाद्य सुरक्षा और मानक (बिक्री पर प्रतिबंध और प्रतिबंध) विनियम, संशोधन के जरिए तेल और वसा में ट्रांस फैटी एसिड (टीएफए) के इस्तेमाल की छूट की मात्रा को इसकी मौजूदा छूट की मात्रा 5% से कम कर वर्ष 2021 के लिए 3% और 2022 के लिए 2% तक सीमित कर दिया है। साल 2011 में ऐसा भारत में पहली बार किया गया जब कोई विनियमन पारित किया जिससे तेल और वसा में 10% की TFA सीमा निर्धारित की गई थी, इसके बाद 2015 में इसे और घटाकर 5% कर दिया गया।
more question : http://bit.ly/34ZTfGO

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

RAJ GK MAY 28

           राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान 1. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?   (A) राजपूताना (B) संयुक्त प्रान्त (C) मध्य ...