Rajasthangyan:
2020 के दौरान आये चक्रवात
2020 में उत्तर हिंद महासागर में पांच चक्रवात बने थे। वे सुपर साइक्लोनिक स्टॉर्म अम्फान, साइक्लोनिक स्टॉर्म बुरेवी, निसर्ग, निवार और गति थे। इन चक्रवातों में से, निसर्ग और गती अरब सागर के ऊपर और शेष बंगाल की खाड़ी में बने।
more important list : https://www.rajasthangyan.com/list?nid=1
Today's Current Affairs Added
1. केंद्र ने बर्ड फ्लू पर नियंत्रण पाने के लिए नई दिल्ली में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया
2. भारत और जापान के बीच सहयोग के समझौते पर हस्ताक्षर को मंजूरी
3. मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू करने वाले पहले राज्य बने
4. खादी ग्रामोद्योग आयोग और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में हर वर्ष एक लाख 72 हजार सूती दरियों की आपूर्ति का करार
5. 2011 की जनगणना में भारत की 60 वर्ष से अधिक उम्र की आबादी जनसंख्या का 8. 6 प्रतिशत
6. उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की आमदनी दोगुना करने के लिए किसान कल्याण मिशन शुरू कर रही है
7. आंध्र प्रदेश में राजमार्ग नेटवर्क और जिला सड़क नेटवर्क के लिए न्यू डेवलपमेंट बैंक से ऋण समझौते पर हस्ताक्षर
8. ओडिशा में राउरकेला इस्पात संयंत्र में गैस रिसाव के कारण चार लोगों की मौत
9. सर्वोच्च न्यायालय ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को मंजूरी दी
10. भारत सरकार दुनिया की सबसे बड़ी तैरती हुई सौर ऊर्जा परियोजना का निर्माण करेगी
11. गुणवत्तायुक्त धनिये के उत्पादन एवं इसके निर्यात को बढ़ाने के लिए वर्ल्ड ऑफ कोरिऐन्डर वेबिनार आयोजित
12. बांग्लादेश ने ऑक्सफ़ोर्ड-एस्ट्राज़ेनेका की वैक्सीन कोविशील्ड को मंज़ूरी दी
13. भारत वियतनाम को चावल निर्यात करेगा
14. इसरो ने अगले दशक के लिए अपनी योजना जारी की
15. भारतीय मौसम विभाग ने 2020 के दौरान भारत की जलवायु पर वक्तव्य जारी किया
16. डेल और स्वास्थ्य मंत्रालय ने हेल्थकेयर मोबाइल एप्प लॉन्च किया
17. राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने ऑनलाइन परीक्षा की घोषणा की
18. ‘उजाला’ और SLNP योजना को 6 साल पूरे हुए
19. विश्व बैंक ने जारी की वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट
20. गौतम चौहान ने भारतीय सेना की मानवाधिकार सेल के प्रथम अतिरिक्त महानिदेशक का पदभार संभाला
21. दिल्ली स्कूल बैग नीति के तहत स्कूल बैग के वजन को कम करने के लिए दिशानिर्देश जारी
22. अल्फाबेट वर्कर्स यूनियन का गठन
23. भारत सरकार ने जारी की ड्राफ्ट आर्कटिक नीति
24. IRDA मानक होम इंश्योरेंस पॉलिसी पेश करेगा
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan
Today's Current Affairs Question Added
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने किन दो कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल पर अंतिम मंजूरी दे दी है -
कोविशिल्ड और कोवाक्सिन
ज़ीकोव और फाइजर-बायोएनटेक
स्पुतनिक वी और कोवाक्सिन
कोविशिल्ड और और फाइजर-बायोएनटेक
1
भारत के औषध महानियंत्रक- डी सी जी आई ने एस्ट्राजेनेका कंपनी की वैक्सीन -कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को आपात स्थिति में सीमित उपयोग की अनुमति दे दी है। केन्द्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन की विशेषज्ञ समिति द्वारा इन टीकों के आपात उपयोग की सिफारिश के बाद डी सी जी आई ने यह निर्णय लिया। पहली जनवरी को आपात स्थिति में कोविशील्ड और सीमित इस्तेमाल के लिए को-वैक्सीन की सिफारिश की गई थी। एक संवाददाता सम्मेलन में भारत के औषध महानियंत्रक वी. जी. सोमानी ने इस संबंध में घोषणा की। उन्होंने कहा कि दोनों ही कंपनियों ने अपने परीक्षणों का विवरण प्रस्तुत कर दिया है और दोनों ही कंपनियों को कोविड-19 के वैक्सीन के सीमित उपयोग की अनुमति दी गई है।
हाल ही में किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी ने दो सन-एक्सप्लोरेशन हेलियोफिजिक्स मिशन को मंजूरी दी है -
भारत
अमेरिका
रूस
चीन
2
अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने घोषणा की है कि उसने दो सूर्य अन्वेषण हेलियोफिज़िक्स मिशनों को मंजूरी दी है। इन मिशनों के तहत, शोधकर्ता सूर्य का अध्ययन करेंगे। इन मिशनों में नासा के नेतृत्व वाला Electrojet Zeeman Imaging Explorer (EZIE) मिशन और जापान के नेतृत्व वाला Extreme Ultraviolet High-Throughput Spectroscopic Telescope Epsilon Mission (EUVST) मिशन शामिल हैं।
‘फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पोर्टल’, जो कि ख़बरों में था, को किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है -
रेल मंत्रालय
नागरिक उड्डयन मंत्रालय
वित्त मत्रांलय
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
1
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पोर्टल लॉन्च किया है। यह पोर्टल लॉजिस्टिक्स प्रदाताओं के लिए लागत कम करने, आपूर्तिकर्ताओं के लिए ऑनलाइन ट्रैकिंग सुविधा प्रदान करने और माल परिवहन की प्रक्रिया को सरल बनाने के उद्देश्य से लांच किया गया है। इस पोर्टल को भारतीय रेलवे की वेबसाइट के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है।
more question : http://bit.ly/34ZTfGO
Live test scheduled!
इस प्रश्न पत्र में दिसंबर माह से संबंधित समसामयिक प्रश्न पुछे जाएंगे।
टेस्ट प्रारंभ होगा - Sun Jan 10 2021, 8:00 AM
परिक्षा में कुल प्रशन 100 व समय 0 घंटे 30 मिनट रहेगा।
https://www.rajasthangyan.com/livetestseries
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें