बुधवार, 30 सितंबर 2020

RAS GK 30 SEP

Today's Current Affairs Added
1. रक्षा खरीद परिषद ने 2,290 करोड रूपये के रक्षा उपकरणों की खरीद की मंजूरी दी
2. भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्‍ठ अधिकारी डॉ. पी डी वाघेला भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण के अध्‍यक्ष नियुक्‍त
3. राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण-एनआईए की तीन और शाखाएं इम्‍फाल, चेन्‍नई और रांची में खुलेंगी
4. पवित्र गंगा नदी को निर्मल और अविरल बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में 6 विभिन्न बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन किया
5. गांधी जयंती के उपलक्ष्य में नेचुरोपैथी पर वेबिनार्स की एक शृंखला का आयोजन किया जाएगा
6. एनएफएल ने युवाओं के कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए आईटीआई, राघोगढ़ (म.प्र.) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये
7. गुरप्रीत सिंह संधू और संजू यादव ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन प्लेयर ऑफ द ईयर
8. रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने डिफेंस इंडिया स्‍टार्ट अप चैलेंज-4 लॉन्‍च किया
9. ITBP प्रमुख एस एस देसवाल को मिला एनएसजी डीजी का अतिरिक्त प्रभार
10. डॉ. हर्षवर्धन और श्री संतोष कुमार गंगवार ने 'कोविड-19 उद्योग के लिए सुरक्षित कार्यस्थल दिशानिर्देश’ पर पुस्तिका का विमोचन किया
11. अगस्त तक हर 15वां व्यक्ति हो चुका था संक्रमित : आइसीएमआर
12. देश में चीन के कैट क्यू वायरस की मौजूदगी के संकेत
13. एलएसी पर भारत को चीन का 1959 का प्रस्ताव मंजूर नहीं
14. महाराष्ट्र पुलिस ने सांगली जिले में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए नो मास्क, नो राइड अभियान शुरू किया
15. भारत ने गिलगित-बाल्तिस्‍तान में चुनाव कराए जाने की पाकिस्‍तान की घोषणा का विरोध किया
16. असम सरकार ने अन्य राज्य के हवाई यात्रियों के लिए “विजिटअसम” नया मोबाइल ऐप विकसित किया
17. PFC का FY 2020-21 के लक्ष्य विवरण के लिए भारत सरकार के साथ समझौता
18. सौ दिन में हर स्कूल को पानी का कनेक्शन देने का अभियान
19. शेखर कपूर को पुणे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआआइ)सोसायटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया
20. मुकेश अंबानी लगातार नौवें वर्ष सबसे अमीर भारतीय :  हुरुन
21. वक्रांगी को भारत बिल भुगतान इकाई के लिये रिजर्व बैंक की मंजूरी मिली
22. सोनू सूद को यूएन डेवलपमेंट प्रोग्राम का स्पेशल एसडीजी ह्यूमैनेटेरियन एक्शन अवॉर्ड
23. पश्चिम बंगाल ने राज्य के औद्योगिक विकास को मजबूत करने के लिए यूके इंडिया बिजनेस काउंसिल (UKIBC) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
24. फेसबुक ने छोटे उद्यमों को डिजिटल दक्ष बनाने को मैट्रिक्स पार्टनर्स से करार किया
25. भारत व गरीब देशों के लिए वैक्सीन की और 10 करोड़ खुराक बनाएगी सीरम
26. एमनेस्टी इंटरनेशनल : मानवाधिकार संबंधी कार्यवाहियों के कारण उसे भारत के कार्यों को रोकने के लिये मज़बूर होना पड़ा
27. सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य में लैंटाना झाड़ियों को उखाड़ने के लिये एक विशेष अभियान
28. WHO COVID-19 के लिए 120 मिलियन रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट शुरू करेगा
29. RBI के ग्राहक जागरूकता अभियान से जुड़े अमिताभ बच्चन
30. SBI कार्ड का नया ब्रांड अभियान "संपर्क रहित कनेक्शन’
31. रक्षा मंत्री ने जारी की नई रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया
32. मोक्टर ओअने माली के नए प्रधानमंत्री
33. रक्षामंत्री ने भारतीय सैन्‍य अकादमी, देहरादून में भूमिगत मार्गों के निर्माण की आधारशिला रखी
34. FY21 के लिए ICRA का अनुमान भारत की जीडीपी में 11% तक की गिरावट
35. गुजरात सरकार ने जल क्षेत्र में डेनमार्क के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
36. स्क्रब टाइफस से नागालैंड के नोक्लाक ज़िले में 5 लोगों की मृत्यु
37. असम की पहली और एकमात्र महिला मुख्यमंत्री सैयदा अनवरा तैमूर का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/

Today's Current Affairs Question Added
दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने अगले कितने साल के लिए पीडी वघेला को अपना चेयरमैन चुना है -
1 साल
3 साल
5 साल
7 साल
2
भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वरिष्‍ठ अधिकारी डॉ. पी. डी. वाघेला को भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, उनकी नियुक्ति कुल तीन वर्ष के कार्यकाल अथवा 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो, तक की गई है। वर्ष 1986 के गुजरात-कैडर के IAS अधिकारी डॉ. पी. डी. वाघेला भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के वर्तमान अध्यक्ष आर.एस. शर्मा का स्थान लेंगे, जो कि जल्द ही सेवानिवृत्त होने वाले हैं। डॉ. पी. डी. वाघेला वर्तमान में रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के तहत फार्मास्यूटिकल्स विभाग (DoP) के तहत सचिव के पद पर कार्यरत हैं। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) भारत में दूरसंचार व्यवसाय का स्वतंत्र नियामक है और इसकी स्थापना दूरसंचार सेवाओं तथा टैरिफ को विनियमित करने के लिये संसद के एक अधिनियम द्वारा 20 फरवरी, 1997 को की गई थी। यह संस्था भारत में दूरसंचार के क्षेत्र में काम कर रही कंपनियों के लिये नियामक अर्थात् उनके नियमन और देख-रेख का काम करती है।
गृह मंत्रालय ने हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की तीन अतिरिक्त शाखाओं को इम्फाल, चेन्नई और किस शहर में स्थापित करने की मंजूरी दे दी है -
जमशेदपुर
रायपुर
पटना
रांची
4
राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण-एनआईए की तीन और शाखाएं इम्‍फाल, चेन्‍नई और रांची में खुलेंगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनआईए की तीन नई शाखाओं की स्‍वीकृति दे दी है।नई शाखाएं खुलने से आतंकरोधी जांच एजेंसी एनआईए को संबंधित राज्‍यों में किसी आपात स्थिति से तुरंत निपटने में सुविधा मिलेगी। इस निर्णय से आतंकवाद से संबंधित मामलों और राष्‍ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों की जांच में एनआईए की क्षमता मजबूत होगी।अभी एनआईए के दिल्‍ली स्थित मुख्‍यालय के अलावा नौ शाखा कार्यालय हैं।
किस राज्य सरकार ने हाल ही में राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में बच्चों तक शिक्षा पहुँचाने के लिये अब रेडियो का इस्तेमाल करने का निर्णय किया है -
ओडिशा
झारखंड
पश्चिम बंगाल
उत्तर प्रदेश
1
ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान मोबाइल कनेक्टिविटी न होने के कारण अधिकांश छात्र/छात्राएँ शिक्षा से वंचित हो रहे हैं इसलिये ओडिशा सरकार ने राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में बच्चों तक शिक्षा पहुँचाने के लिये अब रेडियो का इस्तेमाल करने का निर्णय किया है। ओडिशा सरकार के इस निर्णय के तहत ओडिशा का स्कूल एवं मास एजुकेशन डिपार्टमेंट (School and Mass Education Department) 28 सितंबर, 2020 से ऑल इंडिया रेडियो के माध्यम से कक्षा शिक्षण शुरू करेगा।
more question :  https://bit.ly/3bdURyA

Raj Police Constable Test 2
इस प्रश्न पत्र में विवेचना एवं तार्किक योग्यता, कम्प्यूटर, सामान्य विज्ञान, भारतीय संविधान और राजव्यवस्था, भारत का इतिहास, भूगोल, समसामयिक, महिला तथा बच्चों संबंधित अपराध के रोकथाम संबंधित कानून, राजस्थान का सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे।
टेस्ट प्रारंभ होगा - Sun Oct 04 2020, 8:00 AMपरिक्षा में कुल प्रशन 150 व समय 2 घंटे 0 मिनट रहेगा।
https://www.rajasthangyan.com/livetestseries

मंगलवार, 29 सितंबर 2020

RAS GK SEP 27

Today's Current Affairs Added
1. वैश्विक जोखिम रिपोर्ट 2020 में भारत 89वें स्थान पर, कतर सबसे कम जोखिम वाला देश, वानुअतु दुनिया भर में सबसे अधिक प्राकृतिक आपदा जोखिम वाला देश 
2. केरल ने गैर-संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए यूनाइटेड नेशन इंटरएजेंसी टास्क फोर्स अवार्ड जीता
3. महिला क्रिकेट चयन समिति की अध्यक्ष बनीं नीतू डेविड
4. प्रो. बुशरा अतीक को मिलेगा शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार
5. मगावा, एक अफ्रीकी चूहा जिसे कम्बोडिया में लैंडमाइन खोजने के लिए यूके की चैरिटी ने गोल्ड मेडल से सम्मानित किया है
6. आयुष मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर की आधारशिला रखी और 21 आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों को ई-लॉन्च किया
7. केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गोगामुख में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, असम परिसर का उद्घाटन किया
8. भारत, डेनमार्क ने बौद्धिक संपदा सहयोग संबंधी समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए
9. आकाश एजुकेशनल सर्विस लिमिटेड ने युवराज सिंह को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया
10. बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान बने CEAT के ब्रांड एंबेसडर
11. मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना शुरू
12. आईआईटी मद्रास ने IoT डिवाइसेस के लिए एक स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर "MOUSHIK" विकसित किया
13. गृह राज्‍य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने हैदराबाद में दरगाम चेरुवु झील पर बने केबल स्‍टेड ब्रिज का उद्घाटन किया
14. राजग से अलग हुआ शिरोमणि अकाली दल, टूट गया 22 साल पुराना गठबंधन
15. भारत और श्रीलंका के बीच पहली वर्चुअल शिखर बैठक,  श्रीलंका के बौद्ध स्थलों को विकसित करने के लिए 1.5 करोड़ डॉलर (करीब 112 करोड़ रुपये) की अतिरिक्त मदद का एलान
16. विश्व बैंक ने बांग्लादेश में सुरक्षित पानी और स्वच्छता के लिए 200 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी
17. अमेरिका में 90 दिन से ज्यादा नहीं रुक सकेंगे चीनी पत्रकार
18. फिनटेक पार्टनर्स के साथ फिनो पेमेंट्स बैंक ने मास ट्रांसपोर्ट के लिए एनएफसी आधारित कॉन्टैक्टलेस पेमेंट्स सॉल्यूशन पेश किया
19. इरेडा ने मुंबई में देश के तीसरे शाखा कार्यालय की शुरुआत की
20. दिल्ली में द्वारका स्थित एसपीजी आवासीय परिसर में एक नए खादी बिक्री केन्‍द्र का उद्घाटन
21. भाजपा अध्‍यक्ष जे.पी. नड्डा ने आज पार्टी के राष्‍ट्रीय पदाधिकारियों की नयी टीम की घोषणा की
22. एनपीपीए ने तरल चिकित्‍सा ऑक्सिजन का मूल्‍य 15 रूपये 22 पैसे प्रति घनमीटर तय करने का निर्णय लिया
23. वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) का 79वां स्थापना दिवस 
24. जानीमानी अर्थशास्त्री इशर जज अहलूवालिया का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/

Today's Current Affairs Question Added
किस राज्य और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने राज्य में साहसिक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं -
हिमाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश
जम्मू-कश्मीर
उत्तराखंड
4
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की ओर से साहसिक खेल अकादमी टिहरी में विभिन्न साहसिक खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। आईटीबीपी और पर्यटन विभाग उत्तराखंड सरकार के बीच इसको लेकर एमओयू साइन हुआ, जिसके बाद यह अकादमी आईटीबीपी को हस्तांतरित हो जाएगी। आईटीबीपी के पास साहसिक खेलों का बेहतर अनुभव है, जिसका लाभ अब इस अकादमी को भी मिलेगा।
कृषि मशीनीकरण में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना (NAHEP) के तहत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा शुरू की गयी हैकथॉन का क्या नाम है -
कृतज्ञ
सुखद
प्रीतिकर
रक्षक
1
राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना (NAHEP) के तहत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने महिलाओं के अनुकूल उपकरणों पर विशेष जोर देने के साथ कृषि मशीनीकरण को बढ़ाने के लिए संभावित प्रौद्योगिकी समाधानों को बढ़ावा देने के लिए ‘KRITAGYA’ के रूप में एक हैकाथन शुरू की है।
कृषि भवन, जिसने हाल ही में ग्लोबल आर्किटेक्चर एंड डिज़ाइन अवार्ड जीता है, किस राज्य में स्थित है -
ओडिशा
केरल
तमिलनाडु
आंध्र प्रदेश
1
आर्किटेक्चर और डिज़ाइन के व्यापक स्पेक्ट्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए आर्किटेक्ट्स और डिज़ाइनरों को ‘ग्लोबल आर्किटेक्चर एंड डिज़ाइन अवार्ड्स’ द्वारा सम्मानित किया जाता है। इसमें 50 से अधिक श्रेणियों के पुरस्कार हैं। हाल ही में, भुवनेश्वर स्थित कृषि भवन को ‘पीपल्स चॉइस विजेता’ के रूप में चुना गया। कृषि भवन ओडिशा सरकार के कृषि और किसान सशक्तिकरण विभाग के लिए विकसित एक सुविधा है जो ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में स्थित है।
more question :  https://bit.ly/3bdURyA

#Rajasthan #Gk
उत्तरी पश्चिमी रेलवे का मुख्यालय कहां है -
अलवर
भरतपुर
कोटा
जयपुर
4
निम्नलिखित में से कौन-सी खारे पानी की झील नहीं है -
लूणकरणसर
डीडवाना
फलोदी
आनासागर
4
‘जाखम’ बहुउद्देशीय परियोजना राजस्थान के कौन-से जिले में स्थित है -
टोंक
बांसवाड़ा
डूंगरपुर
प्रतापगढ़
4
राजस्थान में 19वीं पशुगणना किस वर्ष में की गई -
2007
2010
2012
2015
3
किस प्रकार का ऊर्जा संसाधन पर्यावरण को प्रदूषित नहीं करता है -
कोयला
पेट्रोल
परमाणु
सौर्यिक
4
राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर और नागौर जिलों में मुख्य रूप से कौन-सी मृदा पायी जाती है -
लाल मृदा
काली मृदा
पीली मृदा
मरूस्थलीय मृदा
4
राजस्थान की एकमात्र बारहमासी  नदी कौन-सी है -
लूणी
जाखम
चम्बल
खारी
3
राजस्थान के निम्न में से किस जिले की अन्तर्राष्ट्रीय एवं अन्तरराज्यीय सीमा है -
जैसलमेर
बाड़मेर
बीकानेर
हनुमानगढ़
2
कौन-सा भौतिक प्रदेश राजस्थान की जीवनरेखा कहा जाता है -
अर्द्ध शुष्क मरूस्थल
अरावली पहाड़ियां
हाड़ौती पठार
पूर्वी मैदान
2
निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है -
नदी - उद्गम स्थल
बनास - खमनोर पहाड़ियां
बाणगंगा - बैराठ पहाड़ियां
कांतली - खंडेला पहाड़ियां
काकनी - तारागढ़ पहाड़ियां
4
https://www.rajasthangyan.com

RAS GK SEP 28

Today's Current Affairs Added
1. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने “डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट-2020″महोत्सव का उद्घाटन किया
2. राजस्थान में पेयजल और स्वच्छता के बुनियादी ढांचे के विकास और सेवाओं के लिए एशियाई विकास बैंक की 22.12 अरब रुपये के ऋण को मंजूरी
3. ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट के लिए जज बैरेट को किया नामित
4. भारतीय रेलवे ने अपने बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए IIT कानपुर के साथ अपने समझौता ज्ञापन को विस्तारित किया
5. विदेश मंत्री ने भारत-अफ्रीका परियोजना भागीदारी पर 15 वें सीआईआई - एक्जिम बैंक डिजिटल कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया
6. भारत ने नेपाल को भूकंप के बाद की पुनर्निर्माण प्रतिबद्धता के तहत 1.54 बिलियन नेपाली रुपये जारी किए
7. सीआईसीए (CICA) की वर्चुअल मंत्रिस्तरीय बैठक, कज़ाकिस्तान सीआईसीए का अध्यक्ष नियुक्त 
8. पारिवारिक पेंशन पाने के लिए तलाकशुदा बेटियों के लिए नियमों में ढील: डॉ.जितेंद्र सिंह
9. राष्ट्रपति ने जम्मू-कश्मीर आधिकारिक भाषा विधेयक-2020 को मंजूरी दी
10. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में संसद द्वारा पारित तीन कृषि विधेयकों को सहमति दी
11. श्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रमुख पर्यटक शहरों के लिए 100% स्वच्छ ईंधन अपनाने का आह्वान किया
12. महाराष्ट्र के राज्यपाल मुंबई के राजभवन में आयुर्वेदिक कीमो किट का लोकार्पण किया
13. DRDO ने पिनाका मिसाइलों का उत्पादन शुरू किया
14. प्रतिष्ठित मदुरै मीनाक्षी अम्मन मंदिर के प्रसिद्ध वीरा वसन्था रायार मंडप को पुनर्निर्मित किया जा रहा है
15. पूर्व केंद्रीय मंत्री मेजर जसवंत सिंह (सेवानिवृत्त) का निधन
16. अर्मेनिया और अजरबैजान के बीच शुरू हुआ युद्ध
17. पाकिस्तान में सरकार खरीदेगी राजकपूर-दिलीप कुमार का घर
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/

Today's Current Affairs Question Added
हाल ही में किसे खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) द्वारा एक सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है -
रोहित बल
अनीता डोंगरे
अस्मिता मारवा
सुनील सेठी
4
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने भारतीय फैशन उद्योग की जानी मानी हस्ती श्री सुनील सेठी को अपना सलाहकार नियुक्त किया है। सेठी भारत और विदेशों में खादी के प्रचार के साथ-साथ तैयार कपड़ों के क्षेत्र में नवीनतम डिजाइनों के बारे में आयोग को सलाह देंगे। श्री सेठी की नियुक्ति एक वर्ष की अवधि के लिए की गई है। इससे पहले, प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर सुश्री रितु बेरी केवीआईसी के सलाहकार के रूप में कार्य कर चुकी हैं। उनका कार्यकाल हाल ही में समाप्त हुआ है।
भारत और किस देश के बीच हाल ही में ‘जीमेक्स’ नामक एक  समुद्री अभ्यास आयोजित किया गया था -
फ्रांस
रूस
जापान
सिंगापुर
3
भारत-जापान समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास जीमेक्स (JIMEX) का चौथा संस्करण, जो भारतीय नौसेना और जापानी समुद्री आत्म-रक्षा बल (JMSDF) के बीच द्विवार्षिक रूप से आयोजित किया जाता है, 26 से 28 सितंबर तक उत्तर अरब सागर में आयोजित किया जाएगा।
विश्व जोखिम सूचकांक (World Risk Index-WRI)- 2020 में भारत ने कौन सा स्थान हासिल किया है -
65वां
57वां
89वां
171वां
3
विश्व जोखिम सूचकांक (World Risk Index-WRI)- 2020 के अनुसार, गंभीर प्राकृतिक आपदाओं के प्रति अत्यधिक सुभेद्यता के कारण भारत 'जलवायु वास्तविकता' से निपटने के लिये 'खराब रूप से तैयार' (Poorly Prepared) था। WRI-2020 में भारत 181 देशों में 89वें स्थान पर था। बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के पश्चात् भारत जलवायु परिवर्तन के कारण दक्षिण एशिया में चौथा सबसे अधिक जोखिम वाला देश है। रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका, भूटान और मालदीव ने गंभीर आपदाओं से निपटने के लिये भारत की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। भारत चरम घटनाओं से निपटने की तैयारियों के मामले में इन तीन पड़ोसी देशों से पीछे रह गया। भारत और अन्य दक्षिण एशियाई देशों ने एक वर्ष के दौरान विश्व जोखिम सूचकांक में अपनी रैंकिंग में मामूली सुधार किया है। भूटान ने अपनी रैंकिंग में सबसे अधिक सुधार किया। भूटान के पश्चात् पाकिस्तान का स्थान रहा है। सूचकांक के अनुसार, जलवायु परिवर्तन के कारण कतर सबसे कम जोखिम वाला देश (0.31) था। वानुअतु दुनिया भर में सबसे अधिक प्राकृतिक आपदा जोखिम वाला देश था। इसके पश्चात् टोंगा और डोमिनिका का स्थान था।
more question :  https://bit.ly/3bdURyA

#Rajasthan #Gk
निम्नलिखित में से कौन-सा समूह सुमेलित नहीं है -
भीम सागर - झालावाड़
जवाई बांध - पाली
पार्वती बांध - भीलवाड़ा
जाखम बांध - प्रतापगढ़
3
राजस्थान के जिले जो न्यूनतम भूकम्प सम्भावित क्षेत्र में है, वे हैं -
श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़
अलवर व झुंझुनू
अलवर व भरतपुर
भरतपुर व सीकर
1
‘राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम’ (आर. एस. आर. टी. सी.) की स्थापना किस वर्ष की गई थी -
1956
1960
1964
1972
3
पचपद्रा जिस खनिज का महत्वपूर्ण उत्पादक है, वह है -
वोराइट्स
चूना पत्थर
नमक
फ्लुओराइट
3
निम्न में से किसकी प्रतिमा रणकपुर के चौमुखा मन्दिर में प्रतिष्ठित है -
आदिनाथ
नेमिनाथ
पाश्र्वनाथ
शिव
1

राजस्थान की प्रथम महिला कौन थीं जिन्हें मंत्रिमण्डल में स्थान मिला -
सुमित्रा सिंह
रतन शास्त्री
नारायणीदेवी वर्मा
कमला बेनीवाल
4
राजस्थान विधान सभा की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थीं -
कमला बेनीवाल
सुमित्रा सिंह
विद्या पाठक
उजला अरोड़ा
2
मत्स्य संघ का प्रधानमंत्री किसे बनाया गया -
शोभाराम
जुगलकिशोर चतुर्वेदी
भोलानाथ
चिरंजीलाल शर्मा
1
‘राजस्थान केसरी’ समाचारपत्र का प्रकाशन किसने आरम्भ किया -
ताड़केश्वर शर्मा
नाथूलाल जैन
विजयसिंह पथिक
दुर्गाप्रसाद चौधरी
3
1817-1818 के दौरान निम्नलिखित में से कौन-सी रियासत प्रथम थी जिसने अंग्रेजों के साथ संधि की -
करौली
कोटा
उदयपुर
जोधपुर
1
Notes, Question, Quiz : https://www.rajasthangyan.com/

महिला एवं बाल अपराध
आई.पी.सी. कि किस धारा के तहत महिला का स्त्रीधन वापिस मांगा जाता है -
धारा-406
धारा-403ए
धारा-312
धारा-302
1
घरेलु हिंसा अधिनियम 2005 के तहत बन्द कमरे में सुनवाई का किस धारा में प्रावधान है -
धारा-10
धारा-16
धारा-20
धारा-23
2
“महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम, 2013” में सुलह के प्रावधान किस धारा के अन्तर्गत दिये गये हैं -
धारा – 4
धारा – 10 
धारा – 5
धारा – 8
2
दहेज लेना व देना अपराध है, किस धारा के अन्तर्गत आता है -
धारा-2
धारा-3
धारा-6
धारा-302बी
2
बाल श्रम को रोकने के लिए राज्यों को निर्देश किस अनुच्छेद में है -
अनुच्छेद 21
अनुच्छेद 39 ई
अनुच्छेद 23
अनुच्छेद 24
2
आई.पी.सी. की धारा 375 के कितने खण्ड है -
4
5
7
10
3
100+ more Question : https://www.rajasthangyan.com/question?tid=306&start=0&sort=n

RAS GK SEP 29

Today's Current Affairs Added
1. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सीएनजी इंजनों में हाइड्रोजन वाले एच-सीएनजी के उपयोग को अनुमति दी
2. स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 हर्षवर्धन ने आईसीएमआर के वैक्सीन वेब पोर्टल और राष्ट्रीय क्‍लीनिकल रजिस्ट्री का शुभारंभ किया
3. महाराष्‍ट्र सरकार ने पार्श्‍व गायिका उषा मंगेशकर को गान समरागिनी लता मंगेशकर पुरस्‍कार प्रदान करने की घोषणा की
4. ओडिशा में ऑनलाइन कक्षाओं के लिये रेडियो का इस्तेमाल
5. ओडिशा के मुख्‍यमंत्री ने आज राज्‍य को तीन वर्ष के भीतर झुग्‍गी-झोपडियों से मुक्‍त कराने के कार्यक्रम की शुरुआत की
6. अल्‍पन बंदोपाध्‍याय पश्चिम बंगाल के नए मुख्‍य सचिव बने
7. उत्‍तर प्रदेश सरकार ने गरीब कल्‍याण रोजगार अभियान में आठ पुरस्‍कार प्राप्‍त किए
8. उत्‍तर प्रदेश सरकार ने गरीब कल्‍याण रोजगार अभियान में आठ पुरस्‍कार प्राप्‍त किए
9. आरबीआई करेगा चेक ट्रंकेशन सिस्टम के लिए “पॉजिटिव पे सिस्टम” लॉन्च
10. IRDAI ने की LIC, GIC, न्यू इंडिया एश्योरेंस की D-SII के रूप में पहचान
11. चंदन के वृक्ष विनाशकारी सैंडलवुड स्पाइक डिसीज़ के कारण एक गंभीर खतरे का सामना कर रहे हैं
12. कानून की छात्र यमुना मेनन ने हासिल किए 18 स्वर्ण पदक,  नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी के इतिहास में सर्वाधिक पदक हासिल करने वाली छात्र
13. भारत सरकार सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल खर्च को 2025 तक 1.15% से बढ़ाकर 2.5% करेगी
14. NCAER का अनुमान FY21 में भारतीय जीडीपी -12.6%
15. लेबनान के मनोनीत पीएम मुस्तफा अदिब ने इस्तीफा दिया
16. नासा ने ‘सोनिफिकेशन परियोजना’ का अनावरण किया, जो खगोलीय छवियों से प्राप्त डेटा को ऑडियो में परिवर्तित करता है
17. अल्ट्रा-वायलेट इमेजिंग टेलीस्कोप–एस्ट्रोसैट, आकाश में भारत की पहली बहु-तरंगदैर्ध्य खगोलीय वेधशाला ने 28 सितंबर, 2020 को अपना 5वां जन्मदिन मनाया
18. हिमालयन चन्‍द्र टेलीस्कोप के 20 वर्ष पूरे होने पर उसके द्वारा प्रस्‍तुत विज्ञान पर प्रकाश डालने के लिए कार्यशाला
19. ग्वालियर-मुरैना फ्लाईओवर राष्ट्र को समर्पित
20. वाल्टेरी बोटास ने जीता रूसी ग्रैंड प्रिक्स 2020
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/

Today's Current Affairs Question Added
किस राज्य ने मुख्यमंत्री ग्राम्य परिवहन अचोनी योजना शुरू की है -
झारखंड
गुजरात
ओडिशा
असम
4
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने राज्य परिवहन विभाग की मुख्यमंत्री ग्राम्य परिवहन अचोणी योजना शुरू की है। योजना के अंतर्गत, ग्रामीण कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने और गांवों में रोजगार उत्पन्न करने के लिए राज्य के सभी गांवों में लाइट मोटर व्हीकल सर्विस शुरू की जाएगी। प्रति ग्राम एक लाभार्थी को एक वाहन प्रदान किया जाएगा। योजना के पहले चरण में, 10,000 गांवों को 100 करोड़ रुपये के वित्तीय परिव्यय के साथ कवर किया जाएगा। राज्य सरकार पात्र उद्यमियों को वाहन की लागत का 25 प्रतिशत या 1 लाख रुपये, जो भी कम हो, की आर्थिक सहायता देगी।
भारत ने किस वर्ष तक तपेदिक (Tuberculosis) को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है -
2022
2023
2025
2030
3
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने कहा है कि भारत 2025 तक देश से क्षय रोग यानी टी.बी. खत्‍म करने के लक्ष्‍य को सर्वोच्‍च प्राथमिकता मानता है। देश के सतत विकास के लक्ष्‍यों में हालांकि टी.बी. को समाप्‍त करने के लिए वर्ष 2030 की समयसीमा रखी गई है। डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के सदस्‍य देशों के मंत्रियों और संयुक्‍त राष्‍ट्र संस्‍थाओं के प्रतिनिधियों के साथ आभासी बैठक में यह बात कहीं। उन्‍होंने टी.बी. रोग को समाप्‍त करने और विशेष रूप से कोविड महामारी के संदर्भ में इस दिशा में हो रहे कार्यों में विभिन्‍न क्षेत्रों के बीच सहयोग बढ़ाने में भारत की भूमिका और योगदान का उल्‍लेख किया।
हाल ही में किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को उनके लंबे अनुभव के कारण बीसीसीआइ ने सीनियर महिला चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है -
पूनम यादव
तानिया भाटिया
जेमिमाह रॉड्रिक्स
नीतू डेविड
4
पूर्व भारतीय क्रिकेटर नीतू डेविड को उनके लंबे अनुभव के कारण भारत क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने सीनियर महिला चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। बीसीसीआइ ने इसकी जानकारी दी। वर्तमान में उत्तर प्रदेश की सीनियर महिला टीम की मुख्य कोच हैं। बीसीसीआइ ने कहा कि वह हेमलता काला की जगह लेंगी और पांच सदस्यीय समिति की अध्यक्ष होंगी।
more question :  https://bit.ly/3bdURyA

#Rajasthan #Gk
गोगुन्दा व कुम्भलगढ़ के मध्य कौन-सा पठार स्थित है -
उड़िया
आबू
मेसा
भोराट
4
राजस्थान राज्य का अक्षांशीय विस्तार है -
23º 3' दक्षिण से 30º 12' दक्षिण
23º 3' उत्तर से 30º 12' उत्तर
23º 3' उत्तर से 30º 12' दक्षिण
30º 12' उत्तर से 23º 3' दक्षिण 
2
कितने सेंटीमीटर की समवर्षा रेखा राजस्थान राज्य की भूमि को लगभग दो बराबर भागों में बांटती है -
25
50
75
100
2
वह जिला जो ‘सौ द्वीपों के क्षेत्र’ के नाम से जाना जाता है -
झालावाड़
बांसवाड़
डूंगरपुर
सिरोही
2
राजस्थान में अल्फीसोल मृदा निम्न में से कहां पायी जाती है -
चूरू
जयपुर
हनुमानगढ़
करौली
2
हरे कबूतर राजस्थान में किस अभयारण्य में पाये जाते हैं -
बन्द बारेठा
केवलादेव
नाहरगढ़
सरिस्का
4
राजस्थान में सबसे छोटा कृषि जलवायु प्रदेश है -
शुष्क पश्चिमी मैदान
आर्द्र दक्षिणी मैदान
अर्ध शुष्क पूर्वी मैदान
आर्द्र दक्षिणी-पूर्वी मैदान
2
राणा प्रताप सागर स्थित है -
कोटा में
बूंदी में
चित्तौड़गढ़ में
बांसवाड़ में
3
राजस्थान में ‘मुख्यमंत्री सड़क योजना’ किस वर्ष में लागू की गई -
1995
2000
2005
2010
3
जामसर प्रसिद्ध है -
राॅक-फास्फेट के लिए
जिप्सम के लिए
मुलतानी मिट्टी के लिए
एस्बेस्टास के लिए
2
https://www.rajasthangyan.com

शनिवार, 26 सितंबर 2020

RAS GK SEP 26

Today's Current Affairs Added

1. डिजाइन और फैशन की दुनिया की मशहूर हस्ती सुनील सेठी को केवीआईसी ने सलाहकार नियुक्त किया
2. फेम योजना के तहत 670 नई इलेक्ट्रिक बस और 241 चार्जिंग स्टेशन स्वीकृत
3. सीबीडीटी ने ‘फेसलेस अपील्‍स’ का शुभारंभ किया - ईमानदार का सम्मान
4. सरकार वोडाफोन इंटरनेशनल होल्डिंग बीवी के मध्यस्थता मामले में आये फैसले (अवॉर्ड) का अध्ययन करेगी
5. मशहूर कवि अक्कीतम अच्युतन नंबूदिरी को ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया
6. सोनू सूद बने एसर इंडिया के ब्रांड एंबेसडर
7. आयुष मंत्रालय ने कार्य स्थल पर ‘योग हेतु अवकाश’(योग ब्रेक) की फिर शुरुआत की
8. आयुष मंत्रालय कोविड-19 का प्रबंधन करने के लिए वासा (अडाटोडा वासिका) और गुडूची की क्षमता का नैदानिक अध्ययन करेगा
9. रजत सूद बने EESL के नए प्रबंध निदेशक
10. विदेशमंत्री ने सार्क देशों के मंत्रियों की परिषद की वार्षिक अनौपचारिक बैठक में भाग लिया
11. असम सरकार ने शुरू की मुख्यमंत्री ग्राम्य परिवहन अचोणी योजना
12. भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमरीका के विदेश मंत्रालय और विभागों के बीच क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार विमर्श
13. बिहार विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा, सुरक्षित दूरी के मानकों के कडाई से पालन के साथ तीन चरणों में मतदान होगा
14. भारत-जापान समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास 'JIMEX' उत्तरी अरब सागर में शुरू
15. सौभाग्य योजना के तीन साल पूरे हुए
16. मोहम्मद हुसैन रोबल सोमालिया के नए प्रधान मंत्री
17. मेडिकल शिक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही एमसीआइ पूरी तरह खत्म, एनएमसी का गठन
18. भारत सरकार ने MSME क्षेत्र को पुनर्जीवित करने के लिए पांच टास्क फोर्सेज का गठन किया
19. देश की पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) ट्रेन के पहले लुक का अनावरण
20. भारतीय वेटनरी वैज्ञानिकों ने ‘ब्रुसेला एबोर्टस एस-19 स्ट्रेन’ बनाने में सफलता प्राप्त की
21. शहरी सहकारी बैंकों के लिए साइबर सुरक्षा विजन फ्रेमवर्क जारी किया गया
22. MeitY और नीति आयोग करेंगे RAISE 2020 का आयोजन
23. एमक्यू-9 रीपर ड्रोन भारतीय सेना में जल्द ही शामिल होंगे
24. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने संपर्क रहित डेबिट कार्ड सुविधा SafePay सुविधा लॉन्च करने जा रहा है
25. भारत ने पृथ्वी II मिसाइल का सफल परीक्षण किया
26. बंगाल की सीएम ममता ने यूरोपीय संघ के देशों के साथ मिलकर बनाई जाने वाली ग्रीन परियोजनाओं की नीव रखीं
27. सरसों तेल में अन्य खाद्य तेल के मिश्रण पर रोक
28. राजस्थान में 71 करोड़ टन लाइम स्टोन के भंडार मिले
29. भारत और इज़राइल के बीच रक्षा उद्योग ग्लोबल आउटरीच पर वेबिनार
30. बेहतर दक्षता और विकेंद्रीकरण के लिए भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) के निदेशक मंडल के पुनर्गठन को एसीसी की मंजूरी
31. डॉ. हर्षवर्धन ने नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के 65वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन किया
32. जाने-माने पार्श्‍व गायक एस.पी. बालासुब्रमण्‍यम का चेन्‍नई में निधन



Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/




Today's Current Affairs Question Added

Q1. किसे संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) ने भारत के लिए क्षेत्रीय राजदूत यानी रीजनल एंबेसडर (RA)  के रूप में नियुक्त किया है -
  1. ख़ुशी चिंदलिया
  2. राहुल सचदेवा
  3. अजय त्रिपाठी
  4. रिधिमा पांडे
1
17 वर्षीय ख़ुशी चिंदालिया को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) टुंजा इको-जेनरेशन (Tunza Eco-Generation) द्वारा भारत के क्षेत्रीय राजदूत (Regional Ambassador) के रूप में नियुक्त किया गया है। अपनी नई भूमिका में, ख़ुशी जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संरक्षण के महत्व तथा पर्यावरण खजाने की सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाएगी। वह फरवरी 2021 तक विभिन्न पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रमों पर TEG के साथ काम करेगी।



Q2.रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने हाल ही में देश में कितने प्लास्टिक पार्क स्थापित करने के लिए मंजूरी दी है -
  1. दो
  2. तीन
  3. चार
  4. दस
4
रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने हाल ही में देश में दस प्लास्टिक पार्क स्थापित करने के लिए मंजूरी दी है। यह पार्क 2019 में लॉन्च की गयी प्लास्टिक पार्क योजना के तहत स्थापित किए जा रहे हैं। यह प्लास्टिक पार्क मध्य प्रदेश, असम, तमिलनाडु, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड में स्थापित किए जायेंगे। एक प्लास्टिक पार्क उद्योगों का एक क्षेत्र है जो प्लास्टिक और संबंधित क्षेत्रों के लिए समर्पित है। 10 प्लास्टिक पार्कों में से 6 वर्तमान में उपरोक्त राज्यों में क्रियान्वित किए जा रहे हैं। बाकी चार के लिए मसौदा योजना की प्रक्रिया चल रही है। भारत सरकार ने पार्क की स्थापना की परियोजना लागत को 40 करोड़ रुपये प्रति परियोजना के हिसाब से सील किया है। बाकी लागत राज्य सरकार को वहन करनी पड़ेगी। केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री श्री सदानंद गौड़ा ने राज्यसभा में यह विवरण प्रस्तुत किया।



Q3.किस राज्य सरकार ने मोक्ष कलश योजना-2020 को प्रशासनिक मंजूरी दे दी है -
  1. पंजाब
  2. बिहार
  3. राजस्थान
  4. तमिलनाडु
3
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने मोक्ष कलश योजना-2020 को प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। अपनों की अस्थियां गंगा में प्रवाहित करने के लिए हरिद्वार आने-जाने के लिए समस्त व्यय का भुगतान देवस्थान विभाग करेगा। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों से निःशुल्क यात्रा कराने के लिए मोक्ष कलश योजना - 2020 शुरू की गई। योजना में नोडल एजेंसी राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम होगा जबकि वित्त पोषक विभाग देवस्थान विभाग होगा। योजना के तहत हुए समस्त व्यय के भुगतान की व्यवस्था देवस्थान विभाग द्वारा की जाएगी।



more question :  https://bit.ly/3bdURyA

#Rajasthan #Gk

Q1. गैप सागर .......... शहर में स्थित है -
  1. अजमेर
  2. माऊंट आबू
  3. डूंगरपुर
  4. अलवर
3



Q2. रामस्नेही सम्प्रदाय के संस्थापक संत रामचरण के गुरू कौन थे -
  1. चरणदास
  2. हरिदास
  3. कृपाराम
  4. लालदास
3
Q3. ‘राजस्थान दिवस’ किस दिन मनाया जाता है -
  1. 30 अक्टूबर को
  2. 26 जनवरी को
  3. 30 मार्च को
  4. 14 नवम्बर को
3



Q4. रावणहत्था क्या है -
  1. एक प्रकार का नृत्य
  2. पुस्तक का नाम
  3. वाद्ययंत्र
  4. स्थान का नाम
3
Q5. नेवरी आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता है -
  1. कमर
  2. गर्दन
  3. हाथ
  4. टखना
4


Q6. वह जिला युग्म जहां सागवान के वन पाये जाते हैं, है -
  1. उदयपुर - डूंगरपुर
  2. जोधपुर - जालोर
  3. बीकानेर - सीकर
  4. सिरोही - पाली
1


Q7. राजस्थान में सोम कागदर सिंचाई परियोजना कहां स्थित है -
  1. सिरोही
  2. उदयपुर
  3. कोटा
  4. बूंदी
2


Q8. निम्न में से किस स्थान को ‘राजस्थान का वर्कोयास्क’ कहा जाता है -
  1. माउन्ट आबू
  2. चूरू
  3. फतेहपुर
  4. उदयपुर
1
Q9. पानी के पक्षियों के लिए कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध है -
  1. उदयपुर
  2. माउन्ट आबू
  3. भरतपुर
  4. जयपुर
3



Q10 . झामर-कोटड़ा प्रसिद्ध है -
  1. डोलोमाइट के लिए
  2. रौक फास्फेट के लिए
  3. जिप्सम के लिए
  4. फेल्सपार के लिए
2


Notes, Question, Quiz : https://www.rajasthangyan.com

शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

RAS GK SEP 25

Today's Current Affairs Added



1. प्रधानमंत्री ने उम्र के अनुसार फिटनेस प्रोटोकॉल का शुभारम्भ किया
2. आयुष मंत्रालय “आयुष फॉर इम्युनिटी” अभियान के भाग के रूप में एक अनूठे ई-मैराथन का समर्थन कर रहा है
3. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आम लोगों के लिए “सेंट्रलाइज्ड फार्म मशीनरी परफॉर्मेंस टेस्टिंग पोर्टल” लॉन्च किया
4. रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने देश में दस प्लास्टिक पार्क स्थापित करने के लिए मंजूरी दी 
5. 51वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह अगले वर्ष 16 से 24 जनवरी के बीच गोआ में आयोजित किया जाएगा
6. उत्तर प्रदेश में अब चौराहों पर चस्पा होंगे दुराचारियों के पोस्टर
7. राष्‍ट्रपति ने वर्ष 2018-19 के लिए राष्‍ट्रीय सेवा योजना पुरस्‍कार प्रदान किए
8. 2025 तक देश से टी.बी. खत्‍म करने का लक्ष्‍य सर्वोच्‍च प्राथमिकता में: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन
9. संयुक्‍त राष्‍ट्र और ब्रिटेन 12 दिसम्‍बर को वैश्विक जलवायु शिखर सम्‍मेलन संयुक्‍त रूप से आयोजित करेंगे
10. 2022 में प्रोटोटाइप फास्ट ब्रीडर रिएक्टर को कमीशन किया जायेगा
11. बांग्लादेश की सरकार क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी प्रीतिलता वादेदार के जीवन पर फिल्म बना रही है
12. RBI ने ए.के दीक्षित को PMC बैंक का नया प्रशासक नियुक्त किया
13. राजस्थान सरकार ने मोक्ष कलश योजना 2020 को मंजूरी दी
14. यूपी सरकार ने छात्रों को सीखने, करियर काउंसलिंग, रोजगार में मार्गदर्शन के लिए एकीकृत पोर्टल 'यू-राइज' लॉन्च किया
15. भारत की ख़ुशी चिंदालिया बनी UNEP की क्षेत्रीय एंबेसडर
16. कोलंबियाई पत्रकार जिनेथ बेदोया लीमा ने WAN-IFRA के 2020 का गोल्डन पेन ऑफ फ्रीडम अवार्ड जीता
17. आयुष मंत्रालय ने औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने के लिए उद्योग निकायों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये
18. कैग रिपोर्ट: रक्षा खरीद में अनियमितता
19. ऑस्‍ट्रेलिया के दक्षिणी हिस्‍से में 380 पायलट व्‍हेल मछलियों की मौत
20. ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एपी पुलिस सेवा ऐप लॉन्च किया
21. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने अपने मंत्रिमंडल से तीन मंत्रियों को हटा दिया है
22. जैवप्रौद्योगिकी विभाग ने क्लीनिकल ट्रायल रिसर्च के लिए कार्यक्रम शुरू किया
23. न्यू गिनी: दुनिया का सबसे ऊँचा प्लांट डायवर्सिटी हॉटस्पॉट
24. वाणिज्यिक स्वदेशी रूप से विकसित सोनार डोम को P15 अल्फा वॉरशिप पर लगाया जाएगा
25. वित्‍त मंत्रालय ने पांच राज्‍यों को अतिरिक्‍त वित्‍तीय संसाधन जुटाने के लिए खुले बाजार से नौ हजार नौ सौ 13 करोड रूपये का ऋण लेने की अनुमति दे दी है
26. दुबई में भारतीय किशोरी ने मोदी के जन्मदिन पर जारी किया ‘नमो नमो विश्वगुरु भारत’ गीत
27. पूर्व विद्रोही नेता इश्माएल तोरोमा बने बोगेनविल के राष्ट्रपति
28. सऊदी अरब ने लगाया भारत पर यात्रा प्रतिबंध
29. गुजरात के सूरत स्थित तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के हजीरा गैस प्रोसेसिंग प्लांट (संयंत्र) में आग
30. हार्ले डेविडसन ने भारत में समेटा अपना कारोबार
31. पेटीएम फर्स्ट गेम्स ने लांच किया ‘मेक द राइट चॉइस’ कैंपेन
32.  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हंडिया स्थित लाक्षागृह में बनेगा ‘महाभारत अनुसंधान केंद्र’
33. झारखंड के कई वन क्षेत्रों में इंसान और हाथियों का टकराव रोकेगा एनाइडर
34. विदेशमंत्री ने एशियाई देशों के बीच सहयोग और सी०आई०सी०ए० के विदेशमंत्रियों की विशेष मंत्री स्‍तरीय बैठक में भाग लिया
35. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वाहनों में ईंधन के रूप में हाइड्रोजन के उपयोग के लिए सुरक्षा मानक जारी किए
36. बॉलीवुड अभिनेता भूपेश पंड्या का निधन
37. परमाणु वैज्ञानिक डॉ. शेखर बसु का कोरोना से निधन
38. आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी डीन जोन्स का मुम्बई में निधन




Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/

Today's Current Affairs Question Added


Q1.भारतीय रेलवे ने कब तक बड़ी लाइनों के शत प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है?
2021
2023
2030
2033
2
भारतीय रेल की बडी लाइनों के मार्गों को वर्ष 2023 तक शत-प्रतिशत विद्युतीकृत किए जाने की योजना है। राज्‍यसभा में एक लिखित उत्‍तर में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी दी। इस वर्ष एक अप्रैल तक कुल 63 हजार 631 किलोमीटर रेल मार्गों में से लगभग 63 प्रतिशत बडी लाइनों का विद्युतीकरण किया जा चुका है। रेलमंत्री ने बताया कि देश में 23 हजार 765 किलोमीटर रेल लाइनों का विद्युतीकरण होना बाकी है।




Q2.किस राज्य में देश के पहले चिकित्सा उपकरण पार्क (Medical Devices Park) का शिलान्यास किया गया -
कर्नाटक
तमिलनाडु
झारखंड
केरल
4
24 सितंबर, 2020 को केरल में देश के पहले चिकित्सा उपकरण पार्क (Medical Devices Park) का शिलान्यास किया गया जो उच्च जोखिम वाले चिकित्सकीय उपकरणों पर आधारित होगा। इस पार्क का उद्देश्य चिकित्सकीय उपकरण उद्योग को अनुसंधान एवं विकास, परीक्षण एवं मूल्यांकन जैसी सेवाओं की एक पूर्ण श्रृंखला उपलब्ध कराना है। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के श्री चित्रा तिरूनाल चिकित्सा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (Sree Chitra Tirunal Institute for Medical Sciences & Technology- SCTIMST) और केरल सरकार की औद्योगिक एवं निवेश संवर्द्धन एजेंसी केरल राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (Kerala State Industrial Development Corporation Ltd- KSIDC) की संयुक्त पहल के आधार पर चिकित्सकीय उपकरण पार्क को केरल के तिरूवनंतपुरम ज़िले के थोनक्कल (Thonnakkal) स्थित लाइफ साइंस पार्क ( Life Science Park) में स्थापित किया जाएगा।



Q3.डीआरडीओ ने किस राज्य में फायरिंग रेंज में स्वदेशी रूप से विकसित लेजर-गाइडेड एंटी-टैंक मिसाइल (ATGM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है -
महाराष्ट्र
ओडिशा
आंध्र प्रदेश
राजस्थान
1
लेजर गाइडेड एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) का सफलतापूर्वक परीक्षण 22 सितंबर 2020 को अहमदनगर में केके रेंज, आर्मर्ड कॉर्प्स सेंटर एंड स्कूल (एसीसीएंडएस) में एमबीटी अर्जुन टैंक से किया गया। इन परीक्षणों में, एटीजीएम ने 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लक्ष्य को सफलतापूर्वक अपना निशाना बनाया। लेजर गाइडेड एटीजीएम डेज़िग्नेशन की सहायता से अपने निर्धारित लक्ष्य पर जाकर सटीकता से हमला करना सुनिश्चित करती है। इसके अलावा इसमें हीट (हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट) वारहेड के जरिए एक्सप्लोसिव रिऐक्टिव आर्मर (ईआरए) प्रोटेक्टेड वेहिकल्स (बख़्तरबंद वाहनों) को भी उड़ाने की क्षमता है। एटीजीएम को कई-प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च क्षमता के साथ विकसित किया गया है और वर्तमान में एमबीटी अर्जुन में लगी बंदूक से फायर कर इसका तकनीकी मूल्यांकन किया जा रहा है। आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (एआरडीई) पुणे ने हाई एनर्जी मेटेरियल रिसर्च लेबोरेटरी (एचईएमआरएल) पुणे और इंस्ट्रूमेंट्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (आईआरडीई) देहरादून के सहयोग से यह मिसाइल विकसित की है।
more question :  https://bit.ly/3bdURyA

#Rajasthan #Gk

Q1.निम्न में से किसकी प्रतिमा रणकपुर के चौमुखा मन्दिर में प्रतिष्ठित है -
  1. आदिनाथ
  2. नेमिनाथ
  3. पाश्र्वनाथ
  4. शिव
1

Q2.बीकानेर के जूनागढ़ किले का निर्माण किसने करवाया था -
  1. राव बीका
  2. महाराजा रायसिंह
  3. राव कल्याणमल
  4. महाराजा अनूपसिंह
2

Q3.झालरापाटन के सूर्य मंदिर की प्रमुख विशेषता क्या है -
  1. आदिरथ
  2. अष्टभद्र
  3. सप्तरथ
  4. अष्टशाल
3

Q4.राजस्थान की प्रथम महिला कौन थीं जिन्हें मंत्रिमण्डल में स्थान मिला -
  1. सुमित्रा सिंह
  2. रतन शास्त्री
  3. नारायणीदेवी वर्मा
  4. कमला बेनीवाल
4

Q5.राजस्थान विधान सभा की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थीं -
  1. कमला बेनीवाल
  2. सुमित्रा सिंह
  3. विद्या पाठक
  4. उजला अरोड़ा
2

Q6.मत्स्य संघ का प्रधानमंत्री किसे बनाया गया -
  1. शोभाराम
  2. जुगलकिशोर चतुर्वेदी
  3. भोलानाथ
  4. चिरंजीलाल शर्मा
1

Q7.‘राजस्थान केसरी’ समाचारपत्र का प्रकाशन किसने आरम्भ किया -
  1. ताड़केश्वर शर्मा
  2. नाथूलाल जैन
  3. विजयसिंह पथिक
  4. दुर्गाप्रसाद चौधरी
3


Q8.1817-1818 के दौरान निम्नलिखित में से कौन-सी रियासत प्रथम थी जिसने अंग्रेजों के साथ संधि की -
  1. करौली
  2. कोटा
  3. उदयपुर
  4. जोधपुर
1

Q9.जमनालाल बजाजा एवं कपूरचंद्र पाटनी किस प्रजामंडल से जुड़े हुए थे -
  1. जोधपुर प्रजामंडल
  2. कोटा प्रजामंडल
  3. जयपुर प्रजामंडल
  4. बीकानेर प्रजामंडल
3

Q10. ‘परोपकारिणी सभा’ की स्थापना किसने की -
  1. केशरीसिंह बारहठ
  2. स्वामी दयानंद सरस्वती
  3. हरविलास शारदा
  4. ठाकुर गोपालसिंह खारवा
2



https://www.rajasthangyan.com/

महिलाओं एवं बच्चों के प्रति अपराध Part -1
https://www.rajasthangyan.com/constitution?nid=32

गुरुवार, 24 सितंबर 2020

RAS GK SEP 24

Today's Current Affairs Added




1.आईसीएआर के राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के तहत होगा “कृतज्ञ” हैकथॉन का आयोजन
2.रेलवे ने 2023 तक बडी लाइनों के शत प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया
3.गूगल पे ने टोकनाइजेशन के साथ कार्ड-आधारित भुगतान के लिए वीज़ा के साथ की साझेदारी
4.केरल में देश के पहले चिकित्सा उपकरण पार्क का शिलान्यास किया जाएगा
5.भारत के आईक्रिएट ने इजरायल के साथ टेक इनोवेशन और स्टार्ट-अप में सहयोग करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
6.‘टाइम’ की साल 2020 के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में प्रधानमंत्री मोदी भी
7.राजस्थान में पहले चरण की दूसरी मेट्रो सेवा शुरू
8.राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष का उपयोग करने की सीमा को 35 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया
9.अक्टूबर में प्रकाशित होगी रोमिला थापर द्वारा लिखित “Voices Of Dissent” नई बुक
10.मशहूर शेफ विकास खन्ना ने लिखी “Kitchens Of Gratitude” बुक
11.भारत में वैश्विक मल्टी-स्टेकहोल्डर प्लेटफॉर्म ‘युवाह: जनरेशन अनलिमिटेड’
12.भारतीय नौसेना ने रॉयल ऑस्ट्रेलियन नेवी के साथ मिलकर शुरू किया पैसेज अभ्यास
13.शिवांगी राफेल उड़ाने वाली देश की पहली महिला
14.शुचि योजना : धनराशि आवंटित नहीं किये जाने के कारण क्रियान्वयन नहीं हो सका
15.पूर्व क्रिकेटर ऐश बार्टी ने जीती गोल्फ क्लब चैंपियनशिप
16.कोविड-19 महामारी के मद्देनजर पेट्रोलियम तथा विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पेसो) को घरेलू परिवहन के लिए तरल ऑक्सीजन के आवागमन हेतु आईएसओ टैंक कंटेनरों का प्रयोग करने की अनुमति दी गई
17.केन्‍द्रीय जल शक्ति मंत्री ने केन-बेतवा लिंक परियोजना के कार्यान्‍वयन में तेजी लाने के लिए मध्‍य प्रदेश और उत्‍तर प्रदेश के मंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की
18.न्याय विभाग ने टेली-लॉ कार्यक्रम पर सफलता की कहानियों की पहली पुस्तिका का ई-संस्करण 'रीचिंग द अनरिच्‍ड - वॉइसेज ऑफ द बेनिफिसिएरीज' शीर्षक के तहत जारी किया
19.श्री राधा मोहन सिंह ने केवीआईसी की कुम्‍हार सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत बिहार के 150 कुम्‍हार परिवारों को इलैक्ट्रिक चाक वितरित किए
20.एनएचआईडीसीएल ने विश्व की सबसे लंबी हाई-एल्टीट्यूड शिंकुन ला सुरंग पर शीघ्रता से डीपीआर कार्य प्रारंभ किया
21.एआईसीटीई ने गेट और नेट परीक्षा में भू-स्थानिक को एक विषय के रूप में शामिल करने की स्वीकृति दी
22.बिहार पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली
23.वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने जी -20 के व्यापार और निवेश मंत्रियों की आभासी बैठक में हिस्सा लिया
24.सीसीआई ने एपीआई होल्डिंग्स द्वारा मेडलाइफ के 100 प्रतिशत इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण और मेडलाइफ शेयरधारकों द्वारा एपीआई होल्डिंग्स की 19.59 प्रतिशत तक की इक्विटी शेयर पूंजी के अधिग्रहण को मंजूरी दी
25.डॉ. हर्षवर्धन ने की 'आरोग्य मंथन' 2.0 की अध्यक्षता
26.बजाज फिनसर्व ने "बजाज फिनसर्व हेल्थ लिमिटेड (BFHL)" को लॉन्च किया
27.50% प्रभावकारिता के साथ COVID-19 टीके की अनुमति देगा ICMR
28.रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का कोरोना से निधन
29.मराठी एवं हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री आशालता वाबगांवकर का निधन





Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/

Today's Current Affairs Question Added




किस भारतीय-अमेरिकी फिल्म निर्माता को 45वें टोरंटो फिल्म महोत्सव में जेफ़ स्कोल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है -
सरिता चौधरी
मीरा नायर
इंदिरा वर्मा
विक्रम सेठ
2
मीरा नायर को टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ‘ट्रिब्यूट अवार्ड’ समारोह में इम्पैक्ट मीडिया के लिए जेफ स्कोल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। नायर द्वारा निर्देशित छह भागों की श्रृंखला “ए सूटेबल बॉय” के दो कड़ियों से 45वें टोरंटो फिल्म महोत्सव का शनिवार को समापन होगा। नायर के अलावा सर अन्थोनी हॉपकिंस, केट विंस्लेट, क्लो झाओ, ट्रेसी डीयर और टेरेंस ब्लान्चर्ड को टीआईएफएफ ट्रिब्यूट पुरस्कार दिया गया।




डीआरडीओ ने हाल ही में ओडिशा के बालासोर में किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया है -
अभ्यास मिसाइल
विक्रम मिसाइल
इंदिरा मिसाइल
सूर्या मिसाइल
1
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन--डी.आर.डी.ओ. ने अभ्‍यास नाम के हाई-स्पीड एक्‍सपेंडेबल एरियल टारगेट यान(एचईएटी) का सफल उडान परीक्षण किया। ओडिसा में बालेश्‍वर के अंतरिम परीक्षण केंद्र में किए गए इस परीक्षण के दौरान दो परीक्षण यानों को सफलतापूर्वक उडाया गया जिनका उपयोग विभिन्‍न मिसाइल प्रणालियों की क्षमताओं के आकलन के लिए लक्ष्‍य के रूप में किया जाता है। अभ्यास को वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान (एडीई), डीआरडीओ द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। एयर वाहन को ट्विन अंडरस्लैंग बूस्टर का उपयोग करके लॉन्च किया गया है। यह एक छोटे गैस टरबाइन इंजन द्वारा संचालित है और इसमें मार्गदर्शन और नियंत्रण के लिए उड़ान नियंत्रण कंप्यूटर (एफसीसी) के साथ नेविगेशन के लिए एमईएमएस आधारित इनरट्रियल नेविगेशन सिस्टम (आईएनएस) है। वाहन को पूरी तरह से स्वायत्त उड़ान के लिए क्रमादेशित किया गया है। एयर व्हीकल की जांच लैपटॉप आधारित ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन (जीसीएस) का उपयोग करके की जाती है।



निम्नलिखित में से किस राज्य में ‘घर तक फाइबर योजना’ का शुभारम्भ किया गया है -
गुजरात
कर्नाटक
बिहार
राजस्थान
3
हाल में 15 अगस्त, 2020 को प्रधानमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के साथ 1,000 दिन के भीतर सभी 6 लाख (वर्तमान जीपी स्तर से) से ज्यादा गांवों तक कनेक्टिविटी पहुंचाई जानी है। इस लक्ष्य की दिशा में पहले कदम के रूप में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तेज गति वाली इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बिहार के सभी 45,945 गांवों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ने को 21.09.2020 को “हर गांव में ऑप्टिकल फाइबर द्वारा इंटरनेट सुविधा” योजना का शुभारम्भ किया है। इससे राज्य के दूरदराज के कोनों तक डिजिटल क्रांति सक्षम हो जाएगी।



more question :  https://bit.ly/3bdURyA

बुधवार, 23 सितंबर 2020

RAS GK SEP 23 HINDI

 #Hindi

‘मोहन ने अविनाश को पढ़ाया’ वाक्य में कौनसी क्रिया है ?

प्रेरणार्थक

संयुक्त क्रिया

अकर्मक

सकर्मक

4

‘अभिज्ञ-अविज्ञ’ उचित शब्द युग्म छांटिए -

मूर्ख - पण्डित

विद्वान - भाषाविद्

विधायक - श्रेष्ठ

जानकार - मूर्ख

4

संज्ञा शब्द इतिहास, उपेक्षा, मूल संज्ञा शब्दों के सही विशेषण विकल्प को छांटिए।

इतिहासिक, उपेक्षा

ऐतिहासिक, उपेक्षित

एतिहासिक, अपेक्षित

एैतिहासिक, अपेक्षीत

2

निम्नलिखित में अशुद्ध शब्द समूह का विकल्प छांटिए।

राजमार्ग, ऋणी, होशियार

श्रीमती, हंसिनी, मूर्ति

षड़यन्त्र, ज्योत्सना, श्राप

जागृति, दिनांक, प्रभु

3

निम्नलिखित में से गलत विकल्प है -

मैं प्रतिदिन गीता-पाठ करती हूँ। - कर्तृवाच्य

मुझसे इतना दुःख नहीं सहा जाता। - भाववाच्य

मैं इस गर्मी में नहीं सो सकता। - कर्मवाच्य

मज़दूर लकड़ी काट रहा है। - कर्तृवाच्य

3

निम्नांकित किस वाक्य में पूर्वकालिक क्रिया का प्रयोग है ?

अंकिता खेलकर पढ़ने बैठेगी।

मोहन पत्र लिखता रहा है।

मेघा भोजन कर रही है।

चिड़िया दाना चुग रही है।

1

‘युद्ध की इच्छा रखने वाला’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है।

पिपासु

युयुत्सु

जिज्ञासु

उत्सुक

2

लोकोक्ति व मुहावरे में सही अन्तर है -

मुहावरा पूर्ण वाक्य होता है, लोकोक्ति वाक्यांश मात्र होती है।

लोकोक्ति और मुहावरा, दोनों ही वाक्यांश मात्र होते हैं।

लोकोक्ति पूर्ण वाक्य होती है, जबकि मुहावरा वाक्यांश मात्र होता है।

लोकोक्ति और मुहावरा, दोनों ही पूर्ण वाक्य होते हैं।

3

निम्नलिखित में से किस विकल्प में हिंदी समानार्थक नहीं है ?

Gazette = गज़ट

Supplementary = पूरक

Academic = शैक्षणिक

Provided Fund = वेतनविधि

4

‘परमोत्सव’ शब्द में कौनसी संधि है ?

गुण संधि

यण संधि

वृद्धि संधि

दीर्घ संधि

1

Notes, Question, Quiz : https://www.rajasthangyan.com/

मंगलवार, 22 सितंबर 2020

RAS GK 22 SEP

#Rajasthan #Gk


राष्ट्रीय सड़क मार्ग नं. 3 पर कौनसा नगर स्थित है -
जयपुर
धौलपुर
अजमेर
अलवर
2


राजस्थान के किस जिले में ‘कायलाना झील’ स्थित है -
अजमेर
जोधपुर
कोटा
बूंदी
2


‘सावन-भादों सिंचाई परियोजना’ राजस्थान के कौनसे जिले में स्थित है -
बूंदी
उदयपुर
कोटा
जोधपुर
3


‘राष्ट्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान’ कहां स्थित है -
तारानगर
अविकानगर
गंगानगर
राजनगर(राजसमंद)
2


रास्थान में सूखा संभावित क्षेत्र कार्यक्रम (डी.पी.ए.पी.) ........ जिलों में चलरहा है -
10
12
13
15
3


राजस्थान की किस झील में ‘बारह दरी’ स्थित है -
फाॅयसागर
फतेहसागर
अनासागर
ढेबर झील
3


राजस्थान का निम्न में से कौनसा जिला है, जिसमें अरावली पहाड़ियों का विस्तार नहीं है -
जालौर
सीकर
अलवर
झुंझुनू
1


राजस्थान का जिला, जो गुजरात के बनासकांठा जिले की सीमा को स्पर्श करता है, वह है -
जालौर
डूंगरपुर
बांसवाड़ा
बाड़मेर
1


निम्नलिखित में से राजस्थान की आंतरिक प्रवाह की नदियां कौनसी हैं -
कांतली, साबी, कालीसिंध, कोठारी
कालीसिंध, चंबल, कोठारी, जाखम
कांतली, मसूरदी, साबी, बाणगंगा
मोरेल, पार्वती, सोम, चंबल
3



https://www.rajasthangyan.com

#Hindi


प्रार्थी’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है -
प्रा
प्र
प्रथ्
प्रः
2


‘इक’ प्रत्यय से निर्मित शब्द नहीं है -
सात्विक
नैमित्तिक
दैनिक
मोहक
4


निम्नलिखित शब्दों में से एक शब्द ‘शंकर’ का पर्यायवाची नहीं है -
शशधर
भूतेश
वामदेव
त्रिलोचन
1


निम्न में से कौनसा विलोम-युग्म सही नहीं है -
इष्ट - अनिष्ट
आशा - निराशा
उर्वर - ऊसर
आधुनिक - नवीन
4


‘पतंग’ शब्द किस अर्थ में प्रयुक्त नहीं होता है -
सूर्य
पक्षी
कनकौआ
वादक
4


स्मरण और विद्वान शब्दों के लिए उचित विकल्प चुनिए -
याददाश्त - सुधि
सुधि - सुधी
सुधी - सुधि
विद्युत - विद्वत
2


‘निशाकर - निशाचर’ शब्द-युग्म का सही अर्थ है -
चन्द्रमा - राक्षस
राक्षस - चन्द्रमा
विचरण - निशि
रात - दिन
1


इनमें शुद्ध शब्द कौनसा है -
शारांश
शारांस
सारांस
सारांश
4


‘वह दृश्य देख मेरी आँख में आँसू आ गया।’ वाक्य में अशुद्धि का कारण है -
लिंग संबंधी
अनुपयुक्त शब्द के कारण
सर्वनाम संबंधी
वचन संबंधी
4


‘भगवान द्वारा हमारी रक्षा की जाती है।’ वाक्य किस वाच्य से संबंधित है ?
कर्तृवाच्य
कर्मवाच्य
भाववाच्य
कर्मधारय वाच्य
2


Practice 1000+ Hindi Question : https://www.rajasthangyan.com/questions?rel=Hindi

RAS GK 22 SEP

            Today's Current Affairs Added

नरेंद्र मोदी ने 30 वें प्रथम आईजी नोबेल पुरस्कार समारोह में चिकित्सा शिक्षा के लिए आईजी नोबेल पुरस्कार 2020 (नोबेल पुरस्कार का एक व्यंग्य) जीता
कोविड-19 के दौरान चुनाव कराने के अनुभवों को साझा करने के लिए दुनियाभर के लोकतंत्र एक साथ आए
एफएसीटी और आईटीआई कलामासरी ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
प्रधानमंत्री ने बिहार के सभी 45,945 गांवों को ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवा से जोड़ने के लिए परियोजना का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने बिहार में 14,000 करोड़ रुपए की लागत वाली 9 राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी
जेंडया बनीं सबसे कम उम्र में एमी अवॉर्ड जीतने वाली अभिनेत्री
इटली ओपन टेनिस में, महिला सिंगल्‍स खिताब सिनोमा हालेप ने जीता
नोवाक जोकोविच ने इटालियन ओपन में मेन्स सिंगल्स इवेंट जीता
आम जनता के लिये खुला ताजमहल
भारत और मालदीव के बीच सीधी कार्गो फेरी सेवा शुरू
संसद ने विदेशी अंशदान नियमन संशोधन विधेयक 2020 को मंजूरी दी
ऑक्सीजन ले जाने वाले वाहनों के लिए अब परमिट की आवश्यकता नहीं
तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री ने आज राज्‍य में 3401 सार्वजनिक वितरण की चलंत दुकानों अम्‍मा मोबाइल राशन शॉप की शुरुआत की
पहली बार भारतीय नौसेना के युद्धपोत पर तैनात होंगी महिला अफसर सब लेफ्टिनेंट कुमुदिनी त्यागी और सब लेफ्टिनेंट रीति सिंह
एसबीआई ने असम में महिला स्व-रिलायंस कार्यक्रम Mahila Atmanirbharshil Aachani शुरू किया
वित्त मंत्रालय का अनुमान, वर्ष 2022 में 19 फीसदी की रफ्तार से बढ़ेगी GDP
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने “डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट-2020" महोत्सव के लिए लोगो और गीत का अनावरण किया
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को उनके द्वारा जारी किए गए अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट के पहले पृष्ठ पर "19 सितंबर 1949 के सड़क यातायात के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन" की मोहर लगाने की सलाह दी
एसबीआई कार्ड ने Google के साथ अपने सहयोग की घोषणा की ताकि कार्डधारक अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग Google पे प्लेटफॉर्म पर कर सकें
वीजा और आईफंडवूमन ने महिला उद्यमियों को समर्थन देने के लिए भारत में एक अनुदान कार्यक्रम शुरू किया
कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जॉन टर्नर का 91 वर्ष में टोरंटो में हुआ निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/

Today's Current Affairs Question Added





भारत के निजी जेट विमान के लिए पहला विशेष टर्मिनल का उद्घाटन किस हवाई अड्डे पर किया गया है -
सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
विशाखापत्तनम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
2
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri) ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देश के पहले विशेष सामान्य विमानन (चार्टर्ड) टर्मिल का उद्घाटन किया। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) द्वारा निर्मित यह चार्टर्ड टर्मिनल उड्डयन क्षेत्र को और मजबूती देगा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) दुनिया के उन गिने-चुने एयरपोर्ट में शामिल हो गया है, जहां निजी विमानों के लिए अलग टर्मिनल की व्यवस्था की गई है। इससे निजी विमानों के यात्रियों को परेशानी मुक्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। साथ ही उनकी निजता भी सुरक्षित रहेगी। नए टर्मिनल से हर दिन 150 निजी विमान उड़ान भर सकेंगे।
रॉ के पूर्व प्रमुख अनिल धस्माना को किस संगठन का नया अध्यक्ष बनाया गया है -
राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन
अनुसंधान और विश्लेषण विंग
इंटेलिजेंस ब्यूरो
राजस्व खुफिया निदेशालय
1
रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के पूर्व प्रमुख अनिल धस्माना को नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (एनटीआरओ) का नया प्रमुख बनाया गया है। अनिल धस्माना शनिवार को अपना कार्यभार संभालेंगे। उनका कार्यकाल 65 वर्ष की आयु तक होगा और वे एनटीआरओ को अपनी सेवा देते रहेंगे। एनटीआरओ तकनीकी संस्था है, जिन पर भू-स्थानिक और सैटेलाइट तस्वीर की जिम्मेदारी होती है। यह संस्था भारत सरकार के अधीन काम करती है।





भारत ने कोविड-19 महामारी के अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रभाव से निपटने में मदद हेतु मालदीव को कितने करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी है -
12 करोड़ डॉलर
15 करोड़ डॉलर
25 करोड़ डॉलर
30 करोड़ डॉलर
3
भारत ने मालदीव सरकार को कोविड-19 महामारी के कारण हुए आर्थिक असर से निपटने के लिए बजटीय सहायता के रूप में 25 करोड डॉलर की वित्‍तीय सहायता उपलब्‍ध कराई है। मालदीव सरकार के विदेश मंत्रालय में इस आदान-प्रदान को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मालदीव के विदेश मंत्री अब्‍दुल्‍ला शाहिद, वित्‍त मंत्री इब्राहीम अमीर, उच्‍चायुक्‍त संजय सुधीर और माले स्थित भारतीय स्‍टेट बैंक के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी भरत मिश्रा इस अवसर पर मौजूद थे। पच्चीस करोड़ डॉलर की यह बजटीय सहायता मालदीव के राष्‍ट्रपति इब्राहीम मोहम्‍मद सॉलेह द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मालदीव में उत्‍पन्‍न कठिन आर्थिक स्थिति से निपटने के लिए आर्थिक सहायता की मांग के बाद उपलब्‍ध कराई गई है।





more question :  https://bit.ly/3bdURyA

सोमवार, 21 सितंबर 2020

RAS GK SEP 21 COMP

#Computer


Q1. बूटिंग अनुदेश संग्रहित होते है:
  1. फ्लाॅपी डिस्क
  2. राॅम
  3. रैम
  4. ऑपरेटिंग सिस्टम
2




Q2. डाटा प्रोसेसिंग चक्र किनसे बना है -
  1. इनपुट व आउटपुट चक्र
  2. इनपुट, आउटपुट व प्रोसेसिंग चक्र
  3. आउटपुट व प्रोसेसिंग चक्र
  4. केवल आउटपुट चक्र
2



Q3.प्रोस्सड डेटा व इनफोरमेशन से जो निष्कर्ष निकालते हैं वह ______ है।
  1. इनफोरमेशन सेट
  2. नोलेज
  3. राॅ डेटा
  4. स्टेटिस्टिकल डेटा
2



Q4.एक ट्रांजैक्शन फाईल स्टोर करती है -
  1. डाटा जो शायद ही कभी बदलता हो
  2. डाटा जो कभी नहीं बदलता
  3. डाटा जो अक्सर बदलता है
  4. डाटा जिसमेें गलती हो
3




Q5. एम. एस एक्सेस में डेटाबेस को किस एक्सटेन्शन के साथ सेव करते है -
  1. .msa
  2. .dbm
  3. .mdb
  4. .mss
3



Q6.PDF _____ का लघुरूप है -
  1. प्रिंटेबल डाँक्यूमेंट फाॅर्मेट
  2. पोर्टेबल डाँक्यूमेंट फाॅर्मेट
  3. प्रिंटेबल डाटा फाॅर्मेट
  4. पोर्टेबल डाटा फाॅर्मेट
2



Q7. ओपन सिस्टम इंटरकनेक्शन (ओ एस आई) माॅडल की पहली लेयर है -
  1. फिजिकल लेयर
  2. लिंक लेयर
  3. ट्रान्सपोर्ट लेयर
  4. नेटवर्क लेयर
1



Q8.निम्नलिखित में से कौन सा पहला व्यावसायिक वेब ब्राउज़र है -
  1. मोजे़क
  2. मोज़िला
  3. नेटस्केप
  4. इंटरनेट एक्सप्लोरर
3



Q9. IPV6 एड्रेस का साइज होता है -
  1. 264 बिट्स
  2. 128 बिट्स
  3. 64 बिट्स
  4. 32 बिट्स
2




Q10. ई.मेल सर्वर के मध्य कौनसा प्रोटोकाॅल काम में आता है -
  1. एफ टी पी
  2. एम टी एम पी
  3. एच टी टी पी
  4. एस एम टी पी
4




Notes, Question, Quiz: https://www.rajasthangyan.com

RAS GK 21 SEP QUIZ

quiz in Javascript

History Quiz

Test Exams

Question of

Good Try!
You Got out of answers correct!
That's

 

RAJ GK MAY 28

           राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान 1. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?   (A) राजपूताना (B) संयुक्त प्रान्त (C) मध्य ...