शनिवार, 9 जनवरी 2021

RAS GK JAN 3

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
1. सोमा मंडल ने SAIL के नए अध्यक्ष के रूप में संभाला कार्यभार
2. उमेश सिन्हा को नियुक्त किया गया उप चुनाव आयुक्त
3. RBI ने लांच किया डिजिटल पेमेंट्स इंडेक्स
4. असम ने पारित किया ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (संशोधन) विधेयक, 2020
5. इटली के अल्फ्रेडो कोवेल्ली ने अपनी Vahana Masterclass नामक पुस्तक का किया विमोचन
6. स्वदेशी टीके कोवैक्सीन को भी मंजूरी देने की अनुशंसा
7. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने ब्रिटेन के कोरोना वायरस के नये स्‍ट्रेन को पृथक और विकसित करने में सफलता हासिल की
8. ट्राइफेड विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के साथ मिलकर जनजातीय उत्पादों की जीआई टैंगिग करेगा
9. एडीबी और भारत ने हिमाचल प्रदेश में बागवानी का विस्तार करने हेतु परियोजना तैयार करने में सहायता देने के लिए 10 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए
10. प्रधानमंत्री ने आईआईएम संबलपुर के स्‍थायी कैम्‍पस की आधारशिला रखी
11. अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण, आईओएससीओ का सहयोगी सदस्य बना
12. श्री धर्मेंद्र प्रधान ने एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए मिस्ड कॉल सुविधा की शुरुआत की
13. कोविड-19 संकट के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 14 करोड़ गैस सिलिंडर मुफ्त में दिए गये
14. सरकार ने सेवा के दौरान दिव्यांगता का शिकार होने वाले कर्मचारियों को भी दिव्यांगता क्षतिपूर्ति देने का निर्णय लिया
15. गृहमंत्री ने नई दिल्ली में नेशनल पुलिस के-9 (नाइन) पत्रिका का विमोचन किया
16. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री बूटा सिंह का निधन
17. महान संगीत निर्देशक शांतनु महापात्रा का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
प्रसिद्ध संतुर वादक पंडित सतीश व्यास को हिंदुस्तान संगीत के लिए दिया जाने वाला तानसेन सम्मान किस सरकार द्वारा दिया गया है -
राजस्थान सरकार
मध्य प्रदेश सरकार
केरल सरकार
महाराष्ट्र सरकार
2
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 96वें तानसेन संगीत समारोह का आयोजन COVID-19 दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए किया गया। उद्घाटन समारोह में प्रसिद्ध संतूर वादक पंडित सतीश व्यास को प्रतिष्ठित तानसेन सम्मान से सम्मानित किया गया। भोपाल स्थित संस्था अभिनव कला परिषद को राजा मानसिंह तोमर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह समारोह अकबर के दरबार के 9 रत्नों में से एक तानसेन को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया जाता है।
भारत और फ्रांस के राफेल विमान जनवरी में किस शहर में वारगेम्स का हिस्सा बनेंगे? इस अभ्यास को स्काइरॉस (SKYROS) नाम दिया गया है -
जोधपुर
पुणे
भुवनेश्वर
बेंगलुरु
1
चीन से जारी सीमा विवाद के बीच भारत और फ्रांस जनवरी के तीसरे हफ्ते में जोधपुर में राफेल युद्धक विमानों के साथ युद्धाभ्यास करेंगे। इस वारगेम को स्काईरोस (एसकेवायआरओएस) नाम का कोड नेम दिया गया है। स्काईरोस वारगेम के लिए फ्रांस की वायुसेना के राफेल जेट विमान जोधपुर पहुंचेंगे। इसके अलावा, इस युद्धकौशल के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जोधपुर में 17वीं स्क्वाड्रन के भारतीय राफेल और एसयू-एमकेआइ युद्धक विमानों को तैनात किया गया है। अब जो वारगेम होगा वह भारत और फ्रांस के बीच दशकों से होने वाले नियमित गरुण सीरिज से अलग होगा। इस दौरान कुछ युद्धक कौशल दोनों पक्षों की ओर से देखने को मिलेंगे। भारत ने जुलाई, 2019 में फ्रांस की वायुसेना के साथ एक बड़ा युद्धाभ्यास किया था। इसमें राफेल के साथ सुखोई विमानों ने उड़ान भरी थी।
राजस्थान के किस जिले में हाल ही में कौओं की बर्ड फ्लू रोग फेलने से मौत हुई -
बून्दी
कोटा
उदयपुर
झालावाड़
4
राजस्थान के झालावाड़ शहर में बर्ड फ्लू के कारण पचास कौवे मारे गये हैं, इस घटना के बाद एक किलो मीटर के दायरे में कर्फ्यू लगाया गया है। 25 दिसंबर, 2020 को झालावाड़ शहर के राडी के बालाजी मंदिर में लगभग पचास कौओं की मौत हो गई। पशुपालन विभाग और वन्यजीव विभाग ने इस क्षेत्र का निरीक्षण किया और भोपाल में राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग प्रयोगशाला (National High Security Animal Disease Laboratory) में नमूने भेजे। इस प्रयोगशाला ने पता लगाया कि यह पक्षी एवियन फ्लू से प्रभावित थे। राडी के बालाजी मंदिर के आसपास एक किलोमीटर क्षेत्र में शून्य गतिशीलता क्षेत्र घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है। मनुष्यों में बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए यह कदम उठाये गये हैं।
more question : http://bit.ly/34ZTfGO

December 2020 के पुरस्कार तथा सम्मान
complete list : https://www.rajasthangyan.com/list?nid=99

December 2020 की प्रमुख पहल, ऐप और हेल्प लाइन
complete list : https://www.rajasthangyan.com/list?nid=91

December 2020 Books & Authors
https://www.rajasthangyan.com/list?nid=92

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

RAJ GK MAY 28

           राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान 1. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?   (A) राजपूताना (B) संयुक्त प्रान्त (C) मध्य ...