शनिवार, 9 जनवरी 2021

RAS GK JAN 4

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
1. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रेटिंग में विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बने
2. कोविशील्‍ड और कोवैक्‍सीन को सीमित आपात उपयोग की अनुमति
3. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी राष्ट्रीय माप पद्धति सम्‍मेलन का उद्घाटन करेंगे
4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी को कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे
5. कर्नाटक सरकार एक हजार नर्सो को भेजेगी ब्रिटेन
6. गोवा में भारत के 51वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह की शुरूआत डेनमार्क की ऑस्‍कर नामांकित फिल्म एैनदर राउंड से होगी
7. प्रधानमंत्री मोदी ने सावित्रीबाई फुले की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
8. मुकेश अंबानी एक बार फिर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए
9. अर्जेंटीना में अब गर्भपात कराना वैध
10. चीन ने हिंद महासागर में पानी के भीतर ड्रोन तैनात किएः विशेषज्ञ
11. फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन लुईस हैमिल्टन को सर की उपाधि
12. एनबीएः हैमन हेड कोच बनने वाली पहली महिला
13. भारत से राहत सामग्री की पहली खेप फिजी पहुंच गई
14. डीबीटी–बीआईआरएसी के सहयोग से जीडस कैडिला द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित डीएनए टीके के चरण III के नैदानिक ​​परीक्षणों की मंजूरी दी गई
15. रेशमा मरियम देश की सबसे युवा पंचायत अध्यक्ष
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
किस राज्य ने “एक जिला- एक शिल्प” नामक एक अभियान शुरू किया है -
उत्तर प्रदेश
मध्य प्रदेश
बिहार
झारखंड
2
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के आत्‍मनिर्भर भारत के अभियान के तहत मध्‍य प्रदेश सरकार ने राज्‍य में एक जिला एक शिल्‍प अभियान की शुरूआत की है। राज्‍य सरकार ने प्रत्‍येक जिले की स्‍थानीय पारंपरिक कलाओं को प्रोत्‍साहित करने के लिए यह अभियान चलाया है। जरी जरदोजी हस्‍त कला को बढ़ावा देने के लिए राग भोपाली के नाम से भोपाल में एक प्रदर्शनी लगाई गई है। यह प्रदर्शनी 30 दिसंबर तक चलेगी। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि जरी जरदोजी की लुप्‍त हो रही पारंपरिक हस्‍तकला को पुनर्जीवित किया जाएगा।
‘IUC’ का पूर्ण स्वरुप क्या है, जो हाल ही में हाल ही में खबरों में देखा गया था -
Improved user charge
Interconnected upper charge
Interconnect usage charges
Intercom usage charge
3
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के अनुसार, इंटरकनेक्ट उपयोग शुल्क (IUC) को 1 जनवरी, 2021 से शून्य कर दिया गया है। IUC शुल्क का भुगतान दूरसंचार कंपनी द्वारा अपने नेटवर्क से विभिन्न सेवा प्रदाताओं के लिए किए गए प्रत्येक कॉल के लिए किया जाता है। इस कदम से पहले, दूरसंचार कंपनियां IUC के रूप में प्रति मिनट 6 पैसे का भुगतान कर रही थी।
रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है -
विशाल यादव
सुनीत शर्मा
अभिषेक सिंह
राकेश निगम
2
वीके यादव का कार्यकाल पूरा होने पर सुनीत शर्मा को रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन और सीईओ नियुक्त किया गया। यादव को जनवरी 2020 में कार्य विस्तार दिया गया था। सुनीत शर्मा 1978-बैच के रेलवे अधिकारी हैं। उन्होंने जोनल रेलवे वर्कशाप और डीजल लोको सेड्स में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं। वह भारतीय रेल में लगभग 34 वर्षो तक सेवा दे चुके हैं। अपने कार्यकाल में उन्होंने कई प्रशासनिक सुधार किए। वह रायबरेली स्थित मॉडर्न कोच फैक्ट्री के महाप्रबंधक पद पर भी रह चुके हैं। उन्होंने जर्मनी और फ्रांस जैसे देशों के रेलवे संस्थानों में प्रशिक्षण भी लिया है।
more question : http://bit.ly/34ZTfGO

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

RAJ GK MAY 28

           राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान 1. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?   (A) राजपूताना (B) संयुक्त प्रान्त (C) मध्य ...