Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
1. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजकोट एम्स की आधारशीला रखी
2. नगालैंड को और छह महीने के लिए अशांत क्षेत्र घोषित किया गया
3. भारत और श्रीलंका के बीच मछुआरों के मुद्दों पर संयुक्त कार्य समूह की चौथी बैठक हुई
4. पंजाब सरकार ने राज्य पुलिस बल की आतंकवाद-रोधी क्षमता बढ़ाने के लिए एस.पी.वी. गठित करने फैसला किया
5. असम विधानसभा ने सरकारी मदरसों को सामान्य विद्यालयों में बदलने के लिए असम निरसन विधेयक पारित किया
6. सुनीत शर्मा बने रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन और सीईओ
7. रेल मंत्री ने रेल टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए ई-टिकटिंग वेबसाइट और मोबाइल ऐप के अद्यतन संस्करण का लोकार्पण किया
8. केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री ने दिल्ली में वर्चुअल कृषि हैकाथन 2020 का उद्घाटन किया
9. भारतीय वायु सेना प्रमुख ने नई दिल्ली में आईएएफ-ई गवर्नेंस-ई-ऑफिस पोर्टल का औपचारिक उद्घाटन किया
10. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वी. के. यादव “प्रतिष्ठित इंजीनियर पुरस्कार” से सम्मानित
11. पं. सतीश व्यास को विश्व संगीत समारोह में तानसेन सम्मान से किया गया सम्मानित
12. के. वीरमणि को डॉ. नरेंद्र दाभोलकर मेमोरियल अवार्ड से किया गया सम्मानित
13. मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड्स फॉर सोशल जस्टिस 2020
14. स्वर्गीय जस्टिस राजिंदर सच्चर की ऑटोबायोग्राफी 'In Pursuit Of Justice' का हुआ विमोचन
15. ओडिशा सातवां राज्य बना जिसने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस सुधारों को लागू किया
16. प्रधानमंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को पोर्ट ब्लेयर में तिरंगा फहराने की 75वीं वर्षगांठ पर याद किया
17. आईसीआईसीआई बैंक और गूगल पे ने FASTag जारी करने के लिए की साझेदारी
18. एयू स्मॉल फाइनेंस-ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने जीवन बीमा देने के लिए की साझेदारी
19. भारत का सह-चालक के लिए एयरबैग अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने का प्रस्ताव
20. भारत 2030 तक बिजली उत्पादन क्षमता का 60% हिस्सा हरित स्रोतों से हासिल कर लेगा
21. 1G एथेनॉल का उत्पादन बढ़ाने के लिए संशोधित योजना को मंजूरी
22. नितिन गडकरी ने की असम के सिलचर में मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क स्थापित करने की घोषणा
23. हॉकी दिग्गज माइकल किंडो का निधन
24. वयोवृद्ध ब्रॉडकास्टर इंदिरा जोसेफ वेनियूर का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan
Today's Current Affairs Question Added
हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपनी नई सौर ऊर्जा नीति- 2021 की घोषणा की है -
गुजरात
बिहार
झारखंड
पंजाब
1
गुजरात सरकार ने अपनी नई सौर ऊर्जा नीति- 2021 की घोषणा की है। नयी नीति के तहत कोई भी व्यक्ति, कम्पनी या उद्योग अपने परिसर या भूमि पर बिना किसी सीमा के सौर प्रणाली की व्यवस्था कर सकता है। सौर प्रणाली स्थापित करने के लिए उद्योग के लिए स्वीकृत भार या अनुबंध की मांग का केवल 50 प्रतिशत की सीमा को नई नीति में हटा दिया गया है।
किस राज्य ने नवरत्नलू-पैडलैण्डरीकी इलू (Navaratnalu-Pedalandariki Illu) कार्यक्रम शुरू किया है -
केरल
झारखंड
आंध्र प्रदेश
तेलंगाना
3
50,940 करोड़ की कुल लागत पर 28.30 लाख घरों का निर्माण करने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने पूर्वी गोदावरी जिले में पीथमपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कोमारगिरी लेआउट में नवरत्नलू-पैडलैण्डरीकी इलू, (गरीबों के लिए आवास) के प्रमुख कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सॉलिड प्रोपल्शन रॉकेट इंजन जिसका हाल ही में स्काईरूट एयरोस्पेस द्वारा सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था उसका नाम क्या है -
कलाम-5
सूर्या -1
आर्य-3
आदित्य-9
1
भारत की निजी अन्तरिक्ष कंपनी स्काईरूट ने हाल ही में एक और सफलता हासिल कर ली है। स्काईरूट एयरोस्पेस फुल सॉलिड प्रोपल्शन रॉकेट स्टेज का परीक्षण करने वाली भारत की पहली निजी अन्तरिक्ष कंपनी बन गई है। स्काईरूट एयरोस्पेस ने सॉलिड प्रोपल्शन रॉकेट स्टेज ‘कलाम -5’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। इस प्रोपल्शन स्टेज रॉकेट को कंपनी द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। कलाम-5 का निर्माण एडवांस्ड कार्बन कम्पोजिट स्ट्रक्चर से पूरी तरह से स्वचालित प्रक्रिया के द्वारा किया गया है। इस सॉलिड प्रोपल्शन रॉकेट स्टेज में 9 विभिन्न विनिर्माण प्रक्रियाओं का उपयोग किया गया है। इसमें 15 विभिन्न उन्नत सामग्रियों का उपयोग किया गया है। कलाम-5 के सफल परीक्षण से कंपनी को अपने विक्रम-1 व्हीकल के निर्माण में सहायता मिलेगी। विक्रम-1 लॉन्च व्हीकल के तीसरे चरण (कलाम-100) का परीक्षण कुछ महीनों बाद इसरो की फैसिलिटी में किया जायेगा। ‘विक्रम-I’ एक निर्माणाधीन राकेट है, यह स्काईरूट कंपनी का पहला लॉन्च व्हीकल है। स्काईरूट ने इसरो की मदद से दिसंबर 2021 तक इसे लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है।
more question : http://bit.ly/34ZTfGO
https://youtu.be/ju5TzbW6L08
दिसम्बर माह के महत्वपूर्ण दिवस और उनके विषय
complete list : https://www.rajasthangyan.com/imp_day_calender?month=December