शनिवार, 24 अक्टूबर 2020
RAS GK OCT 23
RAS GK OCT 24
शनिवार, 17 अक्टूबर 2020
RAS GK OCT 16
RAS GK OCT 17
गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020
RAS GK OCT 15
बुधवार, 14 अक्टूबर 2020
RAS GK OCT 13
Today's Current Affairs Added
1. अमरीकी अर्थशास्त्री पॉल आर मिलग्रोम और रॉबर्ट बी विल्सन को संयुक्त रूप से इस वर्ष के अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया
2. प्रधानमंत्री ने राजमाता विजया राजे सिंधिया की जयंती पर उनके सम्मान में सौ रूपये का स्मारक सिक्का जारी किया
3. वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने देश में मांग को बढ़ावा देने के लिए 73 हजार करोड़ रूपये की योजनाओं की घोषणा की
4. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर और पूर्वोतर सहित सात राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में 44 पुल राष्ट्र को समर्पित किये
5. अरुणाचल प्रदेश में ईटानगर से 15 किलोमीटर दूर होलोंगी में एक ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की शुरुआत होने जा रही है
6. भारत और एशियाई विकास बैंक ने राजस्थान के 14 छोटे शहरों में विकास कार्यों के लिए तीस करोड अमरीकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए
7. बांग्लादेश में मंत्रिमंडल ने दुष्कर्म के लिए मौत को अधिकतम सजा के रूप में कानून के प्रारूप को मंजूरी दी
8. DRDO ने निर्भय क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया
9. एवा मुर्टो एक दिन के लिए बनी फिनलैंड की प्रधान मंत्री
10. भारतीय रेल तेज गति की रेलगाड़ियों में सभी नॉन ए.सी. स्लीपर कोच को ए.सी. कोच में बदलेगी
11. भारत ने देश में क्रिटिकल कंपोनेंट्स के विनिर्माण के साथ सुपरकंप्यूटिंग में आत्मनिर्भरता हासिल करने का लक्ष्य रखा
12. राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने इस वर्ष दिवाली महोत्सव में गाय के गोबर / पंचगव्य उत्पादों के व्यापक उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से "कामधेनु दीपावली अभियान" मनाने के लिए देशव्यापी अभियान शुरू किया
13. प्रवासी पक्षियों के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना
14. हरियाणा सरकार ने जल परीक्षण के लिए प्रयोगशाला वैन का शुभारंभ किया
15. बैंगलोर रोज प्याज के निर्यात को अनुमति
16. पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा सरकारों को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान
17. हरिकेन डेल्टा के कारण संयुक्त राज्य अमेरिका के दक्षिणी-पश्चिमी लुसियाना क्षेत्र में जन-धन का नुकसान
18. उत्तराखंड के टिहरी ज़िले में उड़ने वाले फ्लाइंग मोठ नामक कीट की पहचान की गई
19. 2019 में भारत की विविधता में 544 प्रजातियां शामिल हुई
20. जीबीएस सिंधू की किताब “The Khalistan Conspiracy: A Former R&AW Officer Unravels the Path to 1984”
21. भारत में पहली बार, गोवा सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना को 11,000 किसानों तक पहुंचाने के लिए इंडिया पोस्ट के साथ टाइअप किया
22. ओएनजीसी को राजस्थान में नए ब्लॉक आवंटित
23. अभिनेत्री से राजनेता बनीं खुशबू सुंदर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं
24. इम्यून रिस्पांस को बढ़ावा देने के लिए अल्हाइड्रॉक्सीकीम- II का उपयोग करेगा COVAXIN
25. लुईस हैमिल्टन ने जीती ईफेल ग्रैंड प्रिक्स 2020
26. हंगरी में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय जूडो महासंघ-आईजेएफ ग्रैंड स्लैम 2020 प्रतियोगिता के लिए छह सदस्यीय भारतीय जूडो टीम की यात्रा का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी
27. भारतीय-अमेरिकी श्रीकांत दातार हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के डीन नामित
28. नगालैंड के पर्यवारण, वन और जलवायु परिवर्तन तथा विधि और न्याय मंत्री सी एम चांग का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/
Today's Current Affairs Question Added
आक्रामक लैंटाना झाड़ियों को उखाड़ने के लिए, मिशन लैंटाना, राजस्थान के किस वन्यजीव अभयारण्य में शुरू किया गया था -
सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य
सरिस्का वन्य जीव अभयारण्य
गजनेर वन्यजीव अभयारण्य
माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य
1
राजस्थान के उदयपुर ज़िले के प्रसिद्ध सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य में आक्रामक लैंटाना झाड़ियों (Lantana Bushes) को उखाड़ने के लिये एक विशेष अभियान ने घास के मैदानों की पारिस्थितिक पुनर्स्थापन एवं जैव विविधता को बचाने में मदद की है। डेढ़ महीने के इस अभियान में देशी प्रजातियों के रोपण के साथ-साथ भूमि की साफ सफाई भी की गई है। दक्षिणी अरावली पहाड़ियों में यह छोटा अभयारण्य जो 5.19 वर्ग किमी. क्षेत्र में फैला हुआ है, बड़ी संख्या में शाकाहारी जीव-जंतुओं का निवास स्थल हैं।यहाँ एक कृत्रिम झील है जिसे ‘जियान सागर’ (Jiyan Sagar) के नाम से जाना जाता है, इसे ‘टाइगर लेक’ के नाम से भी जाना जाता है।इसे वर्ष 1987 में संरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया था।लैंटाना कैमरा (Lantana Camara) नामक घनी झाड़ियों ने इस अभयारण्य के विशाल भाग को कवर किया है जिससे अभयारण्य की वनस्पतियों के लिये पर्याप्त प्राकृतिक प्रकाश एवं पोषण नहीं मिल पाता है।भारत में पहली बार वर्ष 1807 में ‘लैंटाना कैमरा’ का पता लगाया गया था।इसके पत्ते एवं पके फलों में ज़हरीले पदार्थ ने कई जानवरों को प्रभावित किया जबकि इसके विस्तार ने घास एवं अन्य झाड़ियों की प्राकृतिक वृद्धि को रोक दिया है।
किसे उनकी कविता ‘सेतेबेलाकू नाथीबा’ के लिए प्रतिष्ठित सरला पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा -
रंजीत कुमार
नित्यानंद नायक
बंसिधर पांडा
प्रदीप दाश
2
प्रसिद्ध ओडिया कवि नित्यानंद नायक को साल 2017 में प्रकाशित उनकी कविता ‘Setebelaku Nathiba’ के लिए प्रतिष्ठित सरला पुरस्कार (sarala puraskar) से सम्मानित किया जाएगा। इस पुरस्कार के स्वरूप कवि को 5 लाख रूपए का नकद पुरस्कार और एक प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। राज्य के दो अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तित्व - रंजीत कुमार नाग और श्यामसुंदर पट्टनायक - को क्रमशः संगीत और कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। नाग को इला पंडा संगीत सम्मान दिया जाएगा, जबकि पट्टनायक को इला पंडा चित्रकला सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इन पुरस्कारों में 1,50,000 का नकद पुरस्कार और एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। सरला पुरस्कार को ओडिशा के अग्रणी साहित्यिक पुरस्कार के रूप में मान्यता प्राप्त है। प्रख्यात ओडिया उद्योगपति स्वर्गीय बंसीधर पांडा और स्वर्गीय इला पंडा द्वारा 1979 में स्थापित किए गए वार्षिक सरला पुरस्कार को इंडियन मेटल्स पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट (IMPaCT) द्वारा लगातार प्रदान किया जाता रहा है। पुरस्कारों की सूची की घोषणा सरला पुरस्कार समिति द्वारा की गई थी।
ग्रामीण क्षेत्रों के 100 फीसदी घरों में पानी उपलब्ध कराने के लिए नल का कनेक्शन प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बन गया है -
तेलंगाना
ओडिशा
गोवा
असम
3
गोवा ने देश में पहला ‘हर घर जल‘ राज्य बनने का अनूठा गौरव हासिल किया है क्योंकि इसने सफलतापूर्वक 2.30 लाख ग्रामीण परिवारों को कवर करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में 100 प्रतिशत चालू घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) उपलब्ध कराया है। यह प्रभावी तरीके से जल जीवन मिशन (जेजेएम), जिसका लक्ष्य ग्रामीण समुदायों के जीवन स्तर में सुधार लाना तथा जीवन की सुगमता बढ़ाना है, के विपुल लाभों का दोहन करता है। गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत ने घोषणा की कि राज्य के सभी ग्रामीण परिवारों के पास अब नल जल आपूर्ति है। राज्य की प्रतिबद्धता एवं त्वरित प्रयासों ने लक्ष्य को समय से काफी पहले ही पूरा करना सुनिश्चित किया है।
more question : https://bit.ly/2SeBXyW
Rajasthan Current Affairs
प्रश्न 1 राजस्थान ने 14 छोटे शहरों में विकास कार्यों के लिए तीस करोड़ अमरीकी डाॅलर का ऋण समझौता किस बैंक के साथ किया है -
(अ) विश्व बैंक
(ब) एशियाई विकास बैंक
(स) न्यू डेवलपमेंट बैंक
(द) एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक
उत्तर एशियाई विकास बैंक
भारत और एशियाई विकास बैंक- एडीबी ने राजस्थान के 14 छोटे शहरों में समावेशी और सतत जल आपूर्ति तथा स्वच्छता के बुनियादी ढांचे और सेवाओं के लिए तीस करोड अमरीकी डॉलर के ऋण समझौते पर आज हस्ताक्षर किए। वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव समीर कुमार खरे ने राजस्थान नगर विकास क्षेत्र परियोजना के लिए और एडीबी के भारत में स्थायी मिशन के कन्ट्री डायरेक्टर ताकेओ कोनिशी ने इस पर हस्ताक्षर किए। परियोजना का उद्देश्य छोटे शहरों में बेहतर गुणवत्ता और अधिक स्थायी जल आपूर्ति तथा स्वच्छता - डब्ल्यूएसएस सेवाएं प्रदान करना है और इससे इन कस्बों में जीवन शैली की गुणवत्ता में सुधार होगा। दस-वर्षीय के लिए संचालन और रख-रखाव अनुबंधों से शहरी क्षेत्र की विकास योजना में सुधार और सभी के लिए स्थायी सेवाएं सुनिश्चित हो सकेंगी। परियोजना के अनुसार वर्ष 2027 तक कम से कम आठ छोटे शहरों में जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार होने की आशा है, जिससे करीब पांच लाख 70 हजार लोगों को लाभ मिलेगा।
प्रश्न 2 राजस्थान के किस जिले में दक्खन ट्राई कलर पाइड फ्लेट और स्पॉटेड स्माल फ्लेट तितलीयों की दो प्रजातियां मिली है -
(अ) उदयपुर
(ब) सवाई माधोपुर
(स) जोधपुर
(द) झालावाड़
उत्तर सवाई माधोपुर
राजस्थान के पर्यावरण विज्ञानी और टाइगर वॉच के फील्ड बॉयोलोजिस्ट डॉ. धर्मेद्र खंडाल एवं दक्षिण राजस्थान में जैवविविधता संरक्षण के लिए कार्य कर रहे उदयपुर के पर्यावरण विज्ञानी डॉ. सतीश शर्मा ने राज्य के सवाई माधोपुर के रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र के बाहरी भाग में दो तितलियों की प्रजातियों को खोजा है। डॉ. सतीश शर्मा ने बताया कि परियोजना क्षेत्र के बाहरी भाग में उनके द्वारा राजस्थान की सुंदर तितलियों में शुमार दक्खन ट्राई कलर पाइड फ्लेट (कोलाडेनिया इंद्राणी इंद्रा) तथा स्पॉटेड स्मॉल फ्लेट (सारंगेसा पुरेंद्र सती) नामक दो नई तितलियों को खोजा गया है। यह दोनों ही तितलियां हेसपेरीडी परिवार की हैं।
प्रश्न 3 'विद इन लाइज हार्मनी' पुस्तक के लेखक है -
(अ) गुलाब कोठारी
(ब) हरप्रसाद दास
(स) गोपी चंद नारंग
(द) राधा नायर
उत्तर गुलाब कोठारी
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 23 से 27 जनवरी 2020 को गुलाब कोठारी की पुस्तक विद इन लाइज हार्मनी का विमोचन हुआ था।
प्रश्न 4 राजस्थान की किस नदी को केंद्र सरकार के नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तीसरे चरण में शामिल किया गया है -
(अ) चंबल
(ब) लुणी
(स) घग्घर
(द) बाण गंगा
उत्तर चंबल
प्रश्न 5 यूजीसी ने देश की टाॅप 100 यूनिवर्सिटीज को ऑनलाइन डिग्री कोर्स चलाने की मंजूरी दी है, इनमें राजस्थान की कौनसी यूनिवर्सिटी शामिल है -
(अ) वनस्थली यूनिवर्सिटी
(ब) बिट्स पिलानी यूनिवर्सिटी
(स) महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी
(द) अ व ब दोनों
उत्तर अ व ब दोनों
यूजीसी ने देश की टॉप-100 यूनिवर्सिटीज को आधिकारिक रूप से ऑनलाइन डिग्री कोर्स चलाने की मंजूरी दे दी है। इसमें प्रदेश के दो विवि भी शामिल हैं। एक यूनिवर्सिटी को अधिकतम 3 यूजी और 10 पीजी ऑनलाइन डिग्री कोर्स चलाने की अनुमति दी गई है। टॉप 100 में प्रदेश की वनस्थली यूनिवर्सिटी, टोंक व बिट्स पिलानी, झुंझुनू शामिल है।
प्रश्न 6 महिला क्रिकेटर प्रिया पूनियां का संबंध किस जिले से है -
(अ) चुरू
(ब) जोधपुर
(स) बीकानेर
(द) जयपुर
उत्तर चुरू
घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की ओर से खेलने वाली प्रिया पूनिया ने आगामी सत्र में राजस्थान टीम से जुड़ने की इच्छा जताई है।
प्रश्न 7 हरमन चौहान का हाल ही में निधन हो गया वे किस क्षेत्र से जुड़े थे -
(अ) राजनीति
(ब) खेल
(स) लेखन
(द) सिनेमा
उत्तर लेखन
राजस्थानी व हिंदी साहित्य के जाने-माने लेखक व व्यंग्यकार हरमन चौहान का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
Current affairs : https://www.rajasthangyan.com/question?tid=222&start=0&sort=n
प्रश्न 8 आक्रामक लैंटाना झाड़ियों को उखाड़ने के लिए, मिशन लैंटाना, राजस्थान के किस वन्यजीव अभयारण्य में शुरू किया गया था -
(अ) सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य
(ब) सरिस्का वन्य जीव अभयारण्य
(स) गजनेर वन्यजीव अभयारण्य
(द) माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य
उत्तर सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य
राजस्थान के उदयपुर ज़िले के प्रसिद्ध सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य में आक्रामक लैंटाना झाड़ियों (Lantana Bushes) को उखाड़ने के लिये एक विशेष अभियान ने घास के मैदानों की पारिस्थितिक पुनर्स्थापन एवं जैव विविधता को बचाने में मदद की है। डेढ़ महीने के इस अभियान में देशी प्रजातियों के रोपण के साथ-साथ भूमि की साफ सफाई भी की गई है। दक्षिणी अरावली पहाड़ियों में यह छोटा अभयारण्य जो 5.19 वर्ग किमी. क्षेत्र में फैला हुआ है, बड़ी संख्या में शाकाहारी जीव-जंतुओं का निवास स्थल हैं।यहाँ एक कृत्रिम झील है जिसे ‘जियान सागर’ (Jiyan Sagar) के नाम से जाना जाता है, इसे ‘टाइगर लेक’ के नाम से भी जाना जाता है।इसे वर्ष 1987 में संरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया था।लैंटाना कैमरा (Lantana Camara) नामक घनी झाड़ियों ने इस अभयारण्य के विशाल भाग को कवर किया है जिससे अभयारण्य की वनस्पतियों के लिये पर्याप्त प्राकृतिक प्रकाश एवं पोषण नहीं मिल पाता है।भारत में पहली बार वर्ष 1807 में ‘लैंटाना कैमरा’ का पता लगाया गया था।इसके पत्ते एवं पके फलों में ज़हरीले पदार्थ ने कई जानवरों को प्रभावित किया जबकि इसके विस्तार ने घास एवं अन्य झाड़ियों की प्राकृतिक वृद्धि को रोक दिया है।
प्रश्न 9 पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह, जिनका हाल ही में निधन हो गया, उनका जन्म राजस्थान के किस जिले में हुआ था -
(अ) बाड़मेर
(ब) बीकानेर
(स) जयपुर
(द) भीलवाड़ा
उत्तर बाड़मेर
पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का निधन हो गया है। वे 82 साल के थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व मंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया है। वे अगस्त 2014 में अपने घर में गिरने के बाद से बीमार थे। उन्हें सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जसवंत सिंह 1960 में सेना में मेजर के पद से इस्तीफा देकर राजनीति के मैदान में उतरे थे. अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली राजग सरकार में वह अपने करियर के शीर्ष पर थे। 1998 से 2004 तक राजग के शासनकाल में जसवंत ने वित्त, रक्षा और विदेश मंत्रालयों का नेतृत्व किया। 3 जनवरी 1938 को जसवंत सिंह का जन्म राजस्थान के बाड़मेर जिले के गांव जसोल में राजपूत परिवार में हुआ था।
प्रश्न 10 एशियाई विकास बैंक (ADB) ने राजस्थान के शहरों में जल आपूर्ति एवं स्वच्छता के बुनियादी ढाँचे और सेवाओं के वित्तपोषण के लिये कितने मिलियन डॉलर के ऋण को मंज़ूरी दे दी है -
(अ) 100 मिलियन डॉलर
(ब) 200 मिलियन डॉलर
(स) 300 मिलियन डॉलर
(द) 400 मिलियन डॉलर
उत्तर 300 मिलियन डॉलर
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने राजस्थान में पेयजल और स्वच्छता के बुनियादी ढांचे के विकास और सेवाओं के लिए 300 मिलियन डॉलर (22.12 अरब रुपये) के ऋण को मंजूरी दी है। एडीबी के अनुसार इस परियोजना से लगभग 5 लाख 70 हजार लोगों के लिए बेहतर जलापूर्ति सेवाओं और कम से कम 14 मध्यम शहरों में लगभग 7 लाख 20 लोगों के लिए स्वच्छता सेवाओं का विकास हो सकेगा। नई परियाेजनो के जरिये 2027 तक कम से कम 8 प्रोजेक्ट से पेयजल की आपूर्ती की जा सकेगी। साथ ही शहरी गरीब परिवारों सहित लगभग 100,000 घरों में 5 नए या पुनर्वासित वाटर ट्रिटमेंट प्लांट से पानी पहुंच सकेगा। इसका कवरेज नेटवर्क करीब 1,350 किलोमीटर तक रहने की उम्मीद है।
नोबेल पुरस्कार 2020 : https://www.rajasthangyan.com/list?nid=103
RAS GK OCT 14
Today's Current Affairs Added
1. प्रधानमंत्री ने डॉ. बालासाहेब विखे पाटिल की ‘देह वीचवा करणी’ नामक आत्मकथा का विमोचन किया
2. आईएमएफ की रिपोर्ट:इस साल देश की जीडीपी में 10.3 प्रतिशत की गिरावट आएगी
3. भारत और ताइवान के थिंक टैंक ने हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग के लिए हाथ मिलाया
4. सभी सरकारी स्कूलों में हाई टेक क्लास वाला देश का पहला राज्य बना केरल
5. भारत को ‘Oxfam International’ द्वारा जारी CRI इंडेक्स में मिला 129 वां स्थान
6. पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फ़ोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में बरकरार रखा गया
7. मालदीव को 2,900 करोड़ रुपये का कर्ज देगा भारत
8. COVID-19 के कारण स्कूल बंद होने से भारत को 400 बिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान हो सकता है: विश्व बैंक
9. दूरदराज के 5000 गांव इसरो उपग्रहों से इंटरनेट प्राप्त करेंगे
10. हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली कार का सफल ट्रायल
11. ट्राइफेड (टीआरआईएफईडी), आईआईटी कानपुर और छत्तीसगढ़ लघु वन उपज फेडरेशन ने मिलकर "आदिवासियों के लिए तकनीकी" पहल की ई-लॉन्च के माध्यम से शुरुआत की
12. तमिलनाडु में 14 निवेश कंपनियों और राज्य सरकार के बीच दस हजार 55 करोड रूपये के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए
13. एक्जिम बैंक ने Hwange थर्मल पावर स्टेशन के पुन: सशक्तिकरण के लिए रिपब्लिक ऑफ़ ज़िम्बाब्वे को मिलियन अमेरिकी डॉलर LoC का समर्थन किया
14. भारत एससीओ के न्याय मंत्रियों की 7वीं बैठक में हिस्सा लेगा
15. बहुराष्ट्रीय कंपनी पेप्सिको उत्तर प्रदेश में आलू के चिप्स बनाने की ईकाई स्थापित कर रही है
16. केन्द्र ने 20 राज्यों को खुले बाजार में उधारी के माध्यम से 68 हजार करोड रूपये से अधिक की अतिरिक्त राशि जुटाने की अनुमति दी
17. स्कूलों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग के अटल नवोन्मेष मिशन ने जीसीआई इंडिया के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए
18. ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमान एक बार फिर इस पद के लिये चुने गए
19. दुर्लभ चिड़िया रोज-ब्रेस्टेड ग्रूजबीक्स की खोज
20. यूरोपीय संघ ने रूस और बेलारूस पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए मंज़ूरी दी
21. महिला वैज्ञानिक ने धूल के कणों में खोजा परमाणु हथियारों का समाधान
22. जॉनसन एंड जॉनसन ने वैक्सीन ट्रायल रोका, हेल्थ वर्कर के बीमार होने के बाद फैसला
23. लॉस एंजिल्स लेकर्स ने जीती 17 वीं NBA चैम्पियनशिप
24. पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान कार्लटन चैपमैन का निधन
25. गुजरात की कोकिला कौमुदी मुंशी का निधन
26. बिहार के मंत्री विनोद कुमार सिंह का कोविड-19 के बाद की समस्याओं के चलते निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/
Today's Current Affairs Question Added
हाल ही में किस राज्य ने मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना प्रारंभ की है -
महाराष्ट्र
उत्तराखंड
उत्तर प्रदेश
राजस्थान
2
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना की शुरुआत की। यह योजना युवाओं के स्वरोजगार को बढ़ावा देने के साथ ही हरित ऊर्जा के उत्पादन को भी बढ़ावा देगी। यह योजना मुख्य रूप से प्रवासी कामगारों और युवाओं को लक्षित करती है जो लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न शहरों से अपनी नौकरी छोड़कर अपने घरों को लौट गए हैं। योजना के प्रत्येक लाभार्थी को 25 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र भी आवंटित किया जाना है। अनुमान है कि ये सौर ऊर्जा संयंत्र प्रति वर्ष 38,000 यूनिट विद्युत उत्पन्न करेंगे। उत्पन्न विद्युत को उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन द्वारा 25 वर्षों के लिये खरीदा जाना है। स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्र एक ही भूमि पर फल सब्जियों और जड़ी बूटियों की एकीकृत खेती में मदद करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजया राजे सिंधिया की जन्म शताब्दी के मौके पर _____ रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया -
50 रुपये
100 रुपये
200 रुपये
500 रुपये
2
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल समारोह में राजमाता विजया राजे सिंधिया की जयंती पर उनके सम्मान में सौ रुपए का स्मारक सिक्का जारी किया। भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक विजया राजे सिंधिया ग्वालियर की राजमाता के नाम से विख्यात थीं। दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि राजमाता सिंधिया का जीवन और उनके कार्य निर्धनों से जुड़े हुए थे और उनका जीवन जन सेवा लगा था।
फाउंडेशन फॉर एनवायरमेंट एजुकेशन की तरफ से भारत के कितने समुद्री तटों को “ब्ल्यू फ्लैग” के लिए चुना गया है -
3
4
8
12
3
पांच राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित भारत के 8 समुद्र तटों को “ब्ल्यू फ्लैग” प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाना भारत के लिए एक गौरव का क्षण है। प्रमाण पत्र देने का निर्णय एक अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक समिति ने किया, जिसके प्रतिष्ठित सदस्यों में यूएनईपी, यूएएनडब्ल्यूटीओ, एफईई, आईयूसीएन शामिल थे। ब्ल्यू फ्लैग से सम्मानित समुद्र तट हैं - शिवराजपुर (द्वारका-गुजरात), घोघला (दीव), कासरकोड और पादुबिद्री (कर्नाटक), कप्पड़ (केरल), रुशिकोंडा (आंध्र प्रदेश), गोल्डन (पुरी-ओडिशा) और राधा नगर (अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह)। ब्लूफ्लैग प्रमाणपत्र बीच को दिये जाने वाला सबसे दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित सम्मान है। इसके लिए कड़े पर्यावरणीय, शैक्षिक, सुरक्षा और सुगमता के कड़े मापदंडों का पालन करना होता है। इस पर दुनियाभर के करोड़ों लोगों का भरोसा है। ब्लूफ्लैग प्रमाणपत्र फाउंडेशन फार इन्वारन्मेंटल एजुकेशन प्रदान करती है। इसका मुख्यालय डेनमार्क के कोपेनहेगेन में है। भारत को तटीय क्षेत्रों में प्रदूषण नियंत्रण के लिए अंतर्राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ कार्य प्रणालियों के तहत अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक समिति द्वारा तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
more question : https://bit.ly/2SeBXyW
नोबेल पुरस्कार 2020 Tricks : https://www.rajasthangyan.com/tricks
#Rajasthan #Gk
जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान के कौन से जिलों में बाल(0-6 वर्ष) लिंगानुपात 850 महिला प्रति 1000 पुरूष से कम पाया गया है -
करौली एवं गंगानगर
करौली एवं सीकर
झुन्झुनु एवं करौली
झुन्झुनु एवं सीकर
4
राजस्थान सरकार ने किस वर्ष में राजस्थान जैव विविधता नियम (राजस्थान बाॅयोलोजीकल डायवर्सिटी रूल्स) बनाया -
1994
2002
2010
2015
3
निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर का चुनाव कीजिए -
वनोत्पाद - पेड़
अ. इमारती लकड़ी 1. खैर
ब. कोयला 2. सागवान
स. कत्था 3. तेन्दू
द. बीड़ी 4. धोकड़ा
कूट -
अ, ब, स, द
1, 2, 3, 4
2, 4, 1, 3
2, 4, 3, 1
1, 3, 4, 2
2
निम्नलिखित में से राजस्थान के कौन से नगर नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा ‘सोलर सिटी’ के रूप में चयनित किए गये -
जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर
जयपुर, जोधपुर, बीकानेर
जयपुर, जोधपुर, उदयपुर
जयपुर, जोधपुर, अजमेर
4
सज्जनगढ़ बायोलाॅजीकल पार्क राजस्थान के कौन से जिले में अवस्थित है -
जयपुर
उदयपुर
अजमेर
जोधपुर
2
वृहत सीमा-भ्रंश राजस्थान के किस भाग में स्थित है -
उत्तर-पूर्वी
दक्षिण-पूर्वी
उत्तर-पश्चिम
दक्षिण-पश्चिम
2
‘लालसोट’, ‘रावसोला’ एवं ‘बोमानी’ स्थान किस खनिज से संबंधित हैं -
मैंगनीज
टंगस्टन
तांबा
लौह-अयस्क
4
अलाउद्दीन खिलजी की राजपूत राज्यों पर विजय के सही तिथिक्रम का चयन करें -
रणथम्भौर, चित्तौड़, जालौर, सिवाना
रणथम्भौर, जालौर, सिवाना, चित्तौड़
रणथम्भौर, चित्तौड़, सिवाना, जालौर
चित्तौड़, रणथम्भौर, जालौर, सिवाना
3
निम्नलिखित में से गलत युग्म की पहचान कीजिए -
बिजोलिया आन्दोलन - माणिक्यलाल वर्मा
राजस्थान सेवा संघ - हरिभाई किंकर
सिरोही प्रजामंडल - देशराजसिंह
मारवाड़ किसान आन्दोलन - राधाकृष्ण तात
3
https://www.rajasthangyan.com/
Raj Police Constable live test scheduled!
इस प्रश्न पत्र में विवेचना एवं तार्किक योग्यता, कम्प्यूटर, सामान्य विज्ञान, भारतीय संविधान और राजव्यवस्था, भारत का इतिहास, भूगोल, समसामयिक, महिला तथा बच्चों संबंधित अपराध के रोकथाम संबंधित कानून, राजस्थान का सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे।
टेस्ट प्रारंभ होगा - Sun Oct 18 2020, 8:00 AM
https://www.rajasthangyan.com/livetestseries
सोमवार, 12 अक्टूबर 2020
RAS GK OCT 12
ENG TEST 1
रविवार, 11 अक्टूबर 2020
RAS GK OCT 11
RAS GK OCT 11
RAS GK OCT 10
शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020
RAS GK OCT 9
गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020
RAS GK OCT 8
RAJ GK MAY 28
राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान 1. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ? (A) राजपूताना (B) संयुक्त प्रान्त (C) मध्य ...
-
वाद्य यंत्र वाद्य यंत्रों को मुख्यतः चार श्रेणियों में बांटा जा सकता है। 1. तत् वाद्य यंत्र तार युक्त वाद्य यंत्र -यथा- सितार, इकतारा, वीणा,...
-
भारत की प्रमुख संगीत गायन शैलियां 1. ध्रुपद गायन शैली जनक - ग्वालियर के शासक मानसिंह तोमर को माना जाता है। महान संगीतज्ञ बैजू बावरा मानसिं...
-
राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान 1. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ? (A) राजपूताना (B) संयुक्त प्रान्त (C) मध्य ...