शनिवार, 24 अक्टूबर 2020

RAS GK OCT 23

Today's Current Affairs Added
1. भारतीय नौसेना में शामिल हुआ 90 फीसद 'मेड इन इंडिया' INS कवरत्ती
2. केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने “लाइफ इन मिनिएचर” परियोजना की शुरुआत की
3. भारत में इजराइल के दूतावास में जनवरी से होंगे ‘Water Attache’ :राजदूत
4. बीएसई ने एमएसएमई को इक्विटी फंड जुटाने में मदद करने के लिए तेलंगाना सरकार के साथ हाथ मिलाया
5. डीआरडीओ द्वारा विकसित टैंक रोधी प्रक्षेपास्‍त्र नाग का अंतिम परीक्षण सफलतापूर्वक सम्‍पन्‍न
6. औद्योगिक कामगारों के लिए आधार वर्ष 2016 के अनुसार उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक की नई श्रृंखला जारी
7. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए कोविरैप की दक्षता को मान्‍यता दे दी
8. भारतीय विदेश सेवा के 2000 बैच के अधिकारी सुशील कुमार सिंघल सोलोमन द्वीप समूह में भारत के अगले उच्‍चायुक्‍त होंगे
9. संयुक्‍त राष्‍ट्र की व्‍यापार और विकास संबंधी समिति ने कहा - विश्‍व व्‍यापार में इस वर्ष सात से नौ प्रतिशत की कमी होने की संभावना
10. प्रधानमंत्री गुजरात में 24 अक्तूबर को कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे
11. जम्मू एंड कश्मीर में वनरोपण मियावाकी पद्धति की शुरुआत
12. 2024 तक कम से कम सौ एयरपोर्ट्स, वाटरड्रोम्स और हेलीपोर्ट्स विकसित करने की योजना
13. आसन कंज़र्वेशन रिज़र्व बना उत्तराखंड का पहला रामसर स्थल
14. इटावा सफारी में बनेगा उप्र का पहला लेपर्ड रेस्क्यू सेंटर
15. पहली बार क्षुद्रग्रह बेन्नु पर लैंड हुआ नासा का अंतरिक्ष यान
16. राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड के क्षेत्रीय औषधि भंडार का एआईआईए, नई दिल्ली में उद्घाटन
17. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने देश को आईआईटी रोपड़ का स्थायी परिसर समर्पित किया
18. ढाका-सिलीगुड़ी पैसेंजर ट्रेनों को मार्च 2021 में शुरू करने की योजना: बांग्लादेश के रेल मंत्री
19. भारत ने SCO देशों के महा अभिवक्ताओं की 18 वीं बैठक में लिया हिस्सा
20. सेबी ने मार्केट डेटा साझा करने के लिए नई समिति का किया गठन
21. राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन: तीसरा चरण जनवरी 2021 से शुरू होगा
22. एलजी ने लुईस हैमिल्टन को बनाया एलजी सिग्नेचर का ब्रांड एम्बेसडर
23. पारले एग्रो ने प्रियंका चोपड़ा जोनास को बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर
24. भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव-2020 का 6वाँ संस्करण 22 से 25 दिसंबर, 2020 तक वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया जाएगा
25. तेलंगाना के पहले गृहमंत्री नरसिम्‍हा रेड्डी का हैदराबाद में निधन
26. भारतीय वायुसेना की पहली महिला अधिकारी विजयलक्ष्मी रमनन का निधन
27. जाने-माने अर्थशास्त्री डॉ. जयंत माधब का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की पहल पर एनीमिया मुक्त भारत (एएमबी) कार्यक्रम के तहत किस राज्य को देश के 29 राज्यों की सूची में पहला स्थान मिला है -
हरियाणा
झारखंड
असम
पंजाब
1
हरियाणा देश के 29 राज्यों में एनीमिया मुक्त भारत (एएमबी) सूचकांक में सबसे ऊपर है। पूरे भारत में एनीमिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और यूनिसेफ ने एनीमिया मुक्त भारत अभियान की शुरू की थी। यह जानकारी चंडीगढ़ में राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन की राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य सोसाइटी की 8 वीं बैठक के दौरान दी गई। हाल ही में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक जारी किया गया जिसमें हरियाणा 46 दशमलव सात सूचकांक के साथ शीर्ष स्थान पर है।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हाल ही में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) की कौन सी योजना शुरू की है -
आयुष्मान सहकार
सहकार उन्नति
उन्नत
वृद्धि
1
केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आयुष्मान सहकार योजना की शुरूआत की। यह योजना देश में स्वास्थ्य क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं में सहयोग करने के लिए सहकारी समितियों की अनूठी पहल होगी। आयुष्मान सहकार योजना राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम - एनसीडीसी ने बनाई है। श्री तोमर ने कहा कि आने वाले दिनों में एनसीडीसी सक्रिय सहकारी समितियों को दस हजार करोड़ रुपये तक का ऋण दे सकती है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के मद्देनजर अधिक से अधिक सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया गया है। एनसीडीसी केन्द्र सरकार के सहयोग से किसानों के लाभकारी क्रियाक्लापों को मजबूत करने के लिए भी कदम उठायेगी।
हाल ही में किस राज्य सरकार ने बेहतरीन शिक्षण माहौल सुनिश्चित करने हेतु 80 हजार सरकारी स्कूलों में स्मार्ट ब्लैक बोर्ड योजना लागू कर रही है -
कर्नाटक
पंजाब
झारखंड
तमिलनाडु
4
तमिलनाडु सरकार बेहतरीन शिक्षण माहौल सुनिश्चित करने के लिए 80 हजार सरकारी स्कूलों में स्मार्ट ब्लैक बोर्ड योजना लागू कर रही है। राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री के.ए. सेनकोट्टैयन ने त्रिची में कहा कि यह योजना ऑडियो विजुअल शिक्षण सामग्री के माध्‍यम से चलायी जाएगी। उन्‍होंने कहा कि केन्‍द्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय की स्मार्ट क्लास रूम योजना राज्य के सात हजार पांच सौ स्कूलों में लागू की जा रही है।
more question : https://bit.ly/2SeBXyW

#Rajasthan #Gk
1905 में जयपुर में वर्धमान पाठशाला की स्थापना किसने की -
मेजर शैतान सिंह
गुलाब चंद काललबाल
मास्टर भोलेनाथ
अर्जुनलाल सेठी
4
जयपुर के किस ऐतिहासिक इमारत को यूनेस्को द्वारा वल्र्ड हेरिटेज सूची में शामिल किया गया था -
सिटी पैलेस
जन्तर मन्तर
जल महल
हवा महल
2
निम्नलिखित में से कौनसी राजस्थान की लोक नाट्य(नृत्य) शैली नहीं है -
स्वांग
रम्मत
ढाडी
ख्याल
3
निम्नलिखित में से राजस्थान का कौनसा लोकवाद्य तत् वाद्य है -
अलगोजा
जन्तर
पूंगी
बांकिया
2
मेवाड़ प्रजामंडल में किस महिला ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई -
जानकी देवी बजाज
नारायणी देवी
काली बाई
किशोरी देवी
2
सर वी.टी. कृष्णामाचारी किस राज्य के दीवान थे -
मेवाड़
जोधपुर
जयपुर
जैसलमेर
3
ट्रैंच कमिशन किस आंदोलन से संबंधित है -
अलवर किसान आंदोलन
मेव किसान आंदोलन
बेगू किसान आंदोलन
जाट किसान आंदोलन
3
1857 की क्रान्ति के समय राजपूताना के ए.जी.जी. कौन थे -
जार्ज लाॅरेंस
मेजर बर्टन
कर्नल होम्स
सेडलर काटन
1
हल्दी घाटी के युद्ध से पूर्व महाराणा प्रताप से समझौता करने के लिए अकबर ने निम्नलिखित में से किसे भेजा -
सैयद हाशिम
अमीर जलाल खान
शाहबाज खान
गाजी खान
2
मारवाड़ के किस शासक का पालन पोषण गोराधाय ने किया - जिसे मारवाड़ की पन्नाधाय  भी कहा जाता है -
जसवंतसिंह
अजीतसिंह
अभयसिंह
रामसिंह
2
https://www.rajasthangyan.com

औरंगजेब India Gk Notes : https://www.rajasthangyan.com/india?nid=49

RAS GK OCT 24

Today's Current Affairs Added
1. भारत ने 35 वर्ष बाद अंतरराष्‍ट्रीय श्रम संगठन की शासी परिषद के अध्‍यक्ष का पदभार सम्‍भाला
2. भारत, बांग्‍लादेश, भूटान, नेपाल और श्रीलंका के लिए अचानक बाढ़ से संबंधित दिशानिर्देश सेवा शुरू
3. स्वदेश में विकसित कोवैक्सीन को तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण की मंजूरी मिली
4. केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड ने डिजिटल दस्‍तावेज के लिए चेहरा पहचान प्रणाली की शुरूआत की
5. छह में से एक बच्चा अत्यधिक गरीबी में रहता है- यूनिसेफ और विश्व बैंक
6. द फ्यूचर ऑफ जॉब्स रिपोर्ट, 2020- WEF द्वारा जारी
7. नीना मल्होत्रा होंगी सैन मैरिनो गणराज्य में भारत की अगली राजदूत
8. हिमाचल प्रदेश का मंडी जिला PMGSY को लागू करने के लिए शीर्ष स्थान पर
9. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बीपीएल परिवारों के लिए 'YSR बीमा' योजना का शुभारंभ किया
10. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने एकीकृत आदर्श कृषि ग्राम योजना का उद्घाटन किया
11. डॉ. जैजिनी वर्गीस को आउटस्टैंडिंग यंग पर्सन 2020 से किया जाएगा सम्मानित
12. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र और राष्ट्रीय संग्रहालय को दूसरे स्थानों पर स्थानांतरित किया जाएगा
13. CTET और TET प्रमाणपत्र की मान्यता जीवन भर के लिये
14. जी-20 एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की पहली बैठक आयोजित की गयी
15. संयुक्त राष्ट्र की 75 वीं वर्षगांठ पर डाक विभाग ने डाक टिकट जारी किया
16. साद अल-हरीरी को लेबनान के नए प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया
17. भारतीय नौसेना ने महिला पायलटों के पहले बैच को ऑपरेशनलाइज किया
18. विदेशमंत्री एस जयशंकर ने मोरक्‍को के विदेशमंत्री के साथ वर्चुअल बैठक की
19. अमरीकी विदेश मंत्रालय ने ताइवान को लगभग एक अरब 80 करोड़ डॉलर मूल्‍य की हथियार प्रणालियां बेचने की मंजूरी दी
20. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दार्जिलिंग और सिक्किम के दो दिन के दौरे पर रहेंगे
21. इंडियन बैंक और आईआईटी-मद्रास ने स्टार्ट-अप को फंडिंग के लिए की साझेदारी
22. वित्त मंत्रालय ने जीएसटी राजस्व में कमी से निपटने के लिए राज्यों को छह हज़ार करोड़ रुपये जारी किये
23. Vega ने रोहित शर्मा को बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर
24. बिच्छुओं की दो नई प्रजातियों की खोज
25. चुनाव आयोग ने खर्च की सीमा से जुड़े मुद्दों की जांच के लिए समिति का किया गठन
26. सरकार ने प्याज की कीमतों पर निगरानी के लिए भंडारण की सीमा तय की
27. हिमाचल प्रदेश में वन विभाग की वन्‍य जीव शाखा ने चम्‍बा जिले की पांगी घाटी में किल्‍लर में हिम तेंदुआ दिवस मनाया
28. महाराष्‍ट्र के महिला और बाल कल्‍याण विभाग ने 'तरंग सुपोषित महाराष्‍ट्रचा' प्‍लेटफॉर्म की शुरूआत की
29. नाईपर गुवाहाटी, हैदराबाद और मोहाली ने चिकित्सा उपकरणों पर एम.टेक पाठ्यक्रम शुरु किया
30. एनटीपीसी को ताप बिजली संयंत्रों में अनुसंधान एवं निरीक्षण के लिए ड्रोन्‍स के इस्‍तेमाल की अनुमति मिली
31. जम्मू और कश्मीर शिकायत प्रणाली को केन्द्रीय शिकायत पोर्टल के साथ एकीकृत किया गया : डॉ. जितेंद्र सिंह
32. जाने-माने प्लेबैक सिंगर और अभिनेता के जे मोहम्मद का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना, जो हाल ही में खबरों में थी, किस राज्य की परियोजना है -
आंध्र प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश
उत्तराखंड
तेलंगाना
4
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने कहा कि तेलंगाना में कालेश्वरम सिंचाई प्रोजेक्ट कानून का उल्लंघन कर पर्यावरणीय मंजूरी दी गई। एनजीटी ने इससे हुए नुकसान का आकलन करने और स्थिति बहाल करने के लिए आवश्यक कदमों का पता लगाने के लिहाज से समिति का गठन किया है। एनजीटी ने पर्यावरण व वन मंत्रालय को सात सदस्यीय विशेष समिति बनाने और राहत व पुनर्वास उपाय सुझाने को कहा है।
सीबीएसई की ओर से आयोजित होने वाले केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की वैधता सात साल से बढ़ाकर कितने साल कर दी है -
दस साल
तेरह साल
बीस साल
आजीवन
4
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) और शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) प्रमाणपत्र को जीवन भर के लिये मान्य कर दिया है। इस निर्णय के माध्यम से वे उम्मीदवार जिन्होंने CTET और TET परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे अपने पूरे जीवनकाल में शिक्षक भर्ती के लिये आवेदन कर सकते हैं। ध्यातव्य है कि इससे पूर्व इन प्रमाणपत्रों की वैधता जारी होने की तारीख से 7 वर्ष तक मान्य थी। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) द्वारा अभी तक यह घोषणा नहीं की गई है कि यह निर्णय कब से लागू होगा। NCTE का यह निर्णय खासतौर पर उन CTET और TET प्रमाणित उम्मीदवारों के लिये काफी महत्त्वपूर्ण है, जो 7 वर्ष की वैधता समाप्त होने के कारण शिक्षक भर्ती के लिये आवेदन नहीं कर पर रहे थे। साथ ही यह शिक्षण क्षेत्र में कॅरियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिये रोज़गार के अवसर भी बढ़ाएगा। एक सांविधिक निकाय के रूप में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) 17 अगस्त, 1995 को अस्तित्त्व में आई थी। इस परिषद का मूल उद्देश्य समूचे भारत में अध्यापक शिक्षा प्रणाली का नियोजन और समन्वित विकास करना, अध्यापक शिक्षा प्रणाली में मानदंडों और मानको का विनियमन तथा उन्हें समुचित रूप से बनाए रखना है।
DRDO ने स्वदेशी रूप से विकसित SANT (सैंट) मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। SANT (सैंट) में “S” का क्या अर्थ है -
स्टैंड ऑफ
सुपर
स्टेज
समुद्र
1
भारत ने ओडिशा के तट पर स्टैंड ऑफ एंटी-टैंक (SANT) मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। डीआरडीओ ने इस मिसाइल को भारतीय वायु सेना के लिए विकसित किया है। यह मिसाइल लॉन्च के बाद लॉक-ऑन और लॉन्च से पहले लॉक-ऑन दोनों तरह की क्षमता से लैस होगी। मिसाइल नाग मिसाइल का एक प्रकार है और हेलिना का उन्नत संस्करण है। हेलीना अभी तक नाग मिसाइल का एक और संस्करण है। इस मिसाइल को पहली बार नवंबर 2018 में पोखरण से दागा गया था।
more question : https://bit.ly/2SeBXyW

#Rajasthan #Gk
निम्नलिखित में से किस सभ्यता में विकसित एवं सामरिक महल की किलेबंदी के अवशेष प्राप्त हुये हैं -
बैराठ
कालीबंगा
ईसवाल
गणेश्वर
2
अलवर जिले के बहरोड़ और मुण्डावर में कौनसी बोली बोली जाती है -
रागड़ी
हाड़ौती
मेवाडी
अहीरवाटी
4
कृपालसिंह शेखावत को किस कला को देश विदेश में पहचान दिलाने के लिए ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया गया -
ब्लू पाॅटरी
मीनाकारी
उस्ता कला
थेवा कला
1
निम्न में से किसने गुरू गोरखनाथ से दीक्षा ली थी -
जाम्भो जी
संत पीपा
दादू दयाल
संत चरणदास
1
आठवीं शताब्दी में मेवाड़में एकलिंगजी मंदिर का निर्माण किसने करवाया था -
बप्पा रावल
महाराणा मोकल
महाराणा रायमल
महाराणा कुम्भा
1
राजस्थान में सदाबहार वन पाए जाते हैं -
उदयपुर में
माउंट आबू में
कोटा में
अजमेर में
2
थार एक्सप्रेस मुनाबाव से ........ के मध्य चलती है -
अट्टारी
खोखरापार
करतारपुर
कराची
2
‘मंकी वैली’ किसका नाम है -
नाहरगढ़
आमेर
गलताजी
जयगढ़
3
राजस्थान में किस स्थान पर प्रतिवर्ष 12 सितंबर को वृक्ष महोत्सव मनाया जाता है -
कैलादेवी
खेजड़ली
मंडोर
कोलायत
2
निम्नलिखित में से कौनसे जिले में सर्वाधिक परती भूमि है -
जोधपुर
चुरू
उदयपुर
जैसलमेर
1
https://www.rajasthangyan.com

शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

RAS GK OCT 16

Today's Current Affairs Added
1. भारत को दो साल के लिए फिर से अंतरराष्‍ट्रीय सौर गठबंधन अध्‍यक्ष और फ्रांस को सह-अध्‍यक्ष चुना गया
2. भारत ने फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी को 10 लाख डॉलर का योगदान किया
3. रसायन और उवर्रक मंत्री ने कहा-भारतीय औषधि क्षेत्र के 2024 तक 65 अरब डॉलर का होने की उम्‍मीद
4. ज़ोज़िला टनल पर काम शुरू - यह एशिया की सबसे लंबी टनल रोड होगी
5. गुजरात में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड जिंक स्मेल्टर
6. दिल्ली सरकार ने ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान की शुरुआत की
7. केवल तीन घंटों में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुँचाने का रिकॉर्ड स्थापित किया
8. बैंक ऑफ घाना ने जीता सेंट्रल बैंक ऑफ द ईयर अवार्ड 2020
9. भारत को जीएलपी पर ओईसीडी वर्किंग ग्रुप का वाइस-चेयरमैन नामित किया गया
10. भारत ने Arton Capital's Passport Index 2020 की सूची में 58 वां स्थान प्राप्त किया; इंडेक्स में न्यूजीलैंड सबसे ऊपर
11. वित्त वर्ष 2019-20 में डिजिटल भुगतान 5 साल में बढ़कर 3,434.56 करोड़ हो गया : RBI
12. MACS 6478 नामक गेहूँ की किस्‍म से महाराष्ट्र के किसानों की फसल पैदावार दोगुनी
13. भारत 2020 में प्रति व्यक्ति जीडीपी में बांग्लादेश से पिछड़ जायेगा : अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
14. रूस ने तैयार की दूसरी कोरोना वैक्सीन "EpiVacCorona"
15. HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए किया ‘The HealthyLife Programme’ लॉन्च
16. ओडिशा सरकार ने स्वच्छ पेयजल के लिए शुरू की “सुजल”, 'ड्रिंक फॉर टैप मिशन' योजना
17. डॉ. हर्षवर्धन ने थैलेसीमिया से ग्रस्त शोषित समाज के रोगियों के लिए ‘थैलेसीमिया बाल सेवा योजना’ के दूसरे चरण का शुभारंभ किया
18. वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जी-20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक में हिस्सा लिया
19. रूस ने कहा- उसे अमरीका के साथ नई सामरिक शस्‍त्र कटौती संधि-स्‍टार्ट आगे बढ़ने की कोई उम्‍मीद नहीं
20. ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान दिल्ली में लागू किया जायेगा
21. सरकार का नागरिकों से अनुरोध; युद्ध में शहीद वीरों की विधवाओं तथा बच्‍चों और पूर्व सैनिकों के कल्‍याण के लिए सशस्‍त्र बल झंडा दिवस कोष में खुले दिल से दान दें
22. टीआरपी घोटाले में ब्रॉडकास्‍ट ऑडिएंस रिसर्च काउंसिल द्वारा समाचार चैनलों की साप्‍ताहिक रेटिंग अस्‍थाई रूप से निल‍ंबित करने की घोषणा
23. महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी के खिलाफ अवमानना याचिका दायर
24. किसानों को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहन देने के लिए, अधिसूचित फलों और सब्जियों को किसान रेल माल परिवहन में 50% की सब्सिडी दी गई
25. पांचवें आयुर्वेद दिवस का मुख्य विषय है-कोविड-19 के लिए आयुर्वेद
26. श्रीमती सीमा गुप्ता, निदेशक (संचालन), पावरग्रिड ने कारोबार में महिलाओं के लिए 2020 स्टेवी अवॉर्ड में गोल्ड स्टेवी® अवॉर्ड जीता
27. मौसम विभाग ने दिल्ली और भारत के लिये अत्याधुनिक ‘हाई रिजोल्यूशन' वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली शुरू की
28. प्रसिद्ध कुचिपुड़ी नृत्यांगना, शोभा नायडू का निधन
29. न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेट ऑलराउंडर जॉन रिचर्ड रीड का निधन
30. मलयालम के प्रसिद्ध कवि और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता अक्कीतम अच्युतन नंबूदिरी का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/

Today's Current Affairs Question Added
केंद्र सरकार ने किसान रेल के माध्यम से अधिसूचित फलों एवं सब्जियों की ढुलाई पर कितने प्रतिशत सब्सिडी देने का आदेश जारी किया -
70 प्रतिशत
50 प्रतिशत
40 प्रतिशत
30 प्रतिशत
2
किसान रेल सेवाओं का उपयोग करते हुए किसानों को और मदद तथा प्रोत्‍साहन देने के लिए रेल मंत्रालय और खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्रालय ने अधिसूचित फलों और सब्जियों (खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्रालय की ऑपरेशन ग्रीन्स – ‘टॉप टू टोटल’ योजना के तहत) की ढुलाई में 50 प्रतिशत सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। यह सब्सिडी सीधे किसान रेल को प्रदान की जाएगी। इसके लिए खाद्य एवं प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्रालय, रेल मंत्रालय को आवश्‍यक धन उपलब्‍ध कराएगा। पहली किसान रेल, देवलाली (नासिक, महाराष्ट्र) से दानापुर (पटना, बिहार) के बीच चली। इस रेल का उद्घाटन 07.08.2020 किया गया था। यह एक साप्ताहिक ट्रेन है। इसके बाद लोकप्रिय मांग के आधार पर इस ट्रेन को मुजफ्फरपुर (बिहार) तक बढ़ा दिया गया और इसका संचालन सप्ताह में दो बार कर दिया गया। इसके अलावा, सांगला और पुणे से इसमें लिंक कोच भी शुरू कर किए गए हैं जो किसान रेल में मनमाड से जुड़ते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों के लिए कितने करोड़ रुपये के विशेष पैकेज को मंजूरी दी है -
620 करोड़ रुपये
520 करोड़ रुपये
420 करोड़ रुपये
220 करोड़ रुपये
2
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 तक, पांच वर्ष की अवधि के लिए केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख को 520 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज देने की मंजूरी दी और केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख में इस विस्‍तारित अवधि के दौरान आवंटन को गरीबी अनुपात से जोड़े बिना मांग जनित आधार पर दीनदयाल अंत्‍योदय योजना- राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) का वित्त पोषण सुनिश्चित करने की भी मंजूरी दी। इससे इन केन्‍द्र शासित प्रदेशों की जरूरत के आधार पर इस मिशन के तहत पर्याप्‍त धन सुनिश्चित होगा और यह एक समयबद्ध तरीके से केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख में सभी केन्‍द्र प्रायोजित लाभार्थी-उन्‍मुख योजनाओं को सार्वभौमिक बनाने के भारत सरकार के उद्देश्‍य के भी अनुरूप है।
विश्‍व विद्यार्थी दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है -
15 अक्टूबर
9 अक्टूबर
11 अक्टूबर
14 अक्टूबर
1
भारत के 11वें राष्‍ट्रपति डॉक्‍टर ए. पी. जे. अब्‍दुल कलाम की जयंती 15 अक्‍तूबर को सयुक्‍त राष्‍ट्र के तत्‍वाधान में विश्‍व विद्यार्थी दिवस के रूप में मनायी गई। इस वर्ष का विषय है लोगों, पृथ्‍वी, खुशहाली और शांति के लिए शिक्षण। डॉक्‍टर कलाम का जन्‍म 15 अक्‍तूबर 1931 में रामेश्‍वरम् में हुआ था। वे एरोस्‍पेस वैज्ञानिक थे जिन्‍होंने करीब चार दशक तक डीआरडीओं और इसरो में सेवा की थी। डॉक्‍टर कलाम को उन्‍हें शिक्षण और विद्यार्थियों से विशेष लगाव था। 2015 में अपनी मृत्‍यु से कुछ क्षण पहले उन्‍होंने शिलॉंग के भारतीय प्रबंधन संस्‍थान में व्‍याखान दिया था। सूचना और प्रसारण मंत्रालय का फिल्‍म्‍स डिविजन श्रद्धांजलि के रूप में अपनी वेबसाइट और यू-ट्यूब चैनल पर पीपुल्‍स प्रेसीडेंट शीर्षक से अंग्रेजी में 52 मिनट का एक वृत्‍तचित्र प्रसारित करेगा। इसका निर्देशन पंकज व्‍यास ने किया है और इसमें भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान कार्यक्रम की सफलता में डॉ. कलाम की महत्‍वपूर्ण भूमिका सहित उनके जीवन और कार्यों को दिखाया गया है।
more question : https://bit.ly/2SeBXyW

अकबर : India Gk notes
https://www.rajasthangyan.com/india?nid=46

#Rajasthan #Gk
राजस्थान के निम्न जिलों में से कौन से एक जिले की सीमा उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश से मिलती है -
करौली
भरतपुर
धौलपुर
सवाई माधोपुर
3
मालपुरा-करौली मैदान भाग है -
माही बेसिन का
बाणगंगा बेसिन का
चम्बल बेसिन का
बनास बेसिन का
4
निम्नलिखित में से कौन से सही सुमेलित है -
अ. घग्घर का मैदान - गंगानगर तथा हनुमानगढ़ जिले
ब. शेखावटी प्रदेश - आंतरिक अपवाह क्षेत्र
स. उदयपुर बेसिन - गिरवा
द. भोराट का पठार - रघुनाथगढ़ शिखर
नीचे दिए कूट से उत्तर चुनिए -
अ, स एवं द सही है
अ, ब एवं स सही है
ब, स एवं द सही है
अ, ब एवं द सही है
2
कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार निम्नलिखित में से किन जिलों में ....... प्रकार की जलवायु पाई जाती है -
बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, सीकर
भीलवाड़ा, नागौर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़
झालावाड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, बारां
जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर
1
राजस्थान में वर्ष 1901 से 2011 के बीच किस जनगणना वर्ष में न्यूनतम लिंगानुपात रहा -
1901
1921
1991
2011
2
राजस्थान में 2011 की जनगणना के अनुसार पुरूष कार्य-सहभागिता दर है -
55 प्रतिशत से 58 प्रतिशत के बीच
58 प्रतिशत से 61 प्रतिशत के बीच
47 प्रतिशत से 50 प्रतिशत के बीच
50 प्रतिशत से 53 प्रतिशत के बीच
4
सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित करें तथा नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन करें -
सूची-1(शस्य) सूची-1(किस्में)
अ. मक्का 1. दोहद येलो
ब. चावल 2. माही धवल
स. सरसों 3. वरदान
द. चना 4. डागर
कूट -
अ, ब, स, द
1, 3, 2, 4
2, 4, 3, 1
3, 2, 4, 1
4, 1, 2, 3
2
सूची 1 को सूची 2 से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कुटों से कीजिए -
सूची-1(उद्योग) सूची-2(केन्द्र)
अ. वस्त्र 1. भरतपुर
ब. सीमेंट 2. गड़ेपान
स. रसायन 3. विजयनगर
द. इंजीनियरिंग 4. मोडक
कूट - अ, ब, स, द
3, 4, 2, 1
3, 2, 4, 1
3, 4, 1, 2
4, 3, 2, 1
1
कौन सा सुमेलित नहीं है -
खनिज खनन क्षेत्र
जिप्सम जामसर
मैंगनीज लीलावानी
तामड़ा राजमहल
फेल्सपार डेगाना
4
2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में अनुसूचित जनजाति का ग्रामीण एवं नगरीय जनसंख्या में प्रतिशत क्या है -
ग्रामीण नगरीय
16.9 3.2
15.5 2.9
13.5 4.6
17.6 5.2
1
झामर कोटड़ा खानें जानी जाती हैं -
राॅक फाॅस्फेट
अभ्रक
बाॅक्साइट
बेराइट्स
1
लूनी का उत्तरी क्षेत्र कहलाता है -
थाली
धारियन
रोही
मेजा
1
https://www.rajasthangyan.com

RAS GK OCT 17

Today's Current Affairs Added
1. खाद्य और कृषि संगठन (FAO) के 75वें स्‍थापना दिवस के अवसर पर 75 रुपए के मूल्‍य का एक स्‍मारक सिक्‍का जारी
2. जम्मू और कश्मीर सरकार ने हस्तकला और हथकरघा उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए फ्लिपकार्ट के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
3. उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के हर पुलिस स्टेशन में महिला हेल्प डेस्क खोलने का फैसला किया
4. ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे पर उत्तर प्रदेश के सीएम ने लांच की ‘हाथ धोना, रोके कोरोना’ पहल
5. नेपाल में पोखरेल को हटा ओली ने खुद लिया रक्षा मंत्रलय का जिम्मा
6. देश में पहली बार शुरू होगी घरेलू कामगारों की मिनी गणना
7. चीन से तनातनी के बीच म्यांमार को पहली पनडुब्बी सिंधुवीर देगा भारत
8. किर्गिस्तान में विरोध प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव का इस्तीफा
9. एसीसी ने 2025 तक बढ़ाया NTPC के CMD गुरदीप सिंह का कार्यकाल
10. केरल के सीएम ने इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड वायरोलॉजी के संचालन का उद्घाटन किया
11. नागालैंड के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री ने “टीबी हारेगा, देश जीतेगा” पर पुस्तिका लॉन्च की
12. तमिलनाडु के 3 छात्रों द्वारा विकसित 64 ग्राम के नैनो-सैटेलाइट को लॉन्च करेगा नासा
13. ओडिशा, IRFU ने 3 साल के लिए भारतीय राष्ट्रीय रग्बी टीम को प्रायोजित करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए
14. सरकार का लक्ष्य विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन द्वारा निर्धारित समय-सीमा से एक साल पहले ही 2022 तक भारत को ट्रांस-फैट मुक्‍त बनाने का: डॉक्‍टर हर्षवर्धन, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री
15. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आसियान पीएचडी फेलोशिप प्रोग्राम के छात्रों को वर्चुअली संबोधित किया
16. SCALE India एंड्राइड एप्प को LSSC द्वारा लॉन्च किया गया
17. अमेरिकी कंपनी ब्लू ओरिजिन द्वारा विकसित न्यू शेपर्ड राॅकेट सिस्टम का 7वाँ परीक्षण पूरा
18. सरकार जी.एस.टी. के संग्रह के लिए राज्‍यों की ओर से एक लाख दस हजार करोड रूपये का ऋण लेगी
19. भारत ने शंघाई सहयोग संगठन के न्‍याय मंत्रियों के वचुर्अल शिखर सम्‍मेलन का आयोजन किया
20. विश्व बैंक ने कोविड-19 का सामना कर रहे सबसे गरीब देशों की मदद के लिए 25 अरब डॉलर की आपात वित्तीय सहायता की मांग की
21. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने नया रैपिड एंटीजन टेस्ट विकसित किया
22. कॉन्स्टेंटिना डिटा होंगी हाफ मैराथन चैंपियनशिप ग्डिनिया 2020 की एम्बेसडर
23. नंदनकानन प्राणी उद्यान ने ‘एडॉप्ट-एन-एनिमल’ नामक कार्यक्रम की पुनः शुरुआत की
24. केरल के कोल्लम ज़िले में ‘मधुका डिप्लोस्टेमोन’ के वृक्ष को पुनः खोजा गया
25. अर्ली सैलरी ने सैलरी कार्ड ‘Salary Card’ को लॉन्च किया
26. इजरायल की संसद ने संयुक्त अरब अमीरात के साथ ऐतिहासिक शांति समझौते को मंजूरी दी
27. DG शिपिंग को ‘नेशनल अथॉरिटी फॉर शिप्स रिसाइक्लिंग’ के रूप में किया गया अधिसूचित
28. पर्यावरण मंत्री ने दिल्‍ली और एनसीआर में प्रदूषण नियंत्रण के लिए केन्‍द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पचास दलों को झंडी दिखाकर रवाना किया
29. सरकार ने अल्होकल बेस्ड हैंड सैनिटाइज़र के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाया
30. देश की पहली ऑस्कर विजेता भानु अथैया का निधन
31. वरिष्ट क्रिकेट पत्रकार और कमेंटेटर किशोर भिमानी का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
किस राज्य ने राज्य में किसानों के उत्थान के लिए कृषक क्षमानिधि बोर्ड बनाने का निर्णय लिया है -
गुजरात
हरियाणा
पंजाब
केरल
4
देश में पहली बार केरल सरकार ने किसानों के उन्नयन के लिए किसान कल्याण कोष बोर्ड स्थापित करने का फैसला किया है। जिसका नाम ‘केरल कृषक क्षमानिधि बोर्ड’ होगा। मंत्रिमंडल ने डॉ.पी राजेंद्रन को केरल किसान कल्याण कोष बोर्ड के पहले अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त करने का फैसला किया। केरल कृषक क्षमानिधि अधिनियम के तहत बागवानी, औषधि गुणों वाले पौधों की खेती, नर्सरी प्रबंधन, मत्स्यपालन, सजावटी इस्तेमाल में आने वाली मछलियों के पालन, मधुमक्खी पालन, रेशम पालन, पॉलट्री,बत्तख, बकरी और खरगोश पालन, कृषि के इस्तेमाल वाली भूमि प्रबंधन से जुड़े मामलों को यह बोर्ड देखेगा। बोर्ड का सदस्य बनने के लिए 100 रुपये का शुल्क देकर पंजीकरण कराना होगा और सदस्यता शुल्क 100 रुपये मासिक होगी। किसान मासिक शुल्क एक साथ छह महीने या सालभर के लिए भर सकते हैं। सरकार इसके बराबर की हिस्सेदारी 250 रुपये तक कल्याण कोष में सदस्यों को देगी। बोर्ड के सदस्य व्यक्तिगत पेंशन, परिवार पेंशन, बीमारी के लाभ, दिव्यांगता लाभ, चिकित्सा सहायता, विवाह या मातृत्व भत्ते, शिक्षा सहायता और मरणोपरांत लाभ के हकदार होंगे। कल्याण बोर्ड की महिला सदस्य या उसकी बेटी के विवाह के समय लाभ दिए जाएंगे। इस अधिनियम के तहत किसान वे हैं जो जमीन के मालिक है, लाइसेंसधारी हैं, मौखिक किराएदार हैं, सरकारी जमीन के लीजधारक हैं और कुल जमीन के पांच प्रतिशत या 15 एकड़ से कम जमीन की हिस्सेदारी रखते हैं, एवं उनकी सालाना आय पांच लाख रुपये से कम हैं।
मानसिक स्वास्थ्य के लिए टोल-फ्री सरकारी हेल्पलाइन “मन संवाद” किस राज्य में शुरू की गयी हैं -
झारखण्ड
उत्तर प्रदेश
राजस्थान
हरियाणा
3
राजस्थान में सरकारी स्तर की मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन ‘मन-संवाद‘ शनिवार को शुरू की गयी। राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा रघु शर्मा ने इस टोल फ्री हेल्पलाइन की शुरुआत करते हुए कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस महामारी के दौर में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार मजबूती देने का काम रही है। इस हेल्पलाइन के जरिए निःशुल्क टेली काउंसलिंग की सुविधा मानसिक रोगियों को प्रदान की जा रही है।
भारत को कितने साल के लिए फिर से अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का अध्यएक्ष चुन लिया गया है -
दो साल
तीन साल
चार साल
पांच साल
1
भारत को दो साल के लिए फिर से अंतरराष्‍ट्रीय सौर गठबंधन अध्‍यक्ष और फ्रांस को सह-अध्‍यक्ष चुन लिया गया है। अंतरराष्‍ट्रीय सौर गठबंधन की आयोजित वचुर्अल बैठक में 34 सदस्‍य देशों ने इसका फैसला किया। बैठक में गठबंधन के चार क्षेत्रों का प्रतिनिधित्‍व करने वाले चार नये उपाध्‍यक्षों का भी चयन किया गया है। अंतरराष्‍ट्रीय सौर गठबंधन सम्‍मेलन ने सतत जलवायु कार्रवाई गठबंधन के माध्‍यम से अपने सचिवालय की पहल को भी मंजूरी दी। सम्‍मेलन के पूर्ण अधिवेशन में गठबंधन के अध्‍यक्ष और भारत के ऊर्जा तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने जलवायु परिवर्तन की समस्‍या से निपटने के लिए सदस्‍य देशों के एकजुट होकर प्रयास करने की सराहना की।
more question : https://bit.ly/2SeBXyW

#Rajasthan #Gk
निम्न में से कौन वागड़ के गांधी के नाम से प्रसिद्ध है -
अर्जुनलाल सेठी
माणिक्यलाल वर्मा
भोगीलाल पाण्ड्या
रामनारायण चौधरी
3
जोधपुर का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ‘जसवंत थड़ा’ का निर्माण किसने करवाया -
जसवंत सिंह
सरदार सिंह
उम्मेद सिंह
जुझार सिंह
2
निम्न में से राजस्थान में किस रीति-रिवाज का संबंध विवाह से है -
जडूला
पनघट पूजा
पगड़ी का दस्तूर
सामेला
4
औरंगजेब की मृत्यु तक अपने को स्वतंत्र करने का प्रयास करने वाला राजपूत राज्य था -
मारवाड़
मेवाड़
जयपुर
बीकानेर
1
निम्न में से कौन सा दुर्ग धान्वन दुर्ग है -
गागरोण  दुर्ग
आमेर का दुर्ग
जैसलमेर दुर्ग
अचलगढ़
3
हेमचन्द्र द्वारा रचित ‘महावीरचरित’ में उल्लेखित कुमारपाल किस राजवंश से था -
परमार
चालुक्य
चौहान
गुर्जर प्रतिहार
2
‘पिछवाई’ किस चित्रकला शैली से सम्बन्धित है -
किशनगढ़ शैली
नाथद्वारा शैली
अलवर शैली
कोटा शैली
2
‘नड़’ वाद्य यंत्र राजस्थान के किस क्षेत्र में अधिकांशतः प्रयुक्त होता है -
जैसलमेर
मेवाड़
बीकानेर
बाड़मेर
1
राजस्थान में ‘कोलवी की गुफाएं’ कहां अवस्थित हैं -
बूंदी जिला
झालावाड़ जिला
कोटा जिला
जयपुर जिला
2
जोधपुर के कौन से शासक अपने राज्य को स्वतंत्र इकाई रखना चाहते थे -
महाराजा हनुवन्त सिंह
महाराजा उम्मेद सिंह
महाराजा भुपाल सिंह
महाराजा भीम सिंह
1
https://www.rajasthangyan.com

गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020

RAS GK OCT 15

Today's Current Affairs Added
1. केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने राज्‍यों के लिए शिक्षण-अध्‍ययन और परिणाम व्‍यवस्‍था को मजबूत करने की विश्‍व बैंक समर्थित परियोजना- स्‍टार्स को मंजूरी दी
2. सड़क परिवहन और राजमार्ग जम्‍मू-कश्‍मीर में जोजि़ला सुरंग के निर्माण की शुरूआत करेंगे
3. प्रधानमंत्री खाद्य और कृषि संगठन की 75वीं वर्षगांठ पर 16 अक्तूबर को 75 रुपये का सिक्‍का जारी करेंगे
4. अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को संशोधित किया
5. जर्मनी ने ग्रीस और साइप्रस के बीच तनाव पैदा करने और एकतरफा कार्रवाई के लिए तुर्की की आलोचना की
6. डब्‍ल्‍यूएचओ ने कहा-कोविड-19 महामारी पर अंकुश लगाने के लिए सामुहिक प्रतिरोधक क्षमता की रणनीति अपनाने का विचार ठीक नहीं
7. पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार निकाय के लिए फिर चुना गया
8. देश में पहली बार केरल सरकार ने किसानों के उन्नयन के लिए किसान कल्याण कोष बोर्ड स्थापित करने का फैसला किया है। जिसका नाम ‘केरल कृषक क्षमानिधि बोर्ड’ होगा।
9. स्टिलबर्थ पर रिपोर्ट; 2000 के बाद से स्टिलबर्थ की दर 35% घट गई
10. Microsoft ने तकनीकों में शिक्षार्थियों और शिक्षकों को सशक्त बनाने के लिए AICTE के साथ भागीदारी की
11. निर्वाचन आयोग ने उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड की 11 राज्‍सभा सीटों के लिए चुनाव की घोषणा की
12. केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल को जल सुरक्षा के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के लिए भारत और आस्‍ट्रेलिया के बीच हुए समझौता ज्ञापन के बारे में जानकारी दी गयी
13. भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने डिप्‍टी गवर्नरों के विभागों में परिवर्तन किया
14. महाराष्‍ट्र में आर.टी-पी.सी.आर. जांच किट की आपूर्ति पर रोक
15. RBI ने छोटे व्यवसायों के लिए बैंकों की कुल जोखिम सीमा में की बढ़ोतरी
16. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने दावोस में होने वाली वार्षिक बैठक 2021 की जगह में किया बदलाव
17. ‘द ह्यूमन कॉस्ट ऑफ डिज़ास्टर्स 2000-2019’ रिपोर्ट,  20 वर्षों में जलवायु परिवर्तन के कारण प्राकृतिक आपदाओं की संख्या में लगभग दोगुनी वृद्धि हुई
18. उत्तराखंड अन्य राज्यों में वृक्षारोपण अभियान शुरू करेगा
19. केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने दीनदयाल अंत्‍योदय योजना- राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख को विशेष पैकेज की मंजूरी दी
20. मध्य प्रदेश में शहरी सेवाओं के लिये ऋण समझौता
21. आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया 40 एंड अंडर सेल्फ मेड रिच लिस्ट 2020
22. आयुष प्रणालियों के लिए क्षेत्रीय रॉ ड्रग रिपॉजिटरी चेन्नई में शुरू की गई
23. गुजरात के संशोधित अशांत क्षेत्र अधिनियम को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी
24. BharatPe ने अपने अभियान के लिए 11 क्रिकेट स्टार्स को बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर
25. नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी), आईईईई कंप्यूटर सोसाइटी और ओरेकल मिलकर 30 अक्टूबर, 2020 से 1 नवंबर, 2020 के दौरान इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय के तत्वावधान में गव टेक-थॉन 2020 का आयोजन करेंगे
26. भारतीय सेना और महाराष्ट्र पुलिस ने किया आतंकवाद विरोधी अभ्यास "सुरक्षा कवच" का आयोजन
27. मास्टरकार्ड ने वीडियो-आधारित केवाईसी के लिए Signzy के साथ साझेदारी की
28. अमेज़न पे ने भारत में डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा देने के लिए उबर के साथ मिलाया हाथ
29. एक्सिस बैंक ने Google Pay के साथ मिलकर लॉन्च किया ACE क्रेडिट कार्ड
30. फेसबुक के ‘इंक्रिप्टेड’ संदेशों के खिलाफ अभियान में भारत भी हुआ शामिल
31. मंगल, बृहस्पति ग्रह को पीछे छोड़ते हुए अक्तूबर 2020 में अंतरिक्ष में तीसरी सबसे चमकीली वस्तु
32. टूथलेस, टू-फिंगर डायनासोर की एक नई प्रजाति ‘ऑकसोको अवर्सन’ की खोज
33. जलीय चूहों की नई प्रजाति की खोज
34. त्रिमंडल ने एनएमडीसी लिमिटेड से नागरनार इस्‍पात संयंत्र को अलग करने तथा अलग की गई कंपनी के रणनीतिक विनिवेश को मंजूरी दी
35. ई- संजीवनी पहल के तहत 5 लाख टेलीकंसल्टेशन रिकॉर्ड किए गए
36. टिमिया बोबोस और क्रिस्टीना म्लादेनोविच की जोड़ी ने फ्रेंच ओपन खिताब जीता
37. ओलंपिक के 400 हर्डल्स रेस के चैंपियन चार्ली मूर का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/

Today's Current Affairs Question Added
कौन सा राज्य अपने सभी पब्लिक स्कूलों में हाई-टेक क्लासरूम बनाने वाला पहला राज्य बन गया है -
केरल
आंध्र प्रदेश
असम
हिमाचल प्रदेश
1
केरल हाल ही में देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसके सभी पब्लिक स्कूलों में हाई-टेक क्लासरूम हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने घोषणा की है कि राज्य का सार्वजनिक शिक्षा क्षेत्र पूरी तरह से डिजिटल हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान सरकारी स्कूलों में 5 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए हैं।
किस राज्य सरकार ने हाल ही में जल परीक्षण के लिए मोबाइल वैन सेवा शुरू की -
बिहार
झारखंड
हरियाणा
उत्तर प्रदेश
3
जल शक्ति मंत्रालय के जल जीवन मिशन का उद्देश्‍य वर्ष 2024 तक प्रत्‍येक ग्रामीण घर में नल द्वारा जल का कनेक्शन प्रदान करना है। जल परीक्षण की बढ़ती हुई जरूरत का संज्ञान लेते हुए, हरियाणा सरकार ने अति आधुनिक चलती-फिरती जल परीक्षण प्रयोगशाला वैन 'लैब ऑन व्हील्स' का शुभारंभ करके एक नवीन दृष्टिकोण अपनाया है। यह वैन जल परीक्षण के लिए मल्टी-पैरामीटर प्रणाली से लैस है, जिसमें विश्‍लेषक/सेंसर/प्रोब्‍स/उपकरण लगे हैं। हरियाणा राज्‍य में पानी की गुणवत्ता मुख्य रूप से पूरी तरह से घुलनशील ठोस पदार्थ (टीडीएस), फ्लोराइड, नाइट्रेट, लौह और क्षारीयता से प्रभावित है। इस चलती-फिरती जल परीक्षण प्रयोगशाला वैन को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है, और यह नवीनतम प्रौद्योगिकियों और विशेषताओं से पूरी तरह लैस है। 
विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 के चलते लंबे समय तक स्कूल बंद रहने से किस देश को 400 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का नुकसान हो सकता है -
भारत
नेपाल 
चीन
बांग्लादेश
1
विश्व बैंक (World Bank) की एक रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 (Covid-19) के चलते लंबे समय तक स्कूल बंद रहने से भारत को 40 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का नुकसान हो सकता है। इसके अलावा पढ़ाई को होने वाला नुकसान अलग है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा हालात में दक्षिण एशियाई क्षेत्र में स्कूलों के बंद रहने से 62 अरब 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर का नुकसान हो सकता है तथा अगर हालात और अधिक निराशानजक रहे तो यह नुकसान 88 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस क्षेत्र में अधिक नुकसान भारत को ही उठाना पड़ सकता है। 'Beaten or Broken? Informality and COVID-19 in South Asia' नामक इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दक्षिण एशिया क्षेत्र अर्थव्यवस्थाओं पर कोविड-19 के विनाशकारी प्रभाव के चलते 2020 में सबसे बुरे आर्थिक शिथिलता के दौर में फंसने वाला है।
more question : https://bit.ly/2SeBXyW

#Rajasthan #Gk #Quiz
कौन पृथ्वीराज चौहान तृतीय का दरबारी विद्वान नहीं था -
विद्यापति गौड़
वागीश्वर जर्नादन
विश्वरूप
सारंगधर
4
दुर्ग जो महाराणा कुम्भा द्वारा निर्मित नहीं है -
भैंसरोड़गढ़
मचान दुर्ग
भोमट दुर्ग
बासन्ती दुर्ग
1
महाराणा प्रताप के दरबारी विद्वान जिसने ‘मुहुत्र्तमाला’ ग्रन्थ की रचना की, वह था -
रामा सान्दु
माला सान्दु
चक्रपाणि मिश्र
ताराचंद
3
निम्नलिखित में से कौन सी रचना मीराबाई की है -
सखी
बीजक
शबद
पदावली
4
निम्नलिखित में से कौन राजस्थान के चारण साहित्यकार नहीं है -
पसाईत
बिठू मेहा
पृथ्वीराज राठोड़
जयमल
4
दो क्षेत्रों के विलय के साथ 1956 में राजस्थान का एकीकरण पूर्ण हुआ वे थे -
झालावाड़ एवं कोटा
आबूरोड़-देलवाड़ा एवं अजमेर
अलवर एवं भरतपुर
उदयपुर एवं डूंगरपुर
2
मेवाड़ प्रजामंडल के प्रमुख नेता, जिन्हें भारत छोड़ा आन्दोलन के दौरान 21 अगस्त 1942 को गिरफ्तार किया गया, वे थे -
अ. माणिक्यलाल वर्मा
ब. बलवन्त सिंह मेहता
स. चिरंजीलाल मिश्र
द. मोहनलाल सुखाड़िया
अ, ब एवं द
अ एवं द
स एवं द
केवल स
1
राजस्थान की जनगणना 2011 के अनुसार निम्न जिलों को उनकी जनसंख्या के अनुसार अवरोही क्रम में जमाएं -
जयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर
जयपुर, जोधपुर, अलवर, नागौर
जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर
जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर
2
निम्न में से कौन सा युग्म सही नहीं है -
खनिज खान
जिप्सम - पलाना
गुलाबी संगमरमर - बाबरमल
तामड़ा - राजमहल
यूरेनियम - कुराड़िया
1
निम्न युग्मों में से कौन चौधरी कुम्भा राम नहर द्वारा लाभान्वित है -
हनुमानगढ़ - झुंझुनूं
भीलवाड़ा - टोंक
बीकानेर - जोधपुर
बाड़मेर - जैसलमेर
1
https://www.rajasthangyan.com

बुधवार, 14 अक्टूबर 2020

RAS GK OCT 13

 Today's Current Affairs Added

1. अमरीकी अर्थशास्‍त्री पॉल आर मिलग्रोम और रॉबर्ट बी विल्सन को संयुक्त रूप से इस वर्ष के अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया

2. प्रधानमंत्री ने राजमाता विजया राजे सिंधिया की जयंती पर उनके सम्मान में सौ रूपये का स्मारक सिक्का जारी किया

3. वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने देश में मांग को बढ़ावा देने के लिए 73 हजार करोड़ रूपये की योजनाओं की घोषणा की

4. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जम्‍मू कश्‍मीर और पूर्वोतर सहित सात राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों में 44 पुल राष्‍ट्र को समर्पित किये

5. अरुणाचल प्रदेश में ईटानगर से 15 किलोमीटर दूर होलोंगी में एक ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की शुरुआत होने जा रही है

6. भारत और एशियाई विकास बैंक ने राजस्थान के 14 छोटे शहरों में विकास कार्यों के लिए तीस करोड अमरीकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए

7. बांग्लादेश में मंत्रिमंडल ने दुष्‍कर्म के लिए मौत को अधिकतम सजा के रूप में कानून के प्रारूप को मंजूरी दी

8. DRDO ने निर्भय क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया

9. एवा मुर्टो एक दिन के लिए बनी फिनलैंड की प्रधान मंत्री

10. भारतीय रेल तेज गति की रेलगाड़ियों में सभी नॉन ए.सी. स्लीपर कोच को ए.सी. कोच में बदलेगी

11. भारत ने देश में क्रिटिकल कंपोनेंट्स के विनिर्माण के साथ सुपरकंप्यूटिंग में आत्‍मनिर्भरता हासिल करने का लक्ष्य रखा

12. राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने इस वर्ष दिवाली महोत्सव में गाय के गोबर / पंचगव्य उत्पादों के व्यापक उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से "कामधेनु दीपावली अभियान" मनाने के लिए देशव्यापी अभियान शुरू किया

13. प्रवासी पक्षियों के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना

14. हरियाणा सरकार ने जल परीक्षण के लिए प्रयोगशाला वैन का शुभारंभ किया

15. बैंगलोर रोज प्याज के निर्यात को अनुमति

16. पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा सरकारों को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान

17. हरिकेन डेल्टा के कारण संयुक्त राज्य अमेरिका के दक्षिणी-पश्चिमी लुसियाना क्षेत्र में जन-धन का नुकसान

18. उत्तराखंड के टिहरी ज़िले में उड़ने वाले फ्लाइंग मोठ नामक कीट की पहचान की गई

19. 2019 में भारत की विविधता में 544 प्रजातियां शामिल हुई

20. जीबीएस सिंधू की किताब “The Khalistan Conspiracy: A Former R&AW Officer Unravels the Path to 1984”

21. भारत में पहली बार, गोवा सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना को 11,000 किसानों तक पहुंचाने के लिए इंडिया पोस्ट के साथ टाइअप किया

22. ओएनजीसी को राजस्थान में नए ब्लॉक आवंटित

23. अभिनेत्री से राजनेता बनीं खुशबू सुंदर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं

24. इम्यून रिस्पांस को बढ़ावा देने के लिए अल्हाइड्रॉक्सीकीम- II का उपयोग करेगा COVAXIN

25. लुईस हैमिल्टन ने जीती ईफेल ग्रैंड प्रिक्स 2020

26. हंगरी में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय जूडो महासंघ-आईजेएफ ग्रैंड स्लैम 2020 प्रतियोगिता के लिए छह सदस्यीय भारतीय जूडो टीम की यात्रा का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी

27. भारतीय-अमेरिकी श्रीकांत दातार हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के डीन नामित

28. नगालैंड के पर्यवारण, वन और जलवायु परिवर्तन तथा विधि और न्‍याय मंत्री सी एम चांग का निधन

Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs

Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/


Today's Current Affairs Question Added

आक्रामक लैंटाना झाड़ियों को उखाड़ने के लिए, मिशन लैंटाना, राजस्थान के किस वन्यजीव अभयारण्य में शुरू किया गया था -

सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य

सरिस्का वन्य जीव अभयारण्य

गजनेर वन्यजीव अभयारण्य

माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य

1

राजस्थान के उदयपुर ज़िले के प्रसिद्ध सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य में आक्रामक लैंटाना झाड़ियों (Lantana Bushes) को उखाड़ने के लिये एक विशेष अभियान ने घास के मैदानों की पारिस्थितिक पुनर्स्थापन एवं जैव विविधता को बचाने में मदद की है। डेढ़ महीने के इस अभियान में देशी प्रजातियों के रोपण के साथ-साथ भूमि की साफ सफाई भी की गई है। दक्षिणी अरावली पहाड़ियों में यह छोटा अभयारण्य जो 5.19 वर्ग किमी. क्षेत्र में फैला हुआ है, बड़ी संख्या में शाकाहारी जीव-जंतुओं का निवास स्थल हैं।यहाँ एक कृत्रिम झील है जिसे ‘जियान सागर’ (Jiyan Sagar) के नाम से जाना जाता है, इसे ‘टाइगर लेक’ के नाम से भी जाना जाता है।इसे वर्ष 1987 में संरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया था।लैंटाना कैमरा (Lantana Camara) नामक घनी झाड़ियों ने इस अभयारण्य के विशाल भाग को कवर किया है जिससे अभयारण्य की वनस्पतियों के लिये पर्याप्त प्राकृतिक प्रकाश एवं पोषण नहीं मिल पाता है।भारत में पहली बार वर्ष 1807 में ‘लैंटाना कैमरा’ का पता लगाया गया था।इसके पत्ते एवं पके फलों में ज़हरीले पदार्थ ने कई जानवरों को प्रभावित किया जबकि इसके विस्तार ने घास एवं अन्य झाड़ियों की प्राकृतिक वृद्धि को रोक दिया है।

किसे उनकी कविता ‘सेतेबेलाकू नाथीबा’ के लिए प्रतिष्ठित सरला पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा -

रंजीत कुमार

नित्यानंद नायक

बंसिधर पांडा

प्रदीप दाश

2

प्रसिद्ध ओडिया कवि नित्यानंद नायक को साल 2017 में प्रकाशित उनकी कविता ‘Setebelaku Nathiba’ के लिए प्रतिष्ठित सरला पुरस्कार (sarala puraskar) से सम्मानित किया जाएगा। इस पुरस्कार के स्वरूप कवि को 5 लाख रूपए का नकद पुरस्कार और एक प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। राज्य के दो अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तित्व - रंजीत कुमार नाग और श्यामसुंदर पट्टनायक - को क्रमशः संगीत और कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। नाग को इला पंडा संगीत सम्मान दिया जाएगा, जबकि पट्टनायक को इला पंडा चित्रकला सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इन पुरस्कारों में 1,50,000 का नकद पुरस्कार और एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। सरला पुरस्कार को ओडिशा के अग्रणी साहित्यिक पुरस्कार के रूप में मान्यता प्राप्त है। प्रख्यात ओडिया उद्योगपति स्वर्गीय बंसीधर पांडा और स्वर्गीय इला पंडा द्वारा 1979 में स्थापित किए गए वार्षिक सरला पुरस्कार को इंडियन मेटल्स पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट (IMPaCT) द्वारा लगातार प्रदान किया जाता रहा है। पुरस्कारों की सूची की घोषणा सरला पुरस्कार समिति द्वारा की गई थी।

ग्रामीण क्षेत्रों के 100 फीसदी घरों में पानी उपलब्ध  कराने के लिए नल का कनेक्शन प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बन गया है -

तेलंगाना

ओडिशा

गोवा

असम

3

गोवा ने देश में पहला ‘हर घर जल‘ राज्य बनने का अनूठा गौरव हासिल किया है क्योंकि इसने सफलतापूर्वक 2.30 लाख ग्रामीण परिवारों को कवर करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में 100 प्रतिशत चालू घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) उपलब्ध कराया है। यह प्रभावी तरीके से जल जीवन मिशन (जेजेएम), जिसका लक्ष्य ग्रामीण समुदायों के जीवन स्तर में सुधार लाना तथा जीवन की सुगमता बढ़ाना है, के विपुल लाभों का दोहन करता है। गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत ने घोषणा की कि राज्य के सभी ग्रामीण परिवारों के पास अब नल जल आपूर्ति है। राज्य की प्रतिबद्धता एवं त्वरित प्रयासों ने लक्ष्य को समय से काफी पहले ही पूरा करना सुनिश्चित किया है।

more question : https://bit.ly/2SeBXyW


Rajasthan Current Affairs

प्रश्न 1   राजस्थान ने 14 छोटे शहरों में विकास कार्यों के लिए तीस करोड़ अमरीकी डाॅलर का ऋण समझौता किस बैंक के साथ किया है -

 (अ) विश्व बैंक

 (ब) एशियाई विकास बैंक

 (स) न्यू डेवलपमेंट बैंक

 (द) एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक

 उत्तर   एशियाई विकास बैंक

भारत और एशियाई विकास बैंक- एडीबी ने राजस्थान के 14 छोटे शहरों में समावेशी और सतत जल आपूर्ति तथा स्वच्छता के बुनियादी ढांचे और सेवाओं के लिए तीस करोड अमरीकी डॉलर के ऋण समझौते पर आज हस्ताक्षर किए। वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव समीर कुमार खरे ने राजस्थान नगर विकास क्षेत्र परियोजना के लिए और एडीबी के भारत में स्‍थायी मिशन के कन्‍ट्री डायरेक्टर ताकेओ कोनिशी ने इस पर हस्‍ताक्षर किए। परियोजना का उद्देश्य छोटे शहरों में बेहतर गुणवत्ता और अधिक स्थायी जल आपूर्ति तथा स्वच्छता - डब्ल्यूएसएस सेवाएं प्रदान करना है और इससे इन कस्बों में जीवन शैली की गुणवत्ता में सुधार होगा। दस-वर्षीय के लिए संचालन और रख-रखाव अनुबंधों से शहरी क्षेत्र की विकास योजना में सुधार और सभी के लिए स्थायी सेवाएं सुनिश्चित हो सकेंगी। परियोजना के अनुसार वर्ष 2027 तक कम से कम आठ छोटे शहरों में जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार होने की आशा है, जिससे करीब पांच लाख 70 हजार लोगों को लाभ मिलेगा।

प्रश्न 2   राजस्थान के किस जिले में दक्खन ट्राई कलर पाइड फ्लेट और स्पॉटेड स्माल फ्लेट तितलीयों की दो प्रजातियां मिली है -

 (अ) उदयपुर

 (ब) सवाई माधोपुर

 (स) जोधपुर

 (द) झालावाड़

 उत्तर   सवाई माधोपुर

राजस्थान के पर्यावरण विज्ञानी और टाइगर वॉच के फील्ड बॉयोलोजिस्ट डॉ. धर्मेद्र खंडाल एवं दक्षिण राजस्थान में जैवविविधता संरक्षण के लिए कार्य कर रहे उदयपुर के पर्यावरण विज्ञानी डॉ. सतीश शर्मा ने राज्य के सवाई माधोपुर के रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र के बाहरी भाग में दो तितलियों की प्रजातियों को खोजा है। डॉ. सतीश शर्मा ने बताया कि परियोजना क्षेत्र के बाहरी भाग में उनके द्वारा राजस्थान की सुंदर तितलियों में शुमार दक्खन ट्राई कलर पाइड फ्लेट (कोलाडेनिया इंद्राणी इंद्रा) तथा स्पॉटेड स्मॉल फ्लेट (सारंगेसा पुरेंद्र सती) नामक दो नई तितलियों को खोजा गया है। यह दोनों ही तितलियां हेसपेरीडी परिवार की हैं।

प्रश्न 3   'विद इन लाइज हार्मनी' पुस्तक के लेखक है -

 (अ) गुलाब कोठारी

 (ब) हरप्रसाद दास

 (स) गोपी चंद नारंग

 (द) राधा नायर

 उत्तर   गुलाब कोठारी

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 23 से 27 जनवरी 2020 को गुलाब कोठारी की पुस्तक विद इन लाइज हार्मनी का विमोचन हुआ था।

प्रश्न 4   राजस्थान की किस नदी को केंद्र सरकार के नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तीसरे चरण में शामिल किया गया है -

 (अ) चंबल

 (ब) लुणी

 (स) घग्घर

 (द) बाण गंगा

 उत्तर   चंबल

प्रश्न 5   यूजीसी ने देश की टाॅप 100 यूनिवर्सिटीज को ऑनलाइन डिग्री कोर्स चलाने की मंजूरी दी है, इनमें राजस्थान की कौनसी यूनिवर्सिटी शामिल है -

 (अ) वनस्थली यूनिवर्सिटी

 (ब) बिट्स पिलानी यूनिवर्सिटी

 (स) महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी

 (द) अ व ब दोनों

 उत्तर   अ व ब दोनों

यूजीसी ने देश की टॉप-100 यूनिवर्सिटीज को आधिकारिक रूप से ऑनलाइन डिग्री कोर्स चलाने की मंजूरी दे दी है। इसमें प्रदेश के दो विवि भी शामिल हैं। एक यूनिवर्सिटी को अधिकतम 3 यूजी और 10 पीजी ऑनलाइन डिग्री कोर्स चलाने की अनुमति दी गई है। टॉप 100 में प्रदेश की वनस्थली यूनिवर्सिटी, टोंक व बिट्स पिलानी, झुंझुनू शामिल है।

प्रश्न 6   महिला क्रिकेटर प्रिया पूनियां का संबंध किस जिले से है -

 (अ) चुरू

 (ब) जोधपुर

 (स) बीकानेर

 (द) जयपुर

 उत्तर   चुरू

घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की ओर से खेलने वाली प्रिया पूनिया ने आगामी सत्र में राजस्थान टीम से जुड़ने की इच्छा जताई है।

प्रश्न 7   हरमन चौहान का हाल ही में निधन हो गया वे किस क्षेत्र से जुड़े थे -

 (अ) राजनीति

 (ब) खेल

 (स) लेखन

 (द) सिनेमा

 उत्तर   लेखन

राजस्थानी व हिंदी साहित्य के जाने-माने लेखक व व्यंग्यकार हरमन चौहान का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

Current affairs : https://www.rajasthangyan.com/question?tid=222&start=0&sort=n

प्रश्न 8   आक्रामक लैंटाना झाड़ियों को उखाड़ने के लिए, मिशन लैंटाना, राजस्थान के किस वन्यजीव अभयारण्य में शुरू किया गया था -

 (अ) सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य

 (ब) सरिस्का वन्य जीव अभयारण्य

 (स) गजनेर वन्यजीव अभयारण्य

 (द) माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य

 उत्तर   सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य


राजस्थान के उदयपुर ज़िले के प्रसिद्ध सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य में आक्रामक लैंटाना झाड़ियों (Lantana Bushes) को उखाड़ने के लिये एक विशेष अभियान ने घास के मैदानों की पारिस्थितिक पुनर्स्थापन एवं जैव विविधता को बचाने में मदद की है। डेढ़ महीने के इस अभियान में देशी प्रजातियों के रोपण के साथ-साथ भूमि की साफ सफाई भी की गई है। दक्षिणी अरावली पहाड़ियों में यह छोटा अभयारण्य जो 5.19 वर्ग किमी. क्षेत्र में फैला हुआ है, बड़ी संख्या में शाकाहारी जीव-जंतुओं का निवास स्थल हैं।यहाँ एक कृत्रिम झील है जिसे ‘जियान सागर’ (Jiyan Sagar) के नाम से जाना जाता है, इसे ‘टाइगर लेक’ के नाम से भी जाना जाता है।इसे वर्ष 1987 में संरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया था।लैंटाना कैमरा (Lantana Camara) नामक घनी झाड़ियों ने इस अभयारण्य के विशाल भाग को कवर किया है जिससे अभयारण्य की वनस्पतियों के लिये पर्याप्त प्राकृतिक प्रकाश एवं पोषण नहीं मिल पाता है।भारत में पहली बार वर्ष 1807 में ‘लैंटाना कैमरा’ का पता लगाया गया था।इसके पत्ते एवं पके फलों में ज़हरीले पदार्थ ने कई जानवरों को प्रभावित किया जबकि इसके विस्तार ने घास एवं अन्य झाड़ियों की प्राकृतिक वृद्धि को रोक दिया है।

प्रश्न 9   पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह, जिनका हाल ही में निधन हो गया, उनका जन्म राजस्थान के किस जिले में हुआ था -

 (अ) बाड़मेर

 (ब) बीकानेर

 (स) जयपुर

 (द) भीलवाड़ा

 उत्तर   बाड़मेर

पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का निधन हो गया है। वे 82 साल के थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व मंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया है। वे अगस्त 2014 में अपने घर में गिरने के बाद से बीमार थे। उन्हें सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जसवंत सिंह 1960 में सेना में मेजर के पद से इस्तीफा देकर राजनीति के मैदान में उतरे थे. अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली राजग सरकार में वह अपने करियर के शीर्ष पर थे। 1998 से 2004 तक राजग के शासनकाल में जसवंत ने वित्त, रक्षा और विदेश मंत्रालयों का नेतृत्व किया। 3 जनवरी 1938 को जसवंत सिंह का जन्म राजस्थान के बाड़मेर जिले के गांव जसोल में राजपूत परिवार में हुआ था।

प्रश्न 10   एशियाई विकास बैंक (ADB) ने राजस्थान के शहरों में जल आपूर्ति एवं स्वच्छता के बुनियादी ढाँचे और सेवाओं के वित्तपोषण के लिये कितने मिलियन डॉलर के ऋण को मंज़ूरी दे दी है -

 (अ) 100 मिलियन डॉलर

 (ब) 200 मिलियन डॉलर

 (स) 300 मिलियन डॉलर

 (द) 400 मिलियन डॉलर

 उत्तर   300 मिलियन डॉलर

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने राजस्थान में पेयजल और स्वच्छता के बुनियादी ढांचे के विकास और सेवाओं के लिए 300 मिलियन डॉलर (22.12 अरब रुपये) के ऋण को मंजूरी दी है। एडीबी के अनुसार इस परियोजना से लगभग 5 लाख 70 हजार लोगों के लिए बेहतर जलापूर्ति सेवाओं और कम से कम 14 मध्यम शहरों में लगभग 7 लाख 20 लोगों के लिए स्वच्छता सेवाओं का विकास हो सकेगा। नई परियाेजनो के जरिये 2027 तक कम से कम 8 प्रोजेक्ट से पेयजल की आपूर्ती की जा सकेगी। साथ ही शहरी गरीब परिवारों सहित लगभग 100,000 घरों में 5 नए या पुनर्वासित वाटर ट्रिटमेंट प्लांट से पानी पहुंच सकेगा। इसका कवरेज नेटवर्क करीब 1,350 किलोमीटर तक रहने की उम्मीद है।


नोबेल पुरस्कार 2020 : https://www.rajasthangyan.com/list?nid=103

RAS GK OCT 14

 Today's Current Affairs Added

1. प्रधानमंत्री ने डॉ. बालासाहेब विखे पाटिल की ‘देह वीचवा करणी’ नामक आत्मकथा का विमोचन किया

2. आईएमएफ की रिपोर्ट:इस साल देश की जीडीपी में 10.3 प्रतिशत की गिरावट आएगी

3. भारत और ताइवान के थिंक टैंक ने हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग के लिए हाथ मिलाया

4. सभी सरकारी स्कूलों में हाई टेक क्लास वाला देश का पहला राज्य बना केरल

5. भारत को ‘Oxfam International’ द्वारा जारी CRI इंडेक्स में मिला 129 वां स्थान

6. पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फ़ोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में बरकरार रखा गया

7. मालदीव को 2,900 करोड़ रुपये का कर्ज देगा भारत

8. COVID-19 के कारण स्कूल बंद होने से भारत को 400 बिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान हो सकता है: विश्व बैंक

9. दूरदराज के 5000 गांव इसरो उपग्रहों से इंटरनेट प्राप्त करेंगे

10. हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली कार का सफल ट्रायल

11. ट्राइफेड (टीआरआईएफईडी), आईआईटी कानपुर और छत्तीसगढ़ लघु वन उपज फेडरेशन ने मिलकर "आदिवासियों के लिए तकनीकी" पहल की ई-लॉन्च के माध्यम से शुरुआत की

12. तमिलनाडु में 14 निवेश कंपनियों और राज्‍य सरकार के बीच दस हजार 55 करोड रूपये के समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर हुए

13. एक्जिम बैंक ने Hwange थर्मल पावर स्टेशन के पुन: सशक्तिकरण के लिए रिपब्लिक ऑफ़ ज़िम्बाब्वे को मिलियन अमेरिकी डॉलर LoC का समर्थन किया

14. भारत एससीओ के न्याय मंत्रियों की 7वीं बैठक में हिस्सा लेगा

15. बहुराष्‍ट्रीय कंपनी पेप्सिको उत्‍तर प्रदेश में आलू के चिप्‍स बनाने की ईकाई स्‍थापित कर रही है

16. केन्‍द्र ने 20 राज्‍यों को खुले बाजार में उधारी के माध्‍यम से 68 हजार करोड रूपये से अधिक की अतिरिक्‍त राशि जुटाने की अनुमति दी

17. स्कूलों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग के अटल नवोन्मेष मिशन ने जीसीआई इंडिया के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए

18. ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमान एक बार फिर इस पद के लिये चुने गए

19. दुर्लभ चिड़िया रोज-ब्रेस्टेड ग्रूजबीक्स की खोज

20. यूरोपीय संघ ने रूस और बेलारूस पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए मंज़ूरी दी

21. महिला वैज्ञानिक ने धूल के कणों में खोजा परमाणु हथियारों का समाधान

22. जॉनसन एंड जॉनसन ने वैक्सीन ट्रायल रोका, हेल्थ वर्कर के बीमार होने के बाद फैसला

23. लॉस एंजिल्स लेकर्स ने जीती 17 वीं NBA चैम्पियनशिप

24. पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान कार्लटन चैपमैन का निधन

25. गुजरात की कोकिला कौमुदी मुंशी का निधन

26. बिहार के मंत्री विनोद कुमार सिंह का कोविड-19 के बाद की समस्‍याओं के चलते निधन

Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs

Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/


Today's Current Affairs Question Added

हाल ही में किस राज्य ने मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना प्रारंभ की है -

महाराष्ट्र

उत्तराखंड

उत्तर प्रदेश

राजस्थान

2

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना की शुरुआत की। यह योजना युवाओं के स्वरोजगार को बढ़ावा देने के साथ ही हरित ऊर्जा के उत्पादन को भी बढ़ावा देगी। यह योजना मुख्य रूप से प्रवासी कामगारों और युवाओं को लक्षित करती है जो लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न शहरों से अपनी नौकरी छोड़कर अपने घरों को लौट गए हैं। योजना के प्रत्येक लाभार्थी को 25 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र भी आवंटित किया जाना है। अनुमान है कि ये सौर ऊर्जा संयंत्र प्रति वर्ष 38,000 यूनिट विद्युत उत्पन्न करेंगे। उत्पन्न विद्युत को उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन द्वारा 25 वर्षों के लिये खरीदा जाना है। स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्र एक ही भूमि पर फल सब्जियों और जड़ी बूटियों की एकीकृत खेती में मदद करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  विजया राजे सिंधिया की जन्म शताब्दी के मौके पर _____ रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया -

50 रुपये

100 रुपये

200 रुपये

500 रुपये

2

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वर्चुअल समारोह में राजमाता विजया राजे सिंधिया की जयंती पर उनके सम्‍मान में सौ रुपए का स्‍मारक सिक्‍का जारी किया। भारतीय जनता पार्टी के संस्‍थापक सदस्‍यों में से एक विजया राजे सिंधिया ग्‍वालियर की राजमाता के नाम से विख्‍यात थीं। दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि राजमाता सिंधिया का जीवन और उनके कार्य निर्धनों से जुड़े हुए थे और उनका जीवन जन सेवा लगा था।

फाउंडेशन फॉर एनवायरमेंट एजुकेशन की तरफ से भारत के कितने समुद्री तटों को “ब्ल्यू फ्लैग” के लिए चुना गया है -

4

8

12

3

पांच राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित भारत के 8 समुद्र तटों को “ब्ल्यू फ्लैग” प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाना भारत के लिए एक गौरव का क्षण है। प्रमाण पत्र देने का निर्णय एक अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक समिति ने किया, जिसके प्रतिष्ठित सदस्यों में यूएनईपी, यूएएनडब्ल्यूटीओ, एफईई, आईयूसीएन शामिल थे। ब्ल्यू फ्लैग से सम्मानित समुद्र तट हैं - शिवराजपुर (द्वारका-गुजरात), घोघला (दीव), कासरकोड और पादुबिद्री (कर्नाटक), कप्पड़ (केरल), रुशिकोंडा (आंध्र प्रदेश), गोल्डन (पुरी-ओडिशा) और राधा नगर (अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह)। ब्‍लूफ्लैग प्रमाणपत्र बीच को दिये जाने वाला सबसे दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित सम्‍मान है। इसके लिए कड़े पर्यावरणीय, शैक्षिक, सुरक्षा और सुगमता के कड़े मापदंडों का पालन करना होता है। इस पर दुनियाभर के करोड़ों लोगों का भरोसा है। ब्‍लूफ्लैग प्रमाणपत्र फाउंडेशन फार इन्‍वारन्‍मेंटल एजुकेशन प्रदान करती है। इसका मुख्‍यालय डेनमार्क के कोपेनहेगेन में है। भारत को तटीय क्षेत्रों में प्रदूषण नियंत्रण के लिए अंतर्राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ कार्य प्रणालियों के तहत अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक समिति द्वारा तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

more question : https://bit.ly/2SeBXyW


नोबेल पुरस्कार 2020 Tricks : https://www.rajasthangyan.com/tricks


#Rajasthan #Gk

जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान के कौन से जिलों में बाल(0-6 वर्ष) लिंगानुपात 850 महिला प्रति 1000 पुरूष से कम पाया गया है -

करौली एवं गंगानगर

करौली एवं सीकर

झुन्झुनु एवं करौली

झुन्झुनु एवं सीकर

4

राजस्थान सरकार ने किस वर्ष में राजस्थान जैव विविधता नियम (राजस्थान बाॅयोलोजीकल डायवर्सिटी रूल्स) बनाया -

1994

2002

2010

2015

3

निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर का चुनाव कीजिए -

वनोत्पाद - पेड़

अ. इमारती लकड़ी 1. खैर

ब. कोयला 2. सागवान

स. कत्था 3. तेन्दू

द. बीड़ी 4. धोकड़ा

कूट -

अ, ब, स, द

1, 2, 3, 4

2, 4, 1, 3

2, 4, 3, 1

1, 3, 4, 2

2

निम्नलिखित में से राजस्थान के कौन से नगर नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा ‘सोलर सिटी’ के रूप में चयनित किए गये -

जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर

जयपुर, जोधपुर, बीकानेर

जयपुर, जोधपुर, उदयपुर

जयपुर, जोधपुर, अजमेर

4

सज्जनगढ़ बायोलाॅजीकल पार्क राजस्थान के कौन से जिले में अवस्थित है -

जयपुर

उदयपुर

अजमेर

जोधपुर

2

वृहत सीमा-भ्रंश राजस्थान के किस भाग में स्थित है -

उत्तर-पूर्वी

दक्षिण-पूर्वी

उत्तर-पश्चिम

दक्षिण-पश्चिम

2

‘लालसोट’, ‘रावसोला’ एवं ‘बोमानी’ स्थान किस खनिज से संबंधित हैं -

मैंगनीज

टंगस्टन

तांबा

लौह-अयस्क

4

अलाउद्दीन खिलजी की राजपूत राज्यों पर विजय के सही तिथिक्रम का चयन करें -

रणथम्भौर, चित्तौड़, जालौर, सिवाना

रणथम्भौर, जालौर, सिवाना, चित्तौड़

रणथम्भौर, चित्तौड़, सिवाना, जालौर

चित्तौड़, रणथम्भौर, जालौर, सिवाना

3

निम्नलिखित में से गलत युग्म की पहचान कीजिए -

बिजोलिया आन्दोलन - माणिक्यलाल वर्मा

राजस्थान सेवा संघ - हरिभाई किंकर

सिरोही प्रजामंडल - देशराजसिंह

मारवाड़ किसान आन्दोलन - राधाकृष्ण तात

3

https://www.rajasthangyan.com/


Raj Police Constable live test scheduled!

इस प्रश्न पत्र में विवेचना एवं तार्किक योग्यता, कम्प्यूटर, सामान्य विज्ञान, भारतीय संविधान और राजव्यवस्था, भारत का इतिहास, भूगोल, समसामयिक, महिला तथा बच्चों संबंधित अपराध के रोकथाम संबंधित कानून, राजस्थान का सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे।

टेस्ट प्रारंभ होगा - Sun Oct 18 2020, 8:00 AM

https://www.rajasthangyan.com/livetestseries

सोमवार, 12 अक्टूबर 2020

RAS GK OCT 12

live test about to start!
इस प्रश्न पत्र में विवेचना एवं तार्किक योग्यता, कम्प्यूटर, सामान्य विज्ञान, भारतीय संविधान और राजव्यवस्था, भारत का इतिहास, भूगोल, समसामयिक, महिला तथा बच्चों संबंधित अपराध के रोकथाम संबंधित कानून, राजस्थान का सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे।
https://www.rajasthangyan.com/livetestseries
टेस्ट प्रारंभ होगा - Mon Oct 12 2020, 8:00 AM आप इसमें रात 8 बजे तक शामिल हो सकते हैं।

Today's Current Affairs Added
1. प्रधानमंत्री ने स्‍वामित्‍व योजना के तहत संपत्ति कार्ड के वितरण का शुभारंभ किया
2. सरकार द्वारा अनुशंसित सभी 8 समुद्र तटों को अंतर्राष्ट्रीय ब्ल्यू फ्लैग प्रमाणन प्राप्त हुआ
3. भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 में 10 प्रतिशत विकास दर का लगाया अनुमान
4. असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने आर्थिक रूप से वंचित महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए “स्व-निर्भरी नारी: आत्मनिर्भर असम” की शुरुआत की
5. MCGM, Google ने मुंबई के नक्शे में कन्टेनमेंट ज़ोन चिह्नित करने के लिए सहयोग किया
6. उप्र में पूर्व सैनिकों को पांच प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण
7. कोरोना से स्कूली बच्चों की मौत के बाद कर्नाटक विद्यागम योजना निलंबित
8. इगा स्वियातेक ने फ्रेंच ओपन महिला सिंगल्स का खिताब जीता
9. नडाल ने फ्रेंच ओपन पुरुष सिंगल्स जीता,  पुरुष वर्ग में ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर की बराबरी कर ली है। दोनों के नाम अब 20-20 ग्रैंड स्लैम खिताब
10. विजयाराजे सिंधिया के सम्मान में जारी होगा स्मारक सिक्का
11. दक्षिण अफ्रीका ने फीनिक्स सेटलमेंट को राष्ट्रीय धरोहर स्थल घोषित किया
12. वैश्विक वाणिज्कि कारोबार में 12.9% जगह अब 9.2% की कमी आएगी : डब्ल्यूटीओ
13. भारतीय बैडमिंटन ब्रांड ‘ट्रांसफॉर्म’ के ब्रांड एंबेसडर बने चेतन आनंद
14. रेलवे का लक्ष्य 2021-22 के अंत तक ऑटोमोबाइल लोडिंग का 20 प्रतिशत और 2023-24 तक 30 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करना है
15. भारतमाला परियोजना के अंतर्गत 2,921 किलोमीटर लंबाई की सड़कों का निर्माण; 12,413 किलोमीटर की 322 सड़क परियोजनाएं आवंटित की गईं
16. केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री ने दधीचि देहदान समिति के उत्सव को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया
17. विवादास्‍पद आरे मेट्रो कारशेड को मिल्‍क कॉलोनी से कन्‍जुरमार्ग स्‍थानांतरित किया जाएगा: उद्धव ठाकरे
18. भुवन बाम Myntra के पहले डिजिटल ब्रांड एम्बेसडर बने
19. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दो दिन के कुवैत दौरे पर
20. उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण और नानाजी देशमुख की जयंती पर उन्हें नमन किया
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/

Today's Current Affairs Question Added
भारत किस देश के साथ हिंद महासागर क्षेत्र में तेल के अवैध रिसाव की निगरानी के लिए समुद्री निगरानी उपग्रहों का एक कॉन्स्टलेशन लॉन्च करेगा -
जर्मनी
रूस
फ्रांस
जापान
3
फ्रांस की अंतरिक्ष एजेंसी सेन्स का कहना है कि भारत और फ्रांस की ओर से संयुक्त रूप से लांच किए गए कई निगरानी सेटेलाइटों के जरिये हिंद महासागर क्षेत्र में जहाजों से अवैध रूप से तेल छलकने पर नजर रखी जाएगी। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो और फ्रांस की अंतरिक्ष एजेंसी सेन्स ने पिछले साल अगस्त में उपग्रहों के एक समूह को विकसित करने की योजना बनाई थी। ये सेटेलाइट दूरसंचार के उपकरणों, ऑप्टिकल रिमोट सेंसिंग उपकरणों और रडार से लैस होंगे। यह दुनिया की पहली अंतरिक्ष आधारित प्रणाली होगी जो समुद्र में जहाजों की आवाजाही पर लगातार पैनी नजर रखेगी। इन उपग्रहों का निगरानी केंद्र भारत में ही स्थित होगा। सेन्स और इसरो कई मौसम संबंधी उपग्रहों का भी संचालन करते हैं। तृष्णा नाम का एक उच्च स्तरीय थर्मल इंफ्रेडेड ऑब्जर्वर भी भारत-फ्रांस उपग्रहों का अहम हिस्सा होगा। भारत के पहले अंतरिक्ष मानव मिशन गगनयान पर भी दोनों देशों की अंतरिक्ष एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं। फ्रांस भारत के वीनस मिशन का भी हिस्सा होगा।
भारतीय रिजर्व बैंक ने जम्मू-कश्मीर बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) आर के छिब्बर का कार्यकाल कितने महीने के लिये बढ़ा दिया है -
चार महीने
छह महीने
आठ महीने
दस महीने
2
रिजर्व बैंक ने जम्मू-कश्मीर बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) आर के छिब्बर का कार्यकाल छह महीने के लिये बढ़ा दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक आर के छिब्बर का कार्यकाल 10 अक्टूबर, 2020 से छह महीने या नये प्रबंध निदेशक और सीईओ की नियुक्ति होने तक, जो भी पहले हो, के लिये और बढ़ा दिया है। रिजर्व बैंक ने जून 2019 में जम्मू - कश्मीर बैंक के अंतरिम चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में आर के छिब्बर को नियुक्त किये जाने को मंजूरी दी थी। राज्य सरकार द्वारा पद से परवेज अहमद को हटाये जाने के बाद छिब्बर की नियुक्ति की गयी थी। उन्हें 10 अक्टूबर, 2019 से छह महीने के लिये पूर्णकालिक सीएमडी नियुक्त किया गया। उसके बाद उनका कार्यकाल फिर विभिन्न अवधि के लिये बढ़ाया गया।
DRDO द्वारा परीक्षण की गयी स्वदेशी विकसित एंटी रेडिएशन मिसाइल का नाम क्या है?
विराम
नाशक
शौर्य
रुद्रम
4
नई पीढ़ी के एंटी रेडिएशन मिसाइल (रुद्रम) का ओडिशा के तट से दूर व्हीलर द्वीप पर रेडिएशन परीक्षण किया गया। इसका परीक्षण सुखोई-30 एमकेआई फाइटर एयरक्राफ्ट से किया गया है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के लिए देश का पहला स्वदेशी एंडी ​रेडिएशन ​मिसाइल रुद्रम विकसित की है। इस मिसाइल को लॉन्च प्लेटफॉर्म के रूप में सुखोई एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमान में एकीकृत किया गया है, इसमें लॉन्च स्थितियों के आधार पर अलग-अलग रेंज की क्षमता है। इसमें अंतिम हमले के लिए पैसिव होमिंग हेड के साथ आईएनएस-जीपीएस नेविगेशन है। 'रुद्रम' ने रेडिएशन लक्ष्य को पिनपॉइंट सटीकता से मारा। इसके साथ ही, देश ने दुश्मन रडार, संचार साइटों और अन्य आरएफ उत्सर्जक लक्ष्यों को बेअसर करने के लिए लंबी दूरी की हवा में लॉन्च की गई एंटी-रेडिएशन मिसाइल विकसित करने के लिए स्वदेशी क्षमता स्थापित कर ली है।
more question : https://bit.ly/2SeBXyW

#Rajasthan #Gk
निम्न में से कौन सा संयोग सही है -
प्रमुख सिंचाई परियोजना - लाभांवित जिले
जाखम - उदयपुर, बांसवाड़ा
नर्मदा - बाड़मेर, सिरोही
सोम कमला अम्बा - डूंगरपुर, उदयपुर
सिद्धमुख - हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर
3
इंदिरा गांधी मुख्य नहर की लंबाई क्या है -
445 किलोमीटर
204 किलोमीटर
649 किलोमीटर
328 किलोमीटर
1
राजस्थान में श्रीराम फर्टीलाइजर एवं केमिकल्स उद्योग कहां स्थापित है -
बूंदी
भिवाड़ी
जयपुर
कोटा
4
निम्न में से राजस्थान का कौन सा स्थान ब्लैक पाॅटरी के लिए प्रसिद्ध है -
बांसवाड़ा
सवाई माधोपुर
चित्तौड़गढ़
उदयपुर
2
राजस्थान में पर्यटन के विशेष आकर्षण के केंद्रों में शामिल है -
अ. लोक संगीत, शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य
ब. धार्मिक पर्यटन एवं मंदिरों की स्थापत्य कला
स. ग्रामीण एवं इको-पर्यटन
द. साहसिक पर्यटन
नीचे दिये गये कूटों का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिये -
केवल अ
केवल ब
अ, ब तथा स
अ, ब, स तथा द
4
कौन सा युग्म गलत है -
संरक्षित क्षेत्र - जिले
रामगढ़ विषधारी - बूंदी
केसरबाग - धौलपुर
बस्सी - जयपुर
सवाई मानसिंह - सवाई माधोपुर
3
राजस्थान का कौन सा भौतिक विभाग मालवा के पठार का भाग है -
हाड़ौती का पठार
चंबल का मैदान
लूनी का मैदान
भोराट का पठार
1
गलत युग्म कौन सा है -
पशु - नस्ल
भेंड़ - मगरा
भैंस - ओंगोल
बकरी - सिरोही
ऊंट - मारवाड़ी
2
लाल-चिकनी बलुई मिट्टी(लाल-लोमी) राजस्थान के कौन से जिलों में पायी जाती है -
कोटा - चित्तौड़गढ़
बारां - झालावाड़
उदयपुर - डूंगरपुर
अजमेर - पाली
3
विन्ध्यन क्रम की अराबाला पहाड़ियां राजस्थान के किस/कौन से क्षेत्र में पायी जाती है -
कोटा - झालावाड़
बूंदी - सवाई माधोपुर
बांसवाड़ा - डूंगरपुर
उदयपुर - चित्तौड़गढ़
2
https://www.rajasthangyan.com

ग्रैंड स्लैम (टेनिस) 2020
1 वर्ष में टेनिस के चार ग्रैंड स्लैम होते हैं - ये हैं ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विम्बलडन तथा यूएस ओपन जो इसी क्रम में खेली जाती हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन दोनों हार्ड कोर्ट पर खेले जाते हैं, जबकि फ्रेंच ओपन मिट्टी पर खेला जाता है और विंबलडन घास पर खेला जाता है।
https://www.rajasthangyan.com/list?nid=76

विभिन्न सूचकांक में भारत की रैंक
https://www.rajasthangyan.com/list?nid=68

Today's Live test Result Out!
if you have any objection in Question and any suggestion regarding live test please WhatsApp @ 7014539391
https://www.rajasthangyan.com/live-test-result.jsp
you can practice this test and 200+ other test here : https://www.rajasthangyan.com/examlive test about to start!
इस प्रश्न पत्र में विवेचना एवं तार्किक योग्यता, कम्प्यूटर, सामान्य विज्ञान, भारतीय संविधान और राजव्यवस्था, भारत का इतिहास, भूगोल, समसामयिक, महिला तथा बच्चों संबंधित अपराध के रोकथाम संबंधित कानून, राजस्थान का सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे।
https://www.rajasthangyan.com/livetestseries
टेस्ट प्रारंभ होगा - Mon Oct 12 2020, 8:00 AM आप इसमें रात 8 बजे तक शामिल हो सकते हैं।

Today's Current Affairs Added
1. प्रधानमंत्री ने स्‍वामित्‍व योजना के तहत संपत्ति कार्ड के वितरण का शुभारंभ किया
2. सरकार द्वारा अनुशंसित सभी 8 समुद्र तटों को अंतर्राष्ट्रीय ब्ल्यू फ्लैग प्रमाणन प्राप्त हुआ
3. भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 में 10 प्रतिशत विकास दर का लगाया अनुमान
4. असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने आर्थिक रूप से वंचित महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए “स्व-निर्भरी नारी: आत्मनिर्भर असम” की शुरुआत की
5. MCGM, Google ने मुंबई के नक्शे में कन्टेनमेंट ज़ोन चिह्नित करने के लिए सहयोग किया
6. उप्र में पूर्व सैनिकों को पांच प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण
7. कोरोना से स्कूली बच्चों की मौत के बाद कर्नाटक विद्यागम योजना निलंबित
8. इगा स्वियातेक ने फ्रेंच ओपन महिला सिंगल्स का खिताब जीता
9. नडाल ने फ्रेंच ओपन पुरुष सिंगल्स जीता,  पुरुष वर्ग में ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर की बराबरी कर ली है। दोनों के नाम अब 20-20 ग्रैंड स्लैम खिताब
10. विजयाराजे सिंधिया के सम्मान में जारी होगा स्मारक सिक्का
11. दक्षिण अफ्रीका ने फीनिक्स सेटलमेंट को राष्ट्रीय धरोहर स्थल घोषित किया
12. वैश्विक वाणिज्कि कारोबार में 12.9% जगह अब 9.2% की कमी आएगी : डब्ल्यूटीओ
13. भारतीय बैडमिंटन ब्रांड ‘ट्रांसफॉर्म’ के ब्रांड एंबेसडर बने चेतन आनंद
14. रेलवे का लक्ष्य 2021-22 के अंत तक ऑटोमोबाइल लोडिंग का 20 प्रतिशत और 2023-24 तक 30 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करना है
15. भारतमाला परियोजना के अंतर्गत 2,921 किलोमीटर लंबाई की सड़कों का निर्माण; 12,413 किलोमीटर की 322 सड़क परियोजनाएं आवंटित की गईं
16. केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री ने दधीचि देहदान समिति के उत्सव को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया
17. विवादास्‍पद आरे मेट्रो कारशेड को मिल्‍क कॉलोनी से कन्‍जुरमार्ग स्‍थानांतरित किया जाएगा: उद्धव ठाकरे
18. भुवन बाम Myntra के पहले डिजिटल ब्रांड एम्बेसडर बने
19. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दो दिन के कुवैत दौरे पर
20. उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण और नानाजी देशमुख की जयंती पर उन्हें नमन किया
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/

Today's Current Affairs Question Added
भारत किस देश के साथ हिंद महासागर क्षेत्र में तेल के अवैध रिसाव की निगरानी के लिए समुद्री निगरानी उपग्रहों का एक कॉन्स्टलेशन लॉन्च करेगा -
जर्मनी
रूस
फ्रांस
जापान
3
फ्रांस की अंतरिक्ष एजेंसी सेन्स का कहना है कि भारत और फ्रांस की ओर से संयुक्त रूप से लांच किए गए कई निगरानी सेटेलाइटों के जरिये हिंद महासागर क्षेत्र में जहाजों से अवैध रूप से तेल छलकने पर नजर रखी जाएगी। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो और फ्रांस की अंतरिक्ष एजेंसी सेन्स ने पिछले साल अगस्त में उपग्रहों के एक समूह को विकसित करने की योजना बनाई थी। ये सेटेलाइट दूरसंचार के उपकरणों, ऑप्टिकल रिमोट सेंसिंग उपकरणों और रडार से लैस होंगे। यह दुनिया की पहली अंतरिक्ष आधारित प्रणाली होगी जो समुद्र में जहाजों की आवाजाही पर लगातार पैनी नजर रखेगी। इन उपग्रहों का निगरानी केंद्र भारत में ही स्थित होगा। सेन्स और इसरो कई मौसम संबंधी उपग्रहों का भी संचालन करते हैं। तृष्णा नाम का एक उच्च स्तरीय थर्मल इंफ्रेडेड ऑब्जर्वर भी भारत-फ्रांस उपग्रहों का अहम हिस्सा होगा। भारत के पहले अंतरिक्ष मानव मिशन गगनयान पर भी दोनों देशों की अंतरिक्ष एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं। फ्रांस भारत के वीनस मिशन का भी हिस्सा होगा।
भारतीय रिजर्व बैंक ने जम्मू-कश्मीर बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) आर के छिब्बर का कार्यकाल कितने महीने के लिये बढ़ा दिया है -
चार महीने
छह महीने
आठ महीने
दस महीने
2
रिजर्व बैंक ने जम्मू-कश्मीर बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) आर के छिब्बर का कार्यकाल छह महीने के लिये बढ़ा दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक आर के छिब्बर का कार्यकाल 10 अक्टूबर, 2020 से छह महीने या नये प्रबंध निदेशक और सीईओ की नियुक्ति होने तक, जो भी पहले हो, के लिये और बढ़ा दिया है। रिजर्व बैंक ने जून 2019 में जम्मू - कश्मीर बैंक के अंतरिम चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में आर के छिब्बर को नियुक्त किये जाने को मंजूरी दी थी। राज्य सरकार द्वारा पद से परवेज अहमद को हटाये जाने के बाद छिब्बर की नियुक्ति की गयी थी। उन्हें 10 अक्टूबर, 2019 से छह महीने के लिये पूर्णकालिक सीएमडी नियुक्त किया गया। उसके बाद उनका कार्यकाल फिर विभिन्न अवधि के लिये बढ़ाया गया।
DRDO द्वारा परीक्षण की गयी स्वदेशी विकसित एंटी रेडिएशन मिसाइल का नाम क्या है?
विराम
नाशक
शौर्य
रुद्रम
4
नई पीढ़ी के एंटी रेडिएशन मिसाइल (रुद्रम) का ओडिशा के तट से दूर व्हीलर द्वीप पर रेडिएशन परीक्षण किया गया। इसका परीक्षण सुखोई-30 एमकेआई फाइटर एयरक्राफ्ट से किया गया है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के लिए देश का पहला स्वदेशी एंडी ​रेडिएशन ​मिसाइल रुद्रम विकसित की है। इस मिसाइल को लॉन्च प्लेटफॉर्म के रूप में सुखोई एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमान में एकीकृत किया गया है, इसमें लॉन्च स्थितियों के आधार पर अलग-अलग रेंज की क्षमता है। इसमें अंतिम हमले के लिए पैसिव होमिंग हेड के साथ आईएनएस-जीपीएस नेविगेशन है। 'रुद्रम' ने रेडिएशन लक्ष्य को पिनपॉइंट सटीकता से मारा। इसके साथ ही, देश ने दुश्मन रडार, संचार साइटों और अन्य आरएफ उत्सर्जक लक्ष्यों को बेअसर करने के लिए लंबी दूरी की हवा में लॉन्च की गई एंटी-रेडिएशन मिसाइल विकसित करने के लिए स्वदेशी क्षमता स्थापित कर ली है।
more question : https://bit.ly/2SeBXyW

#Rajasthan #Gk
निम्न में से कौन सा संयोग सही है -
प्रमुख सिंचाई परियोजना - लाभांवित जिले
जाखम - उदयपुर, बांसवाड़ा
नर्मदा - बाड़मेर, सिरोही
सोम कमला अम्बा - डूंगरपुर, उदयपुर
सिद्धमुख - हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर
3
इंदिरा गांधी मुख्य नहर की लंबाई क्या है -
445 किलोमीटर
204 किलोमीटर
649 किलोमीटर
328 किलोमीटर
1
राजस्थान में श्रीराम फर्टीलाइजर एवं केमिकल्स उद्योग कहां स्थापित है -
बूंदी
भिवाड़ी
जयपुर
कोटा
4
निम्न में से राजस्थान का कौन सा स्थान ब्लैक पाॅटरी के लिए प्रसिद्ध है -
बांसवाड़ा
सवाई माधोपुर
चित्तौड़गढ़
उदयपुर
2
राजस्थान में पर्यटन के विशेष आकर्षण के केंद्रों में शामिल है -
अ. लोक संगीत, शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य
ब. धार्मिक पर्यटन एवं मंदिरों की स्थापत्य कला
स. ग्रामीण एवं इको-पर्यटन
द. साहसिक पर्यटन
नीचे दिये गये कूटों का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिये -
केवल अ
केवल ब
अ, ब तथा स
अ, ब, स तथा द
4
कौन सा युग्म गलत है -
संरक्षित क्षेत्र - जिले
रामगढ़ विषधारी - बूंदी
केसरबाग - धौलपुर
बस्सी - जयपुर
सवाई मानसिंह - सवाई माधोपुर
3
राजस्थान का कौन सा भौतिक विभाग मालवा के पठार का भाग है -
हाड़ौती का पठार
चंबल का मैदान
लूनी का मैदान
भोराट का पठार
1
गलत युग्म कौन सा है -
पशु - नस्ल
भेंड़ - मगरा
भैंस - ओंगोल
बकरी - सिरोही
ऊंट - मारवाड़ी
2
लाल-चिकनी बलुई मिट्टी(लाल-लोमी) राजस्थान के कौन से जिलों में पायी जाती है -
कोटा - चित्तौड़गढ़
बारां - झालावाड़
उदयपुर - डूंगरपुर
अजमेर - पाली
3
विन्ध्यन क्रम की अराबाला पहाड़ियां राजस्थान के किस/कौन से क्षेत्र में पायी जाती है -
कोटा - झालावाड़
बूंदी - सवाई माधोपुर
बांसवाड़ा - डूंगरपुर
उदयपुर - चित्तौड़गढ़
2
https://www.rajasthangyan.com

ग्रैंड स्लैम (टेनिस) 2020
1 वर्ष में टेनिस के चार ग्रैंड स्लैम होते हैं - ये हैं ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विम्बलडन तथा यूएस ओपन जो इसी क्रम में खेली जाती हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन दोनों हार्ड कोर्ट पर खेले जाते हैं, जबकि फ्रेंच ओपन मिट्टी पर खेला जाता है और विंबलडन घास पर खेला जाता है।
https://www.rajasthangyan.com/list?nid=76

विभिन्न सूचकांक में भारत की रैंक
https://www.rajasthangyan.com/list?nid=68

Today's Live test Result Out!
if you have any objection in Question and any suggestion regarding live test please WhatsApp @ 7014539391
https://www.rajasthangyan.com/live-test-result.jsp
you can practice this test and 200+ other test here : https://www.rajasthangyan.com/exam

ENG TEST 1

Q1. MAKE SENTENCES OF THE FOLLOWING
1. OBVIOUS : _____________________________
2. CAUTIOUS : ____________________________
3.DISRUPTION : ___________________________
4 PRIORITY : ______________________________
5. RELEVANT : ___________________________

रविवार, 11 अक्टूबर 2020

RAS GK OCT 11

#Rajasthan #Gk
निम्नांकित में से, राजस्थान का कौन सा स्मारक भारत के पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा घोषित किए गए 100 आदर्श स्मारकों में शामिल नहीं है -
सास-बहू मंदिर
गागरोन किला
चित्तौड़गढ़ किला
कुंभलगढ़ किला
2
समाज सुधार के उद्देश्य से देश हितैषिनी सभा की स्थापना हुई थी -
जयपुर
उदयपुर
कोटा
बूंदी
2
सुमेलित कीजिए -
सूची-1(प्रजामंड) सूची-2(संस्थापक)
अ. बीकानेर 1. भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी
ब. जैसलमेर 2. कृष्णदत्त पालीवाल
स. धौलपुर 3. मीठालाल व्यास
द. बांसवाड़ा 4. मघाराम
कूट -
अ, ब, स, द
4, 2, 3, 1
2, 4, 1, 3
1, 2, 4, 3
4, 3, 2, 1
4
निम्नलिखित संतों में से किसने अपने लेखन में मेवाती बोली का प्रयोग नहीं किया -
लालदास
चरणदास
सुन्दरदास
सहजोबाई
3
संगीत पर लिखे गए निम्नलिखित ग्रंथों में से कौन से राणा कुम्भा द्वारा रचित है -
अ. संगीतराज
ब. संगीत मीमांसा
स. सूड़ प्रबंध
द. रसिक प्रिया
अ, ब
अ, स, द
ब, स, द
अ, ब, स, द
4
रम्मत नामक रंगमंच/नाट्य किस क्षेत्र से संबंधित है -
भरतपुर
मेवाड़
बीकानेर
धौलपुर व करौली
3
निम्नलिखित में से गलत युग्म को चिन्हित कीजिए -
शिला देवी - आमेर
संचियाय माता - ओसियां
सकराय माता - सीकर
करणी माता - देशनोक
3
उस स्थान को चिन्हित कीजिए जो किसी भी प्रकार से तेजाजी से संबंधित नहीं है -
पिचियाक
परबतसर
सुरसुरा
खड़नाल
1
मांदलिया पहना जाता है -
पुरूषों द्वारा मस्तक पर
महिलाओं द्वारा गले पर
महिलाओं द्वारा ललाट पर
पुरूषों द्वारा कलाई पर
2
निम्नलिखित में से कौन मराठा आक्रमण के विरूद्ध हुए हुरड़ा सम्मेलन में सम्मिलित थे -
अ. महाराणा जगत सिंह-2
ब. सवाई जयसिंह
स. महाराणा जसवंत सिंह-2
द. महाराजा अभय सिंह
सही उत्तर का चयन कीजिए -
अ, ब, स, द
अ, ब, स
अ, ब, द
ब, स, द
3
https://www.rajasthangyan.com/

RAS GK OCT 11

सेना युद्धाभ्यास 2020
https://www.rajasthangyan.com/list?nid=95

Today's Current Affairs Added
1. गोवा प्रत्येक ग्रामीण घर में नल कनेक्शन उपलब्ध करवा कर देश भर में पहला ‘हर घर जल‘ राज्य बना
2. उत्तराखंड सरकार ने ‘मुख्‍यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना’ का किया शुभारंभ
3. आंध्र प्रदेश में जगन्ना विद्या कनुका योजना लांच की गयी
4. ट्री ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी को मिली मंजूरी
5. तटीय सुरक्षा अभ्यास "सागर कवच" का हुआ समापन
6. स्वदेशी रूप से विकसित RUSTOM II ड्रोन का परीक्षण सफल रहा
7. महिलाओं की सुरक्षा हेतु नए परामर्श
8. मुकेश अंबानी ने फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट 2020 में किया टॉप
9. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में AMRUT योजना की प्रगति की समीक्षा
10. निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान आकाशवाणी और दूरदर्शन पर राजनीतिक पार्टियों के प्रसारण के लिए निर्धारित समय बढ़ाकर दोगुना किया
11. जापान और मंगोलिया के विदेश मंत्री मुक्‍त हिन्‍द प्रशांत क्षेत्र को बढ़ावा देने में सहयोग के लिए सहमत
12. भारत ने अमेरिका को N95 मास्क प्रदान किये
13. नौसेना ने रद किया रिलायंस नेवल को दिया 2,500 करोड़ का ठेका
14. टीसीएस बनी दुनिया की सबसे मूल्यवान आइटी कंपनी
15. केरल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश केके उषा का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/

Today's Current Affairs Question Added
किस संस्था को भूखमरी का मुकाबला करने के लिए वर्ष 2020 के लिए नोबेल शांति पुरस्‍कार देने की घोषणा की गई है -
विश्‍व खाद्य कार्यक्रम
खाद्य और कृषि संगठन
यूनिसेफ
कृषि विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय कोष
1
वर्ष 2020 का शांति नोबेल पुरस्कार दुनिया भर में भूखे लोगों की मदद करने वाले विश्व खाद्य कार्यक्रम (World Food Programme) को देने की घोषणा की है। वर्ल्ड फूड प्रोग्राम दुनिया का सबसे बड़ा मानवीय संगठन है जो भूख लोगों को भोजन उपलब्ध कराता है और खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देता है। डब्ल्यूएफपी ने वर्ष 2019 में 88 देशों में करीब 100 मिलियन लोगों को सहायता मुहैया कराई, जो तीव्र खाद्य असुरक्षा और भूख के शिकार हुए थे।
भारत के सबसे बड़े HPC-AI सुपर कंप्यूटर का नाम क्या है जिसे सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (C-DAC) द्वारा कमीशन किया जाएगा -
PARAM Siddhi – AI
SWADESH – AI
SHIVAAY – AI
SPEED QP  – AI
1
सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (C-DAC) ने सबसे बड़े HPC-AI सुपरकंप्यूटर PARAM Siddhi – AI को कमीशन किया गया। एचपीसी-एआई का पूर्ण स्वरुप High Performance Computing and Artificial Intelligence है। PARAM-Sidhi ने वैश्विक AI सुपरकंप्यूटिंग रिसर्च और इनोवेशन में भारत को शीर्ष देशों में खड़ा कर दिया है। यह सुपरकंप्यूटर साइबर सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, अंतरिक्ष, कृषि और मोटर वाहन को गति देगा। यह MSMEs, स्टार्ट अप्स, एकेडेमिया और इंडस्ट्रीज के साथ साझेदारी को उत्प्रेरित करने में मदद करेगा। भारत 70 सुपर कंप्यूटरों का नेटवर्क बनाने के लिए राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन को लागू कर रहा है। पहला सुपर कंप्यूटर जो राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन के तहत बनाया गया था, उसे “परम शिवाय” नाम दिया गया था। इसका निर्माण भी C-DAC द्वारा किया गया था। परम शिवाय ने 1,20,000 से अधिक गणना कोर और 833 टीफ्लॉप्स का उपयोग किया। TeaFlop कंप्यूटर की प्रोसेसिंग स्पीड का एक पैमाना है। आईआईटी-खड़गपुर राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन के तहत सुपरकंप्यूटिंग सुविधा प्राप्त करने वाला पहला संस्थान था।
हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री एवं एलजेपी नेता का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है -
लालू प्रसाद यादव
नीतीश कुमार
राजेंद्र सिंह
रामविलास पासवान
4
केंद्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान का निधन। उनका जन्म 5 जुलाई 1946 को हुआ था। वह लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष, आठ बार लोकसभा सदस्य और वर्तमान में राज्यसभा से सांसद थे। रामविलास पासवान ने अपना राजनीतिक करियर संयुक्ता सोशलिस्ट पार्टी के सदस्य के रूप में शुरू किया और 1969 में बिहार विधानसभा के लिए चुने गए थे। इसके बाद में, पासवान 1974 में लोक दल में शामिल हो गए और इसके महासचिव बने। उन्होंने आपातकाल का विरोध किया और इस अवधि के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वे 1977 में हाजीपुर निर्वाचन क्षेत्र से जनता पार्टी के सदस्य के रूप में लोकसभा सांसद चुने गए, वे 1980, 1989, 1996 और 1998, 1999, 2004 और 2014 में लोकसभा के लिए चुने गए।
more question : https://bit.ly/2SeBXyW

RAS GK OCT 10

Today's Current Affairs Added
1. विश्‍व खाद्य कार्यक्रम को भूखमरी का मुकाबला करने के लिए वर्ष 2020 के लिए नोबेल शांति पुरस्‍कार देने की घोषणा की गई
2. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी रविवार को प्रोपर्टी कार्ड वितरित करने की स्‍वामित्‍व योजना का शुभारंभ करेंगे
3. AMHUB : भारत का पहला उन्नत विनिर्माण केंद्र तमिलनाडु राज्य में 
4. रिजर्व बैंक ने जारी किया 2020-21 की तीसरी द्वि-मासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य
5. नीलेश शाह फिर से चुने गए AMFI के अध्यक्ष
6. नाबार्ड ने क्रेडिट समर्थन बढ़ाने के लिए एसबीआई के साथ 3 एमओयू किए पर हस्ताक्षर
7. बाल अधिकारों की हिमायत करने वाले नौ सांसद पुरस्कृत
8. श्री पीयूष गोयल को उनके मौजूदा विभागों के अलावा उपभोक्‍ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का प्रभार
9. डीआरडीओ ने स्वदेशी रूप से विकसित एंटी रेडिएशन मिसाइल (रुद्रम) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया
10. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) ने छात्रों के लिए एसटीईएम करियर अवसर तैयार करने के लिए आईबीएम से हाथ मिलाया
11. ब्रिटेन के प्रिंस विलियम ने अर्थशॉट पुरस्कार लॉन्च किया
12. आईपीएफटी ने बीज वाले मसाले की फसलों में ​कीट नियंत्रण के लिए रासायनिक कीटनाशकों के सुरक्षित विकल्प के रूप में जैव-कीटनाशक विकसित किया
13. श्री मंडाविया ने जीएसएफसी के ‘कैल्शियम नाइट्रेट’ और 'बोरोनेटेड कैल्शियम नाइट्रेट' के स्‍वदेशी किस्‍म को लॉन्च किया
14. भारतीय डाक द्वारा 9 से 15 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह का आयोजन
15. 24 ग्रहों की पहचान, जीवन के लिए हैं उपयुक्त
16. भारतीय रिजर्व बैंक का निर्यातकों को राहत देने के लिए स्‍वचालित तंत्र आधारित सतर्कता सूची स्‍थगित करने का फैसला
17. चीन, कोविड-19 वैक्सिन बनाने की वैश्विक पहल में शामिल हुआ
18. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य में ऑनलाइन ई- संजीवनी ओपीडी कार्यक्रम की शुरुआत की
19. कर्नाटक‍ में विश्व प्रसिद्ध जोग जलप्रपात का एक अरब 20 करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्धार होगा
20. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद में आईनोक्‍स ऑक्सीजन संयंत्र का उद्घाटन किया
21. महाराष्ट्र के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कोविड कवच के नाम से एक ऐप विकसित किया
22. तमिलनाडु में पम्‍पन पुल पर रेल सेवा अगले आदेश तक स्‍थगित
23. मध्य प्रदेश में कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन अभियान शुरू किया गया
24. पहली बार किसी महिला द्वारा किया जाएगा विश्व व्यापार संगठन का नेतृत्व
25. अब्दुल्ला II ने बिशर अल-खसावने को नियुक्त किया जॉर्डन का नया प्रधानमंत्री
26. मीठे जल की केकड़ा प्रजाति ‘अबाॅर्टेल्फुसा नामदफेंसिस’ को खोजा गया
27. वैज्ञानिकों ने पेड़ से तैयार की शीशे जैसी ट्रांसपेरेंट लकड़ी
28. 
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/

Today's Current Affairs Question Added
विश्व कपास व्यापार में भारत के प्रीमियम कपास का नया ब्रांड नाम क्या होगा -
सफेद सोना
हरित स्वर्ण
कोहिनूर कपास
कस्तूरी कपास
4
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने हाल ही में भारतीय कपास के लिए पहला ब्रांड और लोगो लॉन्च किया है। यह दूसरे विश्व कपास दिवस पर लॉन्च किया गया था, जो 7 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया गया। भारत के प्रीमियम कपास को विश्व कपास व्यापार में ‘कस्तूरी कपास’ के रूप में जाना जाएगा। मंत्री ने भारतीय कपास के लिए एक नया लोगो भी जारी किया।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) का पहला हवाई अड्डा कौन सा बना है  जो पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित है -
पुडुचेरी हवाई अड्डा
नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
श्री गुरु रामदास जी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
कोहिमा हवाई अड्डा
1
पुदुचेरी हवाई अड्डा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) का देश का पहला पूर्ण रूप से सौर ऊर्जा से संचालित हवाईअड्डा बन गया है, जिसके पास 2.8 करोड़ रुपये की लागत से 500KWp जमीन पर लगे सौर ऊर्जा संयंत्र की कमीशनिंग है। एएआई ने पहले ही 2016 में कोझीकोड हवाई अड्डे पर 750-KWp क्षमता के अपने पहले सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के साथ दक्षिणी क्षेत्रीय हवाई अड्डों में नवीकरणीय ऊर्जा के लिए संक्रमण शुरू कर दिया है। हालांकि, पुदुचेरी हवाई अड्डा सौर ऊर्जा संयंत्र के माध्यम से अपनी संपूर्ण बिजली की आवश्यकता को पूरा करने वाला पहला “बिल्कुल शक्ति-तटस्थ/absolutely power-neutral” हवाई अड्डा बन गया है।
किस मंत्रालय ने स्विगी  ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीट फूड विक्रेताओं को लाने के लिए स्विगी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं -
कृषि मंत्रालय
ग्रामीण विकास मंत्रालय
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
4
आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत स्ट्रीट फूड वेंडर्स को हजारों की संख्या में ग्राहक उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते से स्ट्रीट वेंडर्स को ऑनलाइन माध्यम से बड़ी संख्या में ग्राहकों से जुड़ने का अवसर मिलेगा। इससे उनके व्यवसाय में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी होगी। इस समझौते पर ऑनलाइन माध्यम से संयुक्त सचिव श्री संजय कुमार और स्विगी के मुख्य वित्तीय अधिकारी श्री राहुल बोथरा ने हस्ताक्षर किए। आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के प्रायोगिक कार्यक्रम के रूप में इस समझौते में 5 शहरों अहमदाबाद, चेन्नई, दिल्ली, इंदौर और वाराणसी के 250 विक्रेताओं को शामिल किया जाएगा। स्ट्रीट वेंडर्स को पैन कार्ड और एफ़एसएसएआई पंजीकरण उपलब्ध कराने के साथ-साथ साझेदार ऐप इस्तेमाल करने संबंधी तकनीकी प्रशिक्षण से लेकर मेन्यू डिजिटाइजेशन और कीमत निर्धारण, स्वच्छता तथा पैकिंग की बेहतर प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
more question : https://bit.ly/2SeBXyW

Today's Live test Result Out!
if you have any objection in Question and any suggestion regarding live test please WhatsApp @ 7014539391
https://www.rajasthangyan.com/live-test-result.jsp
you can practice this test and 200+ other test here : https://www.rajasthangyan.com/exam

शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020

RAS GK OCT 9

Today's Current Affairs Added
1. इस वर्ष का साहित्य नोबेल पुरस्कार अमेरिका की कवयित्री लुईस ग्‍लुक को दिया जाएगा
2. ओडिया के प्रसिद्ध कवि नित्यानंद नायक को सरला पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित
3. केंद्र सरकार ने एम राजेश्वर राव को नियुक्त किया RBI का नया डिप्टी गवर्नर
4. प्रधानमंत्री ने कोविड महामारी के दौरान समुचित व्‍यवहार के लिए जन आंदोलन अभियान का शुभारंभ किया
5. कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने दूसरे विश्व कपास दिवस पर भारतीय कपास के पहले ब्रांड और लोगो का लोकार्पण किया
6. सरकार ने ऑनलाइन स्टार्टअप प्लेटफॉर्म “Startup India Showcase” किया लॉन्च'
7. आर.के. छिब्बर, जम्मू और कश्मीर बैंक के सीएमडी को एक और 6 महीने का एक्सटेंशन
8. IRCTC के साथ साझेदारी में अमेज़न इंडिया ने ऑनलाइन आरक्षित ट्रेन टिकट बुकिंग शुरू की
9. अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्‍थान ने आयुर्वेद अनुसंधान के लिए एमिटी विश्‍वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
10. एक्सिस बैंक ने को-ब्रांडेड फॉरेक्स कार्ड लॉन्च करने के लिए विस्तारा के साथ की साझेदारी
11. 2024 तक दिल्ली में 25 फीसद इलेक्टिक वाहन होंगे: केजरीवाल
12. हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग का मोदी का सुझाव जापान को मंजूर
13. 150 मिलियन लोगों को कोरोना गरीबी में धकेल देगा : विश्व बैंक
14. ज्यूरिख इंटरनेशनल ने जेवर एयरपोर्ट के लिए यूपी सरकार के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए
15. यूजीसी ने 24 विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया
16. पाकिस्तान की नौसेना में शामिल होंगे 50 पोत
17. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर बन रही देश की सबसे लंबी सुरंग
18. न्‍यू डेवलपमेंट बैंक ने भारत में 74 करोड दस लाख डॉलर लागत वाली बुनियादी परियोजनाओं को मंजूरी दी
19. केंद्रीय सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्री ने मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का उदघाटन किया
20. केंद्रीय शिक्षा मंत्री द्वारा आज वर्चुअल माध्‍यम से ज्ञान सर्कल उपक्रम का शुभारंभ
21. अफगानिस्तान के शीर्ष शांति वार्ताकार डॉक्‍टर अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की
22. विश्‍व बैंक ने कहा - चालू वित्‍त वर्ष में भारत की सकल घरेलू उत्‍पाद की दर में नौ दशमलव छह प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान
23. भारतीय रिजर्व बैंक ने सहकारी बैंकों से सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यमों के लिए ऋण पर दो प्रतिशत ब्‍याज छूट की योजना अगले वर्ष 31 मार्च तक बढ़ाई
24. भारत ने नेपाल के कैलाली जिले के टीकापुर में श्री सरस्‍वती माध्‍यमिक विद्यालय के नए भवन का निर्माण कराया
25. पश्चिमी अफ्रीकी देशों के आर्थिक समुदाय-इकोवास ने माली के विरूद्ध लगे प्रतिबन्ध हटाए
26. मेघालय सरकार ने उच्च मूल्य वाली सब्जियों पर एक तरह का 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' स्थापित करने के लिए इज़राइल के साथ साझेदारी की
27. यूरोपीय संघ की संसद ने 2030 तक 60% उत्सर्जन में कटौती के लिए मतदान किया
28. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन
29. मारियो मोलिना, रसायन विज्ञान में नोबेल पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र मैक्सिकन वैज्ञानिक का निधन
30. सीबीआइ के पूर्व निदेशक अश्वनी कुमार ने शिमला में की आत्महत्या
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/

Today's Current Affairs Question Added
केंद्र सरकार ने हाल ही में किसे RBI का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है -
आदित्य पुरी
संदीप बख्शी
चंदा कोचर
एम. राजेश्वर राव
4
केंद्र सरकार ने 7 अक्टूबर 2020 को एम राजेश्वर राव को भारतीय रिज़र्व बैंक का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है। इससे पहले, एम राजेश्वर राव RBI में कार्यकारी निदेशक के तौर पर कार्यत थे। वह केंद्रीय बैंक के चौथे डिप्टी गवर्नर के रूप में एनएस विश्वनाथन की जगह लेंगे। एनएस विश्वनाथन ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जून में अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले मार्च 2020 में पद से इस्तीफा दे दिया। वर्तमान में रिज़र्व बैंक के चार डिप्टी गवर्नर हैं। आरबीआई के अन्य तीन डिप्टी-गवर्नर एम. डी. पात्रा, बी. पी. कानूनगो, एम. के. जैन हैं।
किस राज्य ने ग्राम दर्शन पोर्टल शुरू किया है -
उत्तर प्रदेश
राजस्थान
मध्य प्रदेश
हरियाणा
4
हरियाणा में पंचायतों के संपूर्ण रिकॉर्ड को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने वर्चुअल माध्यम से ‘ग्राम दर्शन’ पोर्टल की शुरुआत की। इस पोर्टल पर राज्य की 6197 ग्राम पंचायतों का संपूर्ण डेटा उपलब्ध होगा। ‘ग्राम दर्शन’ पोर्टल पर अब हरियाणा के प्रत्येक गांव की पूरी हो चुकी विकास परियोजनाओं की जानकारी डिजिटल रूप से उपलब्ध होगी। साथ ही, ग्राम पंचायत में करवाए जाने वाले आवश्यक कार्यों की सूची भी इस पोर्टल पर मिलेगी। दुनिया में कहीं भी बैठा कोई भी व्यक्ति ग्राम पंचायतों का विवरण देख सकेगा।
अंतरिक्षयात्री कल्पना चावला के नाम पर रखे गए  नॉर्थरोप ग्रुमैन कॉर्पोरेशन के सिग्नस स्पेसक्राफ्ट को किस अंतरिक्ष एजेंसी ने लांच किया -
नासा
इसरो
जाक्सा
रोसकॉस्मोस
1
नासा ने भारतीय मूल की दिवंगत अंतरिक्ष यात्री “कल्पना चावला” के नाम पर एक वाणिज्यिक अंतरिक्ष यान लॉन्च किया। इस अंतरिक्ष यान ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए 4 टन कार्गो का परिवहन किया। इस अंतरिक्ष यान का निर्माण एक वर्जीनिया बेस्ड कंपनी नॉर्थरोप ग्रुमैन द्वारा किया गया था। इसके पास वर्तमान में नासा के लिए अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रीसप्लाई अनुबंध है। यह एक एयरोस्पेस और रक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी है। इस कंपनी ने अंतरिक्ष यान का नाम भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के नाम पर रखा है जिनकी मृत्यु 2003 के कोलंबिया अंतरिक्ष यान त्रासदी में छह अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ हुई थी।
more question : https://bit.ly/2SeBXyW

#Rajasthan #Gk
न में ‘राजस्थान राज्य पर्यावरण नीति’ किस वर्ष में लागु की गई -
2005
2010
2015
2017
2
एकी आन्दोलन किसने आरम्भ किया -
मोतीलाल तेजावत
गोविन्द गिरि
विजयसिंह पथिक
जयनारायण व्यास
1
ट्रेंच कमीशन किस किसा आंदोलन से संबंधित है -
अलवर किसान आंदोलन
मेव किसान आंदोलन
बेगू किसान आंदोलन
जाट किसान आंदोलन
3
राजस्थान में आउवा का विद्रोह किसके नेतृत्व में हुआ था -
हरिसिंह
तांत्या टोपे
जयदयाल
ठाकुर कुशाल सिंह
4
राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे -
जयनारायण व्यास
मोहनलाल सुखाड़िया
हीरालाल शास्त्री
हरदेव जोशी
3
‘पटवों की हवेली’ कहां स्थित है -
उदयपुर
जैसलमेर
जोधपुर
कोटा
2
जयपुर के गोविन्ददेवजी मंदिर का निर्माण किसने करवाया -
महाराजा प्रतापसिंह
सवाई जयसिंह
सवाई ईश्वरसिंह
राजा मानसिंह
2
राजस्थान में खेजड़ी वृक्ष की पूजा किस पर्व पर की जाती है -
गणगौर
तीज
होली
दशहरा
4
कल्याणजी का मेला कहां आयोजित होता है -
जयपुर
आमेर
फालना
डिग्गी
4
किसकी स्मृति में तिलवाड़ा का पशु मेला आयोजित होता है -
गोगाजी
पाबूजी
मल्लिनाथजी
तेजाजी
3
https://www.rajasthangyan.com

गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020

RAS GK OCT 8

Today's Current Affairs Question Added
केंद्र सरकार ने हाल ही में एसबीआई का चैयरमैन किसे नियुक्त किया है -
दिनेश कुमार खारा
पद्मजा चुंदरू
संदीप बख्शी
अमिताभ चौधरी
1
सरकार ने दिनेश कुमार खारा को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) का चेयरमैन नियुक्त किया। उन्होंने रजनीश कुमार की जगह ली, जिन्होंने तीन वर्षो का कार्यकाल पूरा कर लिया। खारा वर्ष 2017 में भी चेयरमैन पद के दावेदारों में शामिल थे। उन्हें अगस्त, 2016 में तीन वर्षो के लिए एसबीआइ का एमडी नियुक्त किया गया था। बाद में प्रदर्शन की समीक्षा के आधार पर उन्हें दो वर्षो का सेवा विस्तार मिला। वित्त मंत्रलय ने कहा कि खारा की नियुक्ति सात अक्टूबर या उसके बाद उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से अगले तीन वर्षो तक के लिए होगी।
2.2020 के भौतिकी के नोबेल पुरस्कार से निम्न में से किन वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया है -
एंड्रिया एम. घेज़, रोजर पेनरोज़ और रेनहार्ड गेनजेल
पीटर हैंडके, मिशेल मेयर और डिडिएर क्वेलोज
एस्तेर डफ़्लो, गेर्राड मौरोउ और डोना स्ट्रिकलैंड
विलियम नॉर्डस, बैरी सी. बरिश और किप एस थोरने
1
वर्ष 2020 के फिजिक्स नोबेल पुरस्कार को दो भागो में विभाजित किया गया है, इसमें से आधा पुरस्कार ब्रिटेन के रोजर पेनरोज़ (Roger Penrose) को उनकी black hole formation is a robust prediction of the general theory of relativity यानि ब्लैक होल की उत्पत्ति सापेक्षता के सामान्य सिद्धांत का एक मजबूत पूर्वानुमान खोज के लिए दिया गया है, जबकि दूसरा आधा भाग हमारी गैलेक्सी के केंद्र में सुपरमैसिव कॉम्पेक्ट ऑब्जेक्ट की खोज के लिए जर्मनी के रेइनहार्ड गेनजल (Reinhard Genzel) और अमेरिका की एंड्रिया घेज़ (Andrea Ghez) को संयुक्त रूप से दिया गया है। अब तक, केवल तीन महिलाओं ने भौतिकी के लिए नोबेल पुरस्कार जीता है। वे मैरी क्यूरी (1903), मारिया गोएपर्ट-मेयर (1963) और डोना स्ट्रिकलैंड (2018) थे। मैरी क्यूरी ने 2011 में रसायन विज्ञान के लिए नोबेल पुरस्कार भी जीता था और वे दो श्रेणियों में पुरस्कार जीतने वाली एकमात्र महिला हैं। एकमात्र भारतीय जिसे भौतिकी का नोबेल पुरस्कार मिला है, वह 1930 में सर सी.वी. रमन थे। उन्होंने रमन इफेक्ट की खोज की थी। छह वर्षों में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार नहीं दिया गया। यह 1916, 1931, 1934 और 1940, 1941 और 1942 में विश्व युद्धों के कारण हुआ था।
किस राज्य सरकार ने ग्रामीण इलाकों के लिए डिजिटल सेवा सेतु कार्यक्रम की घोषणा की -
गुजरात
बिहार
पंजाब
झारखंड
1
गुजरात सरकार ने ग्रामीण इलाकों के लिए डिजिटल सेवा सेतु कार्यक्रम की घोषणा की। इस कार्यक्रम के अंतर्गत नागरिक पंचायत स्‍तर पर विभिन्‍न लोक कल्‍याण सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। डिजिटल सेवा सेतु को भारत नेट परियोजना के तहत शुरू किया गया है जो फाइबर नेटवर्क के माध्यम से ग्राम पंचायतों को जोड़ने की पहल है। गुजरात के गांवों को डिजिटल सेवा सेतु कार्यक्रम के तहत 100 एमबीपीएस ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ा जाएगा।
more question : https://bit.ly/2SeBXyW

#Rajasthan #Gk
संयुक्त राजस्थान जो राजस्थान संघ में मेवाड़ के विलय से अस्तित्व में आया, का उद्घाटन किसने किया -
सरदार वल्लभभाई पटेल
वी. पी. मेनन
जवाहरलाल नेहरू
एन. वी. गाडगील
3
मल्लीनाथ पशु मेला किस स्थान पर आयोजित होता है -
तिलवाड़ा
परबतसर
मेड़ता
नागौर
1
राजस्थान का कौनसा भौतिक विभाग थार मरूस्थल का भाग है -
माही बेसिन
लूनी बेसिन
बनास बेसिन
चम्बल बेसिन
2
वह फसल जो मृदा में नाइट्रोजन की वृद्धि करती है, वह है -
चावल
गेहूं
दाल
गन्ना
3
नदी जो बंगाल की खाड़ी से नहीं जुड़ती है, वह है -
कालीसिंध
बनास
माही
बाणगंगा
3
राजस्थान की पाकिस्तान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा की कुल लम्बाई है -
1020 किमी
1070 किमी
1120 किमी
1170 किमी
2
राजस्थान का कौनसा जिला ‘डांग की रानी’ के नाम से प्रसिद्ध है -
धौलपुर
करौली
अलवर
पाली
2
निम्नलिखित में से कौनसा एक सही सुमेलित नहीं है -
घग्घर - मृत नदी
भोराट - पठार
नागपानी - अरावली दर्रा
सेर - अरावली की चोटी
3
राजस्थान में थार्नवेट के जलवायु प्रदेश EA'd में कौनसा क्षेत्र नहीं आता -
बाड़मेर
जैसलमेर
जोधपुर
हनुमानगढ़
4
खैर वृक्ष के कौनसे भाग से कत्था प्राप्त किया जाता है -
मध्यवर्ती लकड़ी से
पत्तों से
जड़ों से
छाल से
1
https://www.rajasthangyan.com/

September 2020 Current Affairs Question pdf
https://www.rajasthangyan.com/download

RAJ GK MAY 28

           राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान 1. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?   (A) राजपूताना (B) संयुक्त प्रान्त (C) मध्य ...