बुधवार, 23 दिसंबर 2020

RAS GK DEC 21

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
1. रक्षामंत्री ने हैदराबाद में उन्नत हाइपरसोनिक विंड टनल परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया, अमरीका और रूस के बाद यह अत्याधुनिक परीक्षण सुविधा विकसित करने वाला भारत तीसरा देश 
2. हस्‍तकला को अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर नई पहचान देने के लिए राग भोपाली नाम से एक नये ब्रांड की शुरुआत
3. नेपाल में संसद भंग, चुनाव अगले साल दो चरणों में अप्रैल और मई में होंगे।
4. टीकाकरण करने वाला ब्रिटेन पहला पश्चिमी देश बना
5. चीन जा कर COVID-19 की उत्पत्ति की जांच करेगी WHO की टीम
6. कर्नाटक ने “बेंगलुरु मिशन 2022” लॉन्च किया
7. 155 साल में पहली बार डल झील में वाटर एंबुलेंस
8. सरकार ने पेंशनरों के जीवन-प्रमाण पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी तक बढ़ाई
9. प्रधानमंत्री मोदी आई आई एस एफ 2020 का 22 दिसंबर को उद्घाटन करेंगे
10. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
11. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु तेगबहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर नई दिल्‍ली के रकाबगंज गुरुद्वारे में उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की
12. DRDO बनाएगा 6 नए ‘एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल प्लेन’ (AEW&C)
13. भारत में मौजूदा बांधों के प्रदर्शन में सुधार लाने और उनकी सुरक्षा में सुधार के लिए 250 मिलियन डालर की मंजूरी : विश्व बैंक
14. अमेरिका का फेडरल रिज़र्व बैंक ‘नेटवर्क फॉर ग्रीनिंग द फाइनेंशियल सिस्टम’ में शामिल
15. मैसी ने ब्राजील के प्रसिद्ध खिलाड़ी पेले के रिकॉर्ड की बराबरी की
16. भारतीय मुक्‍केबाजों ने कोलोन मुक्‍केबाजी विश्‍व चैंपियनशिप में तीन स्‍वर्ण सहित नौ पदक जीते
17. E20 ईंधन को अपनाने के लिए एक प्रस्ताव
18. रूस ने एक साथ अंतरिक्ष में स्थापित किए 36 उपग्रह
19. खेल मंत्रालय ने गतका, कलारीपयट्टू, थांग-ता और मलखम्ब को खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2021 में शामिल किया
20. बंगाल का पहला तेल व गैस भंडार अशोकनगर देश को समर्पित
21. कर्नाटक भूमि सुधार अधिनियम में संशोधन
22. प्रहलाद सिंह पटेल ने भारतीय विरासत संस्थान स्थापित करने के प्रस्ताव की समीक्षा की
23. एस.के. सिंघल बिहार के नये पुलिस महानिदेशक बनाये गए
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
आईएसओ सर्टिफिकेशन प्राप्त करने वाला पहला भारतीय प्राणी उद्यान कौन सा है -
नेहरू प्राणी उद्यान
लुम्बिनी उद्यान
संजीवैया उद्यान
सुंदरराय उद्यान
1
हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क ने हाल ही में यूके बेस्ड अक्रेडिटर एएससीबी से एक आकलन के बाद आईएसओ प्रमाणन प्राप्त किया है। यह पार्क आईएसओ 9001: 2015 गुणवत्ता प्रबंधन मानक प्रमाणन प्राप्त करने वाला भारत का पहला प्राणी उद्यान बन गया है। इस पार्क में स्वच्छता, खाद्य प्रसंस्करण, पशु प्रजनन, सहित अन्य के मानकों का पालन किया जाता है।
ग्लोबल विजनरी ऑफ सस्टेनेबल बिजनेस एंड पीस पुरस्कार से किसे सम्मानित किया जाएगा -
रतन टाटा
रिशद प्रेमजी
नारायण मूर्ति
आनंद महिंद्रा
1
दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा को फिलिस्तीनियों सहित क्षेत्र में स्थिरता और शांति को प्रोत्साहित करने वाले नवाचार को बढ़ावा देने के लिए इंडो-इज़राइल चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा सम्मानित किया जाएगा। दुबई में 21 दिसंबर को फेडरेशन ऑफ इंडो-इज़राइल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ के दौरान टाटा समूह के अध्यक्ष एमिरिटस को 'ग्लोबल विजनरी ऑफ सस्टेनेबल बिजनेस एंड पीस' पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। दुबई में फेडरेशन ऑफ इंडो-इज़राइल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अंतर्राष्ट्रीय चैप्टर का उद्घाटन अपनी तरह की पहली पहल है, जिसका उद्देश्य अन्य देशों में व्यापार के अवसरों का एक साथ दोहन करना और त्रिपक्षीय सहयोग विकसित करना है।
उस भारतीय का नाम बताइए जिसने यूएनईपी 2020 यंग चैम्पियंस ऑफ द अर्थ अवार्ड जीता है -
अनुराग सिंह
ऋषि खत्री
विद्युत मोहन
नीरज अग्रवाल
3
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) द्वारा दिए जाने वाले विशिष्ट पुरस्कार ‘यंग चैंपियंस ऑफ द अर्थ’ के सात विजेताओं में 29 वर्षीय भारतीय उद्यमी विद्युत मोहन भी शामिल है। नए विचारों और नवोन्मेषी कदमों के जरिये पर्यावरण से जुड़ी चुनौतियों के समाधान की दिशा में काम करने वालों को यह पुरस्कार दिया जाता है। संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) ने एक बयान में बताया कि ‘टेकाचार’ कंपनी के सह संस्थापक और पेशे से इंजीनियर विद्युत मोहन ने अपने सामाजिक उद्यम के जरिये किसानों को अपनी फसल का अपशिष्ट नहीं जलाने के लिए समझाया और इन अपशिष्टों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें अतिरक्त आमदनी के उपाए बताए।
more question : https://bit.ly/2JtluWD

RAS GK DEC 22

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
1. देश में तेदुओं की संख्‍या में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई
2. प्रधानमंत्री ने वियतनाम के प्रधानमंत्री नुएन युआन फुक के साथ वर्चुअल माध्‍यम से शिखर सम्मेलन में भाग लिया
3. 6वां भारत-जापान संवाद सम्मेलन
4. चीन “Five-hundred-meter Aperture Spherical Telescope” अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिकों के लिए खोला जायेगा
5. यूके में तेज़ी से फैलने वाला कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन पाया गया, भारत ने भी एहतियात के तौर पर यूनाइटेड किंगडम से आने वाली फ्लाइट्स पर 31 दिसम्बर, 2020 तक रोक लगा दी है
6. यूएई में आयोजित की गई 20 वीं IORA मंत्रिपरिषद की बैठक
7. तेलंगाना में बंदरों के लिये एक बचाव और पुनर्वास केंद्र की स्थापना
8. एक हजार स्माइल्स कर्नाटक कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य में 18 साल से कम उम्र के गरीब बच्चों को निशुल्क उपचार
9. प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में 26 दिसम्बर से स्वास्थ्य बीमा योजना-सेहत का शुभारंभ करेंगे
10. मेघालय के री-भोई जिले में प्रवेश और निकास सुविधा सेवा केन्‍द्र का उद्घाटन
11. वैज्ञानिकों ने बाह्य गृह से पहला संभावित रेडियो सिग्नल मिलने का दावा किया
12. उत्तर प्रदेश ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए शुरू किया ‘Varasat’ अभियान
13. विश्व बैंक ने भारत के विकास में सहयोग करने के लिए कई विकास परियोजनाओं को दी मंजूरी
14. पंडित दीनदयाल उपाध्याय टेलीकॉम स्किल एक्सीलेंस पुरस्कारों की हुई घोषणा
15. सेंटिनल द्वीप का शोषण अंडमान में आदिवासियों का सफाया कर देगा: AnSI
16. जम्मू-कश्मीर में पहले जिला विकास परिषद (DDC) चुनाव संपन्न हुए
17. अंतर्देशीय जलमार्ग के लिए नए मार्गों की खोज की गयी
18. गूगल ने लांच किया ‘Travel Insights with Google’ टूल
19. MPEDA ने जलीय कृषकों (aqua-farmers) के लिए बहुभाषी कॉल सेंटर लांच किया
20. RBI ने 3 महीने और बढ़ाया PMC बैंक पर लगा प्रतिबंध
21. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
मंत्रालय ने हरियाणा में होने वाले ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021’ में कितने देशज (स्वदेशी) खेलों को शामिल करने की मंजूरी दी है -
तीन
चार
पांच
सात
2
खेल मंत्रालय ने हरियाणा में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2021 में चार स्वदेशी खेलों को शामिल करने को मंजूरी दी है। इन खेलों में गतका, कलारीपयट्टू, थांग-ता और मलखम्ब हैं। ये चार चयनित खेल देश के अलग-अलग हिस्सों का प्रतिनिधित्व करते हैं। कलारीपयट्टू की उत्पत्ति केरल में हुई है और इसे खेलने वाले पूरे विश्व में हैं। बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल इनमें से एक हैं। वहीं मलखम्ब को मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में अच्छी तरह से जाना जाता है। महाराष्ट्र इस खेल का मुख्य केंद्र है। गतका खेल का संबंध पंजाब से है और यह निहंग सिख योद्धाओं की पारंपरिक लड़ाई शैली है। वे इसका उपयोग आत्म-रक्षा के साथ-साथ खेल के रूप में भी करते हैं। थांग-ता मणिपुर की एक मार्शल आर्ट है, जो पिछले कुछ दशकों के दौरान लुप्त होती जा रही है, लेकिन खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2021 की मदद से इसे एक बार फिर राष्ट्रीय पहचान मिलेगी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस शहर में भारत की पहली उन्नत 'हाइपरसोनिक विंड टनल' (एचडब्ल्यूटी) परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया -
दिल्ली
पटना
हैदराबाद
लखनऊ
3
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हैदराबाद में उन्नत हाइपरसोनिक विंड टनल परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया। अमरीका और रूस के बाद यह अत्याधुनिक परीक्षण सुविधा विकसित करने वाला भारत तीसरा देश बन गया है। यह परियोजना पूरी तरह भारत में विकसित है और भारतीय उद्योगजगत की समन्वित साझेदारी का परिणाम है। हैदराबाद स्थित डीआरडीओ की प्रयोगशाला में देश में निर्मित मिसाइल, वैमानिकी प्रणाली, अत्याधुनिक और इलेक्ट्रॉनिक युद्धक सामग्री जैसी विभिन्न प्रणालियों और तकनीकों का प्रदर्शन किया गया है। इस अवसर पर डीआरडीओ ने दो ड्रोन-रोधी तकनीक का भी प्रदर्शन किया।
हाल ही में स्पेस सिचुएशनल अवेयरनेस गतिविधियों के लिए इसरो द्वारा स्थापित समर्पित नियंत्रण केंद्र का नाम क्या है -
भुवन
त्रिशुल
नेत्रा
कवच
3
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने बेंगलुरु में पीन्या के अपने ISTRAC परिसर में NETRA नामक एक समर्पित अंतरिक्ष परिस्थिति-संबंधी जागरूकता (Space Situational Awareness) नियंत्रण केंद्र स्थापित किया है। ISRO, SSA कंट्रोल सेंटर 'NETRA' का औपचारिक उद्घाटन ISRO के अध्यक्ष के सिवान द्वारा किया गया। “NEtwork for space object TRacking and Analysis (NETRA)” भारत की अंतरिक्ष परिसंपत्तियाँ की निगरानी, ट्रैकिंग और सुरक्षा करेगा। साथ ही यह भारत के भीतर सभी एसएसए गतिविधियों के केंद्र के रूप में भी कार्य करेगा।यह अंतरिक्ष मितव्ययिता जागरूकता और प्रबंधन निदेशालय (Directorate of Space Situational Awareness and Management) के रूप में स्थापित किया गया है, जिसका उद्देश्य अंतरिक्ष मलबे के निकट दृष्टिकोण और टकराव से उच्च मूल्यवान अंतरिक्ष संपत्ति का संरक्षण करना है।एसएसए गतिविधियों के लिए समर्पित अत्याधुनिक सुविधा, भारतीय एजेंसियों, उनके विदेशी समकक्षों और अंतर्राष्ट्रीय निकायों के बीच समन्वय स्थापित करने में भी मदद करेगी।NETRA के मुख्य भाग रडार, ऑप्टिकल टेलीस्कोप फैसिलिटी और एक नियंत्रण केंद्र होगा।
more question : https://bit.ly/2JtluWD

https://youtu.be/yN6Y0iY0-ow

Live test scheduled!
इस प्रश्न पत्र में राजस्थान की झीले, राजस्थान की नदियां, राजस्थान की सिचाई परियोजनाऐं से संबंधित प्रश्न पुछे जाएंगे।
टेस्ट प्रारंभ होगा - Wed Dec 23 2020, 8:00 AM
परिक्षा में कुल प्रशन 40 व समय 0 घंटे 30 मिनट रहेगा।
इस टेस्ट में आप रात 8 बजे तक शामिल हो सकते हैं। परिणाम रात 9 बजे घोषित किया जायेगा।
https://www.rajasthangyan.com/livetestseries
पटवार परीक्षा से पहले राजस्थान सामान्य ज्ञान के सभी Topic को कवर कर लिया जायेगा।
पटवार लाइव टेस्ट रविवार 27 दिसंबर को होगा।

RAS GK DEC 23

Rajasthangyan:
Live test about to start!
इस प्रश्न पत्र में राजस्थान की झीले, राजस्थान की नदियां, राजस्थान की सिचाई परियोजनाऐं से संबंधित प्रश्न पुछे जाएंगे।
टेस्ट प्रारंभ होगा - Wed Dec 23 2020, 8:00 AM
परिक्षा में कुल प्रशन 40 व समय 0 घंटे 30 मिनट रहेगा।
इस टेस्ट में आप रात 8 बजे तक शामिल हो सकते हैं। परिणाम रात 9 बजे घोषित किया जायेगा।
https://www.rajasthangyan.com/livetestseries
पटवार परीक्षा से पहले राजस्थान सामान्य ज्ञान के सभी Topic को कवर कर लिया जायेगा।
पटवार लाइव टेस्ट रविवार 27 दिसंबर को होगा।

Today's Current Affairs Added
1. अमेरिका के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को द लीजन ऑफ मेरिट, डिग्री चीफ कमांडर से सम्मानित किया
2. अमेरिकी संसद ने नौ सौ अरब डॉलर का कोरोनो वायरस महामारी सहायता पैकेज कानून पारित कर दिया
3. बड़ौदा सैन्य वेतन पैकेज के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
4. हिमालयन ट्रिलियम को IUCN द्वारा ‘लुप्तप्राय' घोषित कर दिया गया
5. प्रधानमंत्री शांतिनिकेतन के शताब्‍दी समारोहों को संबोधित करेंगे
6. भारत के स्वदेशी टीके -कोवैक्‍सीन के तीसरे और अंतिम चरण का परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा
7. प्रधानमंत्री ने आईआईएसएफ 2020 में उद्घाटन भाषण दिया
8. प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने अलीगढ़ मुस्लिम वि‍श्‍वविद्यालय के शताब्‍दी समारोह को संबोधित किया
9. वायु गुणवत्ता आयोग ने दिल्‍ली के उद्योगों को शत-प्रतिशत पीएनजी से चलाने का निर्देश दिया
10. अहमदाबाद में म्यूकोरमिकोसिस के 44 मामले सामने आए
11. देश में पहली बार विद्युत उपभोक्ताओं के अधिकार तय किए गए
12. जापान के रक्षा बजट में ऐतिहासिक वृद्धि
13. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने NPCI के साथ मिलकर लॉन्च किया 'RuPay Select' डेबिट कार्ड
14. कश्मीर घाटी में चिल्ले/चिल्लाई- कलां की शुरुआत
15. पाकिस्तान सरकार का एंटी-रेप कानून
16. लुईस हैमिल्टन ने जीता वर्ष 2020 का बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ़ द इयर अवार्ड
17. रोनाल्डो ने जीता गोल्डन फुट पुरस्कार
18. राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्म निर्देशक व अभिनेता जगन्नाथ गुहा का निधन
19. बलूचिस्‍तान में पाकिस्‍तान की सेना और सरकार के अत्‍याचारों के खिलाफ आवाज उठाने वाली करीमा बलूच, कनाडा में मृत पाई गई
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

वर्तमान में राजस्थान के 14 कंजर्वेशन रिजर्व की सूची
(1) बीसलपुर - टोंक - 2008
(2) जोहड़बीड-गढ़वाल - बीकानेर - 2008
(3) सुंधामाता - जालौर व सिरोही - 2008
(4) गुढ़ा विश्नोई - जोधपुर - 2011
(5) शाकम्भरी - सीकर व झुंझुनू - 2012
(6) गोगेलाव - नागौर - 2012
(7) बीड़ झुंझूनू - झुंझुनू - 2012
(8) रोटू - नागौर - 2012
(9) उम्मेद गंज पक्षी विहार - कोटा - 2012
(10) जवाई बांध लेपर्ड - पाली - 2013
(11) बसियांल-खेतड़ी - झुंझूनू - 2017 
(12) बांसियाल-खेतड़ी - बागोर - झुंझूनू - 2018
(13) जवाई बांध लैपर्ड - II - पाली - 2018
(14) मनसा माता - झुंझुनु - 2019
आर्थिक समीक्षा 2018-19 में 13 थे , आर्थिक समीक्षा 2019-20 में 14 है। 
सबसे नवीनतम मनसा माता , झुंझूनू है जिसे लैपर्ड कंजर्वेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है।
वन्य जीव अभ्यारण्य Notes : https://www.rajasthangyan.com/rajasthan?nid=27

Today's Current Affairs Question Added
हाल ही में किस देश ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘लीजन ऑफ मेरिट’ पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की -
अमेरिका
नेपाल
चीन
रूस
1
अमेरिका के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च अलंकरण, द लीजन ऑफ मेरिट, डिग्री चीफ कमांडर से सम्मानित किया। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि यह पुरस्कार प्रधानमंत्री के दृढ़ नेतृत्व और भारत के वैश्विक शक्ति के रूप में उभरने और भारत-अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने और वैश्विक समृद्धि और शांति को बढ़ावा देने के लिए उनके द्वारा दिए गए अनुकरणीय योगदान के लिए है। सर्वोच्‍च चीफ कमांडर के रूप में लीज ऑफ मेरिट पुरस्‍कार अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किये जाने वाला एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है, जिससे आमतौर पर अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों या शासनाध्यक्षों को सम्‍मानित किया जाता है। यह पुरस्कार प्रधान मंत्री की ओर से अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू द्वारा ग्रहण किया गया। इस समारोह में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को भी द लीजन ऑफ मेरिट से सम्मानित किया गया।
IMSAS, अस्त्र एमके-I और बीओएसएस (BOSS) निम्नलिखित में से किस देश की रक्षा प्रणालियां हैं -
रूस
भारत
जापान
इजराइल
2
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में थल सेना, नौसेना और वायु सेना को स्वदेशी रूप से विकसित डीआरडीओ की तीन प्रणालियां सौंपी। श्री राजनाथ सिंह ने नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह को इंडियन मेरिटाइम सिचुएशनल अवेयरनेस सिस्टम (आईएमएसएएस) सौंपी। इसके अलावा एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया को अस्त्र एमके-I मिसाइल और थल सेना अध्यक्ष जनरल एमएम नरवाने को बॉर्डर सर्विलांस सिस्टम (बीओएसएस) सौंपी।
किस देश की के हॉकर संस्कृति (Hawker Culture) को यूनेस्को (UNESCO) ने मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में शामिल किया है -
थाईलैंड
चीन
सिंगापुर
इंडोनेशिया
3
हाल ही में यूनेस्को (UNESCO) ने अंतर-सरकारी समिति के 15वें सत्र में मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में सिंगापुर के हॉकर संस्कृति (Hawker Culture) को शामिल किया है। सिंगापुर में हॉकर एक जीवंत संस्कृति (Living Heritage) है जो स्ट्रीट फूड तैयार करने वालों, सामुदायिक भोजन कक्ष में भोजन करने और मिलने वाले लोगों की वजह से विकसित हुई है। यह सिंगापुर की बहुसांस्कृतिक पहचान (Multicultural Identity) को एक व्यक्ति और एक राष्ट्र के रूप में दर्शाती है तथा सभी जातियों व सामाजिक स्तरों से परे सिंगापुर की यह पहचान दृढ़ता के साथ प्रदर्शित होती है। यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची उन अमूर्त विरासतों से मिलकर बनी है जो सांस्कृतिक विरासत की विविधता को प्रदर्शित करने और इसके महत्त्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद करते हैं।
more question : https://bit.ly/2JtluWD

रविवार, 20 दिसंबर 2020

RAS GK DEC 18

Rajasthangyan:
Live Test about to start!
इस प्रश्न पत्र में राजस्थान की जलवायु, राजस्थान के भौतिक विभाग, राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों के भौगोलिक नाम से संबंधित प्रश्न पुछे जाएंगे।
https://www.rajasthangyan.com/livetestseries
पटवार परीक्षा से पहले राजस्थान सामान्य ज्ञान के सभी Topic को कवर कर लिया जायेगा।
पटवार लाइव टेस्ट रविवार 20 दिसंबर को होगा।

Today's Current Affairs Added
1. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री के साथ वर्चुअल बैठक की, सात समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए
2. भारत और बांग्लादेश के बीच लगभग 55 वर्ष बाद चिलाहाटी-हल्दीबाड़ी रेल लाइन फिर शुरू
3. शशि शेखर वेम्पत्ति को एशिया प्रशांत प्रसारण संघ का उपाध्यक्ष चुना गया
4. इसरो ने संचार उपग्रह सीएमएस-01 का सफलतपूर्ण प्रक्षेपण किया
5. रक्षा खरीद परिषद ने स्‍वदेशी उद्योगों से 27 हजार करोड रुपये के उपकरण खरीद के प्रस्‍तावों को मंजूरी दी
6. काइली जेनर ने साल 2020 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मशहूर हस्तियों की सूची में किया टॉप
7. इसरो ने SSA के लिए की समर्पित नियंत्रण केंद्र "NETRA" की स्थापना
8. भारत और विश्व बैंक ने भारत के गरीबों वर्ग की सुरक्षा के लिए $ 400 मिलियन की परियोजना पर किए हस्ताक्षर
9. उत्तर प्रदेश सरकार ‘किसान कल्याण मिशन’ लांच करेगी
10. नेहरू जूलॉजिकल पार्क को आईएसओ सर्टिफिकेशन प्रदान किया गया
11. भारत-मालदीव रक्षा सहयोग वेबिनार और एक्सपो का आयोजन
12. एक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में योगासन को औपचारिक मान्यता
13. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कोरोना पॉजिटिव
14. डा. प्रशांत सिंह ने की ग्रीन वैक्सीन की खोज
15. राजा चारी होंगे नासा के स्पेसएक्स क्रू-3 मिशन के कमांडर
16. ब्रिटेन में कानूनी रूप से वायु प्रदूषण के कारण होने वाली पहली मृत्यु दर्ज की गयी
17. लाहौल-स्पीति जिले में दुर्लभ हिमालयन सीरो पहली बार कैमरे में कैद हुआ
18. उत्तर पूर्वी क्षेत्र विद्युत प्रणाली सुधार परियोजना (NERPSIP)
19. स्टेट ऑफ द एजुकेशन रिपोर्ट फॉर इंडिया 2020
20. केनरा बैंक ने इंटरनेट बैंकिंग के जरिए विदेशी मुद्रा ट्रान्सफर के लिए लॉन्च किया "FX 4 U"
21. SBI की Ecowrap रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2021में भारत की GDP -7.4% रहने का जताया अनुमान
22. कतर 2030 और सऊदी अरब 2034 में करेंगे एशियाई खेलों की मेजबानी
23. देश में इस वर्ष राष्‍ट्रीय लोक अदालत में दस लाख से अधिक मुकदमों का निपटारा किया गया
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
मानव विकास सूचकांक 2020 में भारत ने कौन सा स्थान हासिल किया है -
131
106
97
84
1
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की तरफ से जारी मानव विकास सूचकांक (एचडीआइ) में भारत दो अंक फिसल कर 131 पर पहुंच गया है। पिछले साल अपना देश 129वें नंबर पर रहा था। हालांकि, यूएनडीपी का कहना है कि सूची में भारत के फिसलने का यह मतलब कतई नहीं कि वहां काम नहीं हो रहा है, बल्कि इसका अर्थ यह है कि अन्य देशों ने बेहतर काम किया है। मानव विकास सूचकांक में किसी देश के जीवन स्तर को मापा जाता है। इसमें देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) तथा उपलब्ध स्वास्थ्य एवं शिक्षा के स्तर आदि को भी देखा जाता है। मानव विकास रिपोर्ट 2020 के अनुसार, वर्ष 2019 में जन्मे भारतीयों की जीवन प्रत्याशा 69.7 साल आंकी गई, जबकि बांग्लादेश में यह 72.7 साल रही। जीवन प्रत्याशा के मामले में पड़ोसी पाकिस्तान पीछे रहा। वहां जीवन प्रत्याशा 67.3 साल आंकी गई। भारत के साथ-साथ भूटान (129), बांग्लादेश (133), नेपाल (142), पाकिस्तान (154) आदि मध्यम मानव विकास की श्रेणी वाले देशों में शामिल रहे। वर्ष 2018 में भारत इस सूची में 130वीं रैंक पर रहा था। मानव विकास सूचकांक में 189 देश शामिल रहे। भारत का एचडीआइ मूल्य 0.645 रहा। इसके कारण भारत को मध्यम मानव विकास वाले देशों की श्रेणी में शामिल होना पड़ा। रिपोर्ट के अनुसार, मानव विकास सूचकांक में नॉर्वे शीर्ष पर रहा, जबकि आयरलैंड, स्विट्जरलैंड, हांगकांग व आइसलैंड क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे व पांचवें स्थान पर रहे।
रिजर्व बैंक (RBI) ने उदय कोटक को फिर से कितने साल के लिए कोटक महिंद्रा बैंक का प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किए जाने को मंजूरी दे दी है -
1 साल
2 साल
3 साल
4 साल
3
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक (Managing Director) के रूप में उदय कोटक की पुन: नियुक्ति को मंजूरी दे दी है, जो एक जनवरी, 2021 से प्रभावी होगी। कोटक, बैंक के संस्थापक प्रबंध निदेशक और प्रमोटर हैं। इसके अतिरिक्त RBI ने अंशकालिक (part-time) चेयरमैन प्रकाश आप्टे और दीपक गुप्ता को तीन साल की अवधि के लिए बैंक का संयुक्त एमडी नियुक्त करने की भी मंजूरी दी है।
आयुष मंत्रालय ने उत्तराखंड के किस जिले में 200 आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों को मंजूरी दी है -
नैनीताल
अल्मोड़ा
मसूरी
हरिद्वार
2
आयुष मंत्रालय ने केन्द्र सरकार के सहयोग से संचालित राष्ट्रीय आयुष मिशन (एनएएम) योजना के अंतर्गत उत्तराखण्ड में 200 आयुष स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्रों को मंज़ूरी दी। अल्मोड़ा ज़िले में स्थापित होने वाले इन आयुष स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्रों के परिचालन में नई दिल्ली स्थित अरविंद लाल वन्दना लाल (एएलवीएल) फाउंडेशन उत्तराखण्ड के आयुष विभाग को सहायता प्रदान कर रहा है। इस संबंध में सभी हितधारकों के बीच 10 दिसंबर 2020 को एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
more question :  https://bit.ly/2JtluWD

Today's Live test Result Out!
if you have any objection in Question and any suggestion regarding live test please WhatsApp @ 7014539391
https://www.rajasthangyan.com/live-test-result.jsp
Thanks for participation ❤️❤️
Next Live Rajasthan Patwar test scheduled!
यह प्रश्न पत्र राजस्थान पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2019 के पाठ्यक्रम पर आधारित है।
https://www.rajasthangyan.com/livetestseries

RAS GK DEC 20

Rajasthangyan:
Rajasthan Patwar test about to start!
यह प्रश्न पत्र राजस्थान पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2019 के पाठ्यक्रम पर आधारित है।
आप इस टेस्ट में रात 8 बजे तक शामिल हो सकते हैं। परिणाम रात 9 बजे जारी किया जायेगा।
https://www.rajasthangyan.com/livetestseries

Today's Current Affairs Added
1. नितिन गडकरी ने कर्नाटक में लगभग 11,000 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 1200 किलोमीटर की लंबाई वाली राष्ट्रीय राजमार्ग की 33 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
2. प्रधानमंत्री ने एसोचैम स्थापना सप्ताह 2020 को संबोधित किया
3. ह्यूमन फ्रीडम इंडेक्स 2020 में भारत को मिला 111 वां स्थान
4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वियतनाम के प्रधानमंत्री के साथ वर्चुअल सम्‍मेलन में शामिल होंगे
5. रतन टाटा को 'ग्लोबल विजनरी ऑफ सस्टेनेबल बिजनेस एंड पीस' पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित
6. पश्चिमी सहारा क्षेत्र पर मोरक्को की संप्रभुता को मान्यता
7. स्किल इंडिया ने पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया
8. भारत करेंसी मैनिपुलेटर सूची में शामिल
9. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोवा मुक्ति दिवस में शामिल हुए
10. कानपुर में 5,850 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किया जाएगा मेगा लेदर पार्क
11. अमरीका ने चीन की चिप बनाने वाली कंपनी एस.एम.आई.सी. पर अमरीकी प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल की रोक लगाई
12. उइगर मुसलमानों की पहचान के लिए अलीबाबा ने सॉफ्टवेयर लांच किया
13. पंघाल ने जीता मुक्केबाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक
14. CAS ने मॉरीशस की बैडमिंटन खिलाड़ी फू कूने पर दो साल का लगाया बैन
15. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS-5)
16. कोरोना वायरस को पराबैंगनी-प्रकाश उत्सर्जक डायोड यानी यूवी-एलईडी (UV-LEDs) का उपयोग करके आसानी से मारा जा सकता है
17. एसबीआई जनरल इंश्योरेंस और इंट्रीसिटी रेलयात्री ने 5 लाख तक यात्रा कवर प्रदान करने के लिए की साझेदारी
18. सिंगापुर के हॉकर संस्कृति को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में शामिल किया
19. एडीबी और भारत ने यूपी में बिजली परियोजनाओं के लिए 300 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर किए हस्ताक्षर
20. भारत और एडीबी ने त्रिपुरा में आधारभूत परियोजनाओं के विकास के लिए समझौता किया
21. आरबीआई ने केरल में अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर लगाया 50 लाख रुपये का जुर्माना
22. Paytm ने मर्चेंट के लिए लॉन्च की 24x7 RTGS मनी ट्रांसफर सुविधा
23. RSS के वरिष्ठ विचारक और पहले प्रवक्ता माधव गोविंद वैद्य का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

https://youtu.be/8vdsqqZHKzg

Today's Current Affairs Question Added
पोलैंड के किस फुटबॉल खिलाड़ी ने हाल ही में फीफा बेस्ट मेन्स प्लेयर अवॉर्ड जीत लिया है -
रॉबर्ट लेवानडॉस्की
पीटर शमीचेल
रुई पैट्रिसियो
डिएगो माराडोना
1
बेयर्न म्यूनिख के स्ट्राइकर, रॉबर्ट लेवांडोव्स्की (Robert Lewandowski) ने पिछले साल के विजेता लियोनेल मेस्सी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो को हराकर बेस्ट फीफा मेन्स प्लेयर 2020 का खिताब जीता है। 32 वर्षीय लेवांडोव्स्की, यूरोप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले और बायर्न के साथ चैंपियंस लीग के विजेता हैं। मैनचेस्टर सिटी फुल-बैक, लुसी ब्रॉन्ज (Lucy Bronze) ने बेस्ट विमेंस प्लेयर का पुरस्कार जीता, और जिसके साथ वह पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला इंग्लिश खिलाड़ी बन गईं। लेओन्डोव्स्की और ब्रॉन्ज दोनों के लिए यह पहला मौका था जब उन्होंने 2018 में लुका मोड्रिक के बाद दूसरे खिलाड़ी के साथ पोल में 13 साल के मेस्सी-रोनाल्डो के रिकॉर्ड को तोड़कर पुरस्कार जीता।
मानव स्वतंत्रता सुचकांक 2020 में भारत का कौनसा स्थान रहा है -
111वां
91वां
92वां
94वां
1
दुनिया भर में नागरिक, आर्थिक और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के बारे में जानकारी देने वाला मानव स्वतंत्रता सूचकांक 2020 जारी किया गया है। इस सूचकांक में भारत को 162 देशों में से 111 वें स्थान पर रखा गया है। साल 2019 में, भारत को सूचकांक में 94 वें स्थान पर रखा गया था। पहले तीन पायदानों पर न्यूजीलैंड, स्विट्जरलैंड और हांगकांग ने कब्जा जमाया। संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन) सूचकांक में एक साथ 17 वें स्थान पर हैं। युद्धग्रस्त सीरिया को सूची में अंतिम स्थान पर रखा गया है। भारत ने व्यक्तिगत स्वतंत्रता में 10 में से 6.30 और आर्थिक स्वतंत्रता में 6.56 का स्कोर किया है। देश का समग्र मानव स्वतंत्रता स्कोर 6.43 रहा। हालाँकि, भारत को चीन और बांग्लादेश से आगे स्थान दिया गया है, जो क्रमशः 2020 सूचकांक पर 129 और 139 वें स्थान पर है।
पेटा इंडिया ने निम्न में से किस अभिनेता को साल 2020 का हॉटेस्ट वेजिटेरियन सेलिब्रिटी ट्रॉफी से सम्मानित किया है -
अजय देवगन
वरुण धवन
सोनू सूद
अनिल कपूर
3
पेटा इंडिया ने अभिनेता सोनू सूद को साल 2020 का हॉटेस्ट वेजिटेरियन सेलिब्रिटी ट्रॉफी से सम्मानित किया है। एक्टर सोनू सूद ने कोरोना काल में सभी की मदद कर अपनी एक ऐसी पहचान बना ली है कि अब उन्हें लगातार अवॉर्ड्स भी मिल रहे हैं और फैन्स उन्हें एक मसीहा के रूप में भी देखने लगे हैं। गौरतलब है कि ये अवार्ड जीतने वाले लोगों में पीएम मोदी, अमिताभ बच्चन, रेखा, अनुष्का शर्मा, सुनील छेत्री, कंगना रणौत, शाहिद कपूर, कार्तिक आर्यन, विद्युत जामवाल और मानुषी छिल्लर का नाम भी शामिल है।
more question :  https://bit.ly/2JtluWD

Today's Live test Result Out!
if you have any objection in Question and any suggestion regarding live test please WhatsApp @ 7014539391
https://www.rajasthangyan.com/live-test-result.jsp
Thanks for participation ❤️❤️
you can practice 200+ other test here : https://www.rajasthangyan.com/exam

शनिवार, 19 दिसंबर 2020

RAS GK DEC 19

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
1. उपराष्‍ट्रपति ने मिजोरम के राज्‍यपाल की लिखी पुस्‍तक ओह मिजोरम का वर्चुअल तरीके से विमोचन किया
2. भारत-इंडोनेशिया CORPAT के 35 वें संस्करण का हुआ आयोजन
3. एनएचएआई के चेयरमैन सुखबीर सिंह संधू को मिला छह महीने का एक्सटेंशन
4. ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने किया 'परिश्रम' पोर्टल का शुभारंभ
5. कोलकाता में सुभाष चंद्र बोस पर संग्रहालय स्थापित किया जायेगा
6. केंद्र सरकार ने ‘जीपीएस आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम’ को मंजूरी दी
7. भारतीय रेल ने नेशनल रेल प्लान प्रारूप प्रस्तुत किया
8. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी एसोचैम फाउंडेशन सप्‍ताह- 2020 में मुख्‍य भाषण देंगे
9. महाराष्ट्र सरकार पुणे में प्रथम विश्वस्तरीय अंतर्राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय की स्थापना करेगी
10. कर्नाटक सरकार और ब्रिटिश काउंसिल के बीच उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
11. चंद्रमा के नमूने लेकर लौटा ‘चांग ई-5’
12. यंग चैंपियंस ऑफ द अर्थ के विजेताओं में भारतीय उद्यमी विद्युत मोहन
13. गडकरी कर्नाटक में 33 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे जिनकी लागत लगभग 11,000 करोड़ रुपये है
14. जनजातीय कार्य मंत्रालय, ट्राइफेड, आईसीएआर, एनएसएफडीसी, नेफेड और एनसीडीसी के साथ खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के 5 एमओयू साइन
15. रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों के प्रमुखों को डीआरडीओ की प्रणालियां सौंपी
16. लून ने 312 दिनों के लिए हवा में रहकर सबसे लंबी स्ट्रैटोस्फेरिक उड़ान के लिए एक नया रिकॉर्ड बनाया
17. सर्वोच्च न्यायालय में समान तलाक के लिए याचिका दायर की गयी
18. इटली के माउंट एटना ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ
19. रॉबर्ट लेवांडोव्स्की और लुसी ब्रॉन्ज ने जीता वर्ष 2020 के बेस्ट फीफा प्लेयर का खिताब
20. भारतीय पैरालंपिक समिति-पी. सी. आई. पर लगा बैन हटा
21. भारत ने वाडा को डोप फ्री खेलों के लिए 1 मिलियन डालर की राशि देने का किया ऐलान
22. मोहम्मद आमिर ने लिया संन्यास
23. राजीव शुक्ला बीसीसीआइ के नए उपाध्यक्ष होंगे
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
किस देश का चांग ई-5 यान चंद्रमा की सतह से पत्थर और मिट्टी के नमूने लेकर पृथ्वी पर लौट आया है -
जापान
अमेरिका
चीन
रूस
3
चीन का चंद्रयान ‘चांग ई-5’ चंद्रमा की सतह से नमूने लेने के बाद सफलतापूर्वक पृथ्वी पर लौट आया है। चांद से 40 से अधिक वर्ष बाद नमूने पृथ्वी पर लाए गए हैं। चीनी राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन (सीएनएसए) के अनुसार ‘चांग ई-5’ इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र के सिजिवांग बैनर में उतरा। सीएनएसए के प्रमुख झांग केजन ने ‘चांग ई-5’ अभियान को सफल घोषित किया है। इसकी शुरुआत वर्ष 2004 में हुई थी। ‘चांग ई-5’ के चार में से दो मॉड्यूल एक दिसंबर को चंद्रमा की सतह पर पहुंचे थे और उन्होंने सतह से खुदाई करके करीब दो किलोग्राम नमूने एकत्र किए। यान की वापसी की पूरी यात्र के दौरान निगरानी का काम यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ईएसए) के एस्ट्रैक नामक ट्रैकिंग नेटवर्क ने किया जिसका संचालन ईएसए के यूरोपीय स्पेस ऑपरेशन सेंटर करता है।
चिलाहाटी-हल्दीबाड़ी रेल सम्पर्क असम और किस राज्य को बांग्लादेश से जोड़ेगी -
त्रिपुरा
पश्चिम बंगाल
मेघालय
मिजोरम
2
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने संयुक्त रूप से बहाल चिलाहाटी - हल्दीबाड़ी रेल मार्ग का उद्घाटन बांग्लादेश को भारत में उत्तर बंगाल से जोड़ने के लिए किया। 1965 में तत्कालीन पाकिस्तानी सरकार द्वारा अलग किए गए छह सीमापार रेल मार्गों में से यह पांचवां है। दोनों देशों के बीच परिवहन और संपर्क को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दोनों पक्षों का नेतृत्व उन छह रेलमार्गों को पुनर्जीवित करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो 1965 से पहले चालू थे। हल्दीबाड़ी-चिलाहाटी रेल संपर्क कोलकाता से सिलीगुड़ी के मुख्य मार्ग पर बड़ी लाइन का हिस्सा था। हालांकि 1965 के युद्ध में दोनों देशों के बीच रेल संपर्क टूट गया। अब दोनों देशों के बीच आवागमन को आसान बनाने, आपसी संपर्क और लोगों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के लिए इन रेल संपर्कों को फिर से चालू किया जा रहा है। हल्दीबाड़ी-चिलाहाटी रेल संपर्क के चालू होने के साथ ही पहले से बंद पड़े छह में से पांच रेलमार्गों पर आवाजाही शुरू हो जाएगी। भारत-बांग्लादेश के बीच चालू होने वाले अन्य चार रेल संपर्कों में पेत्रापोल-बिनापोल, गेडे-दरशाना, सिंघाबाद-रोहनपुर और राधिकापुर-बिरोल लाइनें शामिल हैं।
एशिया-प्रशांत प्रसारण संघ के उपाध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है -
सिद्दार्थ वरदराजन
शशि शेखर वेम्पति
जॉर्ज वर्गीज
विनीत कुमार जैन
2
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशि शेखर वेम्पत्ति को एशिया प्रशांत प्रसारण संघ का उपाध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी है। श्री जावेड़कर ने कहा कि इस रूप में भारत की ओर से वे अपनी भूमिका अच्छे से निभाएंगे। उन्होंने भारत के पक्ष में मतदान करने वाले सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया है। एशिया प्रशांत प्रसारण संघ - ए.बी.यू विश्व के सबसे बड़े प्रसारण संघों में से एक है। श्री वेम्पत्ति को उपाध्यक्ष के पद पर तीन साल के लिए तत्काल प्रभाव से चुन लिया गया है। एशिया प्रशांत प्रसारक संघ का गठन 1964 में किया गया था। पेशेवर प्रसारक संगठनों के इस संघ में तीन अरब से अधिक आबादी तक पहुंच वाले 57 देशों और क्षेत्रों के 286 से अधिक सदस्य हैं।
more question :  https://bit.ly/2JtluWD

गुरुवार, 17 दिसंबर 2020

RAS GK DEC 17

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
1. मानव विकास सूचकांक में भारत दो अंक फिसल कर 131 पर पहुंच गया, नॉर्वे शीर्ष पर रहा
2. पीएम मोदी को G7 समिट 2021 में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया
3. UNEP ने की साल 2020 के चैंपियंस ऑफ द अर्थ पुरस्कारों की घोषणा
4. ओम बिड़ला ने संसद हमले की 19 वीं वर्षगांठ पर एक पुस्तक का किया विमोचन
5. 2021 से जेईई मुख्य परीक्षा साल में चार बार : निशंक
6. प्रधानमंत्री ने 1971 के भारत-पाकिस्‍तान युद्ध के 50वें वर्ष के समारोह के अवसर पर राष्‍ट्रीय युद्ध स्‍मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की
7. भारत ने आत्‍मनिर्भर भारत अभियान के लिए नव विकास बैंक के साथ एक अरब डॉलर के ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किए
8. भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍मोत्‍सव का उद्घाटन समारोह अगले महीने की 16 तारीख को गोवा में होगा-- प्रकाश जावड़ेकर
9. जल जीवन मिशन के अंतर्गत 278 लाख परिवारों को नल जल कनेक्शन उपलब्ध कराया गया
10. भारत के सिद्धार्थ चटर्जी चीन में स्थानिक समन्वयक नियुक्त
11. महाराष्‍ट्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आत्मनिर्भर भारत गाइडेंस केंद्र की शुरुआत की
12. जम्मू-कश्मीर में बन रहा दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल अगले वर्ष पूरा हो जाने की उम्मीद
13. कर्नाटक में प्राथमिक और उच्च विद्यालयों में विद्यागामा सतत शिक्षा कार्यक्रम फिर से शुरू
14. फाइज़र-बायोएनटेक की नोवेल कोरोना वैक्सीन को सिंगापुर की स्वीकृति
15. केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने विद्युत क्षेत्र में आपसी हितों के क्षेत्रों में सूचना के आदान-प्रदान के लिए भारत और संयुक्‍त राज्‍य अमरीका के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी
16. राज्यों के लिए नागरिक केन्द्रित सुधारों को लागू करने की समय-सीमा 15 फरवरी, 2021 तक बढ़ाई गई
17. भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) को गोल्डन पीकॉक एन्वायरमेंट मैनेजमेंट अवार्ड 2020 मिला
18. वाईएसआर निशुल्क फसल बीमा योजना लांच
19. मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम को 6 विश्व-स्तरीय स्क्वैश कोर्ट मिलेंगे
20. भारत का पहला मैरीटाइम थिएटर कमांड 2021 में लॉन्च किया जायेगा
21. जलवायु परिवर्तन के लिए फ़्रांस के संविधान में किया जायेगा बदलाव
22. RBI ने उदय कोटक को फिर नियुक्त किया कोटक महिंद्रा बैंक का एमडी
23. चार हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बदले, चौहान को उत्तराखंड की कमान
24. तेलंगाना फाइबर ग्रिड परियोजना को “महत्वपूर्ण सार्वजनिक उद्देश्य परियोजना” के रूप में घोषित किया गया
25. एसएंडपी ने वित्त वर्ष 2021 में भारत के GDP संकुचन के पूर्वानुमान को संशोधित कर किया -7.7%
26. महाराष्ट्र सरकार ने रियल एस्टेट के लिए नए यूनिफाइड डेवलपमेंट कंट्रोल नियमों को दी मंजूरी
27. भारत करेगा हिमालय के लिए क्षेत्रीय जलवायु केंद्र की स्थापना
28. महाराष्ट्र शक्ति आपराधिक कानून (महाराष्ट्र संशोधन) अधिनियम, 2020 और विशेष न्यायालय और मशीनरी को लांच किया
29. अपतटीय गश्ती पोत सक्षम को लांच किया गया
30. इंडियन कोस्टगार्ड के OPV सुजीत को गोवा में किया गया कमीशन
31. देश में बनी इंटरसेप्टर बोट C-454 को कोस्टगार्ड में किया गया कमीशन
32. कोरोना के चलते फिलहाल टाला गया सूरजकुंड मेला
33. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर ऑलराउंडर एरिक फ्रीमैन का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में कच्छ में कितने महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का शिलान्या स किया -
तीन
चार
पांच
सात
1
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में कच्छ में तीन महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का शिलान्‍यास किया। इन परियोजनाओं में दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क, समुद्री जल शोधन संयंत्र और दुग्‍ध प्रसंस्करण डेयरी संयंत्र शामिल हैं। खारे पानी को पेयजल के रूप में परिवर्तित करने के संयंत्र की क्षमता 10 करोड लीटर प्रति दिन होगी। इससे आसपास के तकरीबन आठ लाख लोगों को पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। गुजरात में दहेज, द्वारका, घोघा-भावनगर और गिर-सोमनाथ के बाद यह पांचवा संयंत्र होगा। हाईब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा पार्क, अपनी श्रेणी में देश का सबसे बडा पार्क होगा। यह 72 हजार छह सौ हेक्‍टेयर क्षेत्र में बनेगा और इससे तीस गीगावाट बिजली का उत्‍पादन हो सकेगा। प्रधानमंत्री सरहद डेयरी अंजार में दुग्‍ध प्रसंस्‍करण और पैकेंजिंग संयंत्र की आधारशिला रखेंगे। इसकी लागत 121 करोड रूपये होगी और इसकी प्रसंस्‍करित क्षमता दो लाख लीटर दूध प्रति दिन होगी। प्रधानमंत्री, व्‍हाईट रण भी जाएंगे।
किस देश के प्रधानमंत्री अगले साल गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2021) समारोह में मुख्य अतिथि होंगे -
जापान
चीन
ब्रिटेन
नेपाल
3
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अगले वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे। भारत के दौरे पर आए वहां के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बातचीत में इस बात की पुष्टि की कि प्रधानमंत्री जॉनसन ने गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के भारत के निमंत्रण को स्वीकर कर लिया है।
किस देश ने भारत में कीचड़ प्रबंधन ढांचे के विकास के लिए cGanga के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं -
ऑस्ट्रेलिया
इंग्लैंड
नॉर्वे
फ्रांस
3
नार्वे इंस्टीट्यूट ऑफ बायोइकोनॉमी रिसर्च ने भारत में कीचड़ प्रबंधन ढांचे के विकास के लिए स्वच्छ मिशन गंगा (NMCG) के एक थिंक टैंक cGanga के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस अवसर पर, भारत में नार्वे के राजनयिक करीना असबॉर्नसेन( Karina Asbjørnsen) ने कहा, नॉर्वे भारत के साथ विशेष रूप से जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण के संरक्षण को रोकने के संबंध को गहरा करने का इरादा रखता है।
किस पेमेंट्स बैंक ने एक डिजिटल भुगतान सेवा ‘डाकपे’ शुरू की है -
एयरटेल पेमेंट्स बैंक
फिनो पेमेंट्स बैंक
जियो पेमेंट्स बैंक
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक
4
भारतीय डाक और इंडिया पोस्‍ट पेमेन्‍ट्स बैंक ने अपने नए डिजिटल भुगतान एप डाकपे का शुभारंभ किया। देशभर में सबसे निचले स्‍तर पर लोगों के डिजिटल वित्‍तीय समावेशन की सुविधा उपलब्‍ध कराने के प्रयासों के तहत इस एप की शुरूआत की गई है। डाकपे सिर्फ डिजिटल भुगतान एप ही नहीं है, बल्कि भारतीय डाक और इंडिया पोस्‍ट पेमेंट्स बैंक द्वारा देशभर में डाकघरों के ज़रिए उपलब्‍ध कराई जाने वाली वित्‍तीय सेवाओं के लिए एक मंच भी है। यह समाज के विभिन्‍न वर्गों की वित्‍तीय आवश्‍यकताओं को पूरा करता है।
more question : https://bit.ly/2JtluWD

बुधवार, 16 दिसंबर 2020

RAS GK DEC 15

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
1. जीआरएसई की पहली परियोजना हिमगिरी का हुगली नदी पर शुभारंभ
2. RBI जयपुर में स्थापित करेगा स्वचालित बैंक प्रसंस्करण केंद्र (ABPC)
3. नीति आयोग ने भारत में जन स्‍वास्‍थ्‍य निगरानी के बारे में श्‍वेत पत्र--विजन 2035 जारी किया
4. अंतर्राष्‍ट्रीय बैंक ने नदियों की स्‍वच्‍छता और पुनरुद्धार के भारत के प्रयासों की सराहना की
5. ब्रिटेन के विदेशमंत्री डोमनिक राब चार दिन के भारत दौरे पर
6. महाराष्ट्र सरकार फिल्म और मनोरंजन क्षेत्र को उद्योग का दर्जा देने पर विचार कर रही
7. मदरसे, संस्कृत स्कूल बंद करने को असम कैबिनेट की मंजूरी
8. पीएम मोदी ने फिक्की की 93 वीं वार्षिक आम बैठक के उद्घाटन सत्र को किया संबोधित
9. BSE ने लांच किया ई-एग्रीकल्चरल स्पॉट मार्केट प्लेटफार्म ‘BEAM’
10. भारत और ऑस्ट्रिया ने प्रौद्योगिकी सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर
11. पृथ्वी से 336 प्रकाश वर्ष की एक बाह्य गृह खोजा में प्लैनेट नाइन जैसी विशेषताएं पायी गयी
12. चीन और पाकिस्तान के बीच शाहीन युद्ध अभ्यास का आयोजन किया गया
13. नेपाल में 3165 मीटर ऊंचाई पर रॉयल बंगाल टाइगर को देखा गया
14. UAE जम्मू कश्मीर में खाद्य प्रसंस्करण केन्द्र स्थापित करेगा
15. तमिलनाडु ने 2,000 अम्मा मिनी-क्लिनिक लॉन्च किए
16. फेसबुक के विरुद्ध एंटीट्रस्ट कानून के तहत मुकदमा दर्ज
17. मोरक्को इजरायल के साथ अपने संबंधों को सामान्य करेगा
18. ‘एनिग्मा’ एन्क्रिप्शन मशीन
19. पीएम मोदी और शेख हसीना के बीच 17 दिसंबर को होगी वर्चुअल बैठकः विदेश मंत्रालय
20. भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने दुबई में जीता ITF डबल खिताब
21. मैक्स वेरस्टैपेन ने जीती अबू धाबी ग्रैंड प्रिक्स 2020
22. बांग्लादेश में मनाया गया शहीद बौद्धिक दिवस
23. केरल में मलेरिया के एक प्रकार 'प्लास्मोडियम ओवेल' (Plasmodium Ovale) के लक्षणों की पहचान एक सैनिक में की गई
24. देश में आरटीजीएस की सुविधा 24 घंटे
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
डाबर च्यवनप्राश ने किसे अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है -
अक्षय कुमार
सलमान खान
अजय देवगन
सनी देओल
1
डाबर इंडिया लिमिटेड ने बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार को डाबर च्यवनप्राश का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। अक्षय के साथ इसका केम्पियन भी शुरू कर दिया गया है। डाबर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहित मल्होत्रा ने कहा कि मौजूदा दौर में अधिक इम्युनिटी की जरूरत है। वहीं, अक्षय स्वास्थ्य व फिटनेस के प्रतीक है। इसके मद्देनजर अक्षय को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। अक्षय ने कहा कि डाबर ने आयुर्वेद विज्ञान के माध्यम से स्वास्थ्य व फिटनेस को प्रोत्साहित किया है।
किस राज्य ने जगनन्ना जीवा क्रांति योजना शुरू की है -
तेलंगाना
तमिलनाडु
आंध्र प्रदेश
कर्नाटक
3
जगनन्ना जीवा क्रांति योजना के अंतर्गत 45 से 60 साल की बीसी, एससी, एसटी और अल्पसंख्यक महिलाओं को सरकार की आर्थिक मदद से रैतु भरोसा केंद्रों के जरिए भेड़ और बकरियों का वितरण किया जाएगा। इसके अंतर्गत 2.49 लाख भेड़ और बकरियों को वितरित किये जाएंगे। इसके लिए 1,868.63 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
किस संगठन ने ‘रचनात्मक अर्थव्यवस्था’ के क्षेत्र में बंगबंधु मुजीबुर रहमान के नाम पर अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार शुरू करने का निर्णय लिया है -
यूनिसेफ
यूएनडीपी
विश्व आर्थिक मंच
यूनेस्को
4
यूनेस्को कार्यकारी बोर्ड ने सर्वसम्मति से रचनात्मक अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में यूनेस्को-बांग्लादेश बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार की स्थापना के लिए एक प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। रचनात्मक अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में युवाओं की वैश्विक पहल के लिए पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। यूनेस्को के अनुसार, इस प्रस्ताव को 210वें कार्यकारी बोर्ड की वचुर्अल बैठक में अपनाया गया। नवंबर 2021 से, युवाओं की वैश्विक आर्थिक पहल के लिए दो साल में एक बार 50 हजार डॉलर का पुरस्कार दिया जाएगा। यह निर्णय ऐसे समय में आया, जब बंगलादेश राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान का जन्मशताब्दी वर्ष समारोह के माध्यम से मना रहा है।
more question : https://bit.ly/2JtluWD

नवंबर माह की राज्यों से संबंधित योजनाएं
https://www.rajasthangyan.com/list?nid=66

#Indian #State IN #November #2020
बंगाल में देश का पहला ‘टायर पार्क’ बनेगा।
यूट्यूब चैनल पर न्यायिक सुनवाई का लाइव प्रसारण करने वाला भारत का पहला हाईकोर्ट गुजरात उच्च न्यायालय बन गया है।
यूनेस्को ने भारत के पन्ना टाइगर रिजर्व को 'बायोस्फीयर रिजर्व' का दर्जा दिया है।
केरल में भारत की पहली सौर ऊर्जा से चलने वाली छोटी ट्रेन का उद्घाटन हुआ है।
नागालैंड ने हॉर्नबिल फेस्टिवल 2020 को वर्चुअल मनाने का निर्णय लिया है।
राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2019 के तहत 'सर्वश्रेष्ठ राज्य' श्रेणी में तमिलनाडु सबसे ऊपर है।
केरल में हाथियों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल बनाया जा रहा है।
अरुणाचल प्रदेश में भारत की पहली सौर-आधारित जल आपूर्ति परियोजना का शुभारंभ हुआ है।
उत्तराखंड की टिहरी झील पर देश के सबसे लंबे सिंगल लेन मोटरेबल सस्पेंसन ब्रिज डोबरा-चांठी पुल का उद्घाटन हुआ।
‘महाबली/ मावेली मेंढक’को जल्द ही केरल का आधिकारिक उभयचर घोषित किया जा सकता है।
बिहार में श्री नीतीश कुमार ने सातवीं बार राज्‍य के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली।
पश्चिम बंगाल में बच्चों के लिए दुनिया की पहली ट्राम लाइब्रेरी शुरू की गई ।
मध्य प्रदेश में 200 साल पुराने हिंगोट युद्ध का आयोजन नहीं हुआ।
कर्नाटक के मैसूरु में भारत का पहला चंदन संग्रहालय खोला गया है।
इंडिया इंटरनेशनल चेरी ब्लॉसम महोत्‍सव कोविड-19 महामारी के कारण रद्द हुआ।
उत्तराखंड के नैनीताल में देश का पहला मास गार्डन विकसित हुआ है।
असम में पूर्वोत्तर के पहले गाय अस्पताल का उद्घाटन किया गया है। 
अयोध्या हवाई अड्डे का नाम बदलकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हवाई अड्डा होगा।
एशिया की पहली सौर ऊर्जा कपड़ा मिल महाराष्ट्र में खोली जाएगी।
विजयनगर- कर्नाटक का 31वाँ ज़िला होगा।
FSSM सेवाओं के लिए ISO प्रमाणन पाने वाला भुवनेश्वर देश का पहला शहर बना है।
यहां आप भारत के मानचित्र से राज्य चुन कर उस राज्य से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं : https://www.rajasthangyan.com/states

RAS GK DEC 16

Rajasthangyan:
Live Test about to start!
इस प्रश्न पत्र में राजस्थान का सामान्य परिचय, राजस्थान की सीमा, राजस्थान के जिले व संभाग, राजस्थान के प्रतीक चिन्ह से संबंधित प्रश्न पुछे जाएंगे।
https://www.rajasthangyan.com/livetestseries
पटवार परीक्षा से पहले राजस्थान सामान्य ज्ञान के सभी Topic को कवर लिया जायेगा।
पटवार लाइव टेस्ट रविवार 20 दिसंबर को होगा।

Today's Current Affairs Added
1. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अगले वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में मुख्‍य अतिथि होंगे
2. सरदार वल्ल‍भ भाई पटेल की 70वीं पुण्य्तिथि : 15 दिसम्बर
3. भारतीय डाक और इंडिया पोस्‍ट पेमेन्‍ट्स बैंक ने अपने डिजिटल भुगतान एप--डाकपे का शुभारंभ किया
4. वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन ने नई दिल्ली में वित्‍तीय स्थिरता और विकास परिषद-एफएसडीसी की 23वीं बैठक की अध्‍यक्षता की
5. प्रधानमंत्री ने गुजरात में तीन महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का शिलान्‍यास किया
6. केन्द्र ने देश में व्यापक टीकाकरण अभियान के लिए दिशा-निर्देश जारी किए
7. ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा के तहत 10 लाख टेलीकंसल्टेशन रिकॉर्ड किए गए
8. अमीष त्रिपाठी, भावना रॉय द्वारा द्वारा लिखी गई 'Dharma: Decoding the Epics for A Meaningful Life'
9. म्यांमार के पॉल सीन ट्वा ने जीता गोल्डमैन पर्यावरणीय पुरस्कार 2020
10. क्यूबा में सत्तावादी शासन के खिलाफ चल रहा सैन इसिद्रो आन्दोलन
11. विश्‍वविद्यालयों और कालेजों में कामधेनु चेयर स्‍थापित करने के लिए राष्‍ट्रीय वेबिनार का आयोजन
12. रूस ने लांच किया अंगारा A5 रॉकेट
13. भारतीय तटरक्षक बल ने ‘ऑपरेशन ओलिव’ लॉन्च किया
14. ओडिशा करेगा वर्ष 2023 के FIH मेन्स हॉकी विश्व कप की मेजबानी
15. ओला तमिलनाडु में स्थापित करेगा दुनिया का सबसे बड़ा स्कूटर कारखाना
16. अमेरिका में नर्स को लगा कोरोना का पहला टीका
17. आयुष मंत्रालय ने उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले में ‘200 आयुष स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्रों’ को मंज़ूरी दी
18. पानी की पहुंच के अभाव में 1.8 बिलियन लोगों को कोरोना का खतरा बढ़ सकता है : WHO
19. CRISIL ने चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी संकुचन दर को कम कर किया -7.7%
20. नार्वे अनुसंधान संस्थान कीचड़ प्रबंधन ढांचे के विकास के लिए स्वच्छ गंगा मिशन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
21. देहरादून में किया गया नौवें सतत पर्वत विकास शिखर सम्मेलन का आयोजन
22. 'हिंद केसरी' विजेता पहलवान श्रीपति खानचनेले का निधन
23. एस्वातिनी के प्रधानमंत्री एम्ब्रोस डलामिनी का निधन
24. प्रधानमंत्री ने प्रख्यात वैज्ञानिक रोडम नरसिम्हा के निधन पर दुख जताया
25. काबुल के डिप्टी गवर्नर की बम विस्फोट में मृत्यु
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मुद्रा नोटों की प्राप्ति, भंडारण और भेजने के लिए जिस शहर में एक स्वचालित बैंक प्रसंस्करण केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है?
दिल्ली
जयपुर
पटना
रांची
2
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मुद्रा नोटों की प्राप्ति, भंडारण और भेजने के लिए जयपुर में एक स्वचालित बैंक प्रसंस्करण केंद्र (Automated Banknote Processing Centre-ABPC) स्थापित करने का निर्णय लिया है। ABPC के कार्यों में करेंसी चेस्ट (सीसी) और बैंक शाखाओं से प्राप्त बैंकनोटों का प्रसंस्करण और स्वचालित तरीके से गंदे/अमान्य बैंकनोटों को नष्ट करना भी शामिल होगा। प्रचालन में बैंकनोट्स की मात्रा मार्च 2001 से मार्च 2019 तक तीन गुना बढ़ गई है और आने वाले वर्षों में इसके ओर अधिक बढ़ने की उम्मीद है। RBI देश में बैंकनोटों का एकमात्र जारीकर्ता है, और साथ ही मुद्रा के प्रबंधन और इसके सभी पहलुओं के लिए जिम्मेदार है।RBI को चार प्रिंटिंग प्रेस और चार टकसालों से सिक्कों की आपूर्ति की जाती है।नए बैंकनोट और सिक्के देश भर में स्थित बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में प्राप्त किए जाते हैं, जहाँ से RBI के साथ एक एजेंसी समझौते के तहत अनुसूचित बैंकों द्वारा संचालित लगभग 3,300 CC को वितरित किए जाते हैं।CC भंडारगृहों के रूप में कार्य करता है और वहां रखी मुद्रा जनता को वितरण के लिए विभिन्न बैंक शाखाओं/एटीएम नेटवर्क को वितरित करता है।प्रचलन से हटाए गए अमान्य नोटों को एक मुद्रा सत्यापन और प्रसंस्करण प्रणाली (Currency Verification and Processing System CVPS) के माध्यम से सत्यापित किया जाता है और कतरन द्वारा नष्ट कर दिया जाता है।
फिक्की की 93 वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) और वार्षिक सम्मेलन का विषय क्या है -
Ideas To Transform
Inspired India
we find the next
Problems can be solved
2
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फिक्की की 93 वीं वार्षिक आम बैठक (Annual General Meeting) और वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा 11 से 14 दिसंबर, 2020 तक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। फिक्की 93 वें एजीएम का विषय ‘Inspired India’ है। साथ ही प्रधानमंत्री ने वर्चुअली फिक्की एनुअल एक्सपो 2020 का भी उद्घाटन किया, जो 11 दिसंबर 2020 से शुरू होकर एक साल तक जारी रहेगा। फिक्की एजीएम वार्षिक उच्च अधिकार प्राप्त व्यक्तियों वाला एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसमें कैबिनेट मंत्री, भारत सरकार के सचिव, वैश्विक उद्योग कैप्टेन, राजनयिक, राजनीतिक दल के नेता और अन्य विचारक नेता भाग लेते हैं। इस मेगा इवेंट में दुनिया भर से लगभग 10000 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया है।
भारतीय नौसेना प्रोजेक्ट 17A नीलगिरी-क्लास स्टील्थ फ्रिगेट्स के तहत बनने वाले तीन फ्रिगेट्स में से पहला फ्रिगेट GRSE द्वारा हाल ही में लांच किया गया है जिसका नाम है -
आईएनएस हिमगिरी
आईएनएस उदयगिरि
आईएनएस विंध्यगिरि
आईएनएस दुनागिरी
1
कोलकाता के गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड -जीआरएसई में 17 ए की तीन परियोजनाओं में से पहला हिमगिरी है। एक समारोह में हुगली नदी पर हिमगिरी का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत मुख्य अतिथि थे। नौसेना की परंपराओं के अनुसार जनरल बिपिन रावत की पत्‍नी मधुलिका रावत ने अथर्ववेद से आह्वान के साथ परियोजना का शुभारंभ किया। 17 ए प्रोजेक्ट के अन्‍तर्गत कुल सात जहाजों में से मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड-एमडीएल में चार और जीआरएसई में तीन का निर्माण होगा। ये सभी जहाज उन्नत सुविधाओं, उन्नत स्वदेशी हथियार और सेंसर युक्‍त होंगे। पिछले कुछ वर्षों में जीआरएसई अग्रणी शिपयार्ड के रूप में उभरा है जिसने सौ से अधिक जहाजों का निर्माण किया है। यार्ड ने पी 17 A जहाजों के निर्माण में कई नई चुनौतियों का सामना करने के लिए अपने बुनियादी ढांचे और कौशल निर्माण को बढ़ाया है। पी 17 A जहाज जीआरएसई में निर्मित पहला गैस टरबाइन संचालक और अब तक का सबसे बड़ा युद्धक प्लेटफार्म है।
more question : https://bit.ly/2JtluWD

Today's Live test Result Out!
if you have any objection in Question and any suggestion regarding live test please WhatsApp @ 7014539391
https://www.rajasthangyan.com/live-test-result.jsp
you can practice 200+ other test here : https://www.rajasthangyan.com/exam
Next Live test scheduled!
इस प्रश्न पत्र में राजस्थान का सामान्य परिचय, राजस्थान की सीमा, राजस्थान के जिले व संभाग, राजस्थान के प्रतीक चिन्ह से संबंधित प्रश्न पुछे जाएंगे।
https://www.rajasthangyan.com/livetestseries
पटवार परीक्षा से पहले राजस्थान सामान्य ज्ञान के सभी Topic को कवर लिया जायेगा।

सोमवार, 14 दिसंबर 2020

RAS GK DEC 11

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
1. भारत और नेपाल ने कोविड काल में अस्‍थाई विमान सेवा शुरू करने का फैसला किया
2. ब्रिटेन के बाद कनाडा फाइजर की कोविड वैक्सीन के उपयोग की मंजूरी देने वाला दूसरा देश
3. बिहार में सोन नदी पर निर्माणाधीन डेढ़ किलोमीटर लम्‍बे कोइलवर पुल के तीन लेन का उद्घाटन
4. इज़राइल ने बेरेसैट-2 परियोजना शुरू की
5. प्रधानमंत्री वीडियो कांन्फ्रेंसिंग से भारती उत्सव-2020 को संबोधित करेंगे
6. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नई दिल्‍ली में नए संसद भवन का शिलान्‍यास किया
7. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से एक करोड़ से अधिक लोगों ने लाभ उठाया
8. राजधानी में प्रदूषण कम करेंगे एंटी-स्मॉग गन से लैस ट्रक
9. विश्व की सबसे शक्तिशाली महिलाओं में सीतारमण, कमला हैरिस व किरन मजूमदार
10. जेना वोल्ड्रिज चुनी गई वर्ल्ड स्क्वैश फेडरेशन की नई अध्यक्ष
11. एनिका सोरेनस्टैम होंगी इंटरनेशनल गोल्फ फेडरेशन की नई अध्यक्ष
12. एडीबी ने भारत में जैव-ईंधन विकास के लिए 2.5 मिलियन डालर की तकनीकी सहायता को दी मंजूरी
13. जो बाईडेन अपने प्रशासन के पहले 100 दिनों में 100 मिलियन लोगों के COVID टीकाकरण के लिए प्रतिबद्धता जताई
14. रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक को ऑनलाइन संबोधित किया
15. 5.56x 30 मिलीमीटर संयुक्त उद्यम सुरक्षात्मक कार्बाइन (जेवीपीसी) का सफल परीक्षण
16. कर्नाटक विधानसभा ने मवेशी वध की रोकथाम और संरक्षण विधेयक पारित किया
17. जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स के चीफ ऑफ स्टाफ सद्भावना दौरे पर भारत आए
18. लद्दाख लिटरेचर फेस्टिवल 2020 का दूसरा संस्करण शुरू हुआ
19. PwC इंडिया ने युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए यूनिसेफ और YuWaah के साथ की साझेदारी
20. बैंक ऑफ बड़ौदा ने महिलाओं के लिए शुरू की आत्मनिर्भर योजना
21. फिच रेटिंग ने चालू वित्त के लिए जारी भारत के जीडीपी पूर्वानुमान को घटाकर किया -9.4 फीसदी
22. नोमुरा ने FY21 में भारतीय अर्थव्यवस्था का एशिया में सबसे तेजी से बढ़ने का जताया अनुमान
23. फ्रांस ने इस्लामिक कट्टरवाद का मुकाबला करने के लिए नया बिल पेश किया
24. RBI ने रद्द किया महाराष्ट्र स्थित कराड़ा सहकारी बैंक का लाइसेंस
25. सार्क चार्टर दिवस की 36वीं वर्षगाँठ
26. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एमएसएमई को भुगतान की समीक्षा की
27. युलिमर रोहास और मोंडो डुप्लांटिस ने जीता वर्ष 2020 का विश्व एथलीट ऑफ द ईयर खिताब
28. पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी फोर्मट्स से संन्यास का किया ऐलान
29. ICC ने जारी की रैंकिंग, विराट कोहली ODI में शीर्ष स्थान पर
30. प्रसिद्ध कवि और लेखक मंगलेश डबराल का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
हम्पी शिला रथ, जो हाल ही में ख़बरों में था, किस राज्य में स्थित है -
मध्य प्रदेश
कर्नाटक
ओडिशा
आंध्र प्रदेश
2
भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India- ASI) ने हम्पी के यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल पर विट्ठल मंदिर परिसर के अंदर पत्थर के रथ की सुरक्षा के लिये कदम उठाए हैं। यह भारत में पत्थर से निर्मित तीन प्रसिद्ध रथों में से एक है, अन्य दो रथ  कोणार्क (ओडिशा) और महाबलीपुरम (तमिलनाडु) में हैं। इसका निर्माण 16वीं शताब्दी में विजयनगर शासक, राजा कृष्णदेवराय के आदेश पर हुआ था। विजयनगर शासकों ने 14वीं से 17वीं शताब्दी तक शासन किया। यह भगवान विष्णु के आधिकारिक वाहन गरुड़ को समर्पित एक मंदिर है।
मध्य प्रदेश के किन दो शहरों को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी की सूची में शामिल किया गया है -
उज्जैन और खंडवा
ओरछा और इंदौर
ग्वालियर और विदिशा
ग्वालियर और ओरछा
4
मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक किला शहर ग्वालियर और ओरछा को यूनेस्को ने अपने ‘अर्बन लैंडस्केप सिटी प्रोग्राम’ के तहत विश्व धरोहर शहरों की सूची में शामिल किया है। मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित ओरछा अपने मंदिरों और महलों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। ओरछा बेतवा नदी के तक पर स्थित मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले का एक प्रमुख कस्बा है। ओरछा 16वीं शताब्दी में बुंदेला राज्य की राजधानी थी। ओरछा, राज महल, जहांगीर महल, रामराजा मंदिर, राय प्रवीन महल, लक्ष्मीनारायण मंदिर एवं कई अन्य प्रसिद्ध मंदिरों और महलों के लिए विख्यात है। वहीं, ग्वालियर भी मध्य प्रदेश का ऐतिहासिक नगर और प्रमुख शहर है। नौवीं शताब्दी में स्थापित ग्वालियर गुर्जर प्रतिहार राजवंश, तोमर, बघेल, कछवाहों तथा सिंधिया राजवंश की राजधानी रहा है। साल 2021 में यूनेस्को की टीम मध्य प्रदेश आएगी और यहां की धरोहर संपदा को देखकर मास्टर प्लान तैयार करेगी।इस परियोजना के तहत यूनेस्को इन ऐतिहासिक शहरों के लिए ऐतिहासिक नगरीय परिदृय (एचयूएल) सिफारिशों पर आधारित शहरी विकास के सबसे बेहतर तरीकों और साधनों का पता लगाएगा।
किस देश ने भूटान के साथ अपने पहले अधिमान्य व्यापार समझौते (Preferential Trade Agreement, PTA) पर हस्ताक्षर किए हैं -
म्यांमार
श्रीलंका
बांग्लादेश
पाकिस्तान
3
बांग्लादेश ने अपना पहला तरजीही व्‍यापार समझौता भूटान के साथ किया है जिससे दोनों देश एक दूसरे अनेक वस्‍तुओं का शुल्‍क-मुक्‍त आयात कर सकेंगे। बांग्लादेश के वाणिज्‍य मंत्री टीपू मुंशी और भूटान के आर्थिक मामलों के मंत्री ल्‍यानपो लोकनाथ शर्मा ने ढाका में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध कायम होने के 50 साल पूरे होने के अवसर पर समझौते पर हस्‍ताक्षर किये। 1971 में बांग्लादेश के गठन के बाद उसे सबसे पहले मान्‍यता देने वाला देश भूटान ही था। उसके बाद भारत ने बांग्लादेश को स्‍वतंत्र देश के रूप में मान्‍यता प्रदान की थी। तरजीही व्‍यापार समझौते के अनुसार भूटान बांग्लादेश की 100 वस्‍तुएं बिना सीमाशुल्‍क के आयात कर सकेगा।
more question :  https://bit.ly/2JtluWD

#Rajasthan #Gk #Quiz
पोत, हांकर, सरी, आभूषण कहाँ पहना जाता है?
(1) नाक में
(2) कानों में
(3) गले में
(4) पैरों में
उत्तर गले में
‘नेवर’ आभूषण कहाँ पहना जाता है?
(1) दाँतों में
(2) हाथों में
(3) गले में
(4) पाँवों में
उत्तर पाँवों में
स्त्रियों का बाजूबन्द’ आभूषण कहाँ पहना जाता है?
(1) कमर
(2) गर्दन
(3) हाथ
(4) पैर
उत्तर हाथ
‘तेधड़’ आभूषण पहना जाता है?
(1) स्त्रियों के सिर पर
(2) स्त्रियों के पैरों में
(3) स्त्रियों के हाथों में
(4) स्त्रियों के कानों में
उत्तर स्त्रियों के पैरों में
चाँद बावड़ी किस स्थान पर स्थित है?
(1) आमेर
(2) अचरोल
(3) आभानेरी
(4) अजमेर
उत्तर आभानेरी
मारवाड़ में दामणी क्या है?
(1) ओढ़नी का एक प्रकार
(2) कलात्मक जूतियाँ
(3) एक राजस्व कर 
(4) सिंचाई करने का औजार
उत्तर ओढ़नी का एक प्रकार
चंपकली आभूषण कहाँ पहना जाता है?
(1) हाथों में
(2) सिर पर
(3) पैरों में
(4) गले में
उत्तर गले में
राजस्थान संस्कृति में जांनोटण क्या है?
(1) भूमि का माप
(2) एक प्रकार का लोक गीत
(3) एक कृषि कर
(4) वर-पक्ष की ओर ओर से दिया जाने वाला भोज 
उत्तर वर-पक्ष की ओर ओर से दिया जाने वाला भोज
राजस्थानी संस्कृति में औलंदी क्या है?
(1) राजस्थानी लोक गीत
(2) विवाह का एक प्रकार
(3) एक देशी खेल
(4) नववधु के साथ जाने वाली लड़की या स्त्री
उत्तर नववधु के साथ जाने वाली लड़की या स्त्री
‘ढीगोली’ क्या है?
(1) स्त्रियों का व्रत
(2) आभूषण का नाम
(3) नृत्य का नाम
(4) मारवाड़ी खेल का नाम
उत्तर स्त्रियों का व्रत
Rajasthan Gk Notes : https://www.rajasthangyan.com/rajasthan

RAS GK 12 DEC

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
1. सोनू सूद ने वर्ष 2020 में विश्व की 50 एशियाई सेलेब्रिटीज की सूची में किया टॉप
2. बजरंग पुनिया और एलावेनिल वलारिवन ने जीता स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर पुरस्कार
3. कैरोलिना अरुजो ने जीता वर्ष 2020 का रामानुजन प्राइज फॉर यंग मैथेमेटिशियन
4. जो बाइडेन और कमला हैरिस 2020 के पर्सन ऑफ द इयर
5. BSNL ने भारत में दुनिया के पहले सैटेलाइट बेस्ड नैरो बैंड इंटरनेट ऑफ थिंग्स नेटवर्क की घोषणा की
6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्‍ट्रीय भारती महोत्‍सव को संबोधित किया
7. एशिया-पैसिफ़िक वैक्सीन एक्सेस फैसिलिटी (APVAX) को लांच किया गया
8. पश्चिमी घाट में Muraingrass की नई प्रजाति की खोज की गयी
9. रोमानिया के पीएम लुडोविक ओरबान ने अपने पद से दिया इस्तीफा
10. तेलंगाना में किया गया राष्ट्रीय दिव्यांग सशक्तीकरण केंद्र का उद्घाटन
11. मादक पदार्थों की रोकथाम के बारे में भारत और म्यामां की पांचवीं द्विपक्षीय बैठक आयोजित की गई
12. फोर्ब्स की सूची में बिग बी, अक्षय व आलिया
13. अमेरिका के चंद्र मिशन में भारतीय मूल के राजा चारी शामिल
14. रेलवे, एक लाख 40 हजार रिक्तियां भरने के लिए 15 दिसम्‍बर से भर्ती अभियान चलाएगा
15. देहरादून में शुरू हुआ सतत पर्वत विकास शिखर सम्मेलन का 9वां संस्करण
16. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ‘फिटनेस का डोज़ आधार आधा रोज’ अभियान की सराहना की
17. राष्‍ट्रपति ने पूर्व राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की
18. पीएम मोदी ने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति मिर्जियोयेव के साथ वर्चुअल शिखर सम्मेलन में भाग लिया
19. एडीबी ने वित्त वर्ष 2020 में भारत की जीडीपी -8% रहने का जताया अनुमान
20. भारतीय कार्यस्थल समानता सूचकांक को लांच किया गया
21. एसोसिएशन ऑफ बुद्धिस्ट टूर ऑपरेटर्स (ABTO) के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया गया
22. स्विगी 125 शहरों में करेगा PM स्वनिधि योजना का विस्तार
23. 5वां भारत जल प्रभाव शिखर सम्मेलन शुरू
24. इटली को चैंपियन बनाने वाले कप्तान पाओलो रोसी का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
भारत की किस संस्था को साल 2020 के लिए संयुक्त राष्ट्र इनवेस्टमेंट प्रमोशन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा -
मेक इन इंडिया
नीती आयोग
स्टार्टअप इंडिया
इन्वेस्ट इंडिया
4
संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास कॉन्फ्रेंस-अंकटाड(UNCTAD) का वर्ष 2020 का निवेश संवर्धन पुरस्कार इन्वेस्ट इंडिया को दिया गया है। यह पुरस्कार कल जिनेवा में अंकटाड के मुख्यालय में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। पुरस्कार के तहत दुनिया भर में निवेश को प्रोत्साहन देने वाली श्रेष्ठ एजेंसियों को असाधारण उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाता है। विजेता का चयन विश्व की 180 राष्ट्रीय निवेश संवर्धन एजेंसियों के कार्य के आधार पर किया जाता है। कोविड-19 महामारी ने निवेश संवर्धन एजेंसियों-आईपीए के समक्ष महत्वपूर्ण चुनौती पेश की। इस वर्ष मार्च में अंकटाड ने महामारी से निपटने के लिए निवेश संवर्धन एजेंसियों के प्रयासों की निगरानी के लिए टीम का गठन किया था। अप्रैल और जुलाई में श्रेष्ठ प्रयासों को आईपीए ऑब्जर्वर पत्रिका में प्रकाशित किया गया।
जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक-2021 में भारत निम्न में से किस स्थान पर है -
15वें स्थान पर
20वें स्थान पर
18वें स्थान पर
10वें स्थान पर
4
नवीनतम वैश्विक जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (क्लाइमेट चेंज परफॉरमेंस इंडेक्स) में भारत लगातार दूसरे वर्ष शीर्ष 10 में बना हुआ है, देश ने 100 में से 63.98 अंक प्राप्त किए। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत को अक्षय ऊर्जा पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है, ताकि जलवायु परिवर्तन को कम करने तथा इससे निपटने की रणनीति के रूप में इसका उपयोग किया जा सकें। हालांकि भारत 2019-20 में नौवें स्थान से इस साल एक स्थान नीचे खिसक गया है, लेकिन देश ने जलवायु संरक्षण की दिशा में 2014 में 31वें स्थान से अपनी रैंकिंग में लगातार सुधार किया है। शीर्ष दस में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाने में कोई भी देश कामयाब नहीं रहा। सूचकांक में स्वीडन चौथे पर, यूके पांचवें पर, डेनमार्क छठे पर, सातवें पर मोरक्को, आठवें पर नॉर्वे और चिली नौवे स्थान पर रहा। इस सूचकांक में 6 G20 देशों को बहुत कम प्रदर्शन करने देशों की सूची में शामिल किया गया है। अमेरिका 61 रैंक के साथ सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला देश है।
केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष में आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के लिए कितने करोड़ रुपये के खर्च की मंजूरी दी है -
एक हजार पांच सौ 84 करोड़ रुपये
दो हजार पांच सौ 84 करोड़ रुपये
पांच हजार सात सौ 34 करोड़ रुपये
तीन हजार चार सौ 50 करोड़ रुपये
1
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चालू वित्त वर्ष में आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के लिए एक हजार पांच सौ 84 करोड़ रुपये के खर्च की मंजूरी दी है। इस योजना की संपूर्ण अवधि यानी 2020 से 2023 तक के लिए बाईस हजार आठ सौ दस करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। श्रम और रोजगार मंत्री संतोष कुमार ने बताया कि इस योजना से लगभग 58 लाख पचास हजार कर्मचारियों को फायदा होगा। योजना के अंतर्गत सरकार एक अक्‍तूबर 2020 से तीस जून 2021 तक काम पर रखे गए कर्मचारियों को दो साल के लिए सब्‍सिडी देगी। सरकार एक हजार कर्मचारियों की संख्‍या वाले प्रतिष्‍ठानों के नए कर्मचारियों के लिए नियोजक के 12 प्रतिशत के अंशदान के साथ-साथ कर्मचारियों के हिस्‍से के 12 प्रतिशत का भी भुगतान करेगी। सरकार की ओर से कुल 24 प्रतिशत का अंशदान कर्मचारी भविष्‍य निधि खाते में किया जाएगा। कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन इस अंशदान को कर्मचारी के आधार नम्‍बर से जुडे भविष्‍य निधि खाते में इलेक्‍ट्रोनिक तरीके से जमा करेगा।
more question : https://bit.ly/2JtluWD

राजस्थान की नदियां Notes : https://www.rajasthangyan.com/rajasthan?nid=9

RAS GK DEC 13

Rajasthangyan:
Live test about to start!
यह प्रश्न पत्र राजस्थान पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2019 के पाठ्यक्रम पर आधारित है।
टेस्ट प्रारंभ होगा - Sun Dec 13 2020, 8:00 AM
परिक्षा में कुल प्रशन 150 व समय 2 घंटे 0 मिनट रहेगा।
https://www.rajasthangyan.com/livetestseries

Today's Current Affairs Added
1. विश्व की तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा बनी हिंदी
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस जलवायु शिखर सम्मेलन को संबोधित किया
3. सरकार ने हाथ से बनाए गए खिलौनों को गुणवत्ता नियंत्रण आदेश से छूट दी
4. मार्च के बाद अब औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गयी
5. भारत और उजबेकिस्तान ने रणनीतिक साझेदारी को मज़बूत करने के लिए नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किए
6. 17 को होगा सीएमएस-01 का प्रक्षेपण
7. RBL बैंक और ICICI प्रूडेंशियल ने बैंक-बीमा साझेदारी के लिए मिलाया हाथ
8. देश की पहली स्वदेशी mRNA वैक्सीन को मानव परिक्षण की अनुमति मिली
9. महाराष्ट्र सरकार की ‘महाशरद मंच’ योजना
10. भारत-कतर संयुक्त रूप से एनर्जी टास्क फोर्स का गठन करेगा
11. गंगा के मैदानी क्षेत्र में एरोसोल के कारण अधिक वर्षा हो रही है : अध्ययन
12. अमेरिका के बास्केटबॉल खिलाड़ी लेबन जेम्स को टाइम मैगजीन ने एथलीट ऑफ द ईयर चुना
13. डाबर च्यवनप्राश के ब्रांड एंबेसडर बने अक्षय कुमार
14. गुजरात सरकार ने राज्य में शादी समारोह के लिए आनलाइन पंजीकरण अनिवार्य किया
15. लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद ने भविष्य में सरकारी भवनों के लिए पैसिव सोलर डिजाइन अपनाने का फैसला किया
16. हिंदुस्तान जिंक रेस्पोंसिबल बिज़नेस ऑफ द ईयर
17. दिग्गज नर्तक पद्मश्री अस्ताद देबू का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
विश्व आर्थिक मंच 2021 निम्न में से कहाँ आयोजित किया जाएगा -
हांगकांग
स्विट्जरलैंड
दक्षिण कोरिया
सिंगापुर
4
कोविड महामारी की परिस्थिति के कारण विश्व आर्थिक मंच का 2021 वार्षिक सम्मेलन अगले साल 13 से 16 मई तक सिंगापुर में आयोजित किया जायेगा। महामारी की मौजूदा परिस्थिति के अनुसार WHO को लगता है कि इस सम्मेलन के आयोजन के लिये सिंगापुर सबसे अच्छा विकल्प है। WEF का 2022 का वार्षिक सम्मेलन स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित किया जायेगा। 1971 के बाद यह दूसरी बार है जब इस इवेंट का आयोजन दावोस के बाहर किया जाएगा। WEF 2021 पहली बार एशिया में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम आमतौर पर जनवरी में आयोजित किया जाता है। इस बार के सम्मेलन का लक्ष्य दुनिया भर में सबसे अहम चुनौतियों का समाधान की खोज करना होगा। विश्व आर्थिक फोरम स्विट्ज़रलैंड में स्थित एक गैर-लाभकारी संस्था है। इसका मुख्यालय जिनेवा में है। स्विस अधिकारीयों द्वारा इसे एक निजी-सार्वजनिक सहयोग के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था के रूप में मान्यता प्राप्त हुई है। इसका मिशन विश्व के व्यवसाय, राजनीति, शैक्षिक और अन्य क्षेत्रों में अग्रणी लोगों को एक साथ ला कर वैशविक, क्षेत्रीय और औद्योगिक दिशा तय करना है।
निम्नलिखित में से किसे अंतरराष्ट्रीय राजा भूमिबोल विश्व मृदा दिवस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा -
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद
भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान
केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान
केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान
1
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (Indian Council of Agricultural Research) ने प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय राजा भूमिबोल विश्व मृदा दिवस पुरस्कार 2020 जीता है। यह पुरस्कार खाद्य और कृषि संगठन (FAO) द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है। यह पुरस्कार आईसीएआर को विश्व मृदा दिवस के अवसर पर 5 दिसंबर को प्रदान किया गया था। आईसीएआर इंडिया को आधिकारिक तौर पर यह पुरस्कार जनवरी 2021 में बैंकाक में एक कार्यक्रम के दौरान थाईलैंड की रॉयल हाईनेस प्रिन्सेस महा चक्री सिकिनधोर्न द्वारा प्रदान किया जाएगा। आईसीएआर को 2019 में विश्व मृदा दिवस समारोह में स्वस्थ मृदा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जिसने “Stop soil erosion, save our future” (मिट्टी के कटाव को रोको, हमारा भविष्य बचाओ) के तहत मिट्टी के कटाव की समस्या को संबोधित किया था।इस कार्यक्रम का आयोजन भोपाल स्थित भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान द्वारा किया गया था, जो उच्च शिक्षा के लिए एक स्वायत्त संस्थान था, जिसे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की छत्रछाया में स्थापित किया गया था।
राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान (NIN), पुणे का आगामी नया परिसर __________ कहलाएगा -
चिकित्सा ग्राम
निसर्ग ग्राम
प्राकृत ग्राम
कंचन ग्राम
2
ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले निर्धन परिवारों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए महात्मा गांधी ने पुणे के पास एक छोटे से गाँव उरली कंचन में ‘निसर्ग उपचार’ आश्रम की स्थापना की थी। बाद में गांधीजी ने 18 नवंबर, 1945 को ऑल इंडिया नेचर क्योर फाउंडेशन ट्रस्ट की स्थापना की और 1946 में ‘नेचर क्योर अभियान’ शुरू किया। हाल ही में, आयुष मंत्रालय ने पुणे में राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान (एनआईएन) परिसर का एक नया परिसर विकसित करने की घोषणा की है। इस नए परिसार को ‘निसर्ग ग्राम’ नाम दिया गया है। इसका निर्माण मौजूदा ‘बापू भवन’ से 15 किलोमीटर की दूरी पर किया जायेगा।
more question : https://bit.ly/2JtluWD

Today's Live test Result Out!
if you have any objection in Question and any suggestion regarding live test please WhatsApp @ 7014539391
https://www.rajasthangyan.com/live-test-result.jsp
you can practice 200+ other test here : https://www.rajasthangyan.com/exam
tomorrow This Test will available for practice. next patwar live test on next sunday.
thanks for participation ❤️

RAS GK DEC 14

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
1. राष्‍ट्र ने 2001 में संसद भवन पर हुए आतंकी हमले को विफल करने में सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
2. बंगलादेश सरकार ने सीरम इंस्टिटयूट ऑफ इंडिया के साथ एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किए
3. अमरीकी सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान की स्वीकृति दी
4. चाबहार बंदरगाह के संयुक्त उपयोग पर पहली त्रिपक्षीय कार्य समूह की बैठक
5. बंगबंधु अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के प्रस्ताव को यूनेस्को की मंजूरी
6. इजरायल का भूटान के साथ राजनयिक संबंध स्थापित
7. प्रधानमंत्री 15 दिसंबर को गुजरात के धोर्दो का दौरा करेंगे और राज्‍य में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्‍यास करेंगे
8. पेइचिंग में भारतीय दूतावास ने सिनेमास्‍कोप नाम से फिल्‍म श्रृंखला की शुरूआत की
9. एनएसडीसी ने शिक्षकों और प्रशिक्षकों की सहायता के लिए BYJU’S के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
10. IESA और UNIDO ने भारत में ऊर्जा भंडारण में नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए हाथ मिलाया
11. बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को समर्थन देने के लिये वीजीएफ योजना अधिसूचित हुई
12. अशरफ पटेल को मिला सोशल एंटरप्रन्योर ऑफ द ईयर अवॉर्ड
13. बांग्लादेश और भारत के बीच स्वाधीनता सड़क अगले साल 26 मार्च को खोला जाएगा
14. हैदराबाद के इंजीनियर ने जीती वर्ल्ड क्विजिंग चैंपियनशिप
15. संस्कृत के विद्वान गोविंदाचार्य का निधन
16. वायरलेस कंप्यूटर नेटवर्क के जनक नॉर्मन अब्रामसन का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
फोर्ब्स की विश्व की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की रैंकिंग में किस भारतीय ने भारत में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया -
चंदा कोचर
निर्मला सीतारमण
रोशनी नादर मल्होत्रा
किरण मजूमदार
2
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण फोर्ब्स की विश्व की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की रैंकिंग में 41वें स्थान पर हैं। इस सूची में एचसीएल कॉर्पोरेशन ककी सीईओ और कार्यकारी निदेशक रोशनी नादर मल्होत्रा 55वें स्थान पर और बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार-शॉ 68वें स्थान पर हैं। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को पहले स्थान पर रखा गया है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस पहल के तहत देश भर में सार्वजनिक वाईफाई नेटवर्क स्थापित करने को मंजूरी दी है -
PM – LAN
PM – NET
PM- WiFi
PM- WANI
4
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने टेलीकॉम विभाग को देशभर में पब्लिक डेटा ऑफिस (पीडीओ) के जरिए सार्वजनिक रूप से वाई -फाई सेवा प्रदान करने का नेटवर्क तैयार करने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है। ऐसी कंपनियों से वाई-फाई और ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए किसी तरह का लाइसेंस शुल्‍क नहीं लिया जाएगा। इससे देशभर में सार्वजनिक वाई-फाई सेवाओं का बड़ा नेटवर्क तैयार करने में मदद मिलेगी जो लोगों के लिए रोजगार और आमदनी बढ़ाने का जरिया बनेगा । सार्वजनिक वाई -फाई नेटवर्क सेवा पीएम-पब्लिक वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (पीएम-वाणी- PM-WANI) के नाम से जानी जाएगी। पब्लिक डेटा ऑफिस कोई चाय या किराने की दुकान हो सकती है या फिर कोई ऑफिस हो सकता है।
किस भारतीय दूरसंचार कंपनी ने दुनिया के पहले उपग्रह-आधारित नैरोबैंड-IoT नेटवर्क की शुरुआत की है -
आइडिया
बीएसएनएल
वोडाफोन
एयरटेल
2
BSNL ने मशीन कनेक्टिविटी सोल्यूशन कंपनी Skylotech India के साथ मिलकर भारत में एक उपग्रह आधारित नैरोबैंड IoT नेटवर्क लॉन्च किया है। यह सोल्यूशन बीएसएनएल के सैटेलाइट ग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर से कनेक्ट किया जायेगा। यह दुनिया का पहला उपग्रह-आधारित नैरोबैंड-IoT नेटवर्क है। IoT कनेक्टिविटी को पहले से ही भारतीय रेलवे और मछली पकड़ने वाले जहाजों में टेस्ट किया गया है।
more question :  https://bit.ly/2JtluWD

November 2020 की महत्वपूर्ण नियुक्तियां
Complete list : https://www.rajasthangyan.com/list?nid=94

पुस्तकें और लेखक November 2020 
https://www.rajasthangyan.com/list?nid=92

गुरुवार, 10 दिसंबर 2020

RAS GK DEC 9

Rajasthangyan:
Current Affairs live test about to start!
इस प्रश्न पत्र में नवंबर माह से संबंधित समसामयिक प्रश्न पुछे जाएंगे।
https://www.rajasthangyan.com/livetestseries

Today's Current Affairs Added
1. इन्वेस्ट इंडिया ने 2020 का संयुक्त राष्ट्र निवेश संवर्धन पुरस्कार जीता
2. भारतीय मूल के अनिल सोनी डब्ल्यू.एच.ओ. फाउंडेशन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त
3. मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक शहर ओरछा और ग्वालियर यूनेस्को की विश्व धरोहर शहरों की सूची में शामिल किए गए
4. राज कमल झा ने जीता रवींद्रनाथ टैगोर साहित्यिक पुरस्कार
5. ICAR को साल 2020 के राजा भूमिबोल विश्व मृदा दिवस पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित
6. यूनाइटेड किंगडम COVID-19 वैक्सीन का उपयोग शुरू करने वाला पहला देश बना
7. मोदी ने कुवैती प्रधानमंत्री शेख सबाह अल-खालिद अल-हमद अल-सबाह को पुनर्नियुक्ति पर बधाई दी
8. थलसेनाध्‍यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे कल संयुक्‍त अरब अमारात और सऊदी अरब की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं
9. कोरोना के कारण भारत के गगनयान मिशन में देरी होने की संभावना
10. भारत और कतर ने एक विशेष कार्य-बल गठित करने का निर्णय लिया
11. प्रधानमंत्री ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2020 को संबोधित किया
12. न्यायमूर्ति राजेश बिंदल जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख केंद्रशासित प्रदेशों के साझा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के दायित्वों का निर्वहन करेंगे
13. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत एनबीसीएफडीसी और एनएसएफडीसी ने पंजाब नेशनल बैंक के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए
14. नीति आयोग और पटना उच्च न्यायालय ने ऑनलाइन विवाद समाधान (ओडीआर) के जरिए न्याय तक पहुंच को प्रौद्योगिकी के उपयोग से सुगम बनाने के अभियान की शुरुआत की
15. विश्व आर्थिक मंच सम्मेलन 2021, 13 से 16 मई तक सिंगापुर में आयोजित किया जायेगा
16. केंद्र सरकार ने GST टैक्सपेयर्स के लिए शुरू की QRMP योजना
17. आईसीआईसीआई बैंक ने पेमेंट सुविधाओं का विस्तार करने के लिए लॉन्च की IMobile Pay ऐप
18. हवाना सिंड्रोम पर NAS अध्ययन के निष्कर्ष
19. अर्जेंटीना ने ग़रीबों की मदद के लिए अमीरों पर टैक्स लगाया
20. भारत और इज़राइल के बीच 16वें दौर की बैठक आयोजित की गयी
21. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ‘होम स्टे’ योजना के माध्यम से थारू गाँवों को जोड़ने के लिये कार्य किया जा रहा
22. नर्मदा प्राकृतिक सौंदर्य पुनर्स्थापना परियोजना
23. कोटक AMC ने लॉन्च की REIT फंड्स ऑफ फंड्स स्कीम
24. केंद्रीय खेल मंत्री श्री किरेन रिजिजू ने फिट इंडिया साइक्लोथॉन के दूसरे संस्करण को लॉन्च किया
25. जेहान दरुवाला बने F2 रेस जीतने वाले पहले भारतीय
26. सर्जियो पेरेज़ ने जीती सखीर ग्रैंड प्रिक्स 2020 रेस
27. श्रीलंका करेगा वर्ष 2021 के एशिया कप की मेजबानी
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
निम्न में से कौन सा देश चांद पर अपना राष्ट्रीय झंडा फहराने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया है -
नेपाल
चीन
रूस
जापान
2
चीन चांद पर अपना राष्ट्रीय झंडा फहराने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया है। इससे पहले यह उपलब्धि केवल संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा 1969 में अपोलो मिशन के दौरान चंद्रमा पर अपना झंडा लगाने के बाद हासिल की गई थी। चीन ने ‘Chang’e 5‘ मिशन के दौरान यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की, जिसे मिट्टी और चट्टान के नमूने एकत्र करने के लिए चाँद पर भेजा गया था, और चांद की सतह पर 3 दिसंबर 2020 को राष्ट्रीय ध्वज लगाने के बाद पृथ्वी पर लौटने के लिए निकल चुका है। अगर चांद से वापसी की यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हो जाती है, तो चीन चाँद से नमूने लाने वाला विश्व का तीसरा देश बन जाएगा। अब तक, यह रिकॉर्ड केवल 1960 और 1970 के दशक में संयुक्त राज्य अमेरिका और सोवियत संघ के नाम है।
भारतीय मूल के किस हेल्थ एक्सपर्ट को विश्व स्वास्थ्य संगठन फाउंडेशन का CEO नियुक्त किया गया है -
अनिल सोनी
राहुल सचदेवा
अनिल मल्होत्रा
अनुपम स्वामी
1
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारतीय मूल के अनिल सोनी को डब्ल्यू.एच.ओ. फाउंडेशन का मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया है। वैश्विक स्वास्थ्य विशेषज्ञ अनिल सोनी अगले वर्ष पहली जनवरी से इस संगठन के पहले सी.ई.ओ. का कार्यभार संभालेंगे। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक अदानोम घेब्रेयेसिस ने श्री सोनी को वैश्विक स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रमाणित अनुसंधाता बताया है, जिसने एच.आई.वी./एड्स और अन्य संचारी रोगों से पीड़ित समुदायों की सेवा में दो दशक से अधिक समय बिताया है। डब्ल्यूएचओ फाउंडेशन ने कहा है कि अपनी नई भूमिका में सोनी विश्व स्वास्थ्य संगठन के सबके लिए स्वस्थ जीवन और खुशहाली के लक्ष्य प्राप्त करने में फाउंडेशन के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।
निम्नलिखित में से किसने ‘Kotak Wealth Hurun–Leading Wealthy Women’ 2020 सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है -
किरण मजूमदार-शॉ
लीना गांधी तिवारी
रोशनी नाडर मल्होत्रा
राधा वेम्बु
3
HCL Technologies की चेयरपर्सन रोशनी नाडर मल्होत्रा, ‘Kotak Wealth Hurun–Leading Wealthy Women’ रिपोर्ट के दूसरे संस्करण के अनुसार, भारत की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में सबसे ऊपर हैं। यह रिपोर्ट कोटक महिंद्रा बैंक और हुरुन इंडिया की एक इकाई कोटक वेल्थ मैनेजमेंट द्वारा तैयार की गई है। बायोकॉन की किरण मजूमदार-शॉ और यूएसवी की लीना गांधी तिवारी कोटक वेल्थ हुरुन अमीर महिलाओं की सूची में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। शॉ इस सूची में खुद से धन कमाकर अमीर बनने वाली महिला हैं। इस सूची में शामिल 19 महिलाएं हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2020 में भी शामिल हैं, और इनमे से 6 महिलाओं ने हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2020 में भी अपनी जगह बनाई है।
more question : https://bit.ly/2JtluWD

RAS GK DEC 10

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
1. लक्षद्वीप 100 प्रतिशत ऑर्गेनिक क्षेत्र बनने वाला देश का पहला केंद्रशासित प्रदेश
2. किसी भी तरह का लाइसेंस शुल्‍क वसूले बिना पब्लिक डेटा ऑफिस समूहों द्वारा सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क सेवा PM-WANI प्रदान करने के प्रस्‍ताव को कैबिनेट की मंजूरी
3. ओडिशा: महत्वपूर्ण इको-रिट्रीट कार्यक्रम का शुभारंभ
4. भारतीय रेलवे दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए LiDAR तकनीक का उपयोग करेगा
5. जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक-2021 में भारत 10वें पायदान पर
6. अर्बन गवर्नेंस इंडेक्स : ओडिशा राज्यों की सूची में सबसे ऊपर
7. 86 सेंटीमीटर और बढ़ी माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई नई ऊंचाई 8,848.86 मीटर
8. महाराष्ट्र पुलिस की साइबर विंग ने INTERPOL से “क्रॉलर” नामक एक सॉफ्टवेयर प्राप्त किया
9. डॉ. हर्षवर्धन ने कहा-भारत, मातृ-मृत्यु समाप्त करने, परिवार नियोजन को कम करने की दिशा में नैरोबी शिखर सम्मेलन की अपनी प्रतिबद्धताओं पर अडिग
10. आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के लिए एक हजार पांच सौ 84 करोड़ रुपये के खर्च की मंजूरी
11. भारत में विदेशी दूतावासों के प्रतिनिधियों के दल ने कोविड वैक्सीन के विकास में लगी बायोटेक कंपनियों का दौरा किया
12. प्रवासी भारतीय दिवस सम्‍मेलन का उद्घाटन करेंगे पीएम।
13. ब्रेक डांस आधिकारिक तौर पर ओलंपिक खेलों में शामिल
14. संयुक्त राष्ट्र ने महामारी तैयारी दिवस को मंजूरी दी
15. सरकार, देश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक हजार खेलो इंडिया लघु केंद्र शुरू करेगी
16. कोविड-19 टीकों पर भारत-बेल्जियम सहयोग
17. वन नेशन वन कार्ड : 9 राज्यों ने सुधार योजनाओं को पूरा किया
18. आईआईटी-गुवाहाटी ने वायु से पानी प्राप्त करने के लिए नई तकनीक विकसित की
19. नोकिया ने भारत में अगली पीढ़ी के 5G उपकरण का उत्पादन शुरू किया
20. टीसीएस को लगातार छठे साल चुना गया ब्रिटेन का सुपरब्रांड
21. केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने मुख्‍य भू-भाग (कोच्चि) और लक्षद्वीप द्वीपों (केएलआई परियोजना) के बीच सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल कनेक्टिविटी योजना को मंजूरी दी
22. दो डीआरडीओ प्रयोगशालाओं के बीच क्वांटम कुंजी वितरण (क्यूकेडी) तकनीक का परीक्षण किया
23. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सड़क बुनियादी ढांचा क्षेत्र में तकनीकि सहयोग के लिए ऑस्ट्रीया के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया
24. नाडा ने एंटी डोपिंग पर वेबिनार आयोजित किया
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने पेरिस में साल 2024 में होने वाले खेलों में में किस खेल को आधिकारिक तौर पर ओलम्पिक खेलों का दर्जा दे दिया है -
क्रिकेट
कबड्डी
ब्रेकडांस
फुटबॉल
3
ब्रेक डांस अब आधिकारिक तौर पर ओलंपिक खेल हो गया है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) ने पेरिस में 2024 में होने वाले खेलों में इसे शामिल कर लिया है। इसके अलावा स्केटबोर्डिग, स्पोर्ट क्लाइंबिंग और सर्फिंग को भी इन खेलों में शामिल किया गया। इन खेलों को टोक्यो ओलंपिक में शामिल किया जाना था, जो कोरोना के कारण एक साल के लिए टाल दिए गए हैं।
निम्न में से किस पत्रकार लेखक को उनके उपन्यास ‘द सिटी एंड द सी’ के लिए तीसरे रबिंद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है -
राजकमल झा
राहुल सचदेवा
मोहन दास
अनिल त्यागी
1
पत्रकार लेखक राजकमल झा को उनके उपन्यास ‘द सिटी एंड द सी’ के लिए तीसरे रबिंद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह घोषणा आयोजक और प्रकाशक पीटर बुंडालो ने की। कोविड-19 महामारी के चलते डेनमार्क के कोपेनहेगन में 5,000 अमेरिकी डॉलर के पुरस्कार की ऑनलाइन घोषणा की गई। झा की किताब दिसंबर 2012 के निर्भया बलात्कार एवं हत्या मामले पर आधारित है जिसे दस किताबों में से पुरस्कार के लिए चुना गया। पुरस्कार की दौड़ में अमिताव घोष की ‘‘गन आईलैंड’’, निर्मला गोविंदराजन की ‘‘टैबू’’ और रणजीत होसकोटे की ‘‘जोनाह्वेल’’ भी शामिल थीं। सोशल अचीवमेंट 2020 का रवींद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार ओमान के दिवंगत सुल्तान और द पीपुल ऑफ़ ओमान महामहिम सुल्तान कबूस बिन सईद अल सैद को प्रदान किया गया, प्रसिद्ध भारतीय कोरियोग्राफर संदीप सोपरकर ने अपनी पहल डांस फॉर ए कॉज़ के माध्यम से समाज की बेहतरी के लिए अपने योगदान के लिए भी पुरस्कार जीता। रवींद्रनाथ टैगोर साहित्यिक पुरस्कार की स्थापना 2018 में अमेरिका के प्रकाशक बुंडालो द्वारा विश्व शांति, साहित्य, कला, शिक्षा और मानव अधिकारों के लिए एक मंच के रूप में की गई थी।
कौन सा देश दुनिया के पहले फाउल एयर डेथ या वायु प्रदूषण के कारण कानूनी तौर पर प्रमाणित मृत्यु की जांच कर रह है -
अमेरिका
रूस
यूनाइटेड किंगडम
न्यूजीलैंड
3
ब्रिटेन ने दुनिया की पहली फाउल एयर डेथ या मौत को कानूनी तौर पर प्रमाणित किया है जो वायु प्रदूषण के कारण हुआ है। लंदन में एक व्यस्त सड़क के पास रहने वाली एक 9 साल की लड़की की सांस की तकलीफ के कारण निधन हो गया था और एक पूछताछ चल रही है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, दुनिया भर में वायु प्रदूषण में प्रति वर्ष 4.2 मिलियन लोगों की मृत्यु होती है। इसके अलावा, लगभग 3.8 मिलियन मौतें घरेलू वायु प्रदूषकों के कारण होती हैं। वैश्विक जनसंख्या का 91% वायु गुणवत्ता वाले क्षेत्रों में रहता है जो डब्ल्यूएचओ के दिशानिर्देशों के अनुरूप नहीं है। दरअसल 9 साल की एल्ला कीसी देबराह की लंदन में 2013 में अस्थमा के गंभीर दौरे और सांस की तकलीफ की वजह से मृत्यु हो गई थी। देबराह के घर के पास लगातार तीन सालों तक वायु प्रदूषण लंदन के निर्धारित मानकों से अधिक रहा। यानी वायु प्रदूषण ही मृत्यु का संभावित कारण माना जा रहा है।
more question : https://bit.ly/2JtluWD

#Rajasthan #Gk
निम्न में से कौनसा राजस्थानी पगड़ी का एक प्रकार नहीं है -
 (अ) मदील
 (ब) मोठड़ा
 (स) लहरिया
 (द) चूनड़
 उत्तर चूनड़
विवाह में मोठड़े की पगड़ी, श्रावण में लहरिया पगड़ी और दशहरे पर मदील पगड़ी पहनी जाती है।
मांदलिया पहना जाता है -
 (अ) पुरूषों द्वारा मस्तक पर
 (ब) महिलाओं द्वारा गले पर
 (स) महिलाओं द्वारा ललाट पर
 (द) पुरूषों द्वारा कलाई पर
 उत्तर महिलाओं द्वारा गले पर

‘दामणा’ आभूषण कहां पहना जाता है -
 (अ) कान
 (ब) नाक
 (स) अंगुली
 (द) कमर
 उत्तर अंगुली

निम्नलिखित में से गलत युग्म की पहचान कीजिए -
 (अ) मस्तक: बोरला
 (ब) गला: तिमणिया
 (स) कमर: गोखरू
 (द) कान: सुरलिया
 उत्तर कमर: गोखरू

निम्नलिखित में से कौन-सी राजस्थानी महिलाओं की वेशभूषा नहीं है -
 (अ) लहरिया
 (ब) बन्धेज
 (स) पटका
 (द) चूंदड़ी
 उत्तर पटका

‘तनसुख’, ‘गदर’, ‘गाबा’, एवं ‘डोढ़ी’ क्या है -
 (अ) साड़ियों के नाम
 (ब) पुरूषों के वस्त्र
 (स) मनोरंजन के साधन
 (द) राजस्थानी व्यंजन की किस्में
 उत्तर पुरूषों के वस्त्र

नेवरी आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता है -
 (अ) कमर
 (ब) गर्दन
 (स) हाथ
 (द) टखना
 उत्तर टखना

तागड़ी शरीर के किस भाग पर पहनी जाती है -
 (अ) कमर
 (ब) गले
 (स) पैर
 (द) नाक
 उत्तर कमर

महिलाओं की ओढ़नी ‘पोमचा’ का रंग कौन-सा होता है -
 (अ) लाल
 (ब) पीला
 (स) हरा
 (द) नीला
 उत्तर पीला

मेमन्द ....... का आभूषण है -
 (अ) सिर
 (ब) हाथ
 (स) गला
 (द) पैर
 उत्तर सिर
Practice 6700+ Rajasthan Gk Question : https://www.rajasthangyan.com/questions?rel=Rajasthan

#Hindi #Patwar #Exam
प्रश्न 1 हिन्दी के ‘गोपनीय’ शब्द के लिए अंग्रेजी का समानार्थी शब्द प्रयोग होगा -
 (अ) Confidential
 (ब) Conditional
 (स) Credit
 (द) Close
 उत्तर Confidential

प्रश्न 2 Discrepancy शब्द के लिए हिन्दी समानार्थक शब्द क्या होगा -
 (अ) विवेक
 (ब) विसंगति
 (स) बर्खास्त करना
 (द) अव्यवस्था
 उत्तर विसंगति

प्रश्न 3 Deputation’ शब्द के लिए उचित परिभाषिक शब्द है -
 (अ) याचिका
 (ब) प्रतिनियुक्ति
 (स) अनुदान
 (द) पदेन
 उत्तर प्रतिनियुक्ति

प्रश्न 4 इनमें से कौन सा पारिभाषिक शब्द गलत है ?
 (अ) Ambiguous = महत्वाकांक्षी
 (ब) Abolition = उन्मूलन
 (स) Adjourn = स्थगित करना
 (द) Legitimate = वैध
 उत्तर Ambiguous = महत्वाकांक्षी

प्रश्न 5 इनमें से कौन सा पारिभाषिक शब्द सही नहीं है ?
 (अ) Penal Law = दंड विधि
 (ब) Random = यादृच्छिक
 (स) Postponement = स्थगन
 (द) Succeeding = सफल
 उत्तर Succeeding = सफल

प्रश्न 6 इनमें से कौन सा पारिभाषिक शब्द सही है ?
 (अ) Qualifying Examination = योग्यता परीक्षा
 (ब) De facto = वस्तुतः
 (स) Referendum = संदर्भ
 (द) Questionable = प्रश्न करने वाला
 उत्तर De facto = वस्तुतः

प्रश्न 7 'The Benedictory ceremony was held in the auditorium' - इसमें 'benedictory ceremony' है:
 (अ) आशीर्वाद समारोह
 (ब) वैवाहिक उत्सव
 (स) उद्धाटन कार्यक्रम
 (द) धार्मिक आयोजन
 उत्तर आशीर्वाद समारोह

प्रश्न 8 'The discharge petition has been kept in abeyance' - इसमें discharge petition वाक्यांश का
 (अ) कार्यमुक्ति प्रार्थना पत्र
 (ब) सेवामुक्ति आवेदन
 (स) उन्मोचन याचिका
 (द) सेवा समाप्ति याचिका
 उत्तर उन्मोचन याचिका

प्रश्न 9 इनमें से कौन सा पारिभाषिक शब्द गलत है ?
 (अ) Bar council = विधिज्ञ परिषद्
 (ब) Penal Code = दंड संहिता
 (स) Judicial = विधिक
 (द) Supplementary = अनुपूरक
 उत्तर Judicial = विधिक

प्रश्न 10 इनमें से किस विकल्प में 'Acknowledgement' का समतुल्य शब्द नहीं है ?
 (अ) अभिस्वीकृति
 (ब) पावती
 (स) प्राप्ति सूचना
 (द) प्राप्ति रसीद
 उत्तर प्राप्ति रसीद
Hindi Notes For Patwar : https://www.rajasthangyan.com/hindi?nid=12

Rajasthan Patwar Live Test scheduled!
यह प्रश्न पत्र राजस्थान पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2019 के पाठ्यक्रम पर आधारित है।
टेस्ट प्रारंभ होगा - Sun Dec 13 2020, 8:00 AM
परिक्षा में कुल प्रशन 150 व समय 2 घंटे 0 मिनट रहेगा।
https://www.rajasthangyan.com/livetestseries

मंगलवार, 8 दिसंबर 2020

RAS GK DEC 7

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
1. बांग्लादेश ने भूटान के साथ अपना पहला तरजीही व्यापार समझौता किया
2. वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय तथा आयुष मंत्रालय निर्यात संवर्द्धन परिषद का गठन करेगा
3. फाइज़र ने देश में कोरोना वैक्‍सीन के आपातकालीन उपयोग की अनुमति मांगी
4. चीन: प्रकाश आधारित दुनिया का पहला क्वांटम कंप्यूटर तैयार
5. ब्रिटेन में  दुनिया की पहली फाउल एयर डेथ 
6. नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने चालू वित्त वर्ष में जीडीपी में आठ प्रतिशत से कम गिरावट होने की संभावना जताई
7. उदयशंकर उद्योग संगठन फिक्की के चेयरमैन बने
8. रूस में कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू
9. कॉन्टैक्टलेस कार्ड पेमेंट से 5000 तक का ट्रांजेक्शन
10. बेंगलुरू विश्‍वविद्यालय आईएएसएफएस के साथ मिलकर तीन दिन का ऑनलाइन अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन आयोजित करेगा
11. सी.पी.सी.बी. ने यमुना नदी में बढ़ते प्रदूषण और झाग पर चिंता व्‍यक्‍त की
12. बायजू की डिस्कवरी स्कूल सुपर टॉप-3 टीमों को नासा घूमने का मौका
13. अमित गुप्ता बने नेचुरल स्टोन इंस्टीट्यूट के निदेशक मंडल के पहले भारतीय सदस्य
14. अदार पूनावाला को एशियन ऑफ द ईयर का सम्मान
15. उद्योग के लिए मेड इन इंडिया अभियान से युवाओं को जोड़ेगी अमेजन
16. लुधियाना में शुरू होगा उत्तर भारत का पहला ड्राइव इन सिनेमा
17. बिहार में 'प्रवासी पक्षी उत्सव'
18. इजरायल की नौसेना में सबसे आधुनिक जंगी जहाज शामिल
19. भारतीय स्टेट बैंक का सशस्त्र सेना कोष में 10 करोड़ का योगदान
20. भारतीय टीम के मुख्य कोच बने नायर
21. राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को नया मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

कल हुआ Rajasthan Patwar live test मॉक टेस्ट में अभ्यास के लिए उपलब्ध है। कल हुए टेस्ट में प्रश्न संख्या 30(भारत की प्रथम महिला राज्यपाल कौन है -) का उत्तर सही उत्तर सरोजनी नायडू है।
https://www.rajasthangyan.com/exam

नवम्बर माह के महत्वपूर्ण दिवस
Complete list : https://www.rajasthangyan.com/imp_day_calender?month=November

#Rajasthan #Gk
राजस्थान में 'सागड़ी निवारण अधिनियम' किस वर्ष पारित किया गया -
 (अ) 1955 में
 (ब) 1961 में
 (स) 1968 में
 (द) 1965 में
 उत्तर   1961 में

राजस्थान में सर्वप्रथम किस जिले में कन्या वध को गैर कानूनी घोषित किया गया-
 (अ) बूँदी
 (ब) कोटा
 (स) अलवर
 (द) जयपुर
 उत्तर   कोटा

राजस्थान की संस्कृति में 'मुगधणा' क्या है-
 (अ) माताजी को मेहंदी चढाकर मेहमानों में बाँटना |
 (ब) लाख की चूड़ियाँ जिसमें चाँदी की कड़ी पिरोई जाती है |
 (स) भोजन पकाने के लिए लकडियां जो विनायक स्थापना के पश्चात लाई जाती है |
 (द) वधू को मूँग और घी खिलाना |
 उत्तर   भोजन पकाने के लिए लकडियां जो विनायक स्थापना के पश्चात लाई जाती है |

राजस्थानी संस्कृति में 'जांनोटण' क्या है-
 (अ) वर-पक्ष की ओर से दिया जाने वाला भोज
 (ब) भूमि की माप
 (स) एक कृषि कर
 (द) एक प्रकार का लोक गीत
 उत्तर   वर-पक्ष की ओर से दिया जाने वाला भोज

लार्ड डलहौजी ने स्त्रियों को विधवा विवाह से मुक्ति प्रदान करने हेतु 'विधवा पुनर्विवाह अधिनियम' किस वर्ष बनाया
 (अ) 1850 में
 (ब) 1852 में
 (स) 1856 में
 (द) 1862 में
 उत्तर   1856 में

भीलों में 'छेड़ा फाड़ना' क्या है -
 (अ) त्योहार
 (ब) तलाक
 (स) पुत्र-जन्म
 (द) विवाह
 उत्तर   तलाक

शिक्षा समाप्ति पर किया जाने वाला संस्कार है -
 (अ) समावर्तन
 (ब) वेदारंभ
 (स) उपनयन
 (द) निष्क्रमण
 उत्तर   समावर्तन

गर्भवती स्त्री को अमंगलकारी शक्तियों से बचाने के लिए किया गया संस्कार है -
 (अ) निष्क्रमण
 (ब) पुंसवन
 (स) उपनयन
 (द) सीमान्तोनयन
 उत्तर   सीमान्तोनयन

सती प्रथा का अन्य नाम है -
 (अ) सहमरण
 (ब) सहगमन
 (स) अन्वारोहण
 (द) ये सभी
 उत्तर   ये सभी

किस समारोह में, किसी देवता या देवी के सामने छोटे बच्चे के बाल पहली बार काटे जाते हैं -
 (अ) बढ़ार
 (ब) आखया
 (स) जदुला
 (द) समेला
 उत्तर   जदुला
Rajasthan Gk Question : https://www.rajasthangyan.com/questions?rel=Rajasthan

Current Affairs November 2020 live test scheduled
इस प्रश्न पत्र में नवंबर माह से संबंधित समसामयिक प्रश्न पुछे जाएंगे।
टेस्ट प्रारंभ होगा - Wed Dec 09 2020, 8:00 AM
परिक्षा में कुल प्रशन 100 व समय 0 घंटे 30 मिनट रहेगा।
https://www.rajasthangyan.com/livetestseries

RAJ GK MAY 28

           राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान 1. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?   (A) राजपूताना (B) संयुक्त प्रान्त (C) मध्य ...