Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति के लिए अगले दो हफ्ते में आवेदन करेगा
एससीओ डिजिटल प्रदर्शनी 30 नवंबर से नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी
विदेशमंत्री एस जयशंकर ने कोविड उपरांत दौर में भारत और सेशल्स के बीच रणनीतिक साझेदारी प्रगाढ़ करने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई
त्रिपक्षीय समुद्री सुरक्षा सहयोग पर चौथी बैठक कोलम्बो में हुई
बीएसई इंस्टीट्यूट लिमिटेड ने पुलिस शहीदों को कौशल विकास प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रदान करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उत्तर पश्चिम रेलवे के नए विद्युतीकृत ढीगवारा-बांदीकुई खंड का उद्घाटन किया
2030 तक इथनोल मिश्रण को पेट्रोल में 20 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने कर्वी स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड (KSBL) को डिफॉल्टर घोषित कर सदस्यता से निष्कासित किया
हाइड्रोग्राफी के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और वियतनाम ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
भू वैज्ञानिकों ने कहा क्वार्ट्ज हो सकते हैं नागालैंड में पाए जाने वाले चमकीले पत्थर
बी एस एन एल उत्तराखंड के सीमावर्ती ज़िलों के दूरदराज़ क्षेत्रों में 4जी मोबाइल सेवा और उच्च गति वाली इंटरनेट सेवाएं जल्दी ही शुरू होंगी
राजस्थान ने खाद्य और पोषण सुरक्षा लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम के साथ LoU पर हस्ताक्षर किए
उप्र में जबरन धर्मातरण पर दस साल की कैद, अध्यादेश लागू
अमेरिका ने चीनी और रूसी कंपनियों पर लगाए प्रतिबंध
तमिलनाडु सरकार ने चक्रवात निवार के कारण हुए नुकसान के लिए मुआवजे के पैकेज की घोषणा की
COVID-19 वैक्सीन डेवलपमेंट मिशन के लिए 900 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की
वाहनों की भीड़ तथा प्रदूषण को कम करने के लिये मोटर वाहन एग्रीगेटर दिशानिर्देश जारी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बड़े केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (CPSE) के पूंजीगत व्यय (CAPEX) की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा की
व्हाट्सएप OTP स्कैम
21 दिसंबर को गुरु को ‘स्पर्श’ करेगा शनि
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan
Today's Current Affairs Question Added
किस राज्य ने महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए “अभयम” ऐप लॉन्च की है -
तमिलनाडु
ओडिशा
मध्य प्रदेश
आंध्र प्रदेश
4
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने ताड़पल्ली के कैंप कार्यालय में “अभयम” मोबाइल फोन एप्लिकेशन लॉन्च किया, जो किसी भी आपात स्थिति में अलार्म बजाने के लिए टैक्सियों और ऑटोरिक्शा में यात्रा करने वाली महिलाओं और बच्चों की मदद करता है। यह एप कैब और आटो में सफर करने वाली महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा के लिए तैयार किया गया है। ऐप को अभयम प्रोजेक्ट के पहले चरण के भाग के रूप में लॉन्च किया गया था। यह फर्स्ट इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) आधारित महिला सुरक्षा परियोजना है।
हाल ही में किस देश नें पीरियड संबंधी सभी प्रोडक्ट्स को मुक्त कर दिया गया है -
स्कॉटलैंड
भारत
ऑस्ट्रलिया
ईटली
1
स्कॉटलैंड विश्व का ऐसा देश है, जहां पर महिलाओं के लिये सैनेटरी नैपकिन पूरी तरह से मुफ्त कर दिए गए हैं। देश में सैनेटरी नैपकिन के लिए सार्वजनिक स्थलों पर विशेष जगह बनाई गई हैं। साथ ही सभी फार्मेसी पर भी मुफ्त में उपलब्ध रहेंगे। इस पर सरकार टैक्स से प्राप्त आय में से खर्च करेगी। इसके लिए सरकार ने बाकायदा कानून पास किया है। स्कॉटलैंड के मंत्री निकोला स्टर्जियन ने कहा है कि यह कानून महिलाओं और लड़कियों के लिए महत्वपूर्ण है।
ई-हाइवे प्रोजेक्ट के लिए देश में पहले ई-हाईवे रूट चिह्नित किया है -
जयपुर, दिल्ली, आगरा
दिल्ली, आगरा, मुम्बई
मुम्बई, जयपरु, दिल्ली
मुम्बई, जयपुर, आगरा
1
जयपुर से दिल्ली और आगरा जल्द ई-हाइवे (इलेक्ट्रिक हाइवे) होगा। यहां इलेक्ट्रिक वाहनों को दौड़ाने के लिए चार्जिंग स्टेशन बना दिए हैं। जयपुर से दिल्ली के बीच 19 और जयपुर से आगरा रूट पर 9 जगह चार्जिंग स्टेशन पेट्रोलियम कंपनियों के आउटलेट पर लगाए गए हैं। यहां चार्जिंग से लेकर बैकअप तक की सुविधा होगी। यानी वाहन चालक चार्जिंग के लिए रुकना नहीं चाहें तो बैट्री बदलने की व्यवस्था भी रहेगी। शुरुआत बस व कार से की जा रही है। केन्द्र सरकार ने इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए देश में पहले ई-हाइवे रूट में गोल्डन ट्राइएंगल रूट (जयपुर, दिल्ली, आगरा) को चिह्नित किया है। इस रूट पर चार्जिंग स्टेशन विकसित करने का काम राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स (रील) को सौंपा गया है, जबकि डेडिकेटेड कॉरिडोर का काम अन्य निजी एजेंसियों को दिया गया है। चार्जिंग स्टेशन का काम फास्टर अडॉप्शन एण्ड मेन्यूफेक्चरिंग ऑफ हाइब्रिज एण्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल (फेम) के तहत किया गया। फेम के तहत पहले फेज में जयपुर। दिल्ली रूट पर 9 व दूसरे फेज में 10 और जयपुर-आगरा रूट । पर 9चार्जिंग स्टेशन लगाए गए हैं। चार्जिंग दर अब तय होगी।
more question : https://bit.ly/34LLzIr
#Rajasthan #Current_Affairs
प्रश्न 1 राजस्थान के कितने दधीचियों की याद में राजधानी में अंगदाता स्मारक बनाया गया है -
(अ) 48
(ब) 34
(स) 24
(द) 38
उत्तर 38
राजस्थान के 38 दधीचियों की याद में जयपुर में मुख्य सचिव आवास के सामने टी-प्वॉइंट पर बने अंगदाता स्मारक बनाया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस तरह के पहले स्मारक का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने अंगदान के लिए अंगदाताओं की सराहना की। स्मारक पर सभी अंगदाताओं की नाम पटि्टकाएं और उनके जिले का नाम लिखा है। मोहन फाउंडेशन, कल्चरल फोरम और नगर निगम की ओर से यह स्मारक स्थापित किया गया है।
प्रश्न 2 देश की सबसे लंबी पानी की सुरंग “परवन सुरंग” जनवरी 2021 तक किस राज्य में चालू हो जाएगी -
(अ) गुजरात
(ब) मध्य प्रदेश
(स) ओडिशा
(द) राजस्थान
उत्तर राजस्थान
प्रश्न 3 किस राज्य ने लोक कलाकारों के समर्थन के लिए ‘पधारो म्हारे देस’ डिजिटल कोविड रीलीफ कॉन्सर्ट सीरीज़ का उद्दघाटन किया है -
(अ) गुजरात
(ब) उत्तर प्रदेश
(स) हरियाणा
(द) राजस्थान
उत्तर राजस्थान
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के लोक कलाकारों के समर्थन के लिए 'पधारो म्हारे देस' डिजिटल कोविड रीलीफ कॉन्सर्ट सीरीज़ का रविवार को उद्दघाटन किया। यह पहल राजस्थान की गायिका मनीशा ए. अग्रवाल की संस्था अर्पण फाउन्डेशन की है, जो राजस्थान राज्य के लोक कलाकारों का समर्थन करती है। कॉन्सर्ट सीरीज़ में भाग लेने वाले कलाकारों में, महेशा राम एवं समूह - जैसलमेर के मेघवाल, मूमल के लिए प्रसिद्ध बापू खान मिसारी, जोधपुर के लंगास, बून्दू खान और बैंड, चाला मामा प्रोजेक्ट के थानू खान और तारिफ खान, जोधपुर से कालबेलियों की गायन अनुभूति, सुगनी देवी, मेहबूब खान लांगा एवं अन्य शामिल हैं। इस श्रृंखला में जोधपुर, जैसलमेर एवं बाड़मेर के सुदूर भागों के 70 से अधिक कलाकार प्रदर्शन में शामिल होंगे।
प्रश्न 4 ई-हाइवे प्रोजेक्ट के लिए देश में पहले ई-हाईवे रूट चिह्नित किया है -
(अ) जयपुर, दिल्ली, आगरा
(ब) दिल्ली, आगरा, मुम्बई
(स) मुम्बई, जयपरु, दिल्ली
(द) मुम्बई, जयपुर, आगरा
उत्तर जयपुर, दिल्ली, आगरा
जयपुर से दिल्ली और आगरा जल्द ई-हाइवे (इलेक्ट्रिक हाइवे) होगा। यहां इलेक्ट्रिक वाहनों को दौड़ाने के लिए चार्जिंग स्टेशन बना दिए हैं। जयपुर से दिल्ली के बीच 19 और जयपुर से आगरा रूट पर 9 जगह चार्जिंग स्टेशन पेट्रोलियम कंपनियों के आउटलेट पर लगाए गए हैं। यहां चार्जिंग से लेकर बैकअप तक की सुविधा होगी। यानी वाहन चालक चार्जिंग के लिए रुकना नहीं चाहें तो बैट्री बदलने की व्यवस्था भी रहेगी। शुरुआत बस व कार से की जा रही है। केन्द्र सरकार ने इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए देश में पहले ई-हाइवे रूट में गोल्डन ट्राइएंगल रूट (जयपुर, दिल्ली, आगरा) को चिह्नित किया है। इस रूट पर चार्जिंग स्टेशन विकसित करने का काम राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स (रील) को सौंपा गया है, जबकि डेडिकेटेड कॉरिडोर का काम अन्य निजी एजेंसियों को दिया गया है। चार्जिंग स्टेशन का काम फास्टर अडॉप्शन एण्ड मेन्यूफेक्चरिंग ऑफ हाइब्रिज एण्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल (फेम) के तहत किया गया। फेम के तहत पहले फेज में जयपुर। दिल्ली रूट पर 9 व दूसरे फेज में 10 और जयपुर-आगरा रूट । पर 9चार्जिंग स्टेशन लगाए गए हैं। चार्जिंग दर अब तय होगी।
Rajasthan Current Affairs and Gk : https://www.rajasthangyan.com/questions?rel=Rajasthan
प्रश्न 5 हाल ही में राजस्थान के पूर्व वित्त मंत्री माणिक चंद सुराणा का निधन हुआ वह कितनी बार विधायक रहे थे -
(अ) 2
(ब) 4
(स) 5
(द) 7
उत्तर 5
राजस्थान के पूर्व वित्त मंत्री माणिक चंद सुराणा का आज सुबह निधन हो गया। माणिक चंद सुराणा 5 बार के विधायक रह चुके थे। उनकी उम्र करीब 90 वर्ष थी। पिछली बार 2014 में लूणकरणसर से विधायक थे।
प्रश्न 6 पद्मश्री सम्मानित, अर्जुन प्रजापति, जिनका हाल ही में निधन हो गया, वे एक प्रसिद्ध ___ थे -
(अ) चित्रकार
(ब) मूर्तिकार
(स) इतिहासकार
(द) गायक
उत्तर मूर्तिकार
राजस्थान के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार पद्मश्री अर्जुन प्रजापति का कोरोना से निधन हो गया। वह 64 वर्ष के थे। अर्जुन जी ने राजस्थान की बणी-ठणी कला को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया था। अर्जुन प्रजापति को 7 अप्रैल, 2010 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने मूर्ति कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए देश के चौथे नागरिक अलंकरण सम्मान ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की भी मूर्ती बनाई थी। तब उनकी तारीफ़ करते हुए क्लिंटन ने उन्हें मूर्ती कला का जादूगर कहा था। वो गीली मिट्टी से 20 मिनट के अंदर किसी का भी स्टैच्यू बना देते थे। अर्जुन प्रजापति 'क्लोनिंग के महारथी' कहे जाते थे। उनक
े द्वारा बनवाया गया 'माटी मानस' राजस्थान का पहला मूर्ति शिल्प संग्रहालय है। अर्जुन मार्बल, टेराकोटा, ब्रॉन्ज, प्लास्टर ऑफ पेरिस और फाइबर ग्लास में भी मूर्तियां बनाते थे।
प्रश्न 7 हाल ही में राजस्थान द्वारा शुरू की गई इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के तहत दूसरी संतान पर कितनी आर्थिक सहायता दी जाएगी -
(अ) 2000 रू
(ब) 4000 रू
(स) 6000 रू
(द) 10,000 रू
उत्तर 6000 रू
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 103 वीं जयंती के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना की शुरुआत की। मुख्यमंत्री आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई शुरू की गई इस योजना में गर्भवती महिलाओं को दूसरी संतान के अवसर पर भी वित्तीय सहायता देने का प्रावधान किया गया है। राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के अनुसार प्रदेश में दूसरी संतान पर भी 6000 की आर्थिक सहायता सरकार की ओर से महिलाओं को दी जाएगी। पीपीपी मोड पर 4 जिलों में इस योजना का आगाज हुआ। फिलहाल डूंगरपुर बांसवाड़ा उदयपुर प्रतापगढ़ में लागू की गई योजना जल्द ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी शुरू की जाएगी। योजना का 100% पैसा राज्य सरकार की ओर से वहन किया जा रहा है।
प्रश्न 8 प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जैनचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वर जी महाराज की 151 वीं जयंती समारोह के उपलक्ष्य में किस राज्य में स्टेचू ऑफ़ पीस का अनावरण किया -
(अ) गुजरात
(ब) मध्य प्रदेश
(स) राजस्थान
(द) बिहार
उत्तर राजस्थान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैनाचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वर जी महाराज की 151वीं जयंती पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शांति प्रतिमा का अनावरण किया। जैनाचार्य के सम्मान में बनाई गई इस प्रतिमा को शांति की प्रतिमा का नाम दिया गया है। अष्टधातु से निर्मित 151 इंच ऊंची यह प्रतिमा आठ धातुओं से निर्मित है जिसमें तांबा मुख्य धातु है। यह प्रतिमा राजस्थान के पाली में जेतपुरा में विजय वल्लभ साधना केन्द्र में स्थापित की गई है। समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि नया साल आध्यात्मिक आभा का वर्ष है और प्रेरणा देने वाला है। श्री मोदी ने कहा कि गुजरात की धरती दो वल्लभों की जननी है। राजनीतिक क्षेत्र में सरदार वल्लभ भाई पटेल और आध्यात्मिक क्षेत्र में आचार्य विजय वल्लभ जी महाराज। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश महिला शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए इन संस्थाओं का ऋणी है। श्री मोदी ने संतों और महात्माओं से आग्रह किया कि वे वोकल फॉर लोकल यानी स्थानीय चीजों को अधिक महत्व देने के संदेश को अपने अनुयायियों तक पहुंचाएं।
प्रश्न 9 किस आईआईएम संस्थान ने भारत में उपभोक्ता संस्कृति अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए अपनी कंज्यूमर कल्चर लैब की स्थापना की है -
(अ) आईआईएम उदयपुर
(ब) आईआईएम अहमदाबाद
(स) आईआईएम इंदौर
(द) आईआईएम रोहतक
उत्तर आईआईएम उदयपुर
आईआईएम उदयपुर में कंस्यूमर कल्चर लैब का उद्देश्य भारत में उपभोक्ता व्यवहार से संबंधित अंतर्दृष्टि प्रदान करके इस अंतर को एक नया आयाम देना है। यह लैब भारतीय उपभोक्ता को विश्व स्तर पर समझने की बढ़ती मांग को स्वीकार करता है। अपने शोध के माध्यम से, लैब का उद्देश्य है कि कोई भी एक भारतीय उपभोक्ता नहीं है। भारत की विविधता को देखते हुए, कंस्यूमर कल्चर लैब कई आवाज़ों को सामने लाएगी जो भारतीय उपभोक्ता की श्रेणी में शामिल हैं।