सोमवार, 30 नवंबर 2020

RAS GK NOV 30

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति के लिए अगले दो हफ्ते में आवेदन करेगा
एससीओ डिजिटल प्रदर्शनी 30 नवंबर से नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी
विदेशमंत्री एस जयशंकर ने कोविड उपरांत दौर में भारत और सेशल्‍स के बीच रणनीतिक साझेदारी प्रगाढ़ करने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई
त्रिपक्षीय समुद्री सुरक्षा सहयोग पर चौथी बैठक कोलम्‍बो में हुई
बीएसई इंस्टीट्यूट लिमिटेड ने पुलिस शहीदों को कौशल विकास प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रदान करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उत्तर पश्चिम रेलवे के नए विद्युतीकृत ढीगवारा-बांदीकुई खंड का उद्घाटन किया
2030 तक इथनोल मिश्रण को पेट्रोल में 20 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने कर्वी स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड (KSBL) को डिफॉल्टर घोषित कर सदस्यता से निष्कासित किया
हाइड्रोग्राफी के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और वियतनाम ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
भू वैज्ञानिकों ने कहा क्वार्ट्ज हो सकते हैं नागालैंड में पाए जाने वाले चमकीले पत्थर
बी एस एन एल उत्तराखंड के सीमावर्ती ज़िलों के दूरदराज़ क्षेत्रों में 4जी मोबाइल सेवा और उच्च गति वाली इंटरनेट सेवाएं जल्दी ही शुरू होंगी
राजस्थान ने खाद्य और पोषण सुरक्षा लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम के साथ LoU पर हस्ताक्षर किए
उप्र में जबरन धर्मातरण पर दस साल की कैद, अध्यादेश लागू
अमेरिका ने चीनी और रूसी कंपनियों पर लगाए प्रतिबंध
तमिलनाडु सरकार ने चक्रवात निवार के कारण हुए नुकसान के लिए मुआवजे के पैकेज की घोषणा की
COVID-19 वैक्सीन डेवलपमेंट मिशन के लिए 900 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की
वाहनों की भीड़ तथा प्रदूषण को कम करने के लिये मोटर वाहन एग्रीगेटर दिशानिर्देश जारी
वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बड़े केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (CPSE) के पूंजीगत व्यय (CAPEX) की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा की
व्हाट्सएप OTP स्कैम
21 दिसंबर को गुरु को ‘स्पर्श’ करेगा शनि
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
किस राज्य ने महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए “अभयम” ऐप लॉन्च की है -
तमिलनाडु
ओडिशा
मध्य प्रदेश
आंध्र प्रदेश
4
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने ताड़पल्ली के कैंप कार्यालय में “अभयम” मोबाइल फोन एप्लिकेशन लॉन्च किया, जो किसी भी आपात स्थिति में अलार्म बजाने के लिए टैक्सियों और ऑटोरिक्शा में यात्रा करने वाली महिलाओं और बच्चों की मदद करता है। यह एप कैब और आटो में सफर करने वाली महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा के लिए तैयार किया गया है। ऐप को अभयम प्रोजेक्ट के पहले चरण के भाग के रूप में लॉन्च किया गया था। यह फर्स्ट इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) आधारित महिला सुरक्षा परियोजना है।
हाल ही में किस देश नें पीरियड संबंधी सभी प्रोडक्ट्स को मुक्त कर दिया गया है -
स्कॉटलैंड
भारत
ऑस्ट्रलिया
ईटली
1
स्कॉटलैंड विश्व का ऐसा देश है, जहां पर महिलाओं के लिये सैनेटरी नैपकिन पूरी तरह से मुफ्त कर दिए गए हैं। देश में सैनेटरी नैपकिन के लिए सार्वजनिक स्थलों पर विशेष जगह बनाई गई हैं। साथ ही सभी फार्मेसी पर भी मुफ्त में उपलब्ध रहेंगे। इस पर सरकार टैक्स से प्राप्त आय में से खर्च करेगी। इसके लिए सरकार ने बाकायदा कानून पास किया है। स्कॉटलैंड के मंत्री निकोला स्टर्जियन ने कहा है कि यह कानून महिलाओं और लड़कियों के लिए महत्वपूर्ण है।
ई-हाइवे प्रोजेक्ट के लिए देश में पहले ई-हाईवे रूट चिह्नित किया है  -
जयपुर, दिल्ली, आगरा
दिल्ली, आगरा, मुम्बई
मुम्बई, जयपरु, दिल्ली
मुम्बई, जयपुर, आगरा
1
जयपुर से दिल्ली और आगरा जल्द ई-हाइवे (इलेक्ट्रिक हाइवे) होगा। यहां इलेक्ट्रिक वाहनों को दौड़ाने के लिए चार्जिंग स्टेशन बना दिए हैं। जयपुर से दिल्ली के बीच 19 और जयपुर से आगरा रूट पर 9 जगह चार्जिंग स्टेशन पेट्रोलियम कंपनियों के आउटलेट पर लगाए गए हैं। यहां चार्जिंग से लेकर बैकअप तक की सुविधा होगी। यानी वाहन चालक चार्जिंग के लिए रुकना नहीं चाहें तो बैट्री बदलने की व्यवस्था भी रहेगी। शुरुआत बस व कार से की जा रही है। केन्द्र सरकार ने इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए देश में पहले ई-हाइवे रूट में गोल्डन ट्राइएंगल रूट (जयपुर, दिल्ली, आगरा) को चिह्नित किया है। इस रूट पर चार्जिंग स्टेशन विकसित करने का काम राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स (रील) को सौंपा गया है, जबकि डेडिकेटेड कॉरिडोर का काम अन्य निजी एजेंसियों को दिया गया है। चार्जिंग स्टेशन का काम फास्टर अडॉप्शन एण्ड मेन्यूफेक्चरिंग ऑफ हाइब्रिज एण्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल (फेम) के तहत किया गया। फेम के तहत पहले फेज में जयपुर। दिल्ली रूट पर 9 व दूसरे फेज में 10 और जयपुर-आगरा रूट । पर 9चार्जिंग स्टेशन लगाए गए हैं। चार्जिंग दर अब तय होगी।
more question :  https://bit.ly/34LLzIr

#Rajasthan #Current_Affairs
प्रश्न 1   राजस्थान के कितने दधीचियों की याद में राजधानी में अंगदाता स्मारक बनाया गया है -
 (अ) 48
 (ब) 34
 (स) 24
 (द) 38
 उत्तर   38
राजस्थान के 38 दधीचियों की याद में जयपुर में मुख्य सचिव आवास के सामने टी-प्वॉइंट पर बने अंगदाता स्मारक बनाया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस तरह के पहले स्मारक का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने अंगदान के लिए अंगदाताओं की सराहना की। स्मारक पर सभी अंगदाताओं की नाम पटि्टकाएं और उनके जिले का नाम लिखा है। मोहन फाउंडेशन, कल्चरल फोरम और नगर निगम की ओर से यह स्मारक स्थापित किया गया है।
प्रश्न 2   देश की सबसे लंबी पानी की सुरंग “परवन सुरंग” जनवरी 2021 तक किस राज्य में चालू हो जाएगी -
 (अ) गुजरात
 (ब) मध्य प्रदेश
 (स) ओडिशा
 (द) राजस्थान
 उत्तर   राजस्थान

प्रश्न 3   किस राज्य ने लोक कलाकारों के समर्थन के लिए ‘पधारो म्हारे देस’ डिजिटल कोविड रीलीफ कॉन्सर्ट सीरीज़ का उद्दघाटन किया है -
 (अ) गुजरात
 (ब) उत्तर प्रदेश
 (स) हरियाणा
 (द) राजस्थान
 उत्तर   राजस्थान
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के लोक कलाकारों के समर्थन के लिए 'पधारो म्हारे देस' डिजिटल कोविड रीलीफ कॉन्सर्ट सीरीज़ का रविवार को उद्दघाटन किया। यह पहल राजस्थान की गायिका मनीशा ए. अग्रवाल की संस्था अर्पण फाउन्डेशन की है, जो राजस्थान राज्य के लोक कलाकारों का समर्थन करती है। कॉन्सर्ट सीरीज़ में भाग लेने वाले कलाकारों में, महेशा राम एवं समूह - जैसलमेर के मेघवाल, मूमल के लिए प्रसिद्ध बापू खान मिसारी, जोधपुर के लंगास, बून्दू खान और बैंड, चाला मामा प्रोजेक्ट के थानू खान और तारिफ खान, जोधपुर से कालबेलियों की गायन अनुभूति, सुगनी देवी, मेहबूब खान लांगा एवं अन्य शामिल हैं। इस श्रृंखला में जोधपुर, जैसलमेर एवं बाड़मेर के सुदूर भागों के 70 से अधिक कलाकार प्रदर्शन में शामिल होंगे।
प्रश्न 4   ई-हाइवे प्रोजेक्ट के लिए देश में पहले ई-हाईवे रूट चिह्नित किया है -
 (अ) जयपुर, दिल्ली, आगरा
 (ब) दिल्ली, आगरा, मुम्बई
 (स) मुम्बई, जयपरु, दिल्ली
 (द) मुम्बई, जयपुर, आगरा
 उत्तर   जयपुर, दिल्ली, आगरा
जयपुर से दिल्ली और आगरा जल्द ई-हाइवे (इलेक्ट्रिक हाइवे) होगा। यहां इलेक्ट्रिक वाहनों को दौड़ाने के लिए चार्जिंग स्टेशन बना दिए हैं। जयपुर से दिल्ली के बीच 19 और जयपुर से आगरा रूट पर 9 जगह चार्जिंग स्टेशन पेट्रोलियम कंपनियों के आउटलेट पर लगाए गए हैं। यहां चार्जिंग से लेकर बैकअप तक की सुविधा होगी। यानी वाहन चालक चार्जिंग के लिए रुकना नहीं चाहें तो बैट्री बदलने की व्यवस्था भी रहेगी। शुरुआत बस व कार से की जा रही है। केन्द्र सरकार ने इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए देश में पहले ई-हाइवे रूट में गोल्डन ट्राइएंगल रूट (जयपुर, दिल्ली, आगरा) को चिह्नित किया है। इस रूट पर चार्जिंग स्टेशन विकसित करने का काम राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स (रील) को सौंपा गया है, जबकि डेडिकेटेड कॉरिडोर का काम अन्य निजी एजेंसियों को दिया गया है। चार्जिंग स्टेशन का काम फास्टर अडॉप्शन एण्ड मेन्यूफेक्चरिंग ऑफ हाइब्रिज एण्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल (फेम) के तहत किया गया। फेम के तहत पहले फेज में जयपुर। दिल्ली रूट पर 9 व दूसरे फेज में 10 और जयपुर-आगरा रूट । पर 9चार्जिंग स्टेशन लगाए गए हैं। चार्जिंग दर अब तय होगी।
Rajasthan Current Affairs and Gk : https://www.rajasthangyan.com/questions?rel=Rajasthan
प्रश्न 5   हाल ही में राजस्थान के पूर्व वित्त मंत्री माणिक चंद सुराणा का निधन हुआ वह कितनी बार विधायक रहे थे -
 (अ) 2
 (ब) 4
 (स) 5
 (द) 7
 उत्तर   5
राजस्थान के पूर्व वित्त मंत्री माणिक चंद सुराणा का आज सुबह निधन हो गया। माणिक चंद सुराणा 5 बार के विधायक रह चुके थे। उनकी उम्र करीब 90 वर्ष थी। पिछली बार 2014 में लूणकरणसर से विधायक थे।
प्रश्न 6   पद्मश्री सम्मानित, अर्जुन प्रजापति, जिनका हाल ही में निधन हो गया, वे एक प्रसिद्ध ___ थे -
 (अ) चित्रकार
 (ब) मूर्तिकार
 (स) इतिहासकार
 (द) गायक
 उत्तर   मूर्तिकार
राजस्थान के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार पद्मश्री अर्जुन प्रजापति का कोरोना से निधन हो गया। वह 64 वर्ष के थे। अर्जुन जी ने राजस्थान की बणी-ठणी कला को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया था। अर्जुन प्रजापति को 7 अप्रैल, 2010 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने मूर्ति कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए देश के चौथे नागरिक अलंकरण सम्मान ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की भी मूर्ती बनाई थी। तब उनकी तारीफ़ करते हुए क्लिंटन ने उन्हें मूर्ती कला का जादूगर कहा था। वो गीली मिट्टी से 20 मिनट के अंदर किसी का भी स्टैच्यू बना देते थे। अर्जुन प्रजापति 'क्लोनिंग के महारथी' कहे जाते थे। उनक

े द्वारा बनवाया गया 'माटी मानस' राजस्थान का पहला मूर्ति शिल्प संग्रहालय है। अर्जुन मार्बल, टेराकोटा, ब्रॉन्ज, प्लास्टर ऑफ पेरिस और फाइबर ग्लास में भी मूर्तियां बनाते थे।
प्रश्न 7   हाल ही में राजस्थान द्वारा शुरू की गई इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के तहत दूसरी संतान पर कितनी आर्थिक सहायता दी जाएगी -
 (अ) 2000 रू
 (ब) 4000 रू
 (स) 6000 रू
 (द) 10,000 रू
 उत्तर   6000 रू
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 103 वीं जयंती के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना की शुरुआत की। मुख्यमंत्री आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई शुरू की गई इस योजना में गर्भवती महिलाओं को दूसरी संतान के अवसर पर भी वित्तीय सहायता देने का प्रावधान किया गया है। राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के अनुसार प्रदेश में दूसरी संतान पर भी 6000 की आर्थिक सहायता सरकार की ओर से महिलाओं को दी जाएगी। पीपीपी मोड पर 4 जिलों में इस योजना का आगाज हुआ। फिलहाल डूंगरपुर बांसवाड़ा उदयपुर प्रतापगढ़ में लागू की गई योजना जल्द ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी शुरू की जाएगी। योजना का 100% पैसा राज्य सरकार की ओर से वहन किया जा रहा है।
प्रश्न 8  प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जैनचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वर जी महाराज की 151 वीं जयंती समारोह के उपलक्ष्य में किस राज्य में स्टेचू ऑफ़ पीस का अनावरण किया -
 (अ) गुजरात
 (ब) मध्य प्रदेश
 (स) राजस्थान
 (द) बिहार
 उत्तर   राजस्थान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैनाचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वर जी महाराज की 151वीं जयंती पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शांति प्रतिमा का अनावरण किया। जैनाचार्य के सम्‍मान में बनाई गई इस प्रतिमा को शांति की प्रतिमा का नाम दिया गया है। अष्टधातु से निर्मित 151 इंच ऊंची यह प्रतिमा आठ धातुओं से निर्मित है जिसमें तांबा मुख्‍य धातु है। यह प्रतिमा राजस्‍थान के पाली में जेतपुरा में विजय वल्‍लभ साधना केन्‍द्र में स्‍थापित की गई है। समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि नया साल आध्यात्मिक आभा का वर्ष है और प्रेरणा देने वाला है। श्री मोदी ने कहा कि गुजरात की धरती दो वल्लभों की जननी है। राजनीतिक क्षेत्र में सरदार वल्लभ भाई पटेल और आध्यात्मिक क्षेत्र में आचार्य विजय वल्लभ जी महाराज। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश महिला शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए इन संस्थाओं का ऋणी है। श्री मोदी ने संतों और महात्माओं से आग्रह किया कि वे वोकल फॉर लोकल यानी स्थानीय चीजों को अधिक महत्व देने के संदेश को अपने अनुयायियों तक पहुंचाएं।
प्रश्न 9 किस आईआईएम संस्थान ने भारत में उपभोक्ता संस्कृति अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए अपनी कंज्यूमर कल्चर लैब की स्थापना की है -
 (अ) आईआईएम उदयपुर
 (ब) आईआईएम अहमदाबाद
 (स) आईआईएम इंदौर
 (द) आईआईएम रोहतक
 उत्तर   आईआईएम उदयपुर
आईआईएम उदयपुर में कंस्यूमर कल्चर लैब का उद्देश्य भारत में उपभोक्ता व्यवहार से संबंधित अंतर्दृष्टि प्रदान करके इस अंतर को एक नया आयाम देना है। यह लैब भारतीय उपभोक्ता को विश्व स्तर पर समझने की बढ़ती मांग को स्वीकार करता है। अपने शोध के माध्यम से, लैब का उद्देश्य है कि कोई भी एक भारतीय उपभोक्ता नहीं है। भारत की विविधता को देखते हुए, कंस्यूमर कल्चर लैब कई आवाज़ों को सामने लाएगी जो भारतीय उपभोक्ता की श्रेणी में शामिल हैं।

रविवार, 29 नवंबर 2020

RAS GK NOV 15

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
1. बांग्लादेश के सादात रहमान साइबर बाल अपराध रोकने पर कार्य करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार से सम्मानित
2. महाराष्ट्र में बुलढ़ाना जिले की लोनर झील राज्य का दूसरा रामसर स्थल घोषित
3. सूर सरोवर पक्षी विहार बना रामसर साइट
4. UP का गोरखपुर 2021 में अंतर्राष्ट्रीय पक्षी महोत्सव की मेजबानी करेगा
5. इंडिया माइग्रेशन नाउ द्वारा जारी अंतरराज्यीय प्रवासी नीति सूचकांक (IMPEX) 2019; केरल शीर्ष पर
6. प्रधानमंत्री, जैन आचार्य श्री विजय वल्लभ सुरिश्वर जी महाराज की शांति की प्रतिमा का सोमवार को अनावरण करेंगे
7. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने 15वें पूर्वी एशिया सम्‍मेलन में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया
8. गंगा नदी की जैव विविधता
9. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसलमेर जिले में लोंगेवाला पोस्ट पर सैनिकों के साथ दीपावली मनाई
10. ब्रिक्स देशों के विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार मंत्रियों की आठवीं बैठक में घोषणा-पत्र स्वीकार हुआ
11. कर्नाटक बैंक ने अपना पहला संपर्क रहित, RuPay डेबिट कार्ड, 'नेशनल कॉमन मोबिलिटी डेबिट कार्ड' लॉन्च किया
12. भारत की पहली व्यक्तिगत कोविड जीवन बीमा पॉलिसी
13. मोबिक्विक ने अमेरिकन एक्सप्रेस के साथ मिलकर पेश किया अपना पहला कार्ड
14. रस्किन बॉन्ड ने किताब लिखी, ‘How to Be a Writer’
15. ‘Jacinda Ardern: Leading with Empathy’ जैसिंडा अर्डर्न की जीवनी
16. तेलंगाना राज्य सरकार ने दो मोबाइल एप्लिकेशन पेश किए
17. ओडिशा : मछली पोषण को आंगनवाड़ी आहार चार्ट मे जोड़ा गया
18. भारत में सबसे पहले, मुंबई मेट्रो -Three में ‘कंपन-अवशोषित ट्रैक’
19. ओडिसा सरकार राज्‍य के करीब 76 लाख किसानों को पहचान पत्र जारी करेगी
20. ट्रंप ने चीनी सेना के नियंत्रण वाली कंपनियों में अमेरिकी निवेश रोका
21. भारत को अगले महीने तक मिल जाएगी एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की 10 करोड़ खुराक
22. एनटीपीसी ने राख से तैयार की रोड़ी
23. चीन ने भारतीय जहाज जग आनंद को रोकने के आरोपों को नकारा
24. 200 साल पुराने हिंगोट युद्ध का नहीं होगा आयोजन
25. दोबारा जलीय जीवों की गणना कराएगा कार्बेट प्रशासन
26. IFSCA ने IFSC बैंकिंग विनियम, 2020 को दी मंजूरी
27. म्यांमार में हुए चुनावों में आंग सान सू की पार्टी ने दर्ज की बड़ी जीत
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
किस राज्य ने ‘सरना संहिता’ पर एक प्रस्ताव पारित किया है -
झारखंड
छत्तीसगढ़
ओडिशा
बिहार
1
झारखंड विधानसभा ने जनजातियों के लिए एक अलग संहिता के बारे में सर्वसम्‍मति से प्रस्‍ताव पास किया है। पारित प्रस्ताव में जनगणना रजिस्टर में शामिल करने के लिए अलग से आदिवासी/सरना धार्मिक संहिता बनाये जाने की मांग की गई है। विधानसभा में इस आशय का प्रस्ताव पारित होने के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि धार्मिक संहिता से जनजातीय समुदायों की सही संख्या मालूम होगी और इससे दस्तावेज़ तैयार करने में मदद मिलेगी। इस प्रस्‍ताव का मुख्‍य उद्देश्‍य प्रत्‍येक जनगणना में जनजातियों की संख्‍या घटने से संबंधित चिंताओं का समाधान हो सकेगा। 1931 में यह 38 दशमलव शून्‍य तीन प्रतिशत थी, जो 2011 में घटकर 26 दशमलव शून्‍य दो प्रतिशत हो गई। बाद की जनगणनाओं में अन्‍य समुदायों की तुलना में जनजातियों की वृद्धि दर और कम होती गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान (ITRA) का उद्घाटन किया -
मध्य प्रदेश
उत्तर प्रदेश
केरल
गुजरात
4
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने 5वें आयुर्वेद दिवस पर वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से भविष्‍य के लिए तैयार दो आयुर्वेद संस्‍थान राष्‍ट्र को समर्पित किए। आयुर्वेद शिक्षण एवं अनुसंधान संस्‍थान (आईटीआरए), जामनगर और राष्‍ट्रीय आयुर्वेद संस्‍थान (एनआईए), जयपुर इनमें शामिल हैं। दोनों संस्‍थान देश में अग्रणी संस्‍थान हैं। संसद के एक अधिनियम द्वारा आईटीआरए, जामनगर को राष्‍ट्रीय महत्‍व के संस्‍थान का दर्जा दिया गया है और एनआईए, जयपुर को विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा एक मान्‍य विश्‍वविद्यालय का दर्जा दिया गया है। आयुष मंत्रालय 2016 से धन्वंतरि जयंती (धनतेरस) के अवसर पर हर साल ‘आयुर्वेद दिवस’मना रहा है। 
दुनिया की सबसे बड़ी दूरबीन यानि थर्टी मीटर टेलीस्कोप ‘टीएमटी’ परियोजना में भारत के वैज्ञानिकों ने किस भौतिकी में नोबेल विजेता के साथ मिल के काम किया है -
एंड्रिया घेज़
मिशेल मेयर
जिम पीबल्स
किप थोर्न
1
ब्रह्मांड के गूढ रहस्यों का पता लगाने के लिए गहन अंतरिक्ष में झांकने के इरादे से हवाई द्वीप के मोनाकिया में तीस मीटर की विशालकाय दूरबीन लगाई जा रही है। इस अंतरराष्ट्रीय परियोजना में दूरबीन से जुड़े उपकरणों के संबंध में भौतिक विज्ञान के 2020 के नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर एंड्रिया गेज ने भारतीय खगोलविदों के साथ काफी सक्रियता के साथ काम किया है। हमारी आकाश गंगा के केन्द्र में स्थित एक विशालकाय ठोस वस्तु का पता लगाने की सराहनीय खोज के लिए प्रोफेसर घेज को प्रोफेसर रोजर पेनरोस और प्रोफेसर रिनहार्ड गेंजेल के साथ संयुक्त रूप से यह पुरस्कार दिया गया है। प्रोफेसर घेज ने दूरबीन परियोजना में इस्तेमाल किए जाने वाले बैक एंड उपकरणों और परियोजना की वैज्ञानिक संभावनाओं से जुड़े तकनीकी पहलुओं के विकास में अहम भूमिका निभाई है।
more question : https://bit.ly/34LLzIr

RAS GK NOV 16

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
1. दुनिया के सबसे बड़े व्यापार समझौते आरसेप पर हस्ताक्षर
2. वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने अर्थव्‍यवस्‍था को बढावा देने के लिए 12 मुख्‍य उपायों की घोषणा की
3. गोलन हाइट्स में 3,000 साल पुराने किले का पता चला
4. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूएस ने दुनिया के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची जारी की; सूची में 1492 भारतीय हैं
5. वैज्ञानिक डॉ के एस सुब्रमण्यन ने फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया गोल्डन जुबली अवार्ड 2020 जीता
6. नासा-स्पेसएक्स का पहला अंतरिक्ष मिशन रवाना
7. रिलायंस ने किया अर्बन लैडर का अधिग्रहण
8. नरेंद्र बत्र को कैपिटल फाउंडेशन राष्ट्रीय पुरस्कार
9. जम्‍मू -कश्‍मीर में पहली बार पश्चिमी पाकिस्‍तानी शरणार्थी और वाल्मिकी अब वोट डाल सकेंगे
10. मध्‍य प्रदेश में बिजली के बिल रेडियो फ्रिक्‍वेंसी के माध्‍यम से भेजने की व्‍यवस्‍था जारी
11. नोवाक जोकोविच ने छह साल के अंत में नंबर 1 ट्रॉफी के पीट सेम्प्रास के रिकॉर्ड की बराबरी की
12. केन्‍द्र तूफान, बाढ और भूस्‍खलन से प्रभावित छह राज्‍यों को चार हजार करोड से अधिक की राशि देगा
13. नौसेना डॉकयार्ड विशाखापत्तनम के कार्यबल के लिए समर्पित किया गया ‘प्रेरणा स्थल’
14. हैमिल्टन ने तुर्की रेस के साथ रिकॉर्ड सातवां एफ-1 खिताब जीता
15. बांग्ला फिल्मों के अभिनेता सौमित्र चटर्जी का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

#Rajasthan #Gk
राजस्थान में केन्द्रीय भेड़ प्रजनन केन्द्र कौनसे स्थान पर स्थित है -
पोकरण
कोडमदेसर
अंबिकानगर
मण्डोर
3
‘राष्ट्रीय मरू उद्यान’ (राजस्थान) को किस नाम से भी जाना जाता है -
टाइगर पार्क
जीवाश्म पार्क
घास-क्षेत्र पार्क
वन्यजीव पार्क
2
निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा सही सुमेलित नहीं है -
नदी - सहायक नदी
चम्बल - बनास
बनास - बेड़च
माही - साबरमती
लूनी - सूकड़ी
3
अर्धशुष्क पूर्वी मैदानी कृषि जलवायु उपखण्ड में सम्मिलित हैं -
उदयपुर व भीलवाड़ा
डूंगरपुर व बांसवाड़ा
जयपुर, अजमेर, टोंक व दौसा
अलवर, भरतपुर व धौलपुर
3
गजनेर लिफ्ट नहर का नया नाम क्या है -
पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट नहर
कंवर सेन लिफ्ट नहर
कुम्भाराम लिफ्ट नहर
जयनारायण व्यास लिफ्ट नहर
1
राजस्थान के आन्तरिक अपवाह तंत्र में निम्नांकित में से कौनसे नदी सम्मिलित नहीं है -
काकनेय
सोता
जाखम
घग्गर
3
‘रातानाडा हवाईअड्डा’ कहां स्थित है -
जोधपुर
जयपुर
उदयपुर
बीकानेर
1
निम्नांकित में से कौनसा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है -
नक्की - सिरोही
गडीसर - जैसलमेर
उमेदसागर - जोधपुर
तलवारा - गंगानगर
4
बन्सधारा पहाड़ी कौनसे अभयारण्य में स्थित है -
बन्द बारेठा अभयारण्य
शेरगढ़ अभयारण्य
सज्जनगढ़ अभयारण्य
माउंट आबू अभयारण्य
3
भारत में राष्ट्रीय शुष्क बागवानी अनुसंधान केन्द्र (एनआरसीएएच) अवस्थित है -
बीकानेर
जोधपुर
जैसलमेर
बाड़मेर
1
https://www.rajasthangyan.com

Today's Current Affairs Question Added
किस राज्य ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र रखने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों को सेवा से तुरंत बर्खास्त करने का निर्देश दिया है -
केरल
ओडिशा
छत्तीसगढ़
असम
3
छत्‍तीसगढ में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर सरकारी सेवा में लगे लोगों को बर्खास्‍त किया जाएगा। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश दिया है कि ऐसे सभी सरकारी कर्मचारियों को सेवा से निष्‍कासित किया जाए जिन्‍होंने अनुचित और फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हासिल की है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केविड-19 टीके पर शोध के लिए जैव प्रौद्योगिकी विभाग को 900 करोड़ रुपये का अनुदान किस मिशन के तहत देने की घोषणा की है -
कोविड वैक्सीन वितरण मिशन
कोविड रक्षा मिशन
कोविड सुरक्षा मिशन
इनमे से कोई भी नहीं
3
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिशन COVID सुरक्षा की घोषणा की। इस मिशन के तहत, भारत सरकार ने भारत में COVID-19 टीकों के अनुसंधान और विकास के लिए 900 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। आवंटित धनराशि टीकों की लागत और वितरण को कवर नहीं करती है। यह मिशन 12 नवंबर, 2020 को लॉन्च किए गए प्रोत्साहन पैकेज का एक हिस्सा है, जो कि 2.65 लाख करोड़ रुपये का है। इस मिशन के साथ, वित्त मंत्री ने आर्थिक प्रोत्साहन के कई अन्य उपायों की भी घोषणा की । इसके अलावा, COVID-19 रिकवरी चरण के दौरान देश में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए आत्मनिर्भर भारत रोज़गार योजना शुरू की गई।
तेल पाम परियोजना (Oil Palm Project) हाल ही में किस राज्य में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुरू की गई है -
मणिपुर
केरल
ओडिशा
छत्तीसगढ़
1
मणिपुर के मुख्‍यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए ऑयल पाम परियोजना की शुरुआत की। इस वर्ष अगस्‍त में राज्य में ऑयल पाम मिशन का गठन किया गया था। कृषि विभाग के संयुक्‍त निदेशक को मिशन का निदेशक नियुक्त किया गया था। साथ ही राज्‍य के प्रमुख स्‍वास्‍थ्‍य सचिव की अध्‍यक्षता में एक उप-समिति भी बनाई गई थी। ऑयल पाम की बागवानी उष्‍ण क्षेत्र के लिए उपयुक्‍त है और राज्‍य सरकार ने चंदेल, चूड़ाचांदपुर, इम्‍फाल पश्चिम, बिष्‍णुपुर, उखरूल और थाउबल जिलों में 66 हज़ार 652 हेक्‍टेयर भूमि का चयन पाम ऑयल की खेती के लिए किया है। राज्‍य सरकार ने शुरू में 200 हेक्‍टेयर भूमि पर ऑयल पाम की खेती का लक्ष्य निर्धारित किया है और इसके लिए केन्‍द्र सरकार की सहायता से मिजोरम और आंध्र प्रदेश से बीज खरीदे हैं।
more question : https://bit.ly/34LLzIr

RAS GK NOV 17

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैनाचार्य सुरीश्वर जी महाराज की 151वीं जयंती पर शांति प्रतिमा का अनावरण किया
2. बिहार में श्री नीतीश कुमार ने सातवीं बार राज्‍य के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली
3. पश्चिम बंगाल में शुरू की गई बच्चों के लिए दुनिया की पहली ट्राम लाइब्रेरी
4. 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों ने प्रधानमंत्री को वर्ष 2021-22 से 2025-26 की अवधि के लिए आयोग की रिपोर्ट की प्रति भेंट की
5. डॉ. हर्षवर्धन ने 8 वीं ब्रिक्स STI मंत्रिस्तरीय बैठक में लिया हिस्सा
6. डॉ. हर्षवर्धन ने डब्ल्यूएचओ कार्यकारी बोर्ड के 147वें सत्र की अध्यक्षता की
7. अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान को कृषि शोध गतिविधियों के लिए ड्रोन तैनाती की सशर्त अनुमति
8. DIPAM ने विश्व बैंक के साथ किया समझौता, सरकारी कंपनियों के असेट मोनेटाइजेशन में सलाह देगा अंतरराष्ट्रीय बैंक
9. ब्रह्मपुत्र नदी पर L&T कंपनी बनाएगी देश का सबसे लंबा रोड ब्रिज
10. मध्‍य प्रदेश में जनजातीय कल्‍याण विभाग का नाम अब जनजातीय कार्य विभाग हुआ
11. वर्ष 2019-20 के दौरान आईआरईडीए ने 5673 मेगावाट क्षमता बढ़ोतरी में मदद के लिए 12,696 करोड़ रुपये के ऋण मंजूर किए
12. दिल्ली सरकार की पहल- कोरोना मरीजों की मुफ्त ट्रांसपोटेशन के लिए लॉन्च की 'जीवन सेवा' एप
13. भारत, नेपाल ने व्यापार को बढ़ावा देने के लिए 3 एकीकृत चेक पोस्ट का निर्माण शुरू किया
14. हेल्पएज इंडिया और महामहिम ग्यालियम संगे चोडेन वांगचुक, भूटान की रानी माता को संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या पुरस्कार
15. असम के तिनसुकिया जिले में बागजान के तेल के कुएं में लगी आग पर काबू पाया गया
16. पश्चिमी हिंद महासागर में मालाबार 2020 अभ्यास के दूसरे चरण का आयोजन
17. भारत बायोटेक के कोविड-19 के टीके 'कोवैक्सीन का तीसरे चरण का परीक्षण शुरू
18. आईआईटी गुवाहाटी ने कुशल पिनसर उत्प्रेरक प्रणाली तैयार की है जो बायोमास कचरे को मूल्यवान रसायनों में बदल देती है
19. ढाका में मास्क पहनना सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल कोर्ट
20. प्रख्यात पत्रकार और लेखक रवि बेलगेरे का निधन
21. राजस्थान सरकार में मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल का निधन
22. राजस्थान के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार पद्मश्री अर्जुन प्रजापति का कोरोना से निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
हाल ही में किस संस्था ने भारत में एक वैश्विक पारंपरिक औषधि केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है -
डब्ल्यूएचओ
यूएन
एनआईएच
डब्ल्यूटीओ
1
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत में एक वैश्विक पारंपरिक औषधि केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत जिस तरह वैश्विक औषधि निर्माता देश के रूप में उभरा है उसमें डब्ल्यूएचओ के इस वेलनेस केंद्र से उसकी साख और मजबूत होगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के जामनगर में इंस्टीट्यूट ऑफ टीचिंग एंड रिसर्च इन आयुर्वेद (आइटीआरए) और जयपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (NIA) का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया। ये संस्थान देश के सबसे अहम आयुर्वेद संस्थानों का स्वरूप लेंगे।
How to Be a Writer पुस्तक के लेखक कौन हैं -
विक्रम सेठ
रस्किन बॉन्ड
केवाल धीर
मुकुल देव
2
रस्किन बॉन्ड की एक और किताब ‘हाउ टू बी ए राइटर’ आयी है जिसमें उनके सफल लेखन जीवन की झलक है । किताब लिखने की तैयारी कर रहे लोगों को व्यवहारिक सलाह दी गयी है और बॉन्ड ने हल्के फुल्के अंदाज में इसे बताने की कोशिश की है। बॉन्ड लिखने को दुनिया में सबसे सहज और बहुत खुशी का काम मानते हैं।
प्रोजेक्ट एयर केयर हरियाणा के किस जिले में शुरू किया गया है -
हिसार
झज्जर
करनाल
गुरुग्राम
4
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुड़गांव(गुरुग्राम) में बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ‘Project Air Care’ का अनावरण किया है। वायु गुणवत्ता में सुधार करने के लिए 65 विंग ऑग्मेंटेशन एयर प्यूरीफाइंग यूनिट्स (WAYU) को गुड़गांव के उच्च वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) वाले क्षेत्रों में स्थापित किया जाएगा। इन एयर प्यूरीफायर को सीएसआईआर-एनईईआरआई CSIR-NEERI (Council of Scientific & Industrial Research-National Environmental Engineering Research Institute), IIT (Indian Institute of Technology) Bombay द्वारा विकसित किया गया है। यह परियोजना गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA और GSK (GlaxoSmithKline) कंज्यूमर हेल्थकेयर के बीच एक सार्वजनिक-निजी साझेदारी के तहत शुरू की गई है।
more question : https://bit.ly/34LLzIr

#Rajasthan #Gk
राजकुमार अजीतसिंह को जोधपुर का राज्य पुन: दिलाने में किस का योगदान सर्वाधिक रहा -
वीर दुर्गादास राठौड़
जैंता व कूंपा
पन्नाधाय
जयमल व पत्ता
1
राजस्थान की अधिकांश वर्षा किन मानसूनी पवनों से होती है -
पूर्वी हवाएँ
पश्चिमी विक्षोभ
दक्षिणी-पश्चिमी हवाएँ
इनमें से कोई नहीं
3
निम्नलिखितम में से कौन-सा नृत्य जसनाथी संप्रदाय के अनुयायीयों द्वारा किया जाता है -
अग्नि नृत्य
घूमर नृत्य
यम नृत्य
ढ़ोल नृत्य
1
राजस्थान के निम्नलिखित में से किस शहर में होली के दौरान ‘रम्मत’ का आयोजन किया जाता है -
करौली
जोधपुर
जैमलमेर
बीकानेर
4
राजस्थान में कृषक आन्दोलन का प्रारंभ सर्वप्रथम कहाँ हुआ -
बेंगू
दूदवा-खारा
बिजोलियां
सिरोही
3
राजस्थान की भाषा के लिए राजस्थानी शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था -
कवि कुशल लाभ
सूर्यमल्ल मिश्रण
जार्ज अब्राहम ग्रीसन
जैम्स टोड
3
राजस्थान राज्य डेयरी विकास निगम की स्थापना किस वर्ष में की गयी थी ?
1970
1975
1980
1985
2
‘संत गुण सागर’ व ‘नाम-माला’ किस संत द्वारा रचित है -
धन्ना
दादू
पीपा
मीरा
2
सुमेलित कीजिये –
नदी का नाम – उद्गम स्थल
(a) लूनी नदी (1) गोगुन्दा पहाड़ियाँ
(b) बेडच नदी (2) विंध्याचल पहाड़ियाँ
(c) सोम नदी (3) नाग पहाड़ियाँ
(d) माही नदी (4) बीछा मेडा पहाडियाँ
(a) (b) (c) (d) 
(4) (3) (2) (1)
(3) (1) (4) (2)
(1) (3) (4) (2)
(3) (2) (1) (4)
2
‘एकलिगमहात्म्य’ किस भाषा में लिखा गया है -
ब्रज
संस्कृत
राजस्थानी
मेवाड़ी
2
Rajasthan Gk Notes, Question, Quiz : https://www.rajasthangyan.com/

Librarian Grade III 2018 Question Paper Available for practice!
https://www.rajasthangyan.com/exam
Also Practice 215+ Test and Question Paper

अक्टूबर माह की राज्यों से संबंधित योजनाएं
https://www.rajasthangyan.com/list?nid=66

अक्टूबर 2020 के पुरस्कार तथा सम्मान
https://www.rajasthangyan.com/list?nid=99

RAS GK NOV 18

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
1. एशिया की पहली सौर ऊर्जा कपड़ा मिल महाराष्ट्र में खोली जाएगी
2. कोच्चि-मंगलौर प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना
3. तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री का चेन्‍नई को हज यात्रा का आरंभिक केन्‍द्र घोषित करने का अनुरोध
4. ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्‍कॉट मॉरिसन जापान पहुंचे
5. निर्वाचन आयोग ने अभिनेता सोनू सूद को पंजाब का राज्‍य नायक नियुक्‍त किया
6. एक साल बढ़ाया गया ED के निदेशक एसके मिश्रा का कार्यकाल
7. प्रधानमंत्री इस महीने की 19 तारीख को बेंगलुरू में टेक्‍नोलॉजी शिखर सम्‍मेलन का वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग से उद्घाटन करेंगे
8. एचडीएफसी और इंडसइंड बैंक को डाला गया विदेशी निवेश लिमिट की 'रेड फ्लैग' सूची में
9. RBI ने पंजाब नेशनल बैंक पर लगाया 1 करोड़ रुपए का जुर्माना
10. एसबीएम बैंक इंडिया जल्द लॉन्च करेगा नियो बैंकिंग प्लेटफ़ॉर्म
11. पोलावरम बाँध की ऊँचाई कम नहीं होगी
12. राजस्थान में 14 से 20 नवंबर, 2020 तक बाल अधिकार सप्ताह मनाया जा रहा 
13. अमेरिका में भारतीय छात्रों के नामांकन में गिरावट
14. डॉ. हर्षवर्धन ने सीएसआईआर-सीआईएमएफआर की प्लेटिनम जुबली स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन किया
15. COVID-19 से गरीब देशों की मदद के लिए G20 का ऐतिहासिक ऋण संधि
16. ट्रिस्टन दा कुन्हा अटलांटिक महासागर का सबसे बड़ा समुद्री संरक्षण क्षेत्र बना
17. हर राज्य में बनेगा गिद्ध संरक्षित क्षेत्र : केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रलय 
18. भारतीय उच्चायोग ने ढाका में मुजीब शताब्दी वर्ष के लिए विशेष संस्करण कलाई घड़ियों का शुभारंभ किया
19. चीन COVID-19 वैक्सीन पर भारत के साथ सहयोग करने के लिए तैयार: राष्ट्रपति शी जिनपिंग
20. प्रधानमंत्री ने ब्लूमबर्ग न्यू इकोनॉमी फोरम को संबोधित किया।
21. प्रधानमंत्री ने 12वें ब्रिक्‍स शिखर सम्‍मेलन को संबोधित किया
22. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री ने कहा कि ओएएलपी बाजार के अनुकूल नीति है जो ऊर्जा क्षेत्र में आत्‍मनिर्भरता ला रही है
23. पीएम मोदी और उनके लक्ज़मबर्ग समकक्ष 19 नवंबर को आभासी शिखर सम्मेलन आयोजित
24. निमोनिया से होने वाली मौतों को कम करने के लिए 3-महीने का त्वरित SAANS अभियान शुरू किया
25. पोलियो के लिए nOPV2 वैक्सीन WHO के EUL के तहत सूचीबद्ध होने वाली पहली वैक्सीन
26. IISc & CES के शोधकर्ताओं ने Vine Snakes की 5 नई प्रजातियों की खोज की
27. पुदुच्चेरी की पूर्व उपराज्यपाल चंद्रावती का निधन
28. जापानी नोबेल-पुरस्कार विजेता मासाओशी कोशिबा (Masatoshi Koshiba) का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जैनचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वर जी महाराज की 151 वीं जयंती समारोह के उपलक्ष्य में किस राज्य में स्टेचू ऑफ़ पीस का अनावरण किया -
गुजरात
मध्य प्रदेश
राजस्थान
बिहार
3
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैनाचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वर जी महाराज की 151वीं जयंती पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शांति प्रतिमा का अनावरण किया। जैनाचार्य के सम्‍मान में बनाई गई इस प्रतिमा को शांति की प्रतिमा का नाम दिया गया है। अष्टधातु से निर्मित 151 इंच ऊंची यह प्रतिमा आठ धातुओं से निर्मित है जिसमें तांबा मुख्‍य धातु है। यह प्रतिमा राजस्‍थान के पाली में जेतपुरा में विजय वल्‍लभ साधना केन्‍द्र में स्‍थापित की गई है। समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि नया साल आध्यात्मिक आभा का वर्ष है और प्रेरणा देने वाला है। श्री मोदी ने कहा कि गुजरात की धरती दो वल्लभों की जननी है। राजनीतिक क्षेत्र में सरदार वल्लभ भाई पटेल और आध्यात्मिक क्षेत्र में आचार्य विजय वल्लभ जी महाराज। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश महिला शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए इन संस्थाओं का ऋणी है। श्री मोदी ने संतों और महात्माओं से आग्रह किया कि वे वोकल फॉर लोकल यानी स्थानीय चीजों को अधिक महत्व देने के संदेश को अपने अनुयायियों तक पहुंचाएं।
भारत का पहला सैंडलवुड संग्रहालय किस शहर में स्थापित किया जाएगा -
हैदराबाद
कोल्लम
पुणे
मैसूर
4
भारत का पहला चंदन संग्रहालय कर्नाटक में मैसूरु के अशोकपुरम स्थित अरण्य भवन में स्थापित किया गया है। क्षेत्रीय वन विभाग द्वारा चंदन की खेती के महत्व के बारे में किसानों को शिक्षित करने के लिए संग्रहालय स्थापित किया गया है। यह सरकार द्वारा चंदन उत्पादकों के लिए प्रदान की जाने वाली तकनीकी सहायता, पौधे की उपलब्धता, विपणन सुविधाओं, कीट नियंत्रण के उपायों, प्रोत्साहन और योजनाओं की जानकारी भी प्रदान करेगा।
साइबर बाल अपराध को रोकने की दिशा में कार्य करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है -
सादात रहमान
शरद पेल्टियर
रिधिमा पांडे
इज़राइल हिरसी
1
बांग्लादेश के एक किशोर सादात रहमान को साइबर बाल अपराध को रोकने की दिशा में कार्य करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने शुक्रवार को सादात रहमान को नीदरलैंड में एक समारोह के दौरान प्रदान किया। यह पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार संगठन- किड्स नाइट्स द्वारा ऐसे बच्चे को दिया जाता है जो बाल अधिकारों के लिए संघर्ष करता है। सादात रहमान को 42 देशों के 142 आवेदकों में से चुना गया है। सादात ने साइबर अपराध से पीड़ित किशोरों की मदद के लिए साइबर अपराध निरोधी ऐप साइबर टीन्स बनाया है।
more question : https://bit.ly/34LLzIr

Books & Authors October 2020https://www.rajasthangyan.com/list?nid=94
https://www.rajasthangyan.com/list?nid=92

अक्टूबर 2020 की महत्वपूर्ण नियुक्तियां

RAS GK NOV 19

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
भारत का एआई सुपरकम्‍प्‍यूटर परम सिद्धी को विश्‍व के सर्वाधिक शक्तिशाली 500 नन-डिस्‍ट्रीब्‍यूटेड कम्‍प्‍यूटर प्रणालियों में 63वां स्‍थान मिला
प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर निधि योजना के अन्तर्गत 25 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए
लीलावती पुरस्कार-2020 की वर्चुअल शुरूआत
RBI ने वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए की रिजर्व बैंक इनोवेशन हब की स्थापना
सूचना और प्रसारण मंत्रालय अभिनेता सौमित्र चटर्जी के जीवन पर आधारित फिल्‍म 'सौमित्र रिविजिटिड' प्रदर्शित कर रहा है
मध्‍य प्रदेश में टाइग्रेस ऑन ट्रेल नाम से अनूठी रोमांचक मोटरसाइकिल यात्रा शुरू की जा रही है
राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड द्वारा मछली पालन के क्षेत्र में सफलता के लिए असम को चार पुरस्कार
हिमाचल प्रदेश में शिमला के रिज से मेडिकल मोबाइल यूनिट जीवनधारा शुरू
भारतीय रिजर्व बैंक ने लक्ष्मी विलास बैंक के कामकाज पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई
मध्यप्रदेश में गऊ कैबिनेट के नाम से एक विशेष समिति
फीफा ने अंडर-17 महिला फुटबाल कप रद्द किया। 2022 में भारत करेगा मेजबानी
संयुक्त राष्ट्र ने COVID-19 टीकों के बारे में गलत सूचना का मुकाबला करने के लिए “टीम हेलो” लॉन्च की
बराक ओबामा की पुस्तक “ए प्रॉमिस्ड लैंड” प्रकाशित हुई
भारत-कजाकिस्तान ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये
जापान और ऑस्ट्रेलिया ने चीन का मुकाबला करने के लिए रक्षा संधि पर हस्ताक्षर किए
ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड-ईईएसएल ने देश की पहली अभिसरण (कन्वर्जेंस) परियोजना को लागू करने के लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा विभाग-डीएनआरई गोवा के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये
मिशन गगनयान: एल एंड टी ने इसरो के लिए पहला लॉन्च हार्डवेयर, बूस्टर सेगमेंट डिलीवर किया
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने स्मृति मंधाना को बनाया ब्रांड एंबेसडर
गोल्डमैन सैक्स ने वित्त वर्ष 2021 में भारत की जीडीपी -10.3% रहने का जताया अनुमान
संस्कृति मंत्री श्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने 13वीं शताब्दी की भगवान राम, लक्ष्मण और देवी सीता की कांस्य मूर्तियां तमिलनाडु मूर्ति शाखा को सौंपी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एनसीसी के एक महीने के संविधान दिवस युवा क्लब अभियान का शुभारंभ किया
पेरू के राष्ट्रपति मैनुअल मेरिनो ने इस्तीफा दिया
WHO ने पहली बार विश्व स्तर पर सर्वाइकल कैंसर को खत्म करने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की
संयुक्त अरब अमीरात ने बदलावों के साथ गोल्डन कार्ड वीजा जारी करने को मंजूरी दी
APEC मंत्रिस्तरीय बैठक आयोजित की गयी
गोवा की पूर्व राज्‍यपाल और वरिष्‍ठ भाजपा नेता मृदुला सिन्‍हा का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
फीफा ने किस देश में होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप को कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया है -
नेपाल
चीन
रूस
भारत
4
कोविड-19 महामारी के कारण अगले साल के लिए स्थगित अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप प्रतियोगिता को अंतर्राष्‍ट्रीय फुटबॉल महासंघ फीफा ने रद्द कर दिया है। इसका आयोजन भारत में होने वाला था। परन्‍तु, भारत को 2022 में इसकी मेजबानी का अधिकार सौंपा गया है। फीफा ने भारत में होने वाले अंडर -17 महिला विश्व कप और कोस्‍टा रिका में होने वाले अंडर-20 विश्व कप रद्द कर दिए लेकिन दोनों देशों को 2022 में इनकी मेजबानी के अधिकार दे दिए गए हैं। अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन के अध्‍यक्ष प्रफुल्‍ल पटेल ने कहा कि स्‍थानीय आयोजन समिति 2022 में होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप के आयोजन की नए सिरे से तैयारी करेगा।
किस अंतर्राष्ट्रीय संघ ने कोविड-19 टीकों के बारे में गलत सूचना का मुकाबला करने के लिए ‘टीम हेलो’ लाॅन्च की है -
नाटो
यूनेस्को
यूनिसेफ
संयुक्त राष्ट्र
4
लंदन विश्वविद्यालय के “वैक्सीन कॉन्फिडेंस प्रोजेक्ट” के साथ संयुक्त राष्ट्र ने “टीम हेलो” को लांच किया। इस परियोजना के तहत दुनिया के विभिन्न हिस्सों के 100 से अधिक वैज्ञानिक एक साथ आए हैं। टीम हेलो का उद्देश्य COVID-19 टीकों की सुरक्षा और प्रभावशीलता पर गलत सूचना से निपटना है। इस पहल के तहत, वैज्ञानिक अपने व्यक्तिगत अनुभवों के आधार पर COVID-19 वैक्सीन विज्ञान पर सोशल-मीडिया फ्रेंडली वीडियो बनाएंगे। इसके अलावा, टीम हेलो COVID-19 टीकों पर काम करने वाले वैज्ञानिकों के लिए एक संचार मंच के रूप में कार्य करेगी। 22 से अधिक भारतीय वैज्ञानिक इस पहल का हिस्सा हैं। पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, एसआरएम रिसर्च इंस्टीट्यूट आदि के वैज्ञानिक इस पहल में शामिल हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक के नवोन्मेषण केंद्र का पहला चेयरपर्सन किसे नियुक्त किया गया है -
क्रिस गोपालकृष्णन
राहुल सचदेवा
उर्जित पटेल
बिमल जालान
1
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रिजर्व बैंक इनोवेशन हब (RBIH) की स्थापना की गई है। इस इनोवेशन हब को स्थापित करने का उद्देश्य बैंक प्रौद्योगिकी का लाभ उठाकर और एक वातावरण तैयार कर वित्तीय क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा है जिससे नवाचार को बढ़ावा और प्रोत्साहन मिलेगा। RBIH हब वित्तीय क्षेत्र के संस्थानों, प्रौद्योगिकी उद्योग और शैक्षणिक संस्थानों के साथ सहयोग करेगा और विचारों के आदान-प्रदान और वित्तीय नवाचारों से संबंधित प्रोटोटाइप के विकास के लिए प्रयासों का समन्वय करेगा। रिजर्व बैंक इनोवेशन हब (RBIH) एक गवर्निंग काउंसिल (GC) द्वारा निर्देशित और प्रबंधित किया जाएगा जिसमें 10 सदस्य (एक अध्यक्ष सहित) शामिल होंगे। श्री सेनापति (क्रिस) गोपालकृष्णन, सह-संस्थापक और इंफोसिस के पूर्व सह-अध्यक्ष को RBIH के पहले अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
more question : https://bit.ly/34LLzIr

#Rajasthan #Gk
‘एकलिगमहात्म्य’ किस भाषा में लिखा गया है -
ब्रज
संस्कृत
राजस्थानी
मेवाड़ी
2
‘बीज’ व ‘माला’ राजस्थान की किस जनजाति की शाखाएँ है -
सौंसी
डोमोर
सहरिया
कांजर
1
निम्नलिखित में से कौन-सी झील ‘जगमन्दिर’ व ‘जगनिवास’ के लिए प्रसिद्ध है -
फतेहसागर
पिछोला झील
आनासागर
जयसमन्द झील
2
पुरूषों द्वारा पहने जाने वाला आभूषण निम्न में से कौन-सा है -
बोरला
मुरकियाँ
टड्डर
बंगड़ी
2
‘चूंप’ नामक आभूषण का सम्बन्ध है -
दाँत
कमर
अंगुली
कान
1
‘गमैति’ निम्नलिखित में से किस जनजाति के लोगों के नेता होता है -
भील
मीणा
गुर्जर
गरासिया
1
‘कटारगढ़’ राजस्थान के किस जिले का निवास क्षेत्र था -
कुंभलगढ़
रणथम्भौर
तारागढ़
अचलगढ़
1
केन्द्रीय मरू क्षेत्र अनुसंधान संस्थान _________ में स्थित है -
अजमेर
बाडमेर
बिकानेर
जोधपुर
4
‘राजस्थान कबीर यात्रा’ का संबंध निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से है ?
गायन
चित्रण
लेखन
वानिकी
4
https://www.rajasthangyan.com

#Hindi #Quiz
‘अन्तर्निहित’ शब्द का सही संधि-विच्छेद होगा-
अन्त:+निहित
अन्तर+निहित
अन्तनि+हित
अंत+र्निहित
1
‘दैत्य+अरि’ संधि-विच्छेद का सही संधि शब्द है-
दैत्वारि
दैत्यरि
दैत्यारि
दैत्वारिया
3
‘सन्तोष’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है -
सु
सम्
सन्
स:
2
वह कौन-सा समास है जिसका उत्तर पद प्रधान होता है, किन्तु प्रथम पद द्वितीय पद की विशेषता बतलाता है -
अव्ययीभाव समास
तत्पुरुष समास
कर्मधारय समास
बहुव्रीहि समास
3
‘पशु-पांशु-पण’ का क्रमश: सही अर्थ प्रकट करने वाला शब्द युग्म है-
पतंगा-रात्रि-गंध
नेवला-घाव-उड़द
जानवर-रेत-मूल्य
जानवर-मूल्य-प्रतिज्ञा
3
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘सागर’ का पर्यायवाची नहीं है -
अंबुधि
रत्नाकर
वारीश
निर्जर
4
रिक्त स्थान के लिए रेखांकित शब्द का उचित विकल्प चुनें-
सम्पन्न व्यक्ति _______ की व्यथा नहीं जान सकता।
आसन्न
निष्पन्न
विषण्ण
विपन्न
4
‘सब लोगों से सम्बन्ध रखने वाला’ वाक्यांश के लिए सही शब्द है -
सार्वकालिक
सार्वजनिक
सार्वदेशिक
सार्नभौमिक
2
Deputation’ शब्द के लिए उचित परिभाषिक शब्द है -
याचिका
प्रतिनियुक्ति
अनुदान
पदेन
2
‘बहुत ही कठिन कार्य करना’ के लिए किस वाक्य में सही मुहावरा प्रयोग में लाया गया है -
संस्कृत पढ़ना लोहे के चने चबाना है, कोई आसान काम नहीं।
प्रताप ने ज्योंही लगाम लगाई, चेतक हवा से बातें करने लगा।
वह तो मेरी मुट्ठी में है, उससे तो जो चाहो काम करवा दूँ।
भारतीय जवानों से लोहा लेना सरल काम नहीं है।
1
‘बैल का बैल गया नौ हाथ का पगहा भी गया’ लोकोक्ति का अर्थ है -
जैसी करनी वैसी भरनी
जबरदस्ती आगे बढ़ाना
बहुत बड़ा घाटा होना
मूर्ख गुण की कद्र करना नहीं जानती
3
Hindi Question : https://www.rajasthangyan.com/questions?rel=Hindi

Question Paper Added For Practice!
यह प्रश्न पत्र RSMSSB Agriculture Supervisor Exam Paper 2018 का है। जिसकी परीक्षा 03-03-2019 को हुई थी। 
https://www.rajasthangyan.com/exam

अक्टूबर 2020 की प्रमुख पहल, ऐप और हेल्प लाइन
Complete list : https://www.rajasthangyan.com/list?nid=91

RAS GK NOV 20

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
1. राजस्थान में इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना हुई लॉन्च, गर्भवती महिलाओं को दूसरी संतान के अवसर पर भी वित्तीय सहायता देने का प्रावधान
2. मध्‍यप्रदेश के सभी जिलों में पोषित परिवार- सुपोषित मध्‍यप्रदेश अभियान चलाया जा रहा है
3. केरल में अनाक्कायम लघु जलविद्युत परियोजना का विरोध
4. केन्‍द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक डाक टिकट-माई स्‍टैंप ऑन छठ पूजा जारी की
5. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लग्‍जमबर्ग के प्रधानमंत्री के साथ वर्चुअल शिखर बैठक में व्यापार और आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर ज़ोर दिया
6. आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम लिमिटेड और न्‍यू डेवलपमेंट बैंक ने ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किए
7. प्रधानमंत्री 26 नवंबर को तीसरे वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा निवेश सम्‍मेलन और प्रदर्शनी-आर.ई. इनवेस्‍ट 2020 का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे
8. रक्षामंत्री ने राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के तीन वर्ष के कार्यकाल के दौरान उनके चुनिन्‍दा भाषणों के संग्रह की पुस्‍तकों का विमोचन किया
9. सीमा सुरक्षा बल द्वारा पैरा साइकिलिंग अभियान इनफिनिटी राइड-2020 का आयोजन
10. संयुक्‍त राष्‍ट्र ने रोहिंग्‍या संकट के तत्‍काल समाधान के लिए एक प्रस्‍ताव पारित किया
11. ट्रेस ब्राइबरी रिस्क मैट्रिक्स: भारत 77वें स्थान पर है, डेनमार्क इस सूची में शीर्ष स्थान पर
12. अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन बोइंग 37 मैक्स को फिर से उड़ान के लिए मंजूरी दे रहा है
13. बिहार में, जीतन राम मांझी नवनिर्वाचित 17वीं विधानसभा के प्रो-टेम स्पीकर नियुक्त
14. बिहार में शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने विपक्षी दलों के भ्रष्‍टाचार के आरोपों के बीच अपने पद से आज इस्‍तीफा दे दिया
15. प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु टेक सम्मेलन का उद्घाटन किया
16. केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ को वातायन लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा
17. पीएम-एफएमई योजना : क्षमता निर्माण घटक को लांच किया गया
18. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने एचआईवी रोकथाम के लिये वैश्विक निवारण गठबंधन की मंत्रिस्तरीय बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया
19. माइया सैंडू ने जीता माल्डोवा के राष्ट्रपति पद का चुनाव
20. ऑपरेशन कैलिप्सो : DRI ने इंटरनेशनल कोकीन स्मगलिंग रैकेट का भंडाफोड़ किया
21. हरिकेन ईओटा मध्य अमेरिका के निकारागुआ के तट से टकराया
22. रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत भू प्रबंधन प्रणाली (एलएमएस) स्थापित
23. चपारे वायरस : बोलिविया में ह्यूमन टू ह्यूमन ट्रांसमिशन दर्ज किया गया
24. श्री हरदीप सिंह पुरी ने 243 शहरों में सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज शुरू किया
25. काकापो तोता ने दूसरी बार न्यूज़ीलैंड बर्ड ऑफ द ईयर 2020 प्रतियोगिता जीती
26. विश्व के आखिरी व्हाइट जिराफ को जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस से लैस किया गया
27. कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद
28. विजयनगर- कर्नाटक का 31वाँ ज़िला
29. कर्नाटक बैंक ने शुरू किया CASA अभियान
30. MPL स्पोर्ट्स होगा BCCI का आधिकारिक किट स्पोंसर
31. सुदीप त्यागी ने क्रिकेट के सभी फोर्मट्स से संन्यास का किया ऐलान
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
हाल ही में राजस्थान द्वारा शुरू की गई इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के तहत दूसरी संतान पर कितनी आर्थिक सहायता दी जाएगी -
2000 रू
4000 रू
6000 रू
10,000 रू
3
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 103 वीं जयंती के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना की शुरुआत की। मुख्यमंत्री आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई शुरू की गई इस योजना में गर्भवती महिलाओं को दूसरी संतान के अवसर पर भी वित्तीय सहायता देने का प्रावधान किया गया है। राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के अनुसार प्रदेश में दूसरी संतान पर भी 6000 की आर्थिक सहायता सरकार की ओर से महिलाओं को दी जाएगी। पीपीपी मोड पर 4 जिलों में इस योजना का आगाज हुआ। फिलहाल डूंगरपुर बांसवाड़ा उदयपुर प्रतापगढ़ में लागू की गई योजना जल्द ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी शुरू की जाएगी। योजना का 100% पैसा राज्य सरकार की ओर से वहन किया जा रहा है।
मध्यप्रदेश द्वारा चलाये जा रहे पोषित परिवार-सुपोषित मध्यप्रदेश अभियान के तहत पंजीकृत को कितने सप्ताह तक पोषक पदार्थ दिए जाते हैं -
2 सप्ताह
3 सप्ताह
8 सप्ताह
12 सप्ताह
4
मध्‍यप्रदेश के सभी जिलों में कुपोषण से बुरी तरह प्रभावित बच्‍चों के लिए पोषित परिवार - सुपोषित मध्‍यप्रदेश अभियान चलाया जा रहा है। यह समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन अभियान है। इसके अंतर्गत कुपोषण से बुरी तरह प्रभावित बच्‍चों की पहचान की जाती है और पंजीकृत करने के बाद 12 हफ्ते या तीन महीने के लिए पोषक पदार्थ दिए जाते हैं ताकि वे फिर से सामान्‍य पोषित श्रेणी में आ सकें। अब उन परिवारों को भी इस अभियान के अंतर्गत सम्‍मानित किया जायेगा जिनके प्रयासों से कुपोषित बच्‍चों का पोषण स्‍तर सामान्‍य हुआ है।
अनाक्कायम लघु जलविद्युत परियोजना किस राज्य में स्थित है -
झारखंड
ओडिशा
मध्य प्रदेश
केरल
4
केरल में पर्यावरणविद एवं आदिवासी समुदाय वज़हाचल (Vazhachal) वन प्रभाग में केरल राज्य विद्युत बोर्ड (KSEB) द्वारा संचालित अनाक्कायम लघु जलविद्युत परियोजना का विरोध कर रहे हैं। इस विरोध का कारण वन भूमि पर आदिवासी अधिकारों का उल्लंघन और पर्यावरणीय विनाश बताया गया है। KSEB ने हाल ही में वज़हाचल डिवीज़न में आवंटित वन क्षेत्र में ठोस लकड़ी और शीशम के पेड़ों को हटाने का आदेश जारी किया ताकि इस जलविद्युत परियोजना के निर्माण कार्य को गति दी जा सके। अनाक्कायम लघु जलविद्युत परियोजना के तहत शोलायर बाँध (Sholayar Dam) के जल का उपयोग करके बिजली पैदा की जाएगी। KSEB के अनुसार, इस परियोजना से उत्पादित बिजली का उच्च मूल्य होगा क्योंकि शोलायर जलाशय में 12.3 टीएमसी जल के निस्तारण के कारण उत्पादन मुख्य रूप से गर्मियों के मौसम में होता है। 7.5 मेगावाट की यह परियोजना लगभग आठ हेक्टेयर वन भूमि पर परम्बिकुलम टाइगर रिज़र्व (Parambikulam Tiger Reserve- PTR) के बफर ज़ोन में स्थापित की जाएगी। यह परियोजना सबसे पहले 1990 के दशक में चर्चा में आई थी और 139.62 करोड़ रुपए की लागत वाली इस परियोजना को हाल ही में प्रशासनिक स्वीकृति दी गई थी।
more question : https://bit.ly/34LLzIr

#Hindi #Quiz
पूर्वकालिक क्रिया के लिए कौन सा विकल्प सही है -
समय पर सोना अच्छी बात है।
हंसने वालों को मना करो।
वह नहाकर पूजा करेगा।
बहता पानी साफ होता है।
3
‘जिसका वर्णन नहीं हो सकता’ वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है -
अवण्र्य
अल्पभाषी
अभेद्य
दर्शनीय
1
‘जिसकी आशा न की गई हो’ वाक्यांश के लिए सही शब्द है -
अप्रत्याशित
प्रत्यक्ष
अनायास
आशित
1
निम्नलिखित में से जिस मुहावरे का अर्थ - ‘सदैव एक-सी स्थिति’ के लिए उपयुक्त है, उस मुहावरे का चयन करें -
ढाक के तीन पात
तीन लोक से मथुरा न्यारी
तुरन्त दान महा कल्याण
जिसकी लाठी उसकी भैंस
1
‘जस दूल्हा तस बनी बराता’ लोकोक्ति का अर्थ है -
संगठन से ही कार्य सिद्ध होता है।
सुंदर वस्तु के साथ ही सुंदर वस्तु का मेल होता है।
सभी साथ एक ही जैसे।
बेढंगा होना।
3
Discrepancy शब्द के लिए हिन्दी समानार्थक शब्द क्या होगा -
विवेक
विसंगति
बर्खास्त करना
अव्यवस्था
2
हिन्दी के ‘गोपनीय’ शब्द के लिए अंग्रेजी का समानार्थी शब्द प्रयोग होगा -
Confidential
Conditional
Credit
Close
1
निम्न में से ‘बसंत’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है -
ऋतुराज
सुमन
मधुकाल
मधुऋतु
2
निम्न में से कौन सा शब्द ‘कमल’ का पर्यायवाची नहीं है -
सरोज
पंकज
सरसिज
मिलिंद
4
‘अथ’ शब्द के लिए निम्न विकल्पों में से सही विलोम शब्द है -
प्रथम
इति
कृति
नेति
2
Notes, Question, Quiz : https://www.rajasthangyan.com

#Hindi #Quiz
‘इच्छा’ शब्द का सही विलोम शब्द बताइये -
अपेक्षा
अनिच्छा
कामना
आकांक्षा
2
‘अज’ शब्द का अनेकार्थक शब्द चयन कीजिए -
ब्रह्मा
आकाश
घृत
सूर्य
1
‘कनक’ शब्द किस अर्थ का वाचक नहीं है -
सोना
सोम
धतूरा
गेहूं
2
‘अभिराम-अविराम’ का उचित शब्द युग्म छांटिए -
बिना रूके - भगवान राम
राघव - सत्य
सुन्दर - निरन्तर
लगातार - नयनप्रिय
3
‘कटिबद्ध-कटिबन्ध’ शुद्ध का सही अर्थ होगा -
तैयार - कमरबन्ध
कतार - उद्धत
उपयुक्त - सरल
आभूषण - कठोर
1
निम्नलिखित में से अशुद्ध शब्द है -
विकृत
विलुप्त
व्यक्ति
विक्रत
4
निम्न शब्द समूहों में से किस समूह के सभी शब्द शुद्ध हैं -
झौंपड़ी, शुभेच्छु, मूर्छा
गृहिणी, भ्रान्ति, जिजीविषा
तकनीकी, परिक्षित, आमात्य
बारात, मालिन, हरिण
2
निम्नांकित में से सटीक और शुद्ध वाक्य को पहचानिए -
आप लोग अपनी-अपनी रजाई ले लीजिए।
दादाजी की बीमारी चिंतनीय है।
उसके प्राण खत्म हो गये।
मुझे भारी दुःख हुआ।
1
निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य अशुद्ध है -
यह पानी का कुआं कैसे सूख गया ?
तुम्हारा यहां क्या काम है ?
विंध्याचल हरा-भरा हो गया।
रमा ने अपनी सहेली का उपहार दिया।
1
निम्न में से कौन सा वाक्य कर्तृवाच्य है ?
सुधा रो रही थी।
हिरण से दौड़ा जाता है।
क्या यह उपन्यास मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखा गया है ?
आज घूमने चला जाए।
1
Practice Hindi Quiz : https://www.rajasthangyan.com/quizzes?rel=Hindi

RAS GK NOV 21

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
1. भूटान में ई-रूपे कार्ड के दूसरे चरण की शुरूआत
2. प्रधानमंत्री 15वें जी-ट्वेंटी शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे
3. डगलस स्टुअर्ट ने जीता बुकर पुरस्कार 2020
4. भारत सरकार, मेघालय सरकार और विश्‍व बैंक ने 12 करोड डॉलर की परियोजना के लिए समझौते पर हस्‍ताक्षर किये
5. अरुणाचल प्रदेश : भारत में सबसे अच्छा लिंगानुपात दर्ज
6. विंड-सोलर हाइब्रिड पार्क : भारत सरकार ने नई योजना पेश की
7. भारत-यूरोपीय संघ आतंकवाद रोधी वार्ता आयोजित की गयी
8. देशभर में 50 हजार से अधिक, आयुष्‍मान भारत स्‍वास्‍थ्‍य और आरोग्‍य केंद्र स्‍थापित, 25 करोड से अधिक लोगों को लाभ
9. मध्य प्रदेश में 32 लघु वन उपजों का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय
10. बेंगलुरु में टेक समिट में फिनलैंड, ब्रिटेन, स्‍वीडन, अमरीका और हॉलैंड के साथ आठ समझौता ज्ञापनों की घोषणा
11. इंडो-थाई गश्ती का संचालन (सीओआरपीएटी) किया जा रहा है
12. प्रधानमंत्री 22 नवम्‍बर को उत्तर प्रदेश के विंध्‍याचल क्षेत्र में ग्रामीण पेयजल सप्‍लाई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे
13. वित्‍त मंत्री ने नई दिल्‍ली में जी-20 देशों के वित्‍त मंत्रियों की बैठक में वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए हिस्‍सा लिया
14. सरकार ने पारदर्शिता बढ़ाने के लिए आरोग्य सेतु का ‘बैकएंड कोड’ जारी किया
15. ऑपरेशन थंडर: इंटरपोल, डब्ल्यूसीओ और इंडिया कस्टम्स ने 18 टन रेड सैंडलवुड को इंटरसेप्ट किया
16. WEF Pioneer Cities : डब्ल्यूइएफ की 36 स्मार्ट सिटी रोडमैप शहरों में चार भारतीय शहर
17. RBI ने 'eRupaya' & 'PaySe' के साथ नियामक सैंडबॉक्स खुदरा भुगतान के पहले परीक्षण चरण की शुरुआत
18. प्रेम प्रकाश द्वारा लिखित पुस्तक “Reporting India: My Seventy Year Journey as a Journalist” लॉन्च की गई
19. बार्कलेज ने वित्त वर्ष 21 में भारत की GDP -6.4% रहने का जताया अनुमान
20. मूडीज ने चालू वित्त वर्ष में भारत की GDP -10.6% रहने का जताया अनुमान
21. डॉ हर्षवर्धन ने 33 वीं स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड की बैठक को किया संबोधित
22. CBIC के अध्यक्ष अजीत कुमार ने पंचकुला में GST भवन का किया उद्घाटन
23. देश में 2023-24 तक पांच हजार कम्‍प्रेस्‍ड बायोगैस संयंत्र स्‍थापित करने के लिए दो लाख करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा
24. कोरोना योद्धाओं के बच्चों के लिए एमबीबीएस में आरक्षण
25. कोविड महामारी की दूसरी लहर को पस्त करने के लिए दवाएं चार से छह महीने में मिलेंगी- विश्व स्वास्थ्य संगठन निदेशक
26. ग्रामीण विकास मंत्री ने आवास दिवस के अवसर पर राज्‍यों के ग्रामीण विकास मंत्रियों और अधिकारियों के साथ संवाद किया
27. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ हर्षवर्धन द्वारा राष्‍ट्रीय नवजात शिशु सप्‍ताह के अवसर पर कार्यक्रम की अध्‍यक्षता
28. भारत के सागर-2 मिशन के तहत भारतीय नौ सैनिक पोत- आईएनएस ऐरावत केन्‍या के पोर्ट मुम्‍बासा पहुंचा
29. हरियाणा में कोरोना वायरस के इलाज के लिए भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोवैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू
30. एंड्री रूबलेव ने एटीपी फाइनल में पहली जीत दर्ज की
31. महिला टी-20 विश्‍व कप प्रतियोगिता तीन महीने के लिए स्‍थगित
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
कितने एशिया प्रशांत देशों ने क्षेत्रीय वृहद आर्थिक भागीदारी (RCEP) सौदे के रूप में दुनिया के सबसे बड़े मुक्त व्यापार सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं -
दस
ग्यारह
तेरह
पंद्रह
4
रीजनल इकोनॉमिक कांप्रिहेंसिव पार्टनरशिप (आरसेप) के तहत 15 देशों ने दुनिया के सबसे बड़े व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किया है। रविवार को वचरुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से इस पर हस्ताक्षर किया गया। महामारी की चुनौतियों के बीच एशियाई देशों के लिए इस समझौते को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भारत ने खुद को इस समझौते से अलग रखने का फैसला किया है और भारत की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आरसेप देशों ने उसका इंतजार करते रहने की बात कही है। आरसेप देशों में चीन भी शामिल हैं और अब वह भारत के लिए विश्वसनीय नहीं रहा। अभी सरकार भारत को मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में प्रयासरत है। ऐसे में भारत आरसेप में शामिल होकर चीन की वस्तुओं के लिए अपने दरवाजे को और नहीं खोल सकता है। आरसेप से जुड़े जापान, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया भारत के लिए काफी अहम हैं क्योंकि कोरोना संक्रमण काल में बने वैश्विक समीकरण में भारत इन देशों के साथ मजबूत सप्लाई चेन स्थापित करना चाहता है, जो चीन का विकल्प बन सके।
किस राज्य ने पाले प्रगति कार्यों की निगरानी और सुधार के लिए दो मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किए हैं -
ओडिशा
कर्नाटक
तेलंगाना
असम
3
पंचायत राज मंत्री श्री इरबेली दयाकर राव ने 2 नए मोबाइल ऐप पेश किए हैं। इन ऐप का नाम पल्ले प्रगति पंचायत सचिव ऐप और पल्ले प्रगति इंस्पेक्शन ऑफिसर ऐप है। इनका मुख्य उद्देश्य पाल पंचायतों द्वारा पूरे किए गए पाले प्रगति कार्यों का अवलोकन करना और सुधार करना है। राज्य पंचायत राज विभाग ने इन दोनों ऐप को डिजाइन और विकसित किया है।
बोसकीयाना किताब जो की एक हिंदी पुस्तक है किस व्यक्ति के जीवन पर आधारित है -
लता मंगेशकर
किशोर कुमार
गुलजार
जावेद अख्तर
3
जाने-माने भारतीय कवि-गीतकार गुलज़ार के जीवन पर लिखी गई बोसकीयाना नई हिंदी पुस्तक राधाकृष्ण प्रकाशन द्वारा प्रकाशित की गई है। यह पुस्तक उनकी फिल्मों, कविता, दर्शन, जीवन शैली, पसंद और नापसंद के माध्यम से गुलज़ार के जीवन को चित्रित करती है। 228 पृष्ठ वाली पुस्तक को यशवंत व्यास द्वारा संपादित और संकलित किया गया है। बोसकीयाना मुंबई में स्थित गुलज़ार के घर का नाम है। इस पुस्तक में विस्तृत बातचीत के माध्यम से गुलज़ार के व्यक्तित्व को व्यक्त किया गया है, जिससे उनके विचारों और दुनिया को देखने का पता चलता है। यह पिछले 30 वर्षों से गुलज़ार के सबसे अधिक परिभाषित साक्षात्कार और वार्तालापों का संकलन है। यशवंत व्यास को इसका संकलन करने में 6 साल लगे।
more question : https://bit.ly/34LLzIr

#Hindi #Quiz
सही कथन चुनिए -
क्रिया के जिस रूप में कर्ता की प्रधानता हो, भाववाच्य कहलाता है।
क्रिया के जिस रूप में कर्म की प्रधानता हो कर्मवाच्य कहलाता है।
क्रिया के जिस रूप में भाव की प्रधानता हो, वह कर्तृवाच्य कहलाता है।
जहां कानूनी भाषा का प्रयोग होता है, वहां कर्तृवाच्य होता है।
2
‘रजनी बत्ती जला कर अपने कमरे में पढ़ रही है।’
उक्त वाक्य में अकर्मक क्रिया है। कौन-सा शब्द जोड़ने से यह सकर्मक क्रिया बन सकती है ?
ओढ़नी
समाचार पत्र
मेज
चुपचाप
2
‘अन्वेषण’ शब्द में कौन-सी संधि है ?
यण संधि
गुण संधि
वृद्धि संधि
व्यंजन संधि
1
‘पीताम्बर’ शब्द में कौन-सी संधि है ?
यण संधि
अयादि संधि
व्यंजन संधि
दीर्घ संधि
4
‘सुपुरूष’ में कौन सा समास है ?
कर्मधारय
अव्ययीभाव
तत्पुरूष
द्वन्द्व
1
‘निर्विकार’ शब्द में कौन सा समास है ?
द्वन्द्व
द्विगु
कर्मधारय
अव्ययीभाव
4
सु उपसर्ग से निम्न में से कौन सा शब्द बना है ?
सुरेश
सुकर्म
सुन्दर
सुरेन्द्र
2
‘संस्कार’ शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?
सम्
सन्
सम्स
सन्स
1
‘तैराक’ शब्द में कौन सा प्रत्यय है ?
आक
अक
एैक
1
‘पछतावा’ में प्रत्यय है -
आवा
ताव
अतावा
वा
1
Notes, Question, Quiz : https://www.rajasthangyan.com/

#Rajasthan #Gk
‘यश वैभव की चाह नहीं, परवाह नहीं जीवन न रहे, यदि इच्छा है तो यह है, जग में स्वेच्छाचार दमन न रहे।’ आदर्श वाक्य था -
नवीन राजस्थान
राजस्थान केसरी
नवजीवन
तरूण राजस्थान
1
राजस्थान में ‘अक्षत योजना’ किस वर्ग को वित्तीय सहयोग प्रदत्त करने से सम्बद्ध है -
बेरोजगार युवाओं को
वरिष्ठ नागरिकों को
विशेष योग्यजनों को
विधवा महिलाओं को
1
गागरोन का किला किन दो नदियों के मध्य स्थित है -
चम्बल और बैड़च नदी
बनास और लूनी नदी
सूकड़ी और खारी नदी
कालीसिन्ध और आहू नदी
4
सुनारी सभ्यता के अवशेष कहां से प्राप्त हुए हैं -
झुंझुनूं
चुरू
बीकानेर
सीकर
1
निम्नलिखित में से किसने डूंगरपुर और बांसवाड़ा में भील आंदोलन का नेतृत्व किया -
दामोदर दास राठी
स्वामी गोविन्द गिरी
अर्जुनलाल सेठी
जमनालाल बजाज
2
‘हाड़ौती सेवा संघ’ का संस्थापक कौन था -
नैनूराम शर्मा
अभिन्न हरी
विजयसिंह पथिक
ऋषिदत्त मेहता
1
किसके प्रस्ताव पर ‘मत्स्य संघ’ नाम रखा गया -
सरदार पटेल
हीरालाल शास्त्री
के. एम. मुंशी
जमनालाल बजाज
3
जालौर के शासक एवं अलाउद्दीन खिलजी के मध्य संघर्ष की जानकारी निम्न में से किस ग्रन्थ से प्राप्त होती है -
पद्मावत
दलपतविलास
कान्हड़दे प्रबंध
हमीर हठ
3
निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य महिलाओं द्वारा किया जाता है -
गैर नृत्य
चंग
कच्छी घोड़ी
चरी नृत्य
4
https://www.rajasthangyan.com

RAS GK NOV 22

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
जी 20 देशों का शिखर सम्मेलन शुरू
सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं के लिए भारत सरकार ने 3,971 करोड़ रुपये जारी किए
केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक को वातायन लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
तेल और गैस खोज के लिए ऑयल इंडिया लिमिटेड के सेस्मिक सर्वेक्षण अभियान की शुरूआत
मत्स्य क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले राज्यों को पुरस्कृत किया गया
कोहिमा के उत्तर पुलिस स्टेशन को मिला ISO सर्टिफिकेशन
असम ‘ई-चालान परियोजना के लिये आभासी न्यायालय की शुरुआत
महाराष्ट्र में लांच की गयी महा आवास योजना
कर्नाटक की जैव-अर्थव्‍यवस्‍था 14 से 17 प्रतिशत बढ़ी, राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में 10.3 प्रतिशत का योगदान
सुधा मूर्ति को उप राष्ट्रपति ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया
सरकार ने दस राज्‍यों में 320 करोड़ रुपये की 28 खाद्य प्रसंस्‍करण योजनाओं को मंजूरी दी
उमंग और दो हजार प्‍लस सेवाओं के 3 साल पूरे होने पर केन्‍द्रीय इलैक्‍ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री की अध्‍यक्षता में सोमवार को ऑनलाइन सम्‍मेलन
प्रधानमंत्री सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से संसद सदस्यों के लिए नवनिर्मित बहुमंजिला आवासीय परिसरों का उद्घाटन करेंगे
ग्रीन क्लाइमेट फंड ने बांग्लादेश के लिए 256 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मंजूरी दी
श्री नरेन्‍द्र मोदी ने पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्‍वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह के अवसर पर पांच आधुनिक सुविधाओं का उद्घाटन किया
गुजरात के केवडिया में 25 नवंबर से 80वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा
कर्नाटक के राज्‍यपाल वजू भाई वाला ने इसरो के अध्‍यक्ष के. सिवन को डॉक्‍टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि से सम्‍मानित किया
FSSM सेवाओं के लिए ISO प्रमाणन पाने वाला भुवनेश्वर देश का पहला शहर
पीएम मोदी ने COVID-19 वैक्सीन वितरण, प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा की
मास्टरकार्ड और USAID ने "प्रोजेक्ट किराना" लॉन्च करने के लिए मिलाया हाथ
ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन ने बुजुर्गों में मजबूत प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया दिखाई
डिजिटल मीडिया में अक्टूबर 2021 से पहले विदेशी निवेश 26 फीसदी से कम करना होगा, सरकार ने तय की डेडलाइन
ऑक्सफ़ोर्ड इकोनॉमिक्स ने भारत के विकास के लिए जारी किए अपने पूर्वानुमान में किया बदलाव
100 उल्लेखनीय पुस्तकों की सूची में तीन भारतीय लेखकों की किताबें शामिल
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
“सिविल पंजीकरण प्रणाली पर आधारित भारत के महत्वपूर्ण आँकड़े” पर 2018 की रिपोर्ट के अनुसार, किस राज्य ने देश में सबसे अच्छा लिंग अनुपात दर्ज किया है -
गुजरात
मणिपुर
केरल
अरुणाचल प्रदेश
4
अरुणाचल प्रदेश में प्रति हजार पुरुषों पर पैदा होने वाली 1,085 महिलाओं के साथ भारत में सबसे अच्छा लिंग अनुपात दर्ज किया गया, जबकि मणिपुर(757) ने सबसे खराब हालात हैं। सिविल पंजीकरण प्रणाली के आधार पर भारत के महत्वपूर्ण आँकड़ों पर 2018 की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। यह अनुपात प्रति हजार पुरुषों पर जन्म लेने वाली महिलाओं की संख्या को दर्शाता है। रिपोर्ट महापंजीयक और जनगणना आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी की गई थी।लिंगानुपात 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के आधार पर निर्धारित किया गया था। अरुणाचल प्रदेश के अलावा, दो अन्य पूर्वोत्तर राज्यों ने इस सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया। नागालैंड (965) ने दूसरा स्थान और मिजोरम (964), तीसरा स्थान लिया। शीर्ष राज्यों में 963 पर केरल और 957 पर कर्नाटक था। मणिपुर (757), जिसमें सबसे कम लिंगानुपात दर्ज किया गया, उसके बाद लक्षद्वीप 839 और दमन और दमन था। 877 पर दीव, 896 पर पंजाब और 896 पर गुजरात।
मालाबार नौसैनिक अभ्यास का दूसरा चरण कहाँ आयोजित किया गया -
बंगाल की खाड़ी
उत्तरी अरब सागर
तिमोर सागर
अरीके सागर
2
मालाबार 2020 अभ्‍यास के दूसरे चरण का आयोजन उत्तरी अरब सागर में 17 से 20 नवंबर 2020 तक किया गया। मालाबार 2020 अभ्‍यास का पहला चरण 03 से 06 नवम्‍बर, 2020 तक बंगाल की खाड़ी में आयोजित किया गया था। पहले चरण के अभ्‍यास से अर्जित तालमेल को आगे बढ़ाते हुए इस चरण में ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका की नौसेनाओं के बीच बढ़ती जटिलता के समन्वित संचालनों को शामिल किया जाएगा।
निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) ने किस बैंक से परिसंपत्तियों के मुद्रीकरण (asset monetization) के लिए सलाहकारी सेवाएं लेने के लिए समझौता किया है -
भारतीय रिजर्व बैंक
एशियाई विकास बैंक
यूरोपीय केंद्रीय बैंक
विश्व बैंक
4
DIPAM ने विश्व बैंक के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया। इसके तहत असेट मोनेटाइजेशन के मामले में विश्व बैंक सलाह देगा। निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) को रणनीतिक विनिवेश कार्यक्रम के तहत सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज (CPSE) की नॉन-कोर परिसंपत्तियों का मोनेटाइजेशन करने की जिम्मेदारी दी गई है। वित्त मंत्रालय द्वारा मंजूर विश्व बैंक के एडवायजरी प्रोजेक्ट के तहत भारत में सरकारी परिसंत्तियों के मोनेटाइजेशन का विश्वेषण किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बेस्ट प्रैक्टिसेज के मुकाबले सरकारी परिसंपत्तियों के इंस्टीट्यूशनल और बिजनेस मॉडल की बेंचमार्किंग की जाएगी। इसके अलावा प्रोजेक्ट के तहत ऑपरेशनल गाइडलाइंस का विकास और उसके कार्यान्वयन के लिए कैपिसिटी बिल्डिंग में मदद की जाएगी।
more question : https://bit.ly/34LLzIr

RAS GK NOV 23

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
1. भारत अपने स्वतंत्र भारतीय क्षेत्रीय नेविगेशन उपग्रह प्रणाली के साथ दुनिया का चौथा देश बना
2. जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग की बहु-पक्षीय तकनीकी समिति ने पेयजल और स्वच्छता में पाँच तकनीकों की सिफारिश की
3. भारतीय नौसेना अंडमान सागर में अभ्यास सिम्बेक्स-20 की मेजबानी करेगी
4. अंडमान सागर में त्रिपक्षीय शांतिकालीन युद्धाभ्‍यास सिटमैक्‍स-20
5. एनसीसी का 72वां स्थापना दिवस
6. केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा में सागरमाला परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की
7. उत्‍तर प्रदेश के मिर्जापुर और सोनभद्र में ग्रामीण जल परियोजनाओं की वर्चुअल माध्‍यम से आधारशिला रखी
8. गोवा में 46वीं क्षेत्रीय डाक अदालत का आयोजन
9. पंजाब मंत्रिमंडल ने विकलांग व्यक्तियों के लिए 'पंजाब दिव्यांगजन शक्ति योजना' को मंजूरी दी
10. महाराष्ट्र में 'महा पशुधन संजीवनी' योजना शुरू होगी
11. राजेश्वरी इरडा की पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त
12. दिल्ली एयरपोर्ट एशिया पैसिफिक रीजन में लेवल 4+ ट्रांजिशन कार्बन एक्रिडिटेशन प्राप्त पहला एयरपोर्ट बना
13. ओशोकोर्प ग्लोबल विशिष्ट टैंक गोला-बारूद के विनिर्माण के लिए भारतीय सेना की स्वीकृति प्राप्त करने वाली पहली निजी कंपनी बनी
14. दिल्ली सरकार ने सीईजीआईएस के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए
15. यूनीसेफ के 'युवा' और दिल्ली सरकार मध्य कौशल और नौकरी के अवसरों के साथ युवाओं को सशक्त बनाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
16. NASSCOM ने भारत के डिजिटल टैलेंट को बढ़ाने के लिए FutureSkills PRIME बीटा प्लेटफॉर्म लॉन्च किया
17. आईएसबी ने अंतर्राष्ट्रीय संबंध के क्षेत्रों में सहयोगात्मक अनुसंधान के लिए आईसीडब्ल्यूए के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
18. केंद्रीय भारतीय औषधि परिषद ने आयुर्वेद शिक्षा में स्‍नातकोत्‍तर से संबंधित नियमों के संबंध में अधिसूचना जारी की
19. भारत सौर ऊर्जा उपकरणों के स्थानीय विनिर्माताओं के संरक्षण के लिए सीमा शुल्क के स्थान पर सुरक्षात्मक शुल्क लगाने जा रहा है: बिजली और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री
20. डॉ. एडम याओ लियू ने पीएचडी शोध प्रबंध के लिए एक्ज़िम बैंक ब्रिक्स आर्थिक अनुसंधान पुरस्कार 2020 जीता
21. अमेरिका में भारतीयों का संगठन सेवा इंटरनेशनल सम्मानित
22. नसीरुद्दीन शाह को कलाशिखर पुरस्कार से किया गया सम्मानित
23. नर्स भर्ती में महिलाओं को 80% कोटा सही : कैट
24. टीवी अभिनेत्री लीना आचार्य का निधन
25. असम के पूर्व मुख्‍यमंत्री तरुण गोागोई का स्‍वास्‍थ्‍य और खराब हुआ
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
किस राज्य ने महा आवास योजना नामक एक नई ग्रामीण आवास परियोजना शुरू की है -
तमिलनाडु
मध्य प्रदेश
महाराष्ट्र
कर्नाटक
3
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने “महा आवास योजना” की शुरुआत की। इस परियोजना का उद्देश्य 100 दिनों में 8.82 लाख ग्रामीण घरों का निर्माण करना है। इस परियोजना में शौचालयों का निर्माण भी शामिल है। इस परियोजना की लागत 4,000 करोड़ रुपये आंकी गई है। भारत सरकार ने हाल ही में COVID-19 से प्रभावित प्रवासी श्रमिकों के लिए किफायती आवास योजना की घोषणा की है। इसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लॉन्च किया गया था। प्रधानमंत्री आवास योजना का मुख्य उद्देश्य आवास इकाइयों के निर्माण में गरीबी रेखा से नीचे के ग्रामीण लोगों की मदद करना है। योजना के लाभार्थियों को सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना, 2011 से चुना गया है। इसमें झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले शहरी गरीब भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी को 2015-222 के बीच लागू किया जा रहा है।
विजयनगर को कर्नाटक का 31 वां जिला बनाया जाएगा, इसे किस जिले से अलग करके बनाया जाएगा -
बीजापुर
चित्रदुर्ग
बल्लारी
धारवाड़
3
हाल ही में कर्नाटक मंत्रिमंडल ने मौजूदा बेल्लारी ज़िले से विजयनगर को अलग करने और एक नया ज़िला बनाने की दशकों पुरानी मांग को मंज़ूरी दे दी है। अब विजयनगर कर्नाटक का 31वाँ ज़िला होगा। ध्यातव्य है कि कर्नाटक में बीते कई वर्षों से विजयनगर साम्राज्य के नाम पर एक नए ज़िले के निर्माण की मांग की जा रही थी। विजयनगर साम्राज्य की स्थापना चौदहवीं शताब्दी (1336 ई.) में संगम वंश के दो राजकुमारों (हरिहर और बुक्का) द्वारा कृष्णा तथा तुंगभद्रा नदियों के बीच एक स्‍वतंत्र राज्‍य के रूप में की गई थी। भारतीय कला, संस्कृति और स्थापत्य के विकास की दृष्टि से विजयनगर साम्राज्य अत्यंत महत्त्वपूर्ण रहा है। इस दौरान भारतीय कला तथा संस्कृति का बहुआयामी विकास हुआ। विजयनगर साम्राज्य के सबसे प्रसिद्ध राजा कृष्‍ण देव राय थे। विजयनगर का राजवंश उनके कार्यकाल में भव्यता के शिखर पर पहुँच गया और 1529 ई. में राजा कृष्‍ण देव राय की मृत्यु के बाद विजयनगर साम्राज्य का पतन शुरू हो गया।
भारत और किस देश ने संयुक्त रूप से RuPay कार्ड के दूसरे चरण का शुभारंभ किया -
नेपाल
भूटान
श्रीलंका
सिंगापुर
2
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री लोते छेरिंग ने संयुक्‍त रूप से ई-रूपे कार्ड के दूसरे चरण की शुरूआत की। पिछले वर्ष अगस्त में प्रधानमंत्री मोदी की भूटान यात्रा के दौरान दोनों नेताओं ने परियोजना के पहले चरण की संयुक्त रूप से शुरुआत की थी। रूपे कार्ड के पहले चरण की परियोजना पर अमल के बाद भारत से भूटान जाने वाले लोगों को एटीएम और पीओएस टर्मिनल के इस्‍तेमाल की सुविधा प्राप्‍त हुई है। दूसरे चरण में अब भूटान के नागरिक भारत में रूपे कार्ड नेटवर्क का उपयोग कर सकेंगे। श्री मोदी ने अगले वर्ष इसरो की सहायता से अंतरिक्ष में भेजे जाने वाले भूटान के उपग्रह पर तेजी से चल रहे काम पर भी प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने कहा कि इसके लिए भूटान के चार अंतरिक्ष वैज्ञानिक दिसंबर में इसरो आएंगे।
more question : https://bit.ly/34LLzIr

#Rajasthan #Gk
शाहपुरा प्रजामंडल की स्थापना कब हुई -
1934 ई.
1936 ई.
1938 ई.
1940 ई.
3
ललित विग्रहराज का लेखक कौन था -
विग्रहराज चतुर्थ
सोमदेव
हरिराज
पृथ्वीराज तृतीय
2
‘गेर’ नृत्य राजस्थान के किस क्षेत्र में प्रचलित है -
शेखावाटी
आदिवासी
डांग
मेवात
2
‘बालाकिला’ कहां स्थित है -
अजमेर
अलवर
दौसा
जयपुर
2
‘बागड़ी’ बोली किस क्षेत्र में बोली जाती है -
कोटा - बूंदी - झालावाड़
हनुमानगढ़ - श्रीगंगानगर
डूंगरपुर - बांसवाड़ा
सीकर - झुंझनू
3
मेवाड़ के सिंहासन पर राणा सांगा का राज्याभिषेक कब हुआ था -
1508 ई.
1509 ई.
1510 ई.
1511 ई.
2
1857 की क्रांति के समय राजस्थान में कितनी ब्रिटिश छावनियां थी -
03
04
05
06
4
राजस्थान पर्यटन विकास निगम की स्थापना कब हुई थी -
अप्रैल 1977
अप्रैल 1978
अप्रैल 1979
अप्रैल 1980
3
वंशावलियों का पीढ़ी-दर-पीढ़ी लेखन करने वाला कौन वर्ग था -
जागा
पुजारी
महाजन
उपरोक्त सभी
1
‘बागड़ की मीरा’ के नाम से निम्न में से कौन प्रसिद्ध है -
गवरी बाई
भंवरी बाई
करमा बाई
ज्ञानमती बाई
1
Notes, Question, Quiz : https://www.rajasthangyan.com/

#Rajasthan #Gk #Quiz
आमेर के राजा भारमल ने अकबर की अधीनता कब स्वीकार की थी -
1560 ईस्वी
1562 ईस्वी
1564 ईस्वी
1566 ईस्वी
2
राजस्थान में पंचायती राज अधिनियम कब लागू किया गया था -
23 मार्च 1994 ईस्वी
23 अप्रैल 1994 ईस्वी
23 जून 1995 ईस्वी
23 जून 1996 ईस्वी
2
संगमरमर से निर्मित ‘बाटाडू का कुआं’ कहां स्थित है -
बांसवाड़ा
बाड़मेर
डूंगरपुर
उदयपुर
2
एकलिंग प्रशस्ति का रचनाकार कौन था -
रामकीर्ति
महेश्वर
गुणभद्र
अमरकवि
2
राजस्थान सेवा संघ की स्थापना 1919 में किसके द्वारा की गई -
विजयसिंह पथिक
जमनालाल बजाज
माणिक्य लाल वर्मा
मोहन लाल सुखाड़िया
1
राजस्थान में ‘मोटा राजा’ के नाम से कौन प्रसिद्ध था -
मारवाड का सूरसिंह
मारवाड़ का उदयसिंह
मारवाड़ का जसवंतसिंह
मारवाड़ का गजसिंह
2
ताम्रयुगीन स्थल झालोड़ कहां स्थित है -
चित्तौड़
नागौर
उदयपुर
जालौर
3
निम्न लिखित युग्मों में से कौन सा युग्म सही नहीं है -
अ. हिस्ट्री आॅफ फेमीन्स इन राजस्थान: ओ. पी कच्ह्वाद्य
ब. द लास्ट महाराणा ए बयोग्रफी आॅफ सवाई मानसिंह सेकण्ड आॅफ जयपुर: क्रिवी क्वेटीन
स. आॅरिजन आॅफ राजपूत्स: जे. ए. असोपा
द. हिस्ट्री आॅफ चाहमान्स: आर. बी. सिंह
उपरोक्त चारों सही नहीं है।
उपरोक्त चारों सही हैं।
4
‘प्रबंधकोष’ का लेखक निम्न लिखित में से कौन था -
राजशेखर
सोमेश्वर
मेरूतुग
ऊमरदान
1
निम्न लिखित में से कौन सा स्थल राजस्थान में ताम्र युगीन संस्कृति का केन्द्र नहीं था -
नोह
गिलुण्ड
बागोर
रंगमहल
4
https://www.rajasthangyan.com

RAS GK NOV 24

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
1. इंडिया इंटरनेशनल चेरी ब्लॉसम महोत्‍सव कोविड-19 महामारी के कारण रद्द
2. प्रधानमंत्री 25 नवंबर को लखनऊ विश्‍वविद्यालय के स्‍थापना दिवस के शताब्‍दी समारोह में शामिल होंगे
3. RBI ट्विटर पर 1 मिलियन फॉलोअर तक पहुंचने वाला दुनिया का पहला सेंट्रल बैंक बना
4. EIU ने जारी किया वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग (WCOL) इंडेक्स 2020
5. 2023 में भारत G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा
6. चीन की चंद्रमा पर एक मानव रहित अंतरिक्षयान ‘चांग’ई-5 प्रोब’ भेजने की योजना
7. प्रधानमंत्री ने संसद सदस्‍यों के लिए बहुमंजिले फ्लैटों का उद्घाटन किया
8. फ्रांस के विदेश मंत्री ने कहा-इराक से अपने सैन्यकर्मियों को वापस बुलाने का अमरीका का इरादा खतरनाक
9. डॉ. हर्षवर्धन ने अमरीका के बोस्टन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर हेल्थ एण्ड ह्यूमन डेवलपमेंट को संबोधित किया
10. गृहमंत्री अमित शाह ने नई दिल्‍ली के एम्‍स में मोबाइल आर टी-पी सी आर जांच प्रयोगशाला का उद्घाटन किया
11. उत्तराखंड के नैनीताल में विक्सित हुआ देश का पहला मॉस गार्डन
12. SATAT पहल: 900 संपीडित बायो गैस संयंत्रों की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये गये
13. देश के 15 राज्यों में 27 ई-लोक अदालतों का आयोजन किया गया
14. आपराधिक वित्त और क्रिप्टोकरेंसी पर वैश्विक सम्मेलन आयोजित किया गया
15. डेनिल मेदवेदेव ने एटीपी टूअर फाइनल्स का खिताब जीता
16. भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हुआ 9 वाँ P-8I पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान
17. LIC ने लॉन्च की अपनी पहली डिजिटल ऐप 'ANANDA'
18. NASA-ESA ने बढ़ते समुद्र स्तर को ट्रैक करने के लिए सेंटिनल उपग्रह लॉन्च किया
19. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री150 करोड रुपये के ऋण का वितरण करेंगे
20. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट हेतु खिलाड़ियों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष
21. गिरीश चंद्र मुर्मू को जिनेवा स्थित अंतर-संसदीय संघ का बाह्य लेखापरीक्षक चुना गया
22. तुंगभद्रा पुष्करालु त्योहार की शुरुआत
23. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.277 बिलियन डॉलर की बढ़ोत्तरी के साथ 572.771 अरब डॉलर पर पहुंचा
24. भारत और यूरोपीय संघ ने परमाणु निरस्त्रीकरण पर चर्चा की
25. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने एआईसीटीई द्वारा आयोजित 46 ऑनलाइन अटल संकाय विकास कार्यक्रम का उद्घाटन किया
26. देश भर में लगभग 69,000 पेट्रोल पंपों पर ई-चार्ज कियोस्क स्थापित करने की योजना: गडकरी
27. चक्रवात NIVAR के तमिलनाडु और पुदुचेरी तट को 25 नवंबर को पार करने की संभावना: IMD
28. नागालैंड: KSCDL ईटी गवर्नमेंट ग्लोबल स्मार्ट सिटीज़ फ़ोरम 2020 में विजेता घोषित
29. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने उड्डयन सुरक्षा जागरूकता सप्ताह 2020 का आयोजन किया
30. पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर सीके भास्करन नायर का निधन
31. साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता शेख खाजा हुसैन का निधन
32. असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के तहत, दूसरी बार माँ बनने वाली महिलाओं को कितनी राशि दी जाएगी -
3,000 रु
4,000 रु
5,000 रु
6,000 रु
4
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 103 वीं जयंती के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना की शुरुआत की। मुख्यमंत्री आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई शुरू की गई इस योजना में गर्भवती महिलाओं को दूसरी संतान के अवसर पर भी वित्तीय सहायता देने का प्रावधान किया गया है। राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के अनुसार प्रदेश में दूसरी संतान पर भी 6000 की आर्थिक सहायता सरकार की ओर से महिलाओं को दी जाएगी। पीपीपी मोड पर 4 जिलों में इस योजना का आगाज हुआ। फिलहाल डूंगरपुर बांसवाड़ा उदयपुर प्रतापगढ़ में लागू की गई योजना जल्द ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी शुरू की जाएगी। योजना का 100% पैसा राज्य सरकार की ओर से वहन किया जा रहा है।
डगलस स्टुअर्ट को उनके किस उपन्यास के लिए 2020 बुकर पुरस्कार प्राप्त हुआ है -
द सेलआउट
दी सेंस ऑफ़ एन एंडिंग
वुल्फ हॉल
शग्गी बैन
4
इस वर्ष का बुकर पुरस्‍कार स्‍कॉटलैंड के लेखक 44 वर्षीय Douglas Stuart (डगलस स्टुअर्ट) को उनके पहले ही उपन्‍यास “शुगी बैन” को दिया गया है। यह उपन्‍यास एक ऐसे लड़के के जीवन पर आधारित है, जो 1980 के दशक में ग्‍लासगो में पला-बढ़ा और जिसकी मां नशे की समस्‍या से जूझ रही है। स्टुअर्ट ने अपना यह उपन्‍यास अपनी मां को समर्पित किया है जिसकी मृत्‍यु तब हुई जब वह केवल 16 साल के थे। 
अरब सागर में भारत, सिंगापुर एवं किस देश के बीच “सिटमैक्स-20” सैन्य अभ्यास के दूसरे संस्करण को आयोजित किया गया है -
जापान
चीन
रूस
थाईलैंड
4
भारत, सिंगापुर और थाईलैंड के त्रि-देशीय जहाजरानी अभ्‍यास सीटमेक्‍स-20 के द्वितीय संस्‍करण में भारत में निर्मित ए.एस.डब्‍ल्‍यू. कॉरवीट कमोरटा और मिसाइल कॉरवीट कारमुक सहित भारतीय नौसेना के पोतों ने भाग लिया। यह अभ्‍यास अंडमान सागर में 21-22 नवम्‍बर, 2020 को हुआ। सीटमेक्‍स का पहला संस्‍करण भारतीय नौसेना के तत्‍वाधान में आयोजित किया गया था और ये पिछले वर्ष सितंबर में पोर्ट ब्‍लयेर में संपन्‍न हुआ था। इन सभी अभ्‍यासों का उद्देश्‍य भारतीय नौसेना, गणतंत्र सिंगापुर नौसेना और रॉयल थाई नौसेना के बीच समुद्री कार्रवाई में एक-दूसरे के साथ तालमेल बनाये रखना है। 2020 संस्‍करण के इस अभ्‍यास की मेजबानी गंणतंत्र सिंगापुर की नौसेना कर रही है। इसमें उसका फॉर्मिडेबल दर्जे का युद्धपोत जहाज इंट्रेप्रिड और एंडयोरेंस दर्जे का लैंडिंग शिप टैंक एंडिवर कर रहे हैं। चाओ फ्राया दर्जे का जहाज कराबुरी रॉयल थाई नेवी का प्रतिनिधित्‍व कर रहा है।
more question : https://bit.ly/34LLzIr

#Rajasthan #Gk #Quiz
गवर्नर जनरल लाॅर्ड बेंटिक ने निम्न स्थलों पर सती प्रथा रोकने के आदेश दिए। निम्न में से कौन सा युग्म सही नहीं है -
अलवर: 1830
जयपुर: 1844
डूंगरपुर: 1856
जोधपुर: 1848
3
रसिक संप्रदाय का प्रवर्तक कौन था -
अचलदास
अग्रदास
ईसरदास
गिरधरदास
2
‘गूवक’ किस वंश का शासक था -
चाहमान
कच्छवाहा
प्रतिहार
हाड़ा
1
निम्न लिखित में से कौन सी रचना जिनराजसूरि की नहीं हैं -
शलिभद्र रास
रास कैलास
गजसुकमाल रास
कयवन्ना रास
2
राजस्थान में ‘रूठी रानी’ के रूप में कौन सी रानी प्रसिद्ध हुई -
कोड़मदे
उमादे
चांपादे
जैतलदे
2
मलूकनाथ किस पंथ के साधु थे -
गरीबदासी पंथ
चरणदासी पंथ
रामानन्द पंथ
रामस्नेही पंथ
1
‘पद्मणी चउपई’ किस भाषा में लिखित ग्रंथ है -
प्राकृत
डींगल
राजस्थानी
अपभ्रंश
3
राजस्थान में ‘राइका’ जाति किस पशु से संबंध है -
ऊंट
बकरी
भेड़
गाय
1
गीगा देवी कौन थी -
परमार राजा धारावर्ष की रानी
रमार राजा धारावर्ष की पुत्री
परमार पूरणमल की बहन
महाराजा राज सिंह की रानी
1
राजस्थान का कौन सा जिला गुजरात और मध्य प्रदेश से संयुक्त सीमा रखता है -
सिरोही
बांसवाड़ा
डूंगरपुर
प्रतापगढ़
2
Notes, Question, Quiz : https://www.rajasthangyan.com/

#Rajasthan #Gk
निम्न लिखित में से कौन सा सर्वोच्च पर्वत शिखर है -
अचलगढ़
सज्जनगढ़
खौ
रघुनाथगढ़
1
बनास नदी का उद्गम स्थल है -
सिहोर क्षेत्र
देवास के निकट
खमनोर की पहाड़ियां
हरिपुरा गांव
3
निम्न लिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है -
नदी सहायक नदी
माही - अनास
लूनी - बाड़ी
कालीसिन्ध - निवाज
बनास - सागी
4
राजस्थान में निम्न लिखित में से कौन से दो जिले अधिकतम वन क्षेत्र रखते हैं -
सिरोही और बांसवाड़ा
उदयपुर और बारां
चित्तोड़गढ़ और बूंदी
झालावाड़ और कोटा
2
कौन सा सुमेलित नहीं है -
मृदा का प्रकार - जिला
लाल लोम - डूंगरपुर
पर्वतीय मृदा - उदयपुर
पीली-भूरी - बीकानेर
गहरी मध्यम काली - कोटा
3
चम्बल नदी पर इसके ऊपर से नीचे प्रवाह में बने बांध/बेराज का सही क्रम है -
गांधी सागर, राणाप्रताप सागर, जवाहर सागर, कोटा बेराज
जवाहर सागर, गांधी सागर, कोटा बेराज, राणाप्रताप सागर
गांधी सागर, जवाहर सागर, राणाप्रताप सागर, कोटा बेराज
राणाप्रताप सागर, गांधी सागर, कोटा बेराज, जवाहर सागर
1
भीम सागर और छापी सिंचाई परियोजनाएं किस जिले में स्थित हैं -
सवाई माधोपुर
कोटा
टोंक
झालावाड़
4
राजस्थान में कौन सी गौ-वंश की नस्ल नहीं है -
मालवी
नाली
मेवाती
नागौरी
2
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये -
अ. मरूस्थलीकरण शुष्क एवं अर्द्ध-शुष्क प्रदेशों में भूमि का अवकर्षण है।
ब. राजस्थान में मरूस्थलीकरण बालुकास्तूपों के स्थरीकरण में सहायक है।
स. वनोन्मूलन और अत्यधिक पशुचारण राजस्थान में मरूस्थलीकरण के मुख्य कारण हैं।
नीचे दिये गये कोड (कूट) से सही उत्तर का चयन कीजिये -
कोड (कूट)
अ और ब सही
अ और स सही
ब और स सही
अ, ब और स सही
2
कौन सा सुमेलित नहीं है -
अभयारण्य स्थिति (जिला)
केलादेवी - करौली
ताल छापर - चूरू
राम सागर वन विहार - धौलपुर
टाड़गढ़ रावली - भीलवाड़
4
https://www.rajasthangyan.com

RAS GK NOV 25

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
1. केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने किया “सहकार प्रज्ञा” का अनावरण,  ग्रामीण क्षेत्रों की प्राथमिक सहकारी समितियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा
2. पीलीभीत टाइगर रिजर्व को बाघों की जनसंख्या दोगुनी करने के लिए पहला TX2 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया
3. असम में किया गया पूर्वोत्तर के पहले गाय अस्पताल का उद्घाटन
4. विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर बहरीन, संयुक्त अरब अमारात और सेशल्स का दौरा करेंगे
5. सामान्‍य सेवा प्रशासन ने जो बाइडेन को अमेरिका के राष्‍ट्रपति के रूप में स्‍वीकृति दी
6. मलेशिया ने की वर्ष 2020 के APEC शिखर सम्मेलन की मेजबानी
7. हिमाचल सरकार ने कोरोना मरीजों की पहचान के लिए हिम सुरक्षा अभियान शुरू किया
8. चीन जी-20 के नेतृत्व में ऋण राहत पहल और अन्य ऋण प्रक्रियाओं के विस्तार की योजना को लागू करने के लिए कार्य करेगा
9. RBI ने मंता अर्बन कोआपरेटिव बैंक पर लगाया छह महीने का प्रतिबंध
10. अमरीका-मंत्रिमण्‍डल के लिए मुख्‍य पदों की घोषणा
11. असम में मशरूम की नई प्रजाति की खोजी गई
12. ‘कम्युनिटी कॉर्ड ब्लड बैंकिंग’ ने महाराष्ट्र की 7 वर्षीय लड़की की जान बचाने में मदद की
13. केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने किया पंजाब के कपूरथला जिले में मेगा फूड पार्क का वर्चुअल शुभारंभ
14. वर्चुअल रूप में शुरू हुआ 10वां राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव
15. अमरीका: सी.डी.सी. ने अपना पहला ब्लू प्रिंट जारी किया
16. उत्तरी त्रिपुरा में ब्रू विस्थापितों के पुनर्वास के मुद्दे पर हिंसक घटनाएँ 
17. एनजीटी ने राज्यों को जल निकायों की सुरक्षा के लिए नोडल एजेंसी की स्थापना करने के लिए निर्देश दिया
18. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना के साथ जम्मू कश्मीर खेल परिषद का समझौता
19. भारत ने अफगानिस्तान में सामुदायिक विकास परियोजनाओं के चौथे चरण की शुरुआत की घोषणा की
20. सरकार ने 43 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया
21. COVISHIELD वैक्सीन ने 90% प्रभावकारिता दिखाई
22. भारत और बांग्लादेश 17 दिसंबर को वर्चुअल शिखर सम्मेलन आयोजित करेंगे
23. बंगाल की खाड़ी में आने वाले चक्रवात की स्थिति की समीक्षा करने के लिए कैबिनेट सचिव ने NCMC की बैठक की अध्यक्षता की
24. तमिलनाडु की विनीशा उमाशंकर ने बनाई सौर ऊर्जा से चलने वाली आइरनिंग कार्ट, जीता चिल्ड्रन्स क्लाइमेट प्राइज
25. फ्रांसेस्का मारिनो की नवीनतम पुस्तक “Balochistan: Bruised, Battered and Bloodied”
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
निम्न में से कौन सा बैंक दुनिया का पहला ऐसा बैंक बन गया है जिसके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फॉलोअर्स की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है -
भारतीय रिजर्व बैंक
यूरोपीय केंद्रीय बैंक
यूएस फेडरल रिजर्व बैंक
बैंक ऑफ कनाडा
1
भारतीय रिजर्व बैंक एक मिलियन ट्विटर फॉलोअर वाला पहला केंद्रीय बैंक बन गया है। इस तरह आरबीआई यूएस फेडरल रिजर्व (6.67 लाख) और यूरोपीय सेंट्रल बैंक (5.91 लाख) से आगे है। भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के प्रावधानों के अनुसार 1 अप्रैल 1935 को भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना हुई थी। शुरू में रिज़र्व बैंक का केंद्रीय कार्यालय कोलकाता में स्थापित किया गया था लेकिन 1937 में स्थायी रूप से इसे मुंबई में हस्तांतरित कर दिया गया था। केंद्रीय कार्यालय वह स्थान है, जहां गवर्नर बैठता है तथा जहां नीतियां तैयार की जाती हैं। 1949 मे राष्ट्रीयकरण के बाद से रिज़र्व बैंक पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व में है।
किस देश ने ‘चंद्रमा’ से लूनार रॉक्स के नमूने लाने के लिये नवंबर 2020 के अंत तक चंद्रमा पर एक मानव रहित अंतरिक्षयान भेजने की योजना बना रहा है -
नेपाल
रूस
चीन
जापान
3
पृथ्वी के उपग्रह ‘चंद्रमा’ से लूनार रॉक्स (Lunar Rocks) के नमूने लाने के लिये चीन नवंबर 2020 के अंत तक चंद्रमा पर एक मानव रहित अंतरिक्षयान ‘चांग’ई-5 प्रोब’ (Chang’e-5 Probe) भेजने की योजना बना रहा है। ‘चांग’ई-5 प्रोब’ जिसका नाम चंद्रमा की प्राचीन चीनी देवी के नाम पर रखा गया है, ऐसी सामग्री एकत्र करेगा जो वैज्ञानिकों को चंद्रमा की उत्पत्ति एवं निर्माण के बारे में समझने में अधिक मदद कर सके।यह मिशन जटिल मिशनों से आगे बढ़कर अंतरिक्ष से नमूने प्राप्त करने की चीन की क्षमता को भी दर्शाएगा।यदि चीन का यह मिशन सफल होता है तो संयुक्त राज्य अमेरिका और सोवियत संघ के बाद चीन तीसरा ऐसा देश होगा जो चंद्रमा के नमूनों (Lunar Samples) को प्राप्त करेगा।चीन का ‘चांग’ई-5 प्रोब’ ओशियनस प्रोसेलरम (Oceanus Procellarum) या ‘ओशियन ऑफ स्टॉर्म’ (Ocean of Storms) के नाम से जाने जाने वाले एक विशाल लावा मैदान से 2 किलोग्राम नमूने एकत्र करने का प्रयास करेगा। उल्लेखनीय है कि चीन ने वर्ष 2030 तक मंगल से नमूने प्राप्त करने की भी योजना बनाई है।
केंद्र सरकार ने 23 नवंबर 2020 को किस ऐप का अंतरराष्ट्रीय संस्करण पेश करने की घोषणा की -
उमंग ऐप
आरोग्य सेतु ऐप
विडमेट ऐप
इनमें से कोई नहीं
1
केंद्र सरकार ने 23 नवंबर 2020 को उमंग ऐप (Umang App) का अंतरराष्ट्रीय संस्करण पेश करने की घोषणा की। यह संस्करण विदेश जाने वाले भारतीय पर्यटकों, प्रवासी भारतीयों और भारतीय अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए उपयोगी होगा। अब उमंग ऐप का अंतरराष्ट्रीय संस्करण अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात, नीदरलैंड, सिंगापुर और न्यूजीलैंड में उपलब्ध होगा।
more question :  https://bit.ly/34LLzIr

RAJ GK MAY 28

           राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान 1. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?   (A) राजपूताना (B) संयुक्त प्रान्त (C) मध्य ...